Home Page

गुरुवार, 18 दिसंबर 2025

भारत 2047 तक को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर होगा पूरा : मंत्री जीतन राम मांझी




                      रिपोर्ट---मुकेश गुप्ता

शिक्षा एवं रोजगार एक दूसरे के पूरक: मंत्री जीतन राम मांझी

सरकार की विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं से बेरोजगारी दर में आई कमी :  शशि भूषण उपाध्याय, सहायक निदेशक, सेवायोजन विभाग

76 कंपनियों द्वारा टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल क्षेत्र हेतु 1550 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट: श्रीमती दिव्या त्रिपाठी, जिला सेवायोजन अधिकारी

गाजियाबाद । आर० डी० इंजी० कॉलेज गाजियाबाद में आयोजित वृहद रोजगार मेला कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री जीतन राम माझी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री भारत सरकार,  अभिनव गोपाल, मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  मंत्री जीतन राम मांझी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री भारत सरकार ने अपने संबोधन में व्यक्त किया कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प युवाओं को आत्मनिर्भर बनाकर ही पूरा किया जा सकता है। अपने संबोधन में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री भारत सरकार ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता और आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए ASPIRE (नवाचार, ग्रामीण उद्योग एवं उद्यमिता को प्रोत्साहन देने की योजना) योजना लागू कर रही है। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता और आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देना है। इसका मुख्य लक्ष्य कौशल विकास, इन्क्यूबेशन और सूक्ष्म उद्यमों को सहायता प्रदान करके रोजगार सृजन के लिए एक सक्षम इको-सिस्टम का निर्माण करना है। शिक्षा एवं रोजगार एक दूसरे के पूरक है, इसलिए हर व्यक्ति का शिक्षित होना अनिवार्य है।

 शशि भूषण उपाध्याय, सहायक निदेशक, सेवायोजन विभाग द्वारा अपने संबोधन में कहा कि सरकार की विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं का परिणाम का काफी सुखद है तथा बेरोजगारी दर में कमी आई है। वर्तमान में शिक्षा एवं रोजगार एक दूसरे के पूरक है। युवाओ को शिक्षित एवं प्रशिक्षित कर ही उनको रोजगार से जोडा जा सकता है। इस वर्ष सरकार का उद्देश्य हजार युवाओं को देश के बाहर तथा लाखों युवाओं को देश के भीतर रोजगार से आच्छादित करना है। इस उ‌द्देश्य की पूर्ति हेतु उ०प्र० सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन का गठन किया गया है।

श्रीमती दिव्या त्रिपाठी, जिला सेवायोजन अधिकारी, गाजियाबाद द्वारा अपने स्वागत संबोधन में कार्यक्रम की रूपरेखा तथा रोजगार मेला कार्यक्रम के आयोजन की महत्ता तथा वर्तमान में सेवायोजन विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के विषय में अवगत कराया गया। श्रीमती त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा गया कि इस प्रकार के आयोजन अधिक से अधिक नियोजकों को सेवायोजन विभाग से जुड्ने तथा उनके यहां उपलब्ध रिक्तियों को रोजगार मेलों के माध्यम से पूर्ति करने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है। सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार संगम पोर्टल का विकास किया गया है जो नियोजकों, जॉब सीकर एवं इस्टीट्यूशन को सेतु के रूप में जोडने का कार्य कर रहा है।

वृहद रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 76 कम्पनियों जैसे पे०टी०एम०, पैन्टालून, सिद्धिविनायक प्रा०लि०, जैन क्लिन टेक प्रा०लि०, बजाज फाइनेंस, एच०डी०बी० फाइनेन्स, वी०मार्ट मैक डोनाल्ड, सूबरोस प्रा०लि०, वी०टी०सी०, एल०आई०सी०, के०सी०सी० प्रा०लि०, आई०टी०सी० प्रा०लि०, टाटा स्टाइव, क्वैस कॉर्प लिमिटेड इत्यादि द्वारा टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल क्षेत्र हेतु 1550 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतिष्ठित कपनियो के एच०आर० प्रतिनिधि द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को माननीय मंत्री जीतन राम मांझी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री भारत सरकार के द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया एवं कम्पनियों के प्रतिनिधियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें