मंगलवार, 28 जून 2022

रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद अनंत द्वारा श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर अस्पताल को दी एडवांस सीटी स्कैन मशीन

 

गाजियाबाद। रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद अनंत द्वारा श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर हॉस्पिटल मेरठ रोड गाजियाबाद में एक एडवांस सीटी स्कैन मशीन जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 75 लाख रुपया है, संस्था को प्रदान की गई। इस मशीन का उद्घाटन रोटरी इंटरनेशनल अध्यक्ष रो0 शेखर मेहता उनकी पत्नी रो0 राशि  मेहता एवं मंडलाधयक्ष रो0 अशोक अग्रवाल एवं उनकी पत्नी रो0 अरुणा अग्रवाल के कर कमलों से संपन्न हुआ। 




पूर्व गवर्नर रो0 शरद जैन पूर्व गवर्नर रो0 जेके गौड, पूर्व गवर्नर रो0 सुभाष जैन,  मंडल के कार्यकारिणी सदस्य रो0 विनोद गोयल, रो0 सुरेंद्र शर्मा, रो0 (डॉ)राजीव गोयल,रो0 अजय गर्ग एवं अधिकारीगण विभिन्न क्लबों से आए अध्यक्ष सचिव एवं सदस्यों ने इस उद्घाटन समारोह में शामिल होकर प्रोग्राम को चार चांद लगा दिए। 

इस उद्घाटन समारोह में हॉस्पिटल के सभी कार्यकारिणी सदस्य एवं स्टाफ का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। सिमेंस हेल्थकेयर के वो सभी स्टाफ, जिसमें  अरुण कौल, आशुतोष श्रीवास्तव जी प्रमुख है, जिन्होंने मशीन को समय पर उपलब्ध कराने में एक विशेष भूमिका अदा की। क्लब के सभी सदस्य,महिला सदस्यों के बिना इस कार्य को पूर्ण करना एक असंभव कार्य था। मंच का संचालन पूर्व अध्यक्ष रो0 दिनेश मित्तल द्वारा किया गया। 

रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद अनंत द्वारा इस एडवांस सीटी स्कैन मशीन को इस हॉस्पिटल को दिए जाने के बाद गाजियाबाद एवं उसके आसपास के क्षेत्र के कैंसर मरीजों को रियायती दरों पर सुविधा उपलब्ध होगी। क्लब द्वारा आगे आने वाले समय में इसी तरह के समाज सेवा के कार्य को करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की गई। 

कार्यक्रम में क्लब अनंत के अध्यक्ष रो सतीश मित्तल जी सेक्रेटरी अभिषेक जिंदल विनीत जैन अंशुल गर्ग संदीप सिंघल आशुतोष गुप्ता सचिन कोहली अरुण अग्रवाल अरुण गुप्ता मुकेश गुप्ता जगदीश मोदी महेश सिंघल सुरेश गुप्ता प्रवीण गर्ग आदि मौजूद रहे।

सोमवार, 27 जून 2022

ड्रोन कैमरे से शहर के 40 बड़े नालों की सफाई व्यवस्था पर निगरानी रखेगा निगम-- बाद मिथलेश

 

गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर में योजनाबद्ध तरीके से सफाई कराने की बेहतर व्यवस्था कराई गई है इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार शहर में बड़े नालों की सफाई व्यवस्था का जायजा ड्रोन कैमरे के माध्यम से लिया जाएगाl

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश द्वारा बताया गया कि  महापौर आशा शर्मा जी तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर की कुशल योजना के तहत शहर में बड़े नाले जैसे कि ब्रिज बिहार का नाला तथा उससे जुड़े अन्य नालो, इत्यादि की सफाई वृहद स्तर पर कराई जाती है जिसकी सफाई व्यवस्था निगरानी आसानी से आधुनिक तकनीकी के अंतर्गत ड्रोन कैमरे से की जा सकेगी, शहर के 40 बड़े नाले जोकि पांचों जोन के अंतर्गत आते हैं उन पर ड्रोन के माध्यम से सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जा सकेगाl

नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि आधुनिक तकनीकी युग में माननीय महापौर आशा शर्मा जी की अध्यक्षता में गाजियाबाद नगर निगम आधुनिक टेक्नोलॉजी के आधार पर कई कार्य कर रहा है इसी क्रम में शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा भी वसुंधरा जोन में वर्तमान में मुख्य रूप से नालों की सफाई व्यवस्था का जायजा ड्रोन कैमरे के माध्यम से लिया जा रहा है और पल-पल की खबर अधिकारी को रहेगी जिससे कि मौके पर कब कहां किस तरह सफाई व्यवस्था करानी है निर्देश देने में भी आसानी रहेगी  तथा अधिकारियों को पर्यवेक्षण में भी आसानी रहेगीl

गाजियाबाद नगर निगम द्वारा अन्य विभागों में भी कई तकनीकी माध्यम से कार्य किए जा रहे हैं जोकि सराहनीय है जिसका माननीय पार्षदों तथा क्षेत्रीय निवासियों द्वारा प्रशंसनीय कार्य पर सराहना की जा रही हैl

गढढों मे तब्दील सिदार्थ विहार की सड़कों से लोगों का निकलना हुआ दूभर , अधिकारी आखें बंद कर बैठे

 


मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद।   आवास एवं विकास परिषद की योजना सिदार्थ विहार में लोग  मूलभूत समस्याओं से झूझ रहे हैं बार बार शिकायत करने के बावजूद  अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। सिदार्थ विहार योजना को करीब एक दशक होने जा रहा है परन्तु यहाँ बसी ईडब्ल्यूएस, काशीराम योजना, गंगा, यमुना, हिन्डन विहार योजना,तथा ब्रहमपुत्र एनकलेव सेकटर 7,10 में करीब 10 हजार फलैट है चारों प्रोजेक्ट में हजारों परिवार निवास कर रहे हैं । 

लेकिन लोगो को कभी पीने के पानी की दिक्कत, कभी साफ, सफाई सीवर, नाली की समस्या, तो कभी लाईट की समस्या है, तो पूरा सिदार्थ विहार की सड़के गढढों में तब्दील हुई पड़ी है लेकिन एक दशक होने के बावजूद आवास एवं विकास परिषद के अधिकारी न तो सड़के बनवा पाएं है और न ही आजतक बरसात के पानी निकासी के लिए बडे़ नाले, नाली नहीं बनवा पाएं है जिससे बरसात आते बरसात का पानी सोसाइटियों में भर जाता है। 

अब ब्रहमपुत्र एनकलेव अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा बार बार मुख्यमंत्री पोर्टल, ट्विटर, तथा अधिकारियों से कहने बाद नाले नाले नाममात्र के लिए खुदवा दिए है । 

खास बात यह है कि सिदार्थ विहार में ग्रुप हाऊसिंग फलैट बना रहे बड़े बिल्डर के प्रोजेक्ट के सामने नाला खुदवाने की कोई भी अधिकारी जहमत नहीं उठा पा रहा है जिससे  नाले का निमार्ण  बीच में ही रुक गया है 

मजे की बात यह है कि इस विभाग आवास एवं विकास परिषद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद संभालते है उसके बावजूद उनके मातहत  कार्यो को अंजाम नहीं दे रहे हैं मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के समस्त प्राधिकरणों,नगर निकायों, नगर पालिका, नगर निगम आदि के अधिकारियों, जिलाधिकारियों को बरसात से पहले नालों की सफाई तथा निर्माण करने के निर्देश दिए हुए हैं पूरे प्रदेश में नालों का निर्माण एवं सफाई का कार्य चल रहा है लेकिन आवास विकास के सिदार्थ विहार में अधिकारी कोई कार्य नहीं कर रहे हैं बस वो तो वसुंधरा में सेकटर 1 से 18 तक अवैध निर्माण, दुकानें, काम्प्लेक्स आदि बनवाने में लगे हुए हैं उन्हें जनता के दुखदर्द से मतलब नहीं केवल अपना धयान है सिदार्थ विहार के लोगों ने मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव, आवास आयुक्त तथा सयुंक्त आवास आयुक्त, चीफ इंजीनियर, अधीक्षण अभियंता से सिदार्थ विहार की समस्याओं का शीघ्र से शीघ्र हल कराने की मांग की है समस्या हल नहीं हुई तो लखनऊ व गाजियाबाद कार्यलय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया उत्कृट कार्य के लिए देगा नेशनल अवार्ड



गाजियाबाद। भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त देश की अग्रणी संस्था समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसकेएफआई) ने उत्कृट कार्य करने वालों को नेशनल अवार्ड देने का निर्णय लिया है। राजनगर (आरडीसी) में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बच्चन की उपस्थिति में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि देश के अलग-अलग राज्यों से शिक्षा, स्वास्थ्य, समाजसेवा, महिला सशक्तीकरण, खेल, साहित्य, पत्रकारिता, पुलिस और प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा जाएगा।

एसकेएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने बताया कि सम्मान समारोह आजादी की 75वीं वर्षंगांठ के अवसर पर आगामी 14 अगस्त को किया जाएगा। देश भर से प्रवृष्टियां मंगाई गई हैं। नेशनल अवार्ड के लिए उन लोगों का चयन किया जाएगा जो समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है और 20 जुलाई, 2022 को अवार्डियों की सूची जारी कर दी जाएगी। इसके अलावा रविवार की बैठक में संस्था ने सी. बी. पचौरी को भ्रष्टाचार विरोधी प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रीमती अनिता निगम को नोएडा महानगर अध्यक्ष, चौ. वसीम अली को गाजियाबाद का जिला महासचिव और विजय कुमार मिश्रा को जिला सचिव मनोनीत किया है।राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण कुमार द्विवेदी, साहित्य प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार, राष्ट्रीय निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव और दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रभारी पं. रवि शर्मा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके पत्र सौंपे। साथ ही फूल माला से इन सभी का स्वागत-सम्मान किया गया। इस अवसर पर एसकेएफआई के वरिष्ठ सदस्य मनोज अग्रवाल, ओम प्रकाश चौहान, सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह एडवोकेट, गौरव तिवारी, मुकेश वर्मा, अनूप श्रीवास्तव, धर्म सिंह आदि उपस्थित रहे।

गाजियाबाद संवाद शाखा द्वारा स्थाई प्रकल्प "चल-चिकित्सालय* का हुआ शुभारम्भ


गाजियाबाद। डॉ सूरज प्रकाश जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर भारत विकास परिषद संवाद शाखा गाजियाबाद द्वारा एक चल चिकित्सालय के रूप में स्थायी प्रकल्प की स्थापना की गयी। नंदग्राम स्थित सेवा भारती विवेकानंद विधा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ । 

अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि समाज के असहाय वर्ग में पहुँच कर सेवा प्रदान करना डॉ सूरज प्रकाश जी को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि ईश्वर से कामना है समस्त *संवाद शाखा* जन जी-जान से इस प्रकल्प को प्रभावी बनाये रखे और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास करते रहें। पूर्व प्रांतीय संरक्षक वरदान अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा, श्रीमती इन्दु वार्ष्णेय का सेवाभावी स्वभाव, कर्मठता और शाखा अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता एवं सचिव पुनीत गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ अनुराग गर्ग और महिला संयोजिका श्रीमती करुणा गुप्ता के कुशल नेतृत्व में इस चिकित्सालय में नये आयाम जुडेंगें। समस्त शाखा को कोटि-कोटि बधाई एवं शुभकामनायें।

राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने सौ दिन के रोड मैप की जानकारी दी*

 

गाजियाबाद। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया एमएलसी बनने के बाद सभी पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया जिसमें मंत्री ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अपने सौ दिन का रोड मैप  के दौरान किए गए कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने इस मौके पर सर्वप्रथम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी माननीय योगी , जेपी नड्डा ,अमित शाह ,स्वतंत्र देव सिंह , केशव प्रसाद मौर्या एवं  बृजेश पाठक जी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे अपने मंत्रिमंडल में रखकर प्रमुख जिम्मेदारी दी उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कहती है वह करती है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास तथा पार्टी के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति का विकास ही किसी पार्टी में है तो वह भारतीय जनता पार्टी ही है आगे उन्होंने अपने 100 दिन के रोड मैप की चर्चा करते हुए बताया कि उनके द्वारा जो कार्य पिछड़ा वर्ग कल्याण के द्वारा किए गए हैं। जिनमें निर्माणाधीन तीन छात्रावासों का लोकार्पण अंबेडकर नगर आजमगढ़ व गोरखपुर जनपद अंबेडकर नगर में छात्रावास का निर्माण कार्य पूर्ण है हस्तांतरण के पूर्व जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति के स्थलीय निरीक्षण की कार्रवाई हो चुकी है जनपद आजमगढ़ के छात्रावास निर्माण का कार्य पूर्ण कराकर शिक्षण संस्थान को हस्तांतरित करा दिया गया है जनपद गोरखपुर में छात्रावास का निर्माण कार्य प्रगति पर है वित्तीय प्रगति 87% है साथ में छात्रावासों के निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भारत सरकार को प्रेषित है समस्त संचालित विभागीय योजनाओं को उमंग एप से कनेक्ट किया जाना है कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना में संस्था तथा आवेदकों का नियमानुसार चयन पूर्ण कराते हुए प्रशिक्षण प्रारंभ कराना शादी अनुदान योजना अंतर्गत वर्ष 2022 में आवेदन करने वाले समस्त पात्र आवेदकों को भुगतान मंत्रालय के द्वारा दिया गया है। इसी क्रम में 100 दिवस हेतु निर्धारित कार्य की प्रगति दिव्यांगजन सशक्तिकरण की बताई जिसमें उन्होंने बताया कि सभी विशेष विद्यालय जो कि 16 विशेष विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गई है. पोर्टल विकसित किए जाने हेतु एजेंसी का चयन करके 30 जून 2022 को कार्य देश निर्गत करा दिया गया है पदक्रम में एजेंसी द्वारा पोर्टल का विकास आरंभ कर दिया गया है, मैनेजमेंट सिस्टम का सॉफ्टवेयर तैयार कर शुरू किया जा चुका है डोमेन वह स्पेस प्राप्त करने संबंधी कार्य प्रचलन में है जो कि 15 जून 2022 से सॉफ्टवेयर पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, प्रथम चरण में लक्षित 9 बचपन डे केयर सेंटर्स जोकि लखनऊ प्रयागराज गौतम बुध नगर वाराणसी गोरखपुर आगरा सहारनपुर बरेली चित्रकूट को आई एस ओ 9001 2015 प्रमाण पत्र प्राप्त हो गया है, ब्रेल प्रेस मशीन क्रय किए जाने हेतु क्रय आदेश दिनांक 18 मई 2022 को निर्गत किया जा चुका है परम द्वारा अवगत कराया गया है कि मशीन की आपूर्ति जून माह में कर दी जाएगी ग्लोबल निविदा होने के कारण दृष्टिगत भुगतान हेतु आपूर्तिकर्ता बैंक एवं विश्वविद्यालय के मध्य क्रेडिट लिंक हेतु सहमति प्रदान की जा चुकी है 30 जून 2022 तक कार्रवाई पूर्ण किया जाना लक्षित है, विश्वविद्यालय परिसर में निर्मित कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केंद्र का परिचालन प्रारंभ किया जा चुका है, विश्वविद्यालय परिसर में निर्मित विशिष्ट स्टेडियम का संचालन प्रारंभ किया जा चुका है

     

 मंत्री  नरेंद्र कश्यप ने बताया कि तीन विशेष विद्यालय भवनों का हस्त गत किया जाना है राजकीय ममता विद्यालय लखनऊ मानसिक मंदिर आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र लखनऊ समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय आजमगढ़, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना का ऑनलाइन संचालन प्रारंभ किया जा चुका है, ई लर्निंग रिसोर्सेस सेंटर की स्थापना हेतु एजेंसी का चयन दिनांक 30 मई 2022 को किया जा चुका है दिनांक 6 जून 2022 को संबंधित एजेंसी के साथ किक ऑफ बैठक संपन्न की गई है, प्रत्येक गुरुवार को प्रगति बैठक का आयोजन भी किया जा रहा है सभी विद्यालयों द्वारा आईएसओ 9001 2015 प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अपनी अधोसंरचना एवं मानकों में आवश्यक परिवर्तन व परिवर्धन करते हुए 11 विद्यालयों द्वारा आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा चुका है, ई ऑफिस व्यवस्था को निदेशालय स्तर पर लागू किया जा चुका है, दिव्यांग जनों के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 200000 नवीन विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र यूडी आईडी कार्ड बनवाए जाने का लक्ष्य है,

 उन्होंने मंत्रालय संबंधित जो योजनाएं सरकार द्वारा दी जा रही है उसको भी विस्तार से बताया सर्वप्रथम मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजन हेतार्थ राज्य शोध एवं संसाधन केंद्र की स्थापना किया जाना  मुख्यमंत्री की घोषणा प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 100 100 दिव्यांग जनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल अब उपलब्ध कराई जाएगी निर्माणाधीन 4 भवनों जनपद गोरखपुर बरेली चित्रकूट एवं बांदा को पूर्ण कराया जाना प्रस्तावित पात्रता बीपीएल श्रेणी के दिव्यांगजन को पालनहार योजना प्रस्तावित नवीन योजनाएं कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना जिसमें प्रत्येक लाभार्थी अनुदान रुपए 10,000 से बढ़ाकर रुपए 15000 दिव्यांगजन पेंशन योजना के अंतर्गत अनुदान की दर रुपया ₹1000 प्रतिमाह से बढ़ाकर 15 ₹100 प्रति माह व्यक्ति किया जाना है राजकीय ब्रेल प्रेस एक नवीन मशीन की स्थापना एवं संचालन किया जाना विभाग के विद्यालयों एवं बचपन डे केयर सेंटर में शिक्षण प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों काकिलियर इन प्लांट कराया जाना, नवीन समेकित विद्यालयों प्रयागराज कन्नौज एवं औरैया का संचालन प्रारंभ किया जाना प्रदेश के 8 महत्वकांक्षी जनपदों में स्थापना, डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय मैं दिव्यांग बालिकाओं के लिए छात्रावास भवन का निर्माण कराया जाना पैरामेडिकल पाठ्यक्रम का संचालन प्रारंभ किया जाना नेक एवं एनआईआरएफ ग्रेडिंग प्राप्त किया जाना, बचपन डे केयर सेंटर मैं 8 महत्वाकांक्षी जनपदों में संचालन प्रारंभ किया जाना है।

शनिवार, 25 जून 2022

स्वस्थ रहेंगे तभी अपने खुश रहेंगे : डॉ. पीएन अरोड़ा

 

 गाजियाबाद। अगर जीवन मे खुशियां चाहिए तो स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है। अपने तभी खुश रहेंगे जब आप स्वस्थ होंगे। यशोदा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में शनिवार को अस्पताल में सेमिनार का आयोजन किया।  अस्पताल के एमडी डॉ. पीएन अरोड़ा और डायरेक्टर उपासना अरोड़ा की वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर मरीजों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर गाजियाबाद के जिलाधिकारी  राकेश सिंह विशेष रूप से मौजूद थे और उन्होंने डॉ पी एन अरोड़ा एवंं डॉ उपासना अरोड़ा को फूलों का गुलदस्ता देकर उनको विवाह की वर्षगांठ की बधाई दीसे। सेमिनार में आए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा आप सब को स्वस्थ रखने के लिए हमने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े रहने का बीड़ा उठाया है.

 डॉक्टर पी एन अरोड़ा ने इस अवसर पर कहा कि ईश्वर ने हम दोनों की जोड़ी लोगों की स्वास्थ्य सेवा के लिए बनाई है, डॉ पी एन अरोड़ा ने अपने विवाह के दिन को याद करते हुए कहा की हम दोनों ने एक दूसरे से वादा किया कि आज से हमारा पहला प्यार लोगों की एवं समाज की सेवा होगा और जिस पर हम दोनों सहर्ष तैयार हुए, और जीवन में अनेक राजनीतिक से लेकर व्यवसायिक प्रलोभनों को दरकिनार रखते हुए स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में हम निरंतर जुटे रहे । 

आज 25 जून 2022 को अपने विवाह की 28 वीं वर्षगांठ के अवसर पर हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टरों एवं स्टाफ ने डॉ पीएन अरोड़ा एवं डॉ उपासना अरोड़ा को फूल एवं फूलों के गुलदस्ते देकर उनकी वैवाहिक वर्षगांठ पर उनका अभिनंदन किया.

शुक्रवार, 24 जून 2022

खाटू शयाम मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत कथा 30 जून से

 


शाक्षी अरोड़ा

फरीदाबाद। सेकटर 3  स्थित श्री खाटूश्याम मंदिर  फरीदाबाद में नवाह्र पारायण श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन 30 से 8 जुलाई तक होगा । 




यह जानकारी कथा के यजमान बलवीर शर्मा और कैलाश शर्मा ने दी उन्होंने बताया कि कथा आचार्य महेश किंकर उपाध्याय द्वारा सुनाई जाएगी। 30 जून को पहले मंगल कलश यात्रा सुबह 9 बजे निकाली जाएगी तथा कथा दोपहर 3 बजे से शाम साढ़े छह बजे तक होगी । उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से कथा का आनंद लेने की मांग की है


सोमवार, 20 जून 2022

कन्या भ्रूण हत्या रोकने का लिया संकल्प, बेटियों के हक की लड़ाई लड़ रहे-- बी के शर्मा हनुमान

 

गाजियाबाद। राजनगर आईएमए भवन प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन व हनुमान  मंगलमय परिवार ट्रस्ट के तत्वाधान में  संकल्प दिवस के रूप में मनाया। कन्या भ्रूण हत्या रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन और हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट प्रतिवर्ष कन्या भ्रूण हत्या क्यों पर अनेकानेक  विशाल आयोजन कर संकल्प दिवस मनाता आ रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए अतुल गर्ग विधायक एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या पाप ही नहीं महापाप है जो इसके जिम्मेदार होंगे उनको इसकी सजा अवश्य मिलेगी बेटी को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए । सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए सामूहिक रूप से संकल्प लिया गया

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष  बी के शर्मा हनुमान ने कहा कि उनकी संस्था पिछले 28 वर्षों से कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए संकल्प दिवस के रूप में मनाती आ रही है। इसके माध्यम से समाज के सभी वर्गों में जागरूकता का संदेश दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या पाप नहीं बल्कि महापाप है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर ने कहा की कन्या माता लक्ष्मी का रूप है और जिस घर में आती है उस घर में सुख समृद्धि अपने आप आ जाती है। उन्होंने कल्पना चावला किरण बेदी दुर्गा भाभी रानी लक्ष्मीबाई तीजन बाई आदि अनेक उदाहरण देकर बताया कि अब महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। बल्कि पुरुषों से अधिक मान सम्मान कमा रही हैं। 

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी वीके अग्रवाल कोर कमेटी के संयोजक डॉ एके जैन ,डॉक्टर संजय कुशवाहा डॉक्टर ,आरपी शर्मा ,डॉ सुनीता बहन डॉक्टर बृजपाल शर्मा डायरेक्टर वृंदावन हॉस्पिटल डॉक्टर नूर मोहम्मद ,डॉक्टर रुखसाना परवीन ,डॉ कुमार देवाशीष ओझा ,सुबोध त्यागी ,देवेंद्र कुमार, बी पी सिंह ,डॉक्टर डॉक्टर सुभाष शर्मा ,डॉ दिलीप कुमार डॉक्टर मिलन मंडल ,डॉक्टर एमएस तोमर बिल्लू प्रजापति ,डॉक्टर मोहित वर्मा ,डॉक्टर राशिद सपन सिकदर श्यामलाल सरकार  मुबाशिर अली

डॉ अंजू जैन ,डॉ सुजीत सिंह, डॉ एस पी गुप्ता, सचिन भारती फरहा खान, फुरकान अहमद ,राशिद खान रेखा गुर्जर ,कृष्णा मंडार ,काव्या खटाना ,नरेंद्र चौधरी शीला रानी एस निशा समाजसेवी छोटेलाल कनौजिया जितेंद्र जिंदल, संदीप त्यागी ,रसम अशोक भारतीय आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में भारत विकास परिषद द्वारा साप्ताहिक योग शिविर का आयोजन हुआ

 

गाजियाबाद। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में भारत विकास परिषद द्वारा साप्ताहिक योग शिविर का आयोजन 15 से 21 जून तक नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज सिहानी गांव गाजियाबाद में किया जा रहा है जिसमें आज मुख्य अतिथि अजय कुमार गोयल संयोजक वैश्य समाज सेवा समिति गाजियाबाद ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का उद्घाटन किया। 


उन्होंने अपने संबोधन में कहा की प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया उसके पश्चात प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। 

इस बार 21 जून को आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा उन्होंने कहा कि योग भारत की लगभग 5000 वर्ष पुरानी परंपरा है योग  शरीर की इंद्रियों को नियंत्रित रखता है जिससे निरोग रहा जाता है योग भगाए रोग, योग दिवस 21 जून को इसलिए मनाया जाता है कि इस दिन सूर्य जल्दी उदय होता है तथा देर से अस्त होता है इसलिए योग  ही जीवन को दीर्घ जीवन प्रदान  करता है है। 

शिविर में बुलबुल भारती नेओम शांति का स्मरण करते हुए बच्चों को विभिन्न तरह के योग करवाएं शिविर में अजय कुमार गोयल कपिल गर्ग अध्यक्ष  वैश्य समाज सेवा समिति गाजियाबाद राजेश्वर दयाल जिंदल सुभाष गुप्ता अनुराग अग्रवाल दर्शन अग्रवाल पूजा गुलेरिया प्रमोद भारती आदि उपस्थित हुए

शनिवार, 18 जून 2022

सीड्स ऑफ़ इनोसेंस केंद्र अब गुवाहाटी में खुला

गुवाहाटी। सीड्स ऑफ़ इनोसेंस आईवीएफ और फर्टिलिटी सेंटर,  अब गुवाहाटी में भी खुल गया है जिसका  उद्घाटन समारोह, श्रीमती रिंकी भुइयां शर्मा, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट्स द्वारा किया गया। 

गुवाहाटी, डीडी एमएम, 2022: सीड्स ऑफ इनोसेंस, उत्तर भारत की आईवीएफ और फर्टिलिटी सेंटर्स की अग्रणी श्रृंखला, ने अत्याधुनिक उपचार और नैदानिक सुविधाओं के साथ गुवाहाटी में अपने पहले फर्टिलिटी क्लिनिक का उद्घाटन किया, जिसमें न केवल आईवीएफ बल्कि मेडिकल जेनेटिक्स भी शामिल हैं। आईवीएफ केंद्र का समर्पित फीटल मेडिसिन और मेडिकल जेनेटिक्स विभाग न केवल समग्र सफलता दर में सुधार करता है, बल्कि थैलेसीमिया और सिकल सेल एनीमिया जैसी 400 वंशानुगत बीमारियों से ग्रस्त दम्पत्तियों के लिए वरदान है। सीड्स ऑफ इनोसेंस असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजीज, बांझपन के इलाज, हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी के प्रबंधन और जेनेटिक डायग्नोस्टिक्स में माहिर है।

 रिंकी भुइयां शर्मा, चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर, प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट्स ने यशोदा ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, दिल्ली-एनसीआर के चेयरमैन डॉ. दिनेश अरोड़ा, ग्रुप डायरेक्टर, डॉ. शशि अरोड़ा, ग्रुप डायरेक्टर, डॉ. रजत अरोड़ा और सीड्स ऑफ इनोसेंस एंड जेनेस्ट्रिंग डायग्नोस्टिक्स की निदेशक और सह-संस्थापक, डॉ गौरी अग्रवाल की मौजूदगी में नए सेंटर का उद्घाटन किया।  रिंकी असम की प्रमुख महिला उद्यमी हैं और असम के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा की अर्धांगिनी हैं।जबकि हम असम के माननीय मुख्यमंत्री, डॉ हिमंत बिस्वा सरमा के इस अवसर की शोभा बढ़ाने का इंतज़ार कर रहे थे, राज्य में हताहतों की संख्या और बाढ़ की स्थिति के कारण, सीएम साहब आने में असफल रहे। हम इस कठिन समय में असम के लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं।

केंद्र को चिकित्सा बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करते हुए विकसित किया गया है और इसका उद्देश्य सर्वोत्तम प्रजनन उपचार प्रदान करना और विभिन्न बांझपन मुद्दों से पीड़ित शहर की युवा आबादी की जागरूकता बढ़ाना है। भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में लोगों के जीवन को चुनौती देने वाली बांझपन की समस्याओं को संबोधित करते हुए, सीड्स ऑफ इनोसेंस की योजना असम के अन्य शहरों में और अधिक आईवीएफ केंद्र लाने की है। उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में सीड्स ऑफ इनोसेंस की रोडमैप योजना के तहत गुणवत्ता परामर्श और बांझपन के विश्वसनीय उपचार प्राप्त करने में असमर्थ युवा जोड़ें शामिल हैं, और हमने यह विश्वास की नीव गुवाहाटी से स्थापित की है, जो राज्य के अन्य क्षेत्रों में दूर से इलाज के लिए यात्रा करने वाले लोगों की मदद करने में एक अहम भूमिका निभाएगा। सीड्स ऑफ इनोसेंस इस क्षेत्र में एक समर्पित शिक्ष, उपचारक और बांझपन उपचार के परामर्शदाता के रूप में कार्य करने के लिए सत-प्रतिशत तैयार है।

आशी कॉम्प्लेक्स, जीएस रोड, भंगगढ़, गुवाहाटी में सीड्स ऑफ इनोसेंस का प्रमुख बांझपन केंद्र उन्नत बुनियादी ढांचे और चिकित्सकों की एक बहु-विषयक टीम के साथ संचालित है। केंद्र दूरदर्शी और प्रसिद्ध आईवीएफ विशेषज्ञ, डॉ गौरी अग्रवाल के दिमाग की उपज है, जो सीड्स ऑफ इनोसेंस की सह-संस्थापक भी हैं। सीड्स ऑफ इनोसेंस के 8 भारतीय राज्यों में 14 आईवीएफ और फर्टिलिटी केंद्र हैं और 2017 में इन-हाउस आनुवंशिक परीक्षण प्रयोगशाला रखने वाला देश का पहला आईवीएफ केंद्र भी था । “हमें उम्मीद है कि हमारा नया गुवाहाटी केंद्र लोगों को बांझपन के मुद्दों के बारे में शिक्षित करेगा। हम लगातार प्रजनन क्षमता और उसका सम्बन्ध महिलाओं की उम्र, जीवन शैली एवं अन्य कारक जैसे हार्मोनल असंतुलन और शारीरिक स्वास्थ्य बांझपन में कैसे योगदान दे सकते हैं, इसके संबंधों के बारे में जानकारी का प्रसार कर रहे हैं। इसके अलावा, हम मानसिक आघात और तनाव जैसे अन्य बांझपन से संबंधित मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इस केंद्र की स्थापना से, जोड़े उचित परामर्श और उपचार प्राप्त करने में सक्षम होंगे, जिसके परिणामस्वरूप स्वस्थ गर्भधारण होगा, ”डॉ गौरी अग्रवाल का मानना है।

गुवाहाटी में फर्टिलिटी सेंटर सीड्स ऑफ इनोसेंस का देश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में पहला उद्यम है।प्रजनन चिकित्सा विशेषज्ञों की हमारी टीम, जिसमें भ्रूणविज्ञानी, एंड्रोलॉजिस्ट और परामर्शदाता शामिल हैं, हर जोड़े को बांझपन से उबरने और एक सफल गर्भावस्था बनाए रखने में मदद करती है। सीड्स ऑफ इनोसेंस में उच्च सफलता दर का श्रेय प्रसिद्ध प्रजनन विशेषज्ञों की हमारी टीम को दिया जाता है”, डॉ अग्रवाल कहती हैं।यह फर्टिलिटी चेन सामाजिक, भौगोलिक या लॉजिस्टिक बाधाओं के परे, हर जरूरतमंद घर को सस्ती कीमतों पर गुणवत्ता इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) सेवाएं प्रदान करने का वादा करती है। सीड्स ऑफ इनोसेंस वर्तमान में बिहार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित उत्तर भारत में 14+ केंद्र संचालित करता है।

रक्तदान महादान" :- मनोज धामा

 

गाजियाबाद। आल इंडिया मोबाइल रेटिलर एसोसिएशन दूारा लोनी 2 नं पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर लोनी नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मनोज धामा ने अपने साथियों सहित रक्तदान किया ।उनके साथ साथ निखिल तोमर, सतेन्द्र चौहान व अन्य साथियों ने भी रक्तदान किया तथा वो लोग किसी भी जरूरतमंद को रक्त देने के लिये हर समय तैयार रहते है

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने अन्य लोगों को भी रक्तदान करने के लिये प्रेरित किया तथा समाज हित मे रक्तदान करने की जरूरत किस प्रकार से है ये बात लोगों से चर्चा की किस प्रकार से सडक हादसों मे अकसर अधिक रक्त बह जाने व समय पर रक्त ना मिलने के कारण हजारों लोगों की दिन प्रतिदिन मृत्यु हो जाती है इस स्थिति में समाज के जागरूक लोगों को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए जिससे कि किसी जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल सके तथा उसका जीवन बचाया जा सके । 

इस अवसर पर कुलवंत भारदूाज, प्रदीप, अर्जुन, परवीन चौधरी, अमित पंवार सहित सैकड़ों की संख्या मे रक्तदाता उपस्थित रहे ।

शुक्रवार, 17 जून 2022

वैश्य समाज सेवा समिति ने अभिषेक वयास का आईएएस बनने पर स्वागत किया

 

गाजियाबाद।वैश्य समाज सेवा समिति गाजियाबाद के पदाधिकारियों ने  बृहस्पतिवार को लेंडक्राफट सोसायटी में रहने वाले अभिषेक वयास का आईएएस बनने पर उनका स्वागत किया। अभिषेक ने सेल्फ स्टडी के दम यह सफलता तीसरे प्रयास में मिली है। 

अभिषेक ने अपनी सफलता का श्रेय रेलवे सेवानिवृत्त पिता एस के वयास व माँ देवकी वयास और बहनों तथा अपने दोस्त हर्षित जिंदल आदि को दिया। 

उन्होंने बताया कि वह प्रताप विहार में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में दसवीं फिर दिल्ली के श्री राम कालेज अर्थशास्त्र आर्नस और लखनऊ से एमबीए करने के बाद साढ़े तीन साल नोकरी की इसके साथ साथ आईएएस की तैयारी करते रहे तब जाकर सफलता हासिल हुई। वयास ने अपने परिजनों और सभी लोगों का आभार प्रकट किया । 

इस मौके पर वैशय समाज सेवा समिति ने उनका प्रतीक चिह्न, फूलमाला एव मिठाई खिलाकर स्वागत किया स्वागत करने वालों में अजय कुमार गोयल संयोजक कपिल गर्ग अधयक्ष  राजेश्वर दयाल जिंदल महासचिव महेंद्र गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष  राधारमण अग्रवाल, राजेश मंगल,  मुकेश गुप्ता आर पी जैन, हर्षित गर्ग, हर्षित जिदंल, मदन सिंह आदि शामिल रहे। 

बुधवार, 15 जून 2022

मंहत नारायण गिरि ने केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात

 

गाजियाबाद। मंहत नारायण गिरी  महाराज अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा, पीठाधीश श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर एवं दुधेश्वर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष यतेन्द्र नागर व  एस आर सुथार  ने देश के ग्रह राज्य मंत्री  माननीय राजनाथ सिंह से मुलाकात देश में उत्पन्न विभिन्न परिस्थितियों को लेकर चर्चा कि।  साथ ही महाराज श्री ने मोदी सरकार के 8 वर्ष होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

महाराज श्री ने दूधेश्वर नाथ मंदिर में श्री ब्रह्मलीन श्रीमहंत  गौरी गिरी जी महाराज की पुण्य स्मृति में हर वर्ष की भांति इस वर्ष संत सनातन कुंभ दिनांक 3 जुलाई 4 जुलाई 2022 का निमंत्रण दिया गया उन्होंने आश्वासन दिया कि मैं जरूर दूधेश्वर नाथ मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन दिया । 

 उन्होंने कहा की मैं  दूधेश्वर भगवान एवं साधू सन्तों का आशीर्वाद लेने के लिए गाजियाबाद सन्त सनातन कुम्भ उपस्थित रहुंगा  एवं  रक्षामंत्री ने श्री महंत नारायण गिरि  जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया इस एवं संत सनातन में सैकड़ों शंकराचार्य महामंडलेश्वर, साधू संत महात्माओ एवं राजनीतिक लोगों का आगमन होगा जिससे दुधेश्वर मंदिर में रात्रि भजन संध्या  एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसके मुख्य आयोजक श्री धर्मपाल गर्ग एवं अनुज धर्म गर्ग द्वारा हर साल की भांति इस साल भी किया जाएगा जिसमें सभी साधु संत महात्मा एवं अन्य भक्त गण प्रसाद ग्रहण करेंगे ।                         



मंगलवार, 14 जून 2022

सदस्य विधान परिषद निर्विरोध निर्वाचित होने पर बीजेपी शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार :-नरेंद्र कश्यप

 


गाजियाबाद   कोरोना को मात दे फिर काम पर लौटे मा ० मंत्री (  नरेन्द्र कश्यप ) 06 जून को कोरोना पॉजिटिव हुए पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन मंत्री (  नरेन्द्र कश्यप ) 12 जून को कोरोना से मुक्त होकर अगले ही दिन अपने कार्यालय पहुँच कर कार्य सम्भाल लिया ।  

कश्यप  ने कहा देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  की कार्य करने की क्षमता मुझे एक प्रेरणा प्रदान करती है । इसलिए स्वास्थ्य लाभ होते ही मैंने कार्यालय आने का निर्णय लिया 

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री  नरेन्द्र कुमार कश्यप ने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उत्तर प्रदेश के उच्च सदन का सदस्य बनाये जाने के उपलक्ष्य में  प्रधान मंत्री  नरेन्द्र मोदी  , भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जे ० पी ० नड्डा  , गृह मंत्री भारत सरकार ,  अमित शाह  एवं  मुख्यमंत्री , उ 0 प्र 0  योगी आदित्यनाथ  भारतीय जनता पार्टी , प्रदेश अध्यक्ष  स्वतंत्र देव सिंह  , उप मुख्य मंत्री  केशव प्रसाद मौर्य  ,  उप मुख्य मंत्री  ब्रजेश पाठक  व सभी पार्टी पदाधिकारी को आभार व्यक्त किया ।

मंत्री श्री कश्यप  ने कहा कि पार्टी के द्वारा मुझको किसी भी सदन का सदस्य न होते हुए भी मंत्री बनाकर मुझ पर जो भरोसा पार्टी ने जताया है , उस भरोसे को कर्तव्यपूर्ण रूप से निभाऊंगा व अपने कार्य के प्रति उपलब्धता रखूँगा ।

 उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए " सबका साथ , सबका विकास " को साथ लेकर निष्ठापूर्ण कार्य करूँगा । पार्टी ने मेरे ही नहीं मेरे समाज व पिछड़ों के प्रतिनिधित्व को भी बढ़ाया है । यह सम्मान समस्त कश्यप निषाद व पिछड़े समाज के लिए है । मैं उनके उत्थान व उद्धार के लिए सदैव उपस्थित रहकर तत्परता से लगा रहूँगा । पार्टी द्वारा दिए गये सेवा के अवसर को भावपूर्ण कार्य कर सर्व समाज के लिए समर्पित रहूँगा ।