टीम ने 15 ओवर में पांच विकेट पर 110 रन बनाए। गर्वित गोयल ने 35 रन व पीयूष अग्रवाल ने 18 रन का योगदान दिया। विशाल व आन्य ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बाल भारती पब्लिक स्कूल प्रीतमपुरा की टीम ने 13 ओवर में छह विकेट पर 111 रन बनाकर मैच के साथ टूर्नामेंट भी जीत लिया। कनिश ने सबसे अधिक 39 रन बनाए। पीयूष जैन ने 29 रन का योगदान दिया। अरिहंत ने तीन व आशिम त्रिवेदी ने दो, पीयूष अग्रवाल ने एक विकेट लिया। उप विजेता बाल भारती पब्लिक स्कूल बृज विहार की टीम का स्कूल में स्वागत किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य अरविंद भाटिया, उप प्रधानाचार्य मोना चावला व प्रधानाध्यापिका संगीता चौहान ने सभी खिलाडियों को सम्मानित किया।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें