Home Page

मंगलवार, 9 अगस्त 2022

पार्षद मनोज गोयल ने पीएसी कमाडेंट को दिए 100 झंडे



गाजियाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत घर-घर तिरंगा अभियान चल रहा है सोमवार को इसी अभियान के तहत  पार्षद मनोज गोयल द्वारा 41 वाहनी पीएसी की कमांडेंट आईपीएस अफसर शालिनी  जी को 100 झंडे  प्रदान किए इस अवसर पर सीओ अलका धर्मराज पी ए सी स्कूल की प्रिंसिपल श्री तिवारी  भाजपा नेता अवधेश कटिहार उपस्थित रहे । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें