Home Page

सोमवार, 17 अक्टूबर 2022

राजनगर एक्सटेंशन फेस टू आररिवर हाइट सोसायटी राजडब्लूए के द्वारा शौरभ जायसवालका किया स्वागत

 


गाजियाबाद।  राजनगर एक्सटेंशन फेस टू आररिवर हाइट सोसायटी राजडब्लूए के द्वारा शौरभ जायसवाल को नरेंद्र कुमार कश्यप  राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने पर आरडब्ल्यूए एसोसिएशन द्वारा भव्य स्वागत किया गया। 

आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सचिन त्यागी एवं संरक्षक सौरभ सिंह महामंत्री संदीप कश्यप के द्वारा सौरभ जायसवाल को माला पटका शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया स्वागत करने वाले सभी फेस टू के सदस्यों ने  मंत्री जी का भी आभार व्यक्त किया कि उन्होंने अपने बीच के प्रदेश मीडिया प्रभारी ओबीसी मोर्चा सौरव जायसवाल को प्रतिनिधि नियुक्त किया एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिन त्यागी ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारी संस्था के संरक्षक सौरभ जयसवाल को इस दायित्व के लिए मंत्री जी के द्वारा चुना गया

इस अवसर पर सौरभ जायसवाल ने कहा कि मैं हमेशा आप सबकी मदद के लिए 24× 7 उपस्थित रहूंगा सोसाइटी में अगर किसी भी व्यक्ति को कोई भी कार्य मेरे लायक है मैं उसे करवाने का हर संभव प्रयास करूंगा इस अवसर पर बालाजी क्लासेस पर श्वेतांग मिश्रा एनके त्यागी मनोज गौड़ राहुल राजपूत अमित कौशिक मुकुल भारद्वाज एसएन त्यागी आलोक सोलंकी गौरव स्वामी यमुनेश शर्मा गौरव सिसोदिया प्रेम सिंह अंकित त्यागी दीपक कश्यप मनोज कुमार राजेश जैन आदि प्रमुख रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें