शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025

कांग्रेस अध्यक्ष अजयराय, सर्राफा कारोबारी की हुई हत्या पर शौक प्रकट करने पहुंचे मोदीनगर


 

                         रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता

  गाजियाबाद ।  कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार राय जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा  के साथ मोदीनगर क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को कहा कि जंगल राज मचा पड़ा है उत्तर प्रदेश में और बुलडोजर वाले बाबा किसी अन्य कार्य में ही व्यस्त नजर आ रहे हैं अभी हाली मे ही मोदीनगर में एक बुजुर्ग सुंनार स्वर्गीय गिरधारी लाल सोनी  को सुबह 8:30 बजे उन्हीं  की मिर्ची की फंकी मार कर  चाकू से ताबड़तोड़ बरकार 80 /82 साल के बुजुर्ग की हत्या कर दी गई जिनके घर पर मोदीनगर जाकर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शोक व्यक्त किया उचित जांच कर दोषियों को सजा मौत की मांग की और ऐसी घटनाओं की पूर्णावर्ती दोबारा ना हो ऐसी उत्तर प्रदेश सरकार व उत्तर प्रदेश पुलिस से मांग की  उसके पश्चात BLO जो मोदीनगर के निवासी थे जिनकी ड्यूटी उनके निवास स्थान से काफी दूर साहिबाबाद लगा दी गई थी उसके बावजूद उनके ऊपर मानसिक प्रताड़ना कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का दबाव होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई दोनों जगह प्रदेश माननीय अजय राय जी गाजियाबाद जिला अध्यक्षसतीश शर्मा जी बृजेश सेन सुनील शर्मा जिला कमेटी के पदाधिकारी दिवंगत परिवारों से मिले और शोक व्यक्त किया 

उसके पश्चात भोजपुर मे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती नीरज प्रधान प्रजापति के यहां 14 दिसंबर को दिल्ली रामलीला मैदान  में होने वाली महारैली की तैयारी के लिए बैठक की गई तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ दिल्ली पहुंचने का आवाहन किया गया सतीश शर्मा जिला अध्यक्ष कांग्रेस कोऑर्डिनेटर राजकुमार पंडित महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डोली त्यागी मोदीनगर की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीरज प्रजापति जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अय्यूब कुरैशी तथा छतरी जाटव शहर कांग्रेस अध्यक्ष बृजेश सेन सुनील शर्मा विशाल वशिष्ठ सेवादल के ध्वजवाहक सुरेश दोसा अश्वनी त्यागी पवन कौशिक आबिद अली आदि शामिल रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें