गाजियाबाद । यशोदा मेडिसिटी ने मालदीव के वरिष्ठ सिविल सर्विस अधिकारियों के आए 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने यशोदा मेडिसिटी के अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का अवलोकन किया और विभिन्न सुपर स्पेशियलिटी विभागों के वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ संवाद किया। वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ हुई बातचीत के दौरान, मरीज-केंद्रित देखभाल, नैदानिक उत्कृष्टता और तकनीक-आधारित उपचार पद्धतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मरीजों को उच्च गुणवत्ता एवं विशेषीकृत चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में यशोदा मेडिसिटी की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया गया, जिससे वैश्विक स्वास्थ्य गंतव्य के रूप में भारत की साख और सुदृढ़ हुई।
यशोदा मेडिसिटी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पी.एन. अरोड़ा* ने कहा, “इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय संवाद हमारे उस दृष्टिकोण को दर्शाते हैं, जिसमें नवाचार, पारदर्शिता और सहयोग के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाया जाता है। यशोदा मेडिसिटी ऐसे ज्ञान-विनिमय मंचों को निरंतर प्रोत्साहित करता रहेगा।”

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें