गुरुवार, 18 दिसंबर 2025

जीडीए की नई टेंडर प्रणाली से छोटे ठेकेदारों पर संकट, बीएआई प्रतिनिधिमंडल ने उपाध्यक्ष से की मुलाकात

 

                    रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता

गाज़ियाबाद। विकास प्राधिकरण में निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए लागू की जा रही नई प्रणाली को लेकर छोटे और मझोले ठेकेदारों में रोष व्याप्त है। आरोप है कि विभिन्न एस्टीमेट को एक साथ जोड़कर बड़े पैकेज बनाए जा रहे हैं, जिससे छोटे और मध्यम स्तर के ठेकेदारों का कार्य प्रभावित होगा और केवल बड़े ठेकेदारों का वर्चस्व स्थापित हो जाएगा।

इस व्यवस्था के विरोध में बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर तले गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण में कार्यरत ठेकेदारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उपाध्यक्ष जीडीए से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि पूर्व की भांति सभी श्रेणियों के कार्यों के लिए अलग अलग एस्टीमेट तैयार कराए जाएं, ताकि बेरोजगारी और आर्थिक संकट से ठेकेदारों को बचाया जा सके।

उपाध्यक्ष जीडीए ने प्रतिनिधिमंडल को मामले में समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर लाल चंद शर्मा, सुनील गर्ग, सतीश कसाना, विनीत चौहान, अरुण तोमर, कृष्ण पाल सिंह, संजय शर्मा, परमेंद्र कुमार, ओमकांत शर्मा, लोकेश चौधरी, संजय शुक्ला और सोनू कुमार सहित कई ठेकेदार उपस्थित रहे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें