Home Page

मंगलवार, 6 दिसंबर 2022

अपनापन फाउंडेशन ने हनुमान मंदिर पर लगाई साप्ताहिक रसोई

गाजियाबाद। अपनापन फाउंडेशन द्वारा घण्टाघर हनुमान मंदिर पर साप्ताहिक रसोई का आयोजन किया गया जिस में वरिष्ठ समाजसेवी व योगाचार्य रेखा गुलाटी ने प्रसाद वितरण कर  रसोई का शुभारम्भ किया इस अवसर पर व्यापारी नेता विनोद गोयल ने कहा कि रसोई का निरंतर नियमित चलाना नेक कार्य है इस नेक कार्यो के लिए संस्था के सभी पदाधिकारी सघुवाद के हकदार है। देश मोदी जी के नेतृत्व में निरन्तर आगे बढ़ रहा है। 

 विनोद गोयल ने आने वाले निगम चुनाव में अधिकतम पोलिंग के लिए अपील भी की। इस अवसर पर मास्टर अमरदत्त शर्मा, रमेश खजांची, राजेश बंसल,शशि नागर, रजनी गुप्ता, सरिता यादव, सुदेश रानी,  अजय गर्ग, एनके गोयल, अमर जीत झा, पुष्पा पांडे  व नीरज गोयल प्रसाद वितरण में सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें