Home Page

मंगलवार, 12 नवंबर 2024

सपा नेता अमन यादव के यहां इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सिंह राज जाटव को मिला अपार जन समर्थन

 

                        मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद।  सदर विधानसभा उपचुनाव का चुनाव प्रचार अपने चरम पर चल रहा है इसी कड़ी में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सिंह राज जाटव  ने रविवार व  सोमवार को कई क्षेत्रों मे तूफानी प्रचार किया। रविवार को सपा युवजन सभा के महेश यादव ,अमन यादव ने अपने निवास पर सभा का आयोजन किया। सभा में पूर्व विधायक राकेश यादव,अरसद अहमद सलीम अहमद पूर्व पार्षद वीर सिंह टाटा गुलाब यादव आर ए रही है वीरू गुप्ता राजेश ठाकुर विकास त्यागी उपेंद्र यादव के पासिंग शिवकुमार हाजी नौशाद आलम अरुण यादव राकेश जाटव मर्दन खान अंकित यादव दीपक यादव अमित यादव आदि की उपस्थिति रही सभी ने सिंह राज जाटव को जिताने की कसभ खाई।

लाइन पर क्षेत्र के सुंदरपुरी इलाके में चुनावी सभा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोग उपस्थित रहे और उन्होंने सिंह राज जाटव को समर्थन देने की घोषणा की सभा के बाद सुन्दरपुरी में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अभियान के तहत घर-घर जाकर स्थानीय लोगों से बातचीत की,उनसे सिंहराज जाटव के पक्ष में मतदान करने की अपील की और आश्वासन दिया कि सत्ता में आने पर क्षेत्र के विकास और जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहूँगा।

दौलतपुरा में देर शाम चुनावी सभा की गई वहां पर सिंह राज जाटव का गर्म जोशी से स्थानीय लोगों ने स्वागत किया ।दौलतपुरा में जनसंपर्क अभियान के दौरान बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बाबा साहब के विचार और उनकी शिक्षाएं हम सभी को समानता, शिक्षा और अधिकारों के लिए प्रेरित करती हैं। यह यात्रा गाजियाबाद को बेहतर शिक्षा और समृद्धि की ओर ले जाने की दिशा में है। हम बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलकर गाजियाबाद के हर नागरिक को उसके हक और सम्मान की गारंटी दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस जनसंपर्क अभियान में सपा जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन व महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव अपनी समस्त टीम के साथ रहे


विजयनगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोमवार बाजार जो कि वर्षों से चला रहा है सिंह राज जाटव ने अपने समर्थकों के साथ सोमवार बाजार में पैदल यात्रा कर कर अपने लिए वोट मांगे और जनता ने भी उन्हें अपार समर्थन देने की विश्वास दिलाया

मातृशक्ति ने भी सिंह राज जाटव को जीतने के लिए कमर कस ली है इसी चरण में समाजवादी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा श्रीमती रीबू श्रीवास्तव ने सिंह राज जाटव के समर्थन में महिला सभा की एक बैठक का आयोजन किया और प्रदेश और महानगर की टीम से चुनाव प्रचार में और गति लाने के लिए जोश भरा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें