Home Page

मंगलवार, 16 जुलाई 2024

पवन यादव ने शूटिंग चैंपियनशिप में एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीता

 

मुकेश गुप्ता

एकलव्य शूटिंग एकेडमी भागीरथ पब्लिक स्कूल के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया

गाजियाबादः एकलव्य शूटिंग एकेडमी भागीरथ पब्लिक स्कूल के निशानेबाजों   ने दिल्ली में आयोजित हुई 47 वीं उत्तर प्रदेश स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करते हुए शानदार प्रदर्शन कर जनपद का गौरव बढाया। जनपद के प्रतिभाशाली निशानेबाज पवन यादव ने दो पदक जीते। पांच निशानेबाज आल इंडिया शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर गए। कोच रहीस मलिक ने बताया कि 47 वीं उत्तर प्रदेश स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप  का आयोजन 5 जुलाई से 14 जुलाई तक दिल्ली में हुआ। निशानेबाज पवन यादव ने .32 बोर सेंटर फायर पिस्टल 25 मीटर आईएसएसएफ सीनियर मेन वर्ग में 569 का स्कोर बनाकर कांस्य व व .22 बोर 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल आईएसएसएफ सीनियर मेन वर्ग में 566 का स्कोर बनाकर स्वर्ण पदक जीता। सभी निशानेबाजों का एकेडमी पहुंचने पर भागीरथ पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अनादि सुकुल व भागीरथ सेवा संस्थान के डायरेक्टर अमिताभ सुकुल ने स्वागत किया। जिला रायफल एसोसिएसन गाजियाबाद के प्रतिनिधि व शूटिग कोच रहीस मलिक ने बताया कि जिला प्रशासन से शूटिंग एकेडमी चालू करने की मांग उठाई गई थी जिस पर अभी तक कोई भी कार्य नहीं कराया गया है। इससे गाजियाबाद के खिलाड़ियों को  हरियाणा या दिल्ली में जाकर अभ्यास करना पड़ता है और अभ्यास के लिए भारी फीस चुकानी पड़ती है। अगर गाजियाबाद प्रशासन द्वारा गाजियाबाद के अंदर ही शूटिंग रेंज को चालू करा दिया जाए तो गाजियाबाद जनपद के खिलाड़ियों को बाहर जाकर अभ्यास करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और अपने प्रदर्शन से जनपद का गौरव बढा सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें