रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । रोबिंस अकैडमी मोरटी, राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद द्वारा आयोजित किया गया वित्तीय वर्ष 2025 -26 हेतु विविधता की प्रतिभा थीम पर एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया। उक्त एनुअल फंक्शन का आयोजन राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद में स्थित मधुबन बैंक्विट हॉल में किया गया। कार्यक्रम के विषय में रोबिंस अकैडमी में चेयरमैन सुभाष अरोड़ा द्वारा अवगत कराया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति हमारे स्कूल द्वारा वित्तीय वर्ष 2025 - 26 का वार्षिक आयोजन किया गया है, जिसमें स्कूल के सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने हेतु तैयार किया गया है। करीब दो माह से उक्त कार्यक्रम की तैयारी हेतु छात्र-छात्राओं को नित्य अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में स्प्रिंग वैली पब्लिक स्कूल की चेयरमैन श्रीमति विजय कटीयाल, ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के चेयरमैन राजीव गर्ग एवं ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा की सेक्रेटरी श्रीमती ज्योत्सना गर्ग ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना से कार्यक्रम का उद्घोष किया। रोबिंस अकादमी की प्रिंसिपल मीनाक्षी अरोड़ा एवं सभी टीचर्स के साथ सभी छात्र-छात्राओं की ओर से पेरेंट्स द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में ग्राम मोरटी गाजियाबाद से कपिल त्यागी, सोनू त्यागी, रोहित त्यागी एवं महामाई जनकल्याण सेवा समिति गाजियाबाद के अध्यक्ष श्री ललित कुमार दीक्षित, उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सभी पेरेंट्स को रिझाया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रीय नृत्य जैसे पंजाबी भांगड़ा, बच्चों द्वारा वेलकम एवं एंडिंग हेतु विशेष प्रस्तुति दी गई। रोबिंस एकेडमी स्कूल के चेयरमैन सुभाष अरोड़ा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं सभी पेरेंट्स तथा छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं विद्यार्थियों को प्रेरणा दी गई कि शिक्षा से बढ़कर दुनिया में कुछ भी नहीं है। यदि आप शिक्षित हैं तो आप सब कुछ करने में संभव हैं। शिक्षा ही सभी को ऊंचाइयों तक ले जाने का मूल मंत्र है। शिक्षा के संबंध में प्रधानाचार्य ने बताया कि सिकंदर द्वारा दुनिया पर राज किया, किंतु अंत समय में उसके द्वारा कमाई गई अपार दौलत किसी काम नहीं आई, जिससे सीख लेकर सिकंदर ने भी मांग की कि कि जब मेरे मरने के बाद मुझे ले जाया जाए तो मेरे हाथ खुले रहने चाहिए । इसका अर्थ है कि मैं दुनिया में खाली हाथ आया था, और खाली हाथ ही जा रहा हूं। केवल शिक्षा/ ज्ञान ही ऐसी चीज है जो दूसरों को सीख देने के बावजूद भी कभी काम नहीं होती। कार्यक्रम में ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल के चेयरमैन तथा स्प्रिंग वैली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन तथा उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा कार्यक्रम के भव्य आयोजन की प्रशंसा की एवं पेरेंट्स की उपस्थिति की सराहना की गई। मुख्य अतिथि एवं सभी पैरंट्स ने बच्चों द्वारा दी गई अदम्य एवं आकर्षक प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट से सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। रॉबिंस अकादमी के चेयरमेन द्वारा ग्राम मोरटी के सभी व्यक्तियों के सहयोग हेतु धन्यवाद दिया गया एवं सहर्ष कार्यक्रम का समापन किया गया।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें