रविवार, 14 दिसंबर 2025

ब्रहमपुत्र एन्क्लेव में बाबा खाटू श्याम के कीर्तन में उमड़ा भक्तों का सैलाब

 



                        रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । ब्रहमपुत्र एन्क्लेव, सेक्टर-10, सिद्धार्थ विहार में रविवार, 14 दिसंबर को ब्रहमेश्वर मंदिर समिति द्वारा ​सोसाइटी के ध्वजारोहण स्थल पर बाबा खाटू श्याम के भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में क्षेत्र के भक्तजनों ने जमकर हिस्सा लिया और बाबा श्याम के भजनों पर झूमते हुए भक्तिभाव में डूब गए।

​यह कार्यक्रम समस्त सोसाइटी के सहयोग से आयोजित किया गया और क्षेत्र में अत्यंत ही भव्य और सफल रहा। सोसाइटी के निवासियों ने इस आयोजन को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया, जिससे एक सुंदर और आध्यात्मिक वातावरण निर्मित हुआ।

​बाबा श्याम के इस कीर्तन में रामा इवेंट गाजियाबाद राहुल शर्मा ,गायक,राघव दास महाराज वृरान्दावन,अनामिका शर्मा ,कपिल उपाध्याय,अंकुर जानकी ने भजनों का गुणगान किया। इस मौके पर सोसाइटी के सभी पदाधिकारीगण सम्मिलित रहे। विशेष रूप से सोसाइटी की महिलाओं ने इस भक्तिमय आयोजन में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। उनकी उपस्थिति और उत्साह ने पूरे कार्यक्रम को और अधिक जीवंत बना दिया।

​भजन संध्या में मुख्य रूप से उपस्थित अध्यक्ष:  धर्मेंद्र गुर्जर,​उपाध्यक्ष: आनंद मिश्रा,सचिव:  शैलेन्द्र सिंह,उपसचिव:  विपिन उमराव,कोषाध्यक्ष:  सी.वी. शर्मा,महेश सिंह मुकेश गुप्ता,अमित सिहंल, प्रंशात गुर्जर आदि उपस्थित हुए। आयोजित यह कीर्तन देर शाम तक चला, जिसमें बाबा के मधुर भजनों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। ब्रहमेश्वर मंदिर समिति, ब्रहमपुत्र एनक्लेव, सेक्टर 10, सिद्धार्थ विहार ने सभी आगंतुकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें