गाजियाबादःराजनगर सेक्टर 14 स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर में श्री हनुमत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा में बडी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। कथा व्यास आचार्य सूरसेन ब्रजवासी ने शुक्रवार को हनुमान चालीसा की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि भगवान राम की कृपा प्राप्त करने के लिए उनके भक्त हनुमान को प्रसन्न करना जरूरी है। हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ ही काफी है। हनुमान चालीसा का पाठ करने से वे बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते हैं। हनुमान चालीसा में इतनी शक्ति है कि जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। आर्थिक तंगी से लेकर कोर्ट कचहरी आदि सभी समस्याओं को दूर करने में यह बहुत सहायक है। हनुमान चालीसा का पाठ बड़े से बड़े संकट को दूर कर सकता है। श्री हनुमत कथा का आयोजन मां भगवती संकीर्तन मंडली व शहर के प्रसिद्ध ज्योतिष भास्कर पं. मुकेश चंद शास्त्री द्वारा कराया जा रहा है। पं. मुकेश चंद शास्त्री धर्म व समाज के सेवा के कार्यो में हमेशा आगे रहते हैं और मंदिर में श्री राम कथा, श्रीमद भागवत कथा, श्री शिवमहापुराण कथा, श्री हनुमत कथा के अलावा भजन संध्या आदि का आयोजन भी कराते रहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें