Home Page

गुरुवार, 18 दिसंबर 2025

20—21 दिसम्बर को बरेली में 10वीं एथलेटिक्स एवं पावर लिफ्टिंग स्टेट चैंपियनशिप 2025 में गाजियाबाद के खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग, टीम रवाना




                    रिपोर्ट---मुकेश गुप्ता

उत्तर प्रदेश का पहला नाइट हेरिटेज रन का 07 मार्च 2026 में होगा गाजियाबाद में आयोजन: मुख्य विकास अधिकारी

The Ghaziabad Heritage Run 2026 – Run the Legacy, Feel the Heritage का हुआ औपचारिक शुभारंभ

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश का पहला नाइट हेरिटेज रन: The Ghaziabad Heritage Run 2026 – Run the Legacy, Feel the Heritage का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस दौरान मीडिया बन्धुओं से उक्त कार्यक्रम व बरेली के बीएल एग्रो ग्राउंड बरेली मे होने जा रही 10वीं एथलेटिक्स एवं पावर लिफ्टिंग स्टेट चैंपियनशिप 2025 के बारे में प्रेस वार्ता की गयी।

बरेली में होने जा रही 10वीं एथलेटिक्स एवं पावर लिफ्टिंग स्टेट चैंपियनशिप 2025 का आयोजन

मुख्य विकास अधिकारी एवं उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जानकारी दी की बरेली के बीएल एग्रो ग्राउंड बरेली में होने जा रही 10वीं एथलेटिक्स एवं पावर लिफ्टिंग स्टेट चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 20—21 दिसम्बर—2025 किया जा रहा है, जिसमें सभी जनपदों की टीमें प्रतिभाग करेगी और गाजियाबाद से 10 खिलाड़ी अपना जौहर इस प्रतियोगिता में दिखाएँगे। प्रतियोगिता पैराओलम्पिक कमेटी ऑफ इंडिया के रोल्स एंड रेगुलेशंस में आयोजित की जाएगी जिसमें डिसेबिलिटी की सभी कैटेगरी बालक एवं बालिका वर्ग में की जाए। गाजियाबाद से चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं: विकास कुमार शॉटपुट सीनियर संदीप पांचाल जैवलिन सीनियर इजाज़ुद्दीन वेलचेयर शॉटपुट, फरमान 100मी, 200मी,समीर 100, 200, मोहम्मद आरिफ पावरलिफ्टिंग, शोभित कौशिक डिस्कस्, मयंक  100मी, महक 100मी, गाजियाबाद जनपद से प्रतिभाग करेंगे।

गाजियाबाद में होगा “The Ghaziabad Heritage Run 2026 – Run the Legacy, Feel the Heritage” का आयोजन

गाज़ियाबाद जनपद में स्वास्थ्य, फिटनेस और सांस्कृतिक विरासत को समर्पित एक ऐतिहासिक आयोजन “The Ghaziabad Heritage Run 2026 – Run the Legacy, Feel the Heritage” का  शुभारंभ किया गया। यह आयोजन जिला प्रशासन, गाज़ियाबाद के सहयोग एवं मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है और यह उत्तर प्रदेश का पहला सायंकालीन (Night) हेरिटेज रन होगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, गाज़ियाबाद, श्री अभिनव गोपाल, आईएएस ने कहा कि यह आयोजन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के Fit India Movement को सशक्त करने के साथ-साथ गाज़ियाबाद की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों को जन-जन तक पहुँचाने का एक अनूठा प्रयास है।

उन्होंने बताया कि यह मैराथन 07 मार्च 2026 को सायंकाल आयोजित की जाएगी, जिसमें 10,000 से 15,000 प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है।

*दौड़ की प्रमुख श्रेणियाँ

हाफ मैराथन (21.1 किमी), 10 किमी रन, 5 किमी रन, 3 किमी फन रन

5 किमी एवं 3 किमी की दौड़ विशेष रूप से गाज़ियाबाद के सर्वश्रेष्ठ हेरिटेज रूट पर आयोजित की जाएगी, जिससे प्रतिभागी शहर की ऐतिहासिक विरासत और सांस्कृतिक गौरव को नज़दीक से अनुभव कर सकेंगे।

राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सहभागिता

इस आयोजन में देश-विदेश के पेशेवर एवं शौकिया धावकों को आमंत्रित किया जा रहा है। साथ ही, प्रख्यात भारतीय एथलीट्स की सहभागिता भी प्रस्तावित है।

आयोजकों का प्रयास रहेगा कि हाफ मैराथन (21.1 किमी) एवं 10 किमी दौड़ में भारत के मौजूदा राष्ट्रीय रिकॉर्ड को चुनौती दी जाए, जिससे गाज़ियाबाद को राष्ट्रीय एवं वैश्विक एथलेटिक्स मानचित्र पर एक विशिष्ट पहचान मिल सके।

महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक सहभागिता

इस आयोजन में महिला सशक्तिकरण को विशेष प्राथमिकता दी गई है। लक्ष्य है कि 2,500 से 3,000 महिलाएँ एवं बच्चे इस मैराथन में सहभागिता करें, जिससे वे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों और समाज में सकारात्मक संदेश जाए।

व्हीलचैयर रन – दिव्यांगजनों के लिए विशेष पहल

इस आयोजन की एक विशेष विशेषता व्हीलचैयर रन होगी, जिसके अंतर्गत दिव्यांग चैंपियंस को निःशुल्क आमंत्रित किया जाएगा। यह पहल समाज में समावेशन, समानता एवं प्रेरणा का संदेश देगी।

सर्विस रेस कैटैगिरी

देश की सेवा में कार्यरत पुलिस, सेना, रक्षा बल, अर्धसैनिक बल, होमगार्ड्स एवं अन्य सुरक्षा सेवाओं से जुड़े कर्मियों के लिए एक विशेष “Services Race Category” रखी जाएगी, जिसमें अलग रेस श्रेणी, अलग पोडियम एवं सम्मान व्यवस्था की जाएगी।

पंजीकरण की जानकारी

इस आयोजन के लिए पंजीकरण आज रात से आधिकारिक रूप से प्रारंभ किए जा रहे हैं, जो कि Townscript की वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध होंगे।

इच्छुक प्रतिभागी ऑनलाइन पंजीकरण कर अपनी पसंद की दौड़ श्रेणी में भाग ले सकते हैं।

आयोजन एवं सहभागिता

इस आयोजन का संचालन Marathon Sports Hub एवं XLR8 Base Camp द्वारा किया जा रहा है। जिला प्रशासन, शिक्षा संस्थानों, उद्योगों, अस्पतालों, कॉरपोरेट्स एवं नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से इस कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा।

गाज़ियाबाद प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक आयोजन में भाग लेकर स्वस्थ, सशक्त एवं गौरवशाली गाज़ियाबाद के निर्माण में अपना योगदान दें।

प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य विकास अधिकारी  अभिनव गोपाल, गाजियाबाद पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चेयरमैन  सत्य यादव, सह सचिव ऋचा भल्ला व आयोजक हैरिटेज कार्यक्रम अमित मक्कड़, राजेन्द्र यादव ने खिलाड़ियों को ट्रैकशूट और किट देकर स्टेट् चैंपियनशिप के लिए रवाना किया और शुभकामनाएं दी कि आगे होने वाली राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भी गाजियाबाद के खिलाड़ी प्रतिभाग करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें