Home Page

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

नगर आयुक्त के निर्देश पर संभव के अंतर्गत तत्काल समाधान की तर्ज पर कार्य कर रहा है निगम, प्राप्त 28 संदर्भों पर की गई कार्यवाही

 

गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय पर संभव के अंतर्गत 28 शिकायतें प्राप्त हुई जिन पर संबंधित टीम को मौके पर भेजकर कार्यवाही कराई गई अधिकांश शिकायतें स्वास्थ्य विभाग से संबंधित प्राप्त हुई मौके पर स्थलीय निरीक्षण कराया गया साथ ही समाधान की कार्यवाही भी की गई।नगर आयुक्त के निर्देशानुसार प्राप्त होने वाली शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही की तर्ज पर कार्य किया जा रहा है जिसमें पटेल नगर थर्ड से प्राप्त हुई शिकायत जो कि अतिक्रमण संबंधित थी निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की गई संबंधित के विरुद्ध नोटिस भेजकर तत्काल कार्यवाही की गई, इसी क्रम में  सेवा नगर गली नंबर 4 की समस्या का निस्तारण भी कराया गया जिसमें सफाई की समस्या की शिकायत प्राप्त हुई थी मौके पर टीम को भेजकर कार्यवाही सुनिश्चित कराई गई इसी प्रकार प्राप्त संदर्भों पर समस्त उपस्थित विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्य किया गया जिसमें मोहन नगर जोन तथा सिटी जोन के जनप्रतिनिधियों ने भी अपना विषय उपस्थित अधिकारियों के समक्ष रखा। नगर आयुक्त  के निर्देशानुसार संभव में समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे जिसमें अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव तथा अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव के नेतृत्व में संभव के अंतर्गत जनसुनवाई की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें