Home Page

रविवार, 16 जून 2024

भारत विकास परिषद राजनगर एक्सटेंशन शाखा ने किया 25सौ बॉटल जूस का वितरण: सुभाष गुप्ता


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। भारत विकास परिषद राजनगर एक्सटेंशन शाखा के तत्वाधान में अध्यक्ष डॉक्टर सुभाष गुप्ता के मार्गदर्शन में गंगा दशहरा के अवसर पर कैच कंपनी की 25सौ बोतल फलों के जूस का वितरण किया गया है साथ ही साथ crax कंपनी के नमकीन के पैकेट भी वितरित किए गए| सुभाष गुप्ता ने इस कार्य हेतु इस अवसर पर मोनेनदर कुमार व एस के गुप्ता का आभार प्रकट किया। सचिव प्रदीप गर्ग ने यूनीनव एओए की टीम को इस कार्य के सफल 

संचालन हेतु धन्यवाद अर्पित किया एवं बताया कि निर्जला एकादशी व गंगा दशहरा के अवसर पर प्रथम बार मीठे जल की जगह जूस वितरित किया गया है। संयोजक अनुराग अग्रवाल व अन्य पदाधिकारीयो ने एस के अग्रवाल व मोनींदर कुमार को इस अवसर पर एक शॉल पहनाकर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में छोटेलाल कनोजिया, अर्णव गुप्ता, रविकान्त गुप्ता, संजना, अमित गुप्ता, ललित गोयल, तन्या शर्मा, राजीव त्यागी, हिमांशु गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें