गाजियाबाद। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की कड़ी में बेटियों के स्वास्थ्य पर विचार गोष्ठी 20 जून को शंभू दयाल डिग्री कॉलेज मे आयोजित होगी।यह जानकारी रेडक्रॉस सोसायटी के सभापति सुभाष गुप्ता ने दी।उन्होंने बताया कि गाजियाबाद के सांसद जनरल वी के सिंह के सहयोग से व जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह IAS अध्यक्ष भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद की प्रेरणा से, यह कार्यक्रम होगा। जिसमें गाजियाबाद की प्रमुख महिला समाजसेवी सुश्री मृणालिनी सिंह की गरिमामयी उपस्थिति होगी।यह विचार गोष्ठी जी टी रोड स्थित शंभू दयाल डिग्री कॉलेज में 20 जून 2023 को सुबह 10:00 बजे बेटियों के स्वास्थ्य पर विचार गोष्ठी होगी और साथ ही सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन इंसीनरेटर मशीन सहित बेटियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विद्यालय परिसर में लगाई जाएगी। उन्होंने लोगों से निवेदन किया है कृपया उपरोक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होकर रेड क्रॉस का सेवा संदेश घर-घर तक पहुंचाने में सहयोग करें।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें