Home Page

रविवार, 5 मई 2024

इमरजिंग कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में निखिल पांडे ने गेंदबाजी व बल्लेबाजी में कमाल दिखाया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःपहले इमरजिंग कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन मैच रविवार को एमएसटी क्रिकेट अकैडमी व वीवीआईपी क्रिकेट अकैडमी के बीच खेला गया। मैच में एमएसटी क्रिकेट अकैडमी 6 विकेट से विजयी रही। आयोजक जोगेंद्र तोमर ने बताया कि  लाल बहादुर शास़्त्री स्टेेडियम पर खेले गए मैच में टॉस वीवीआईपी क्रिकेट अकैडमी ने जीता व पहले बल्लेबाजी की। टीम एक गेंद शेष रहते 39.5 ओवर में 247 रन बनाकर आउट हो गई। राघव ने नाबाद 89 रन की पारी खेली। कप्तान अगस्तय ने 50 रन बनाकर  व नकुल भारद्वाज ने 31 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया। निखिल पांडे ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5.5 ओवर में 20 रन देकर 6 विकेट लिए। एमएसटी क्रिकेट अकैडमी ने 31 ओवर में 4 विकेट पर 251 रन बनाकर मैच में 6 विकेट से शानदार जीत की।  निखिल पांडे ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया और 68 गेंद पर 13 चौकों व 1 छक्के की मदद से नाबाद 87 रन की शानदार पारी खेली। मुकुल कुमार ने नाबाद 72 रन की पारी में 9 चौके लगाए। तनीश मलिक ने 3 विकेट लिए। 6 विकेट लेने व नाबाद 87 रन की पारी खेलने पर निखिल पांडे को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि मोहित त्यागी द्वारा दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें