Home Page

मंगलवार, 30 अगस्त 2022

डी" ब्लॉक, रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, (पंजीकृत) सेक्टर 20, नोएडा ने लगाया कोविड शिविर

 

नोएडा। "डी" ब्लॉक, रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, (पंजीकृत) सेक्टर 20, नोएडा ने अपने ब्लॉक के निवासियों की मांग पर कोविड टीकाकरण शिविर लगाकर वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, पुरषों, गार्ड्स, गाडियां साफ करने वाले मजदूरों, गार्डस और घर में काम करने वाली महिलाओं व उनके परिवार के सदस्यों का कोविड टीकाकरण करवाया

 इस अवसर पर शिविर में कुल मिला कर180 कोवैक्सिन और कोविशेल्ड टिके की पहली, दूसरी ओर बूस्टर डोज लगाई गई।

शिविर लगाने का उद्देश्य "डी" ब्लॉक, रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, (पंजीकृत) सेक्टर 20, नोएडा के प्रधान विद्या सागर विरमानी ने बताया की हम चाहते हैं की हमारे "डी" ब्लॉक, के सभी निवासी स्वस्थ रहें। इस अवसर पर टीकाकरण शिविर के लिए उन्होंने नोएडा स्वास्थ्य विभाग व सी.एम.ओ. एवं उनकी टीम का आभार जताया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें