Home Page

शुक्रवार, 7 जुलाई 2023

श्री बागेश्वर धाम के पं धीरेन्द्र शास्त्री 9 जुलाई को कविनगर रामलीला मैदान में करेंगे भक्त चरित्र प्रवचन--नवनीत प्रियदास





 गाजियाबाद। गाजियाबाद में  9 जुलाई रविवार को गाजियाबाद में मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित श्री बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी का आगमन हो रहा है। पं. धीरेंद्र शास्त्री गाजियाबाद के कविनगर स्थित रामलीला मैदान में भक्त चरित्र प्रवचन कथा करेंगे। इससे पहले बागेश्वर बाबा मुरादनगर स्थित संस्कार उपवन में श्री हनुमान जी की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद कविनगर रामलीला मैदान में सायं 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक अपने प्रवचन देंगे।यह जानकारी एक प्रेसवार्ता के दौरान संस्थापक श्री नवनीत प्रियदास जी एवं मुख्य संरक्षक संजीव कुमार गुप्ता, मुख्य संयोजक अनिल सांवरिया, पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी आदि ने दी। उन्होंने बताया कि श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी का यह धार्मिक कार्यक्रम मुरादनगर स्थित संस्कार उपवन के तत्वाधान में कराया जायेगा, संस्कार उपवन की समस्त टीम के साथ साथ संस्थापक श्री नवनीत प्रियदास जी एवं मुख्य संरक्षक संजीव कुमार गुप्ता एवं राजीव गुप्ता, बालकिशन बालू, अशोक अग्रवाल, विकास बंसल, गौरव गर्ग, अनिल गर्ग, अशोक भारतीय आदि शहर के गणमान्य लोग कार्यक्रम की तैयारी में पूरी तरह से जुटे हुए है। संस्कार उपवन के मुख्य संयोजक नवनीत प्रियदास ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 50 हजार से अधिक भक्तजन श्री बाबेश्वर के प्रवचनों का आनंद लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सांसद, विधायक, महापौर आदि जनप्रतिनिधि शामिल होंगे तथा प्रशासन व पुलिस का सुरक्षा को लेकर भरपूर सहयोग मिलेगा। इसके अलावा आयोजकों ने भी सुरक्षा के लिए सैंकड़ों बाउंसरों की व्यवस्था की है। 

प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा अफवा उड़ाई जा रही है कि आयोजकों द्वारा चंदा एकत्रित किया जा रहा है जो कि बिल्कुल गलत है। आयोजक अपने सहयोग इस कार्यक्रम का आयोजन करा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें