Home Page

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023

उत्तराखंड पैंथर्स ने दिल्ली थंडर्स को 102 रन से हराया

 -

 (गौरव गुप्ता)गाजियाबादः गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेली जा रही अल्फा फ्रैंडसशिप लीग में उत्तराखंड पैंथर्स को आसान जीत मिली। टीम ने दिल्ली थंडर्स को 102 रन के अंतर से हराया। उत्तराखंड पैंथर्स का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ और उसने 20 ओवर में 6 विकेट पर 197 रन का मजबूत स्कोर बनाया। सुनील सिंह ने 57 गेंद पर 112 रन की पारी खेली। अमित भंडारी ने 40 रन का योगदान दिया। मुकेश ने 3 व कपिल कांतिवाल ने 2 विकेट लिए। जवाब में दिल्ली थंडर्स 13ण्3 ओवर में 95 रन पर ही ढेर हो गया। सुमित राना ने 23 रन बनाए। राकेश रॉकी ने 5 विकेट लिए। विशाल को 3 व रमेश को 2 विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुनील सिंह को दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें