Home Page

बुधवार, 12 जून 2024

ओएसडी प्रवर्तन प्रभारी कनिका कौशिक ने शाहपुर निज मोरटा मे हो रहे अवैध निर्माण का किया ध्वस्तीकरण

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

  गाजियाबाद। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देशानुसार   प्रवर्तन जोन.2 की प्रभारी कनिका कौशिक ने आवंटित क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम शाहपुर निज मोरटा के निकट खसरा सं0-585 पर गौरव त्यागी पुत्र  संजीव त्यागी एवं  विवेक गर्ग,  गजेन्द द्वारा शोभापुर रोड (भट्टे के सामने), ग्राम मोरटा के खसरा सं0-51 पर श्री कृष्ण त्यागी (मकनपुर वाले) द्वारा टी0ओ0डी0 जोन क्षेत्रान्तर्गत अवैध कालोनियो के कुल 18000.00 वर्ग मी0 क्षेत्रफल में किये जा रहे अवैध निर्माण/विकास कार्यों को निर्माणकर्ता/विकासकर्ता द्वारा बनायी जा रही सडको एवं बाउन्ड्रीवॉल आदि में प्रवर्तन जोन-2 के समस्त स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल व प्राधिकरण सचल दस्ते की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान निर्माणकर्ता/विकासकर्ता द्वारा भारी विरोध प्रकट किया गया, परन्तु पुलिस व प्राधिकरण सचल दस्ते के सहयोग से अवैध निर्माण स्थल से हटा दिया गया। निर्देशित किया गया कि प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत अवैध निर्माण पर विशेष अभियान चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाये। निर्माणकर्ताओंध्विकासकर्ताओं को निर्देशित किया जाता है कि गाजियाबाद़ विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत भूमि पर विधिवत मानचित्र स्वीकृत के अनुसार ही निर्माण किया जाये। अवैध निर्माण पुर्णतः प्रारम्भिक स्तर पर ही सम्पूर्ण ध्वस्तीकरण किया जायेगा।  प्रवर्तन प्रभारी कनिका कौशिक ने इसके साथ ही आम जनमानस को भी सूचित किया जाता है कि बिना स्वीकृति मानचित्र के अवैध रूप से किये जा रहे विकास/निर्माण क्षेत्र में सम्पत्ति क्रय-विक्रय न करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें