गुरुवार, 11 दिसंबर 2025

श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव “कला उत्सव”

 





                    रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में दिनांक 10 दिसंबर 2025 (बुधवार) को वार्षिकोत्सव “कला उत्सव” का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती धारिणी अरुण (रीजनल डायरेक्टर, सीबीएसई, नोएडा), विशिष्ट अतिथि श्रीमती निधि कुलपति (पूर्व मैनेजिंग एडिटर, एन.डी.टी.वी.) एवं श्रीमती श्वेता सिंह (इंडियन एथलीट – पिस्टल शूटर) द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया।

विद्यालय की छात्राओं ने संस्कृति, साहित्य, संगीत एवं वास्तुकला पर आधारित विविध रंगारंग एवं मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। जिसमें नाट्य, गीत, कविताएँ, लोक संगीत, चित्रकला आदि प्रमुख आकर्षण रहे।

भगवान शिव की महिमा पर आधारित प्रस्तुति, कृष्ण लीला,  मीरा नृत्य, समूह-अभिनय, तथा नृत्य नाटिका ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया और सराहना प्राप्त की।

वार्षिक रिपोर्ट विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई। उन्होंने विद्यालय द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा जीवन मूल्यों की स्थापना हेतु किए जा रहे सतत प्रयासों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष  दिनेश कुमार गोयल ने पिछले दो वर्षों (सत्र 2023–24 एवं 2024–25) में कक्षा 10 व 12 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं  में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि छात्राओं की सफलता अभिभावकों, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के मैनेजर  ज्ञान प्रकाश गोयल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षिकाओं, एवं मैनेजमेंट कमेटी के सभी सदस्य एवं श्री दिनेश गोयल (सोप वाले), मोहित गुप्ता एवं  शिवाक गर्ग आदि का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की सफलता की सराहना की।

अंत में उन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें