Home Page

बुधवार, 5 नवंबर 2025

इन्द्प्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में एआईएमए स्टूडेंट मैनेजमेंट क्विज़ – रीजनल राउंड का सफल आयोजन

 


                              मुकेश गुप्ता 

गाज़ियाबाद । इन्दरप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज (IPEC), गाज़ियाबाद द्वारा ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) के सहयोग से एआईएमए स्टूडेंट मैनेजमेंट क्विज़  2025– रीजनल राउंड का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिल्ली-एनसीआर के 20 प्रतिष्ठित स्कूलों और 8 महाविद्यालयों से 260 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  पुनीत अग्रवाल (उपाध्यक्ष, IPEC), प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार सोलंकी (निदेशक), प्रो. (डॉ.) अमित जैन (डीन अकादमिक्स), प्रो. (डॉ.) मीनाक्षी शर्मा (डीन छात्र कल्याण), डॉ. महजबीन बनू (विभागाध्यक्ष – प्रबंधन अध्ययन) सहित एआईएमए अधिकारियों व विद्यालय प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

प्रतिभागियों ने चार प्रतिस्पर्धात्मक राउंड में प्रबंधन ज्ञान, व्यवसायिक जागरूकता और तर्क क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सेंट थॉमस स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सन वैली स्कूल प्रथम रनर-अप रहा तथा सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल द्वितीय रनर-अप घोषित हुआ।

कार्यक्रम के अंत में संयोजक ने एआईएमए, जीएमए, सभी सहभागी संस्थानों, संकाय सदस्यों एवं स्वयंसेवकों के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। यह आयोजन IPEC की अनुभवात्मक सीख एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें