Home Page

शुक्रवार, 17 जनवरी 2025

महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने सीवर की समस्या को लेकर मोहन नगर जोनल इंचार्ज के साथ बैठक की

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद ।आज महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के द्वारा वार्ड 78 में आ रही सीवर की समस्या को लेकर सी ब्लॉक सीवर पंप महावीर पार्क नगर निगम पर जा कर मोहन नगर जोन के जोनल इंचार्ज नितिन के एन से बैठक कर उन्हें जल्दी ही इस समस्या का समाधान निकालने के लिए बोला गया । काफी समय से निवासियों द्वारा शिकायत करी जा रही है जिस पे नगर निगम द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही थी जिसको ले कर आज महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान आरडब्ल्यू अध्यक्ष एवं निवासियों के साथ आए और समस्या के त्वरित समाधान के लिए नगर निगम के बड़े अधिकारियों को बोला गया है । पप्पू पहलवान द्वारा कहा गया है कि अगर अगले दो दिन मे निवासियों को आ रही इस समस्या का निवारण नहीं किया गया तो निवासियों द्वारा बड़े अधिकारियों के साथ बैठक करी जाएगी । आज इस अवसर पर स्थानीय पार्षद राहुल शर्मा पूर्व पार्षद प्रत्याशी आशीष बंसल डी एन कौल प्रतीक माथुर भूषण लाल आरडी शर्मा मनोज मिश्रा केशव सक्सेना राजीव गौर सुभाष नागी लेखराज चावड़ी  विप्लव झा भूपेंद्र गोस्वामी जितेंद्र कुमार आशा पवार सुमन सती प्रियंका सोलंकी रूपा मुखर्जी  निवासी आदि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें