Home Page

रविवार, 2 जुलाई 2023

पार्षद रवि भाटी के घर पहुंचकर नरेन्द्र कश्यप ने गिनाई मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबाद। शालीमार गार्डन वार्ड 37 के पार्षद रवि भाटी के घर पहुंचकर  मंत्री नरेंद्र कश्यप  ने सम्पर्क कर मोदी जी एवम योगी जी की योजनाओं से पार्षद को अवगत करवाया एवम  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी को समर्थन देने के लिए क्षेत्र की जनता से 9090902024 पर मिस्ड कॉल करवाने के लिए पार्षद से निवेदन किया।

साथ में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी , पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी , सौरभ जायसवाल   मंत्री प्रतिनिधि रहे । नरेन्द्र कश्यप (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगगज सशक्तिकरण विभाग )ने बताया सेवा, सुशाशन और गरीब कल्याण से भरी इस 9 साल की यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्त्ता मोदी जी की लाभकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में जुट गए है. माननीय मंत्री जी ने सरकार द्वारा दिए जा रहें उनके हक़ के बारे में अवगत कराया. इस बीच प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, नारी तू नारायणी महिला सशक्तिकरण,हर घर जल योजना और जन -धन खातो के बारे में भी एवम अन्य योजनाओं की जानकारी दी.  ओर पार्षद से कहा की जनता को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का प्रयास ज्यादा से ज्यादा करे। इस मौके पर कालीचरण पहलवान पार्षद, कैप्टन राजेंद्र गौर,कैलाश यादव, अशोक भाटी, राकेश जैन, अजयचंद् प्रधान, मुकेश यादव,भोपाल यादव, सोनू चौधरी,सोमनाथ चौहान,हरीश, कैलाश भट्ट, दीपक मिश्रा, अरूण चौधरी, ईशांत, नाजिर चौहान , आकाश आदि लोग मौजूद रहे l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें