मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु गाजियाबाद। विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित रानी लक्ष्मी बाई को पुष्पांजलि भावांजलि श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य और वीरता पर लिखी प्रसिद्ध कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान की ये यादगार कविता आज भी युवाओं को देशभक्ति के जज़्बे से भर देने का काम करती है। आज (18 जून) नारी शक्ति की मिसाल देने वाली उसी रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि है। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की ऐसी नायिका रहीं जिनके पराक्रम और साहस का जिक्र आज भी समय समय पर किया जाता है। रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजी हुकूमत के आगे कभी झुकना स्वीकार नहीं किया और आखिरी दम तक झांसी की रक्षा के लिए अंग्रेजों से लड़ती रहीं। 18 जून के दिन ही उन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया था।हनुमान ने यह भी बताया कि रानी लक्ष्मीबाई का पराक्रम और साहस आज की नारियों के लिए प्रेरणादायी है। रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवंबर, 1828 को बनारस के एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था।1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध बिगुल बजाने वाले वीरों में से एक थीं। बचपन में उनका नाम मणिकर्णिका था और प्यार से उन्हें मनु कहकर बुलाया जाता था। बचपन से ही मनु शस्त्र-शास्त्र की शिक्षा लेने लगी थी। नाना साहेब और तात्या टोपे से उन्होंने घुड़सवारी और तलवारबाजी के गुर सीखे थे। साल 1842 में मनु का विवाह झांसी के नरेश गंगाधर राव नवलकर से हुआ। तब वह सिर्फ 12 साल की थीं। विवाह के बाद उन्हें लक्ष्मीबाई नाम मिला। विवाह के बाद उन्होंने राजकुंवर दामोदर राव को जन्म दिया लेकिन कुछ माह बाद ही उनके बच्चे का निधन हो गया। गंगाधर राव ने तब अपने छोटे भाई के पुत्र को गोद लिया और उसे दामोदर राव नाम दिया। कुछ समय बाद खराब स्वास्थ्य के चलते गंगाधर राव का निधन हो गया। अंग्रेज किसी भी तरह से झांसी को ब्रिटिश कंपनी का हिस्सा बनाने की साजिश में लगे थे। उन्होंने दामोदर राव को झांसी का वारिस मानने से इनकार कर दिया था।इसके बाद झांसी की बांगडोर लक्ष्मीबाई के हाथों में आ गई। तब अंग्रेज एक के बाद एक भारतीय रियासतों को अपने कब्जे में ले रहे थे। लेकिन रानी लक्ष्मीबाई ने साफ कह दिया था - 'मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी'।महज 29 साल की उम्र में रानी लक्ष्मीबाई कई दिनों तक अपनी छोटी सी सेना के साथ अंग्रेजों से युद्ध लड़ती रहीं। इस दौरान उन्होंने अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए। उनकी वीरता आज भी करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस अवसर पर विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित आरसी शर्मा, एन एस तोमर, विनीत कुमार शर्मा, पार्थो दास, समल विश्वास, डीके सिंह, राजू राघव,जितेंद्र जिंदल, दिलीप कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, डॉ एस के मिश्रा, सपन सिकदर, बीके विश्वास, मिलन मंडल, संजय सिंह, विनीता पाल, मनोज शर्मा, रंजीत पोद्दार, वीके सिंह, संजय कुमार, मौजूद थे
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । भाजपा संगठन में समर्पण, अनुशासन और दायित्व-निष्ठा को सर्वोच्च स्थान दिया जाता ...
-
रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । गाज़ियाबाद में आयोजित 11वीं जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप के आज के मुकाबले बेहद रोमांचक ...
-
रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । बेतहाशा हाउस टैक्स बढ़ाए जाने का लगातार विरोध किया जाता रहा है पार्षद नीरज गोयल भी...
-
रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता महिला आयोग की अध्यक्ष ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक व जनसुनवाई किसी भी मामले में प्राथमिक...
-
रिपोर्ट---मुकेश गुप्ता गाज़ियाबाद । संगठन चुनाव 2024–25 के आधार पर भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने गाज़ियाबाद महानगर से तीन न...

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें