Home Page

रविवार, 30 जून 2024

2nd आई जी एफ इंटरनेशनल शूटिंग गेम्स श्रीलंका में सम्पन्न,क्रोसबो में अंश अनिल कौशिक ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया


डॉक्टर दयाराम भुवन की कप्तानी में शूटिंग में डॉक्टर अजय कुमार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित

गाजियाबाद । 2nd आई जी एफ इन्टरनेशनल शूटिंग  गेम्स का आयोजन पर्ल बे बन्दरगामा श्री लंका में 30 जून को आयोजित किये गए जिसमे भारत, श्री लंका एवम बांग्लादेश के करीब 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता की कप्तानी डॉक्टर दयाराम भुवन ने संभाली, इसका उद्घाटन श्री मति दोना कटरीना कनाडा ने किया विशेष अतिथि मानवाय विमलरत्ना चीफ मोंक ऑफ श्री लंका रहे। 

आयोजन अध्यक्ष अनिल कौशिक ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन संयोजक नीमनाथ, ग्रीवसों, दिशाएं, एवम मुहम्मद रिज़वान रहे, इंटरनेशनल गेम्स फेडेराशम ऑफ यूनाइटेड वर्ल्ड के अध्यक्ष अनिल कौशिक ने बताया कि लगभग 100 खिलाड़ियों का संघर्ष पूर्ण मुक़ाबला रहा भारत के विजेता खिलाड़ी इस प्रकार रहे।

शूटिंग स्वर्ण पदक

डॉक्टर दयाराम भुवन, डॉक्टर अजय कुमार सिंह, देवेश, एल्विन स्टेनली, संजमजोत कौर।

रजत पदक

 देवेश, डॉक्टर मोहसिन रावत, 

कांस्य पदक

टी सेल्वगनपति

क्रॉसबो 

अंश अनिल कौशिक, विल्फ्रेड सी मैनुएल, मैरी एबी विल्फ्रेड, अनिल वर्मा, 

रजत पदक

रेनी कार्ड्यूज़, मुसाब, 

कांस्य 

साइमा सईद ने जीता।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें