Home Page

सोमवार, 3 अप्रैल 2023

एमएस बुल्स ने अल्फा क्रिकेट क्लब को हराया

 

गाजियाबादःएमएस बुल्स ने अल्फा फ्रैंडशिप टी 20 क्रिकेट लीग में अल्फा क्रिकेट क्लब को 36 रन से हरा दिया। एमएस बुल्स के जवाब में अल्फा क्रिकेट क्लब 122 रन ही बना सका। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में एमएस बुल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की व 9 विकेट पर 158 रन का स्कोर बनाया। नितिन बसोया ने 42 रन व रोशन तोमर ने 36 रन की पारी खेली। अमित सक्सेना ने 4 विकेट व चंदन ने 2 विकेट लिए। अल्फा क्रिकेट क्लब 159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 विकेट पर 9 विकेट 122 रन ही बना पाया। प्रियम ने नाबाद 21 रन बनाए। अंकुर अग्रवाल ने 14 रन का योगदान दिया। नितिन बसोया ने 3 व दिनकर शर्मा ने 2 विकेट लिए। नितिन बसोया को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें