सोमवार, 3 अप्रैल 2023
पावन हृदय से भागवत कथा सुनने से करोड़ों पुण्यों का फल प्राप्त होता हैः पंडित विष्णु दत्त सरस
गजियाबादःसंजयनगर के पी ब्लॉक में आयोजित श्रीमद भागवत कथा रविवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हो गई। कथा के पहले दिन कथा व्यास पंडित विष्णु दत्त सरस ने कहा कि भागवत पुराण कथा का श्रवण करने से जन्म-जन्मांतर के पाप भी नष्ट हो जाते हैं। सोया हुआ ज्ञान-वैराग्य भी कथा श्रवण से जाग्रत हो जाता है। भागवत कथा कल्पवृक्ष के समान है और उसका श्रवण करने से सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है। कथा व्यास पंडित विष्णु दत्त सरस ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला के दर्शन करने के लिए भगवान शिवजी को गोपी का रूप धारण करना पड़ा था। आज हमारे यहां भागवत रूपी रास चलता है, फिर भी मनुष्य दर्शन करने नहीं आते हैं तो इसका कारण यह है कि जिस पर स्वयं श्री हरि की कृपा होती है, उसे ही भागवत कथा का श्रवण करने का लाभ मिल पाता है। कलियुग में भागवत साक्षात श्रीहरि का रूप है। पावन हृदय से इसका स्मरण मात्र करने पर करोड़ों पुण्यों का फल प्राप्त हो जाता है। इस कथा को सुनने के लिए देवी देवता भी तरसते हैं। उन्होंने गोकर्ण-धुधंकारी प्रसंग से भक्तों का आहवान किया कि यदि दुखांें से छुटकारा पाना है तो भगवान की शरण में आना होगा। कथा से पहले कलश यात्रा पूरे पी ब्लॉक से होकर निकली। कलश यात्रा में शामिल महिलाएं सर पर कलश रखकर व कीर्तन करती हुई चल रही थीं। कथा के मुख्य यजमान प्रवीन शर्मा, प्रदीप शर्मा, दीपिका, मधु, वात्सलय शर्मा, डॉ रिशेष शर्मा, कौशल, पिंकीए मुन्नी, विमलेश, अलका, दया, अंशु दीक्षित आदि ने कथा व्यास का स्वागत किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । ब्रहमपुत्र एन्क्लेव, सेक्टर-10, सिद्धार्थ विहार में रविवार, 14 दिसंबर को ब्र...
-
रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता गाज़ियाबाद । विकास प्राधिकरण में निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए लागू की जा रही नई प्रणाली को ल...
-
रिपोर्ट- मुकेश कंसल गाजियाबाद । हर वर्ष की भांति श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की असीम कृपा से चतुर्थ वार्षिक श्री श...
-
रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । रेडक्रॉस सोसायटी गाजियाबाद के तत्वाधान में आज फिर रोटरी क्लब न्यू गाजियाबाद द्व...
-
रिपोर्ट--मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । जीडीए उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल की सख्ती अब असर दिखाने लगी है। निजी विकासकर्ताओं द्...

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें