गाजियाबादःआचार्य दीपक तेजस्वी ने कहा कि इस बार भारत में होलिका दहन दो दिन होगा। कुछ शहरों में 6 मार्च को तो कुछ शहरों में 7 मार्च को होलिका दहन होगा। आचार्य दीपक तेजस्वी के अनुसार प्रदोष व्यापिनी फाल्गुन पूर्णिमा में होलिका दहन किया जाता है। इस वर्ष पूर्णिमा तिथि 6 मार्च सायं 4.17 से प्रारंभ होकर 7 मार्च की शाम को 6.09 तक रहेगी। दो दिन पूर्णिमा होने से ही होलिका दहन को लेकर असमंजस पैदा हुआ है। आचार्य दीपक तेजस्वी ने बताया कि भद्रा का साया 6 मार्च की शाम 4 बजकर 48 मिनट से 7 मार्च की सुबह 5 बजकर 14 मिनट तक रहेगा। भद्रा काल में होलिका दहन शुभ नहीं माना जाता है। 7 मार्च को सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर भद्रा समाप्त हो जाएगी। ऐसे में 7 मार्च को भद्रा के बाद होलिका दहन किया जा सकता है। भारत सरकार ने 7 और 8 मार्च को होलिका दहन व धुलेंडी का अवकाश घोषित किया है। इसी कारण बहुत से लोग 7 मार्च को ही होलिका दहन करने के पक्ष में हैं। राजस्थान में 6 मार्च को होलिका दहन और 7 मार्च को धुलेंडी मनाई जाएगी। इसी दिन सरकारी अवकाश रहेगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता गाज़ियाबाद । विकास प्राधिकरण में निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए लागू की जा रही नई प्रणाली को ल...
-
रिपोर्ट- मुकेश कंसल गाजियाबाद । हर वर्ष की भांति श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की असीम कृपा से चतुर्थ वार्षिक श्री श...
-
रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । रेडक्रॉस सोसायटी गाजियाबाद के तत्वाधान में आज फिर रोटरी क्लब न्यू गाजियाबाद द्व...
-
रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । ब्रहमपुत्र एन्क्लेव, सेक्टर-10, सिद्धार्थ विहार में रविवार, 14 दिसंबर को ब्र...
-
रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । जीडीए उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल की सख्ती अब असर दिखाने लगी है। निजी विकासकर्ताओं द्...

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें