Home Page

शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024

नियमों को ताक पर रखकर गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए ने जनवरी 2025 को बुलाई जनरल बोर्ड मीटिंग

 

मुकेश गुप्ता

पूर्व में हुए चुनाव की  एसडीएम सदर के यहां चल रही है जांच

डिप्टी रजिस्ट्रार के कार्यालय पहुंचा मामला

गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी की आरडब्लूए की मनमानी के आगे सारे नियम कानून कमजोर साबित हो रहे हैं। आरडब्लूए के पूर्व में हुए चुनाव की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई है कि आरडब्लूए ने अगली आम सभा की बैठक बुलाने का फरमान भी जारी कर दिया है। नियमों को ताक पर रखकर बुलाई जा रही इस बैठक के खिलाफ सोसायटी के लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व महासचिव आर के गर्ग के नेतृत्व में डिप्टी रजिस्ट्रार से मिला और उनसे अवैध रूप से बुलाई गई जनरल बोर्ड मीटिंग के मामले की शिकायत की। वहीं सोसायटी के ही रहने वाले राम सरन नामक व्यक्ति ने डिप्टी रजिस्ट्रार को लिखित रूप में शिकायत कर इस आम सभा को निरस्त करने की मांग की है। 

    गुरुवार को पूर्व महासचिव आरके गर्ग के नेतृत्व में गौरव बसंल, अश्विनी  वधावन, व रामसरन आदि ने डिप्टी रजिस्ट्रार ऋषभ अग्रवाल से मुलाकात की। आर के गर्ग ने कहा कि आरडब्लूए के चुनाव की जांच अभी एसडीएम सदर के यहां चल रही है। इसके बावजूद 26 जनवरी 2025  को चुनाव के संबंध में आरडब्लूए ने जनरल बोर्ड मीटिंग बुलाई है। उन्होंने इस बैठक को निरस्त करने का अनुरोध भी डिप्टी रजिस्ट्रार से किया है। डिप्टी रजिस्ट्रार ऋषभ अग्रवाल ने भी इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच करवाकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

    हालांकि पूर्व में हुए चुनाव की पिछले काफी समय से केवल जांच ही चल रही है। लेकिन इस जांच का नतीजा आज तक कुछ नहीं निकला है।  आरडब्लूए के आगे सारे नियम कानून और प्रशासन बौने नजर आ रहे हैं। देखना यह है कि डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन भी धरातल पर सही उतरता है है या केवल कागजी साबित होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें