Home Page

रविवार, 14 सितंबर 2025

ब्लैक लोकस्ट (BLACK LOCUST) मेन्स गारमेंट्स स्टोर का सासंद प्रतिनिधि राजेंद्र मित्तल मेदी वालों ने किया भव्य शुभारंभ



                         मुकेश गुप्ता

गाज़ियाबाद। मुरादनगर क्षेत्र के बृज विहार कॉलोनी, मेट्रो पिलर नं. 899 के समीप ब्लैक लोकस्ट मेन्स गारमेंट्स स्टोर का भव्य उद्घाटन आज संपन्न हुआ। यह शुभारंभ  सांसद श्री अतुल गर्ग के प्रतिनिधि  राजेंद्र मित्तल (मेदी वालों) द्वारा किया गया।


यह स्टोर बेंगलुरु स्थित ओएम इंपोर्ट एक्सपोर्ट लिमिटेड (OM Import Export Ltd.) का है। आज का शुभारंभ कंपनी के पांचवें स्टोर के रूप में हुआ। इससे पहले कंपनी के स्टोर मोदीनगर, प्रताप विहार एवं लखनऊ में सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं।

इस अवसर पर  प्रदीप मित्तल एवं संजीव मित्तल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

स्टोर के ऑनर मंडल में सीए राजेश पांडेय, सीए आशीष मित्तल, कृष्णा मित्तल, गणेश अग्रवाल एवं दीपक जी शामिल रहे। सभी ने संयुक्त रूप से स्टोर की सफलता एवं ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान करने का संकल्प लिया।

कंपनी का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले मेन्स गारमेंट्स को ग्राहकों तक किफायती दामों में उपलब्ध कराना है। इस स्टोर के खुलने से मुरादनगर एवं आसपास के क्षेत्र के ग्राहकों को आकर्षक और आधुनिक परिधानों की नई श्रृंखला उपलब्ध हो सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें