रिपोर्ट- मुकेश कंसल
गाजियाबाद । हर वर्ष की भांति श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की असीम कृपा से चतुर्थ वार्षिक श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का भव्य आयोजन मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को किया जा रहा है। यह दिव्य संकीर्तन कार्यक्रम भीमराव अंबेडकर पार्क, विजय नगर थाने के सामने, गाजियाबाद में सायं 4:15 बजे से प्रभु इच्छा तक चलेगा।
यह जानकारी शयाम प्रेमी व सरक्षक विकास बंसल व अजय सिंह राघव ने दी।उन्होंने बताया कि महोत्सव में देश के जाने-माने भजन गायक एवं कलाकार अपनी मधुर प्रस्तुतियों से बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। कार्यक्रम में श्री हाऊ विलास जी महाराज, श्री शीतल पाण्डेय जी, सुश्री कोमल शर्मा जी, श्री मुरली मनोहर शरण जी, श्री विजय राजपूत जी, श्री हरविंद वाणी जी, श्री शंकर अनुराग जी सहित अनेक प्रतिष्ठित कलाकार भक्ति रस से भक्तों को सराबोर करेंगे। कार्यक्रम में श्री श्याम निशान यात्रा भी निकाली जाएगी, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहेगी।
श्री बंसल ने बताया कि महोत्सव के आयोजन में रूद्र अवतार श्री बालाजी महाराज सेवा दल की प्रमुख भूमिका है। आयोजकों ने समस्त श्याम प्रेमियों व नगरवासियों से परिवार सहित अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर संकीर्तन महोत्सव को सफल बनाने की अपील की है।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब व फेसबुक लाइव के माध्यम से भी किया जाएगा, जिससे दूर-दराज के श्रद्धालु भी बाबा श्याम के भजनों का आनंद ले सकेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें