Home Page

मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने अग्निशमन अधिकारी सोमदत्त सोनकर को सम्मानित किया

 

गाजियाबादः अग्निशमन सेवाएं, नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षक गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मंगलवार को नागपुर में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय रहे। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने समारोह में अग्निशमन सेवाएं, नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षक के लिए वीरता पदकों का वितरण किया। उन्होंने समारोह में  वैशाली,साहिबाबाद गाजियाबाद में रहे अग्निशमन अधिकारी सोमदत्त सोनकर को  वर्ष 2019 मे बरेली मे पाचं मंजिल मकान में आग लगी आग मे झुलसे 23 लोगो की जान बचाने पर  सम्मानित किया। अग्निशमन सेवाएं, नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षक गृह मंत्रालय भारत सरकार के महानिदेशक ताज हसन ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। वीरता पदक मिलने के बाद से सोमदत्त सोनकर को बधाई मिलने का सिलसिला जारी है। आगरा में तैनात गाजियाबाद के लोगों ने भी सोमदत्त सोनकर को यह सम्मान मिलने पर बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें