रिपोर्ट-- मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । प्रताप विहार स्थित सीएसएचपी पब्लिक स्कूल में रविवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर रंग-बिरंगी सजावट और उत्साहपूर्ण माहौल से सराबोर नजर आया। इस वर्ष के वार्षिकोत्सव की थीम हृइंद्रधनुष झ दुनिया रंग-बिरंगीह्व रखी गई, जिसे बच्चों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियों के माध्यम से जीवंत कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर तुषार गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि थाना विजयनगर के एसएचओ धर्मपाल सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए किया गया। इस मौके पर तुषार गुप्ता ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा, मंच पर प्रस्तुति देने से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी छिपी प्रतिभा निखरकर सामने आती
है। वार्षिकोत्सव के दौरान छात्र-छात्राओं ने नृत्य, नाटक और गीतों के माध्यम से देशभक्ति, सांस्कृतिक विविधता और रचनात्मक सोच का सुंदर प्रदर्शन किया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और तालियों की गूंज से पूरा सभागार गूंज उठा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षकगण और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। विद्यालय के समस्त स्टाफ के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिससे आयोजन में चार चांद लग गए।








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें