मंगलवार, 10 नवंबर 2020

तन, मन, धन के साथ लडूंगा व्यापारियों की लड़ाई: केके शमा

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद। नवयुग मार्केट स्थित एक रेस्टोरेंट में राष्ट्रीय व्यापार मंडल की प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर कांत शर्मा ने केके शर्मा अध्यक्ष ओद्योगिक क्षेत्र राजेन्द्र नगर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनित किया गया।




प्रवक्ता अशोक भारतीय ने कहा कि प्रशासन द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने और बाजारों में कानून व्यवस्था में सुधार किया जाए।



त्योहारों को देखते हुए पुलिस की पैट्रोलिंग व्यवस्था दुरूस्त हो ताकि कोई हादसा ना हो। इस अवसर पर राष्ट्रीय कोर्डिनेटर राकेश शर्मा सदरपुर वाले ने कहा कि भारत सरकार द्वारा आॅन लाइन शॉपिंग पर अंकुश लगाया जाए और उनकी मनमानी खत्म की जाए जैसे उनको रियात मिलती है ऐसी ही रियात और सुविधा बाजार के दुकानदारों को भी दी जाए, ताकि बाजार में खत्म हुई रोनक वापस लौट पाए और छोटे और मंझोले दुकानदारों को व्यापार भी सही तरीके से चल पाए। इस अवसर पर नवनियुक्त उपाध्यक्ष केके शर्मा ने कहा कि वह पूरे तन, मन, धन से व्यापारियों के साथ है। व्यापारियों की लड़ाई को प्रमुखता से लड़ा जाएगा। इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री चिन्मय भारद्वा, प्रवीण बत्रा, गौरव गर्ग, संजय गोयल, हिमांशु शर्मा, विमल शर्मा, सुनील यादव, तेजपाल चौहान, राममेयर शर्मा, बॉबी त्यागी, गगन भसीन, अमित शर्मा, राजकुमार शर्मा, संजय शर्मा, राकेश कौशिक, कपिल गर्ग आदि मौजूद रहे।



बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष पद पर मुनीष त्यागी ने मारी बाजी, मनमोहन शर्मा बने सचिव

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद। जिला बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के लिए कहचरी स्थित बार सभागार में वकीलों ने पुलिस के कड़े पहरे और सुरक्षा के बीच वोट डाले। कचहरी में सुबह से भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। वहीं,एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम देवेंद्र पाल सिंह, कार्यवाहक एसपी सिटी ने सीओ फर्स्ट अभय कुमार मिश्र, सीओ सेकेंड अवनीश कुमार
सिंह, कविनगर थाना प्रभारी नागेंद्र चौबे और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में चुनाव का जायजा लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कराई। कचहरी परिसर में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलने की वजह से मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग किया गया। ऐसे में एहतियात के तौर पर विशेष निर्देश जारी किए गए थे। बार एसोसिएशन के लिए शनिवार को सभागार में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वकीलों ने विभिन्न पदों के लिए वोट डाले। शाम को 6 बजे से मतों की गणना शुरू हुई। अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता नाहर सिंह यादव, मुनीष त्यागी, सत्यकेतु सिंह में टक्कर दिखाई दी। वहीं, मतगणना रात करीब 11 बजे तक पूरी होने के बाद जीत का सेहरा मुनीष त्यागी के सिर बंधा।



अध्यक्ष, सचिव समेत सात पदों के लिए कुल 25 प्रत्याशी मैदान में थे। मतदाता सूची में शामिल 2210 अधिवक्ताओं के सापेक्ष 2037 वकीलों ने ही वोट डाले।वहीं, बार के वोटर के रूप में मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर,पूर्व सांसद नरेंद्र कश्यप, सरदार एसपी सिंह, अध्यक्ष पद के उम्मीदवार नाहर सिंह यादव, मुनीष त्यागी, सत्यकेतु सिंह, हरप्रीत सिंह जग्गी ने वोट डाले। इसके अलावा विशेष आमंत्रित सदस्यों ने मतदान किया। अध्यक्ष पद पर मुनीष त्यागी ने 989 वोट, सचिव पद पर मनमोहन शर्मा ने 734 वोट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विक्रम सिंह ने 816 वोट, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर परमजीत सिंह ने 735 वोट, कोषाध्यक्ष पद पर गजिंदर त्यागी ने 912 वोट, सह सचिव प्रशासन पद पर राहुल कुमार ने 865 वोट तथा सह सचिव पुस्त कालय पद पर पूनम गुप्ता को 1139 वोट प्राप्तकर जीत हासिल कीे नाहर सिंह यादव को एक बार फिर पिछली बार की तरह हार का मुहं देखना पड़ा। अध्य्क्ष पद पर मैदान में उतरे नाहर सिंह यादव को इस बार पिछली बार के मतों के मुकाबले ज्यादा मत मिले। लेकिन इस बार 206 मत से पीछे रह गऐ नाहर सिंह यादव को 783 और सत्यकेतु को 267 मत मिले। सचिव पद के लिए मैदान में उतरे कपिल त्यागी को 476, नितिन यादव को 685, ललित मोहन शर्मा को 107, विकास को 28 मत मिले। सचिव पद पर मनमोहन शर्मा नितिन यादव से 49 मतो से विजयी रहे। परिणाम आने के बाद जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा


यह "दीपावली" "वोकल" फॉर, "लोकल" की "दिवाली अजय गुप्ता

प्रतीक गुप्ता



 "कोरोना" महामारी के दौरान, "लॉकडाउन" के समय में स्थानीय व्यापारी वर्ग ने ही, सबकी मदद की, बहुत घरों में मुफ्त में राशन, और खाना भी बटवाया, इस दिवाली पर आप सभी भाई बहनों से निवेदन हैं, कि आप त्यौहारों पर खरीदारी, अपने आसपास के दुकानदारों से ही करें, ऑनलाइन शॉपिंग को बढ़ावा ना दें, बुरे वक्त में ऑनलाइन वाले नहीं, स्थानीय व्यापारी ही आपकी मदद करते हैं, आपके छोटे से सहयोग से पूरे हिंदुस्तान मैं, दीपावली हर घर में, हंसी खुशी के साथ बन सकती है, इसलिए इस बार, वोकल दीपावली नहीं, लोकल दीपावली मनाइए, और देश के व्यापारियों का हौसला अफजाई करिए, जय हिंद----🙏🏻 अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
 


लोनी मे भाजपा का दो द्विवसीय प्रशिक्षण शिविर समपन्न

प्रतीक गुप्ता


 लोनी। भारतीय जनता पार्टी के दूारा चंदन वाटिका मे परशुराम नगर मंडल मे आयोजित दो दिवसीय केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर पँहुचे पार्टी के वरिष्ठ नेता ओबीसी मोर्चे के प्रदेश मंत्री श्री योगेन्द्र मावी ,रामकुमार त्यागी, निवर्तमान जिलाध्यक्ष बसंत त्यागी, अनूप बैसला ,मनोज धामा, रंजीता धामा जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।  कार्यक्रम मे आये सभी मुख्य वक्ताओं का पटका पहनाकर स्वागत किया गया ।



 इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के दूारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं दीनदयाल उपाध्याय व भारत माता के चित्र के समक्ष ज्योति प्रज्जवलित कर किया गया ।



 इस अवसर पर प्रशिक्षण शिविर मे आये वक्ताओं के दूारा बेहद सौम्यता के साथ प्रत्येक कार्यकर्ता को पार्टी के दूारा मिले दिशा-निर्देश को पंहुचाया गया ।  भाजपा परिवार के सभी कार्यकर्ताओं को वक्ताओं के दूारा विभिन्न विषयों के बारे मे बताया गया कि किस प्रकार से संघर्ष भरे समय मे भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ पदाधिकारियों के दूारा आपातकालीन काल से लेकर विभिन्न दौर की राजनितिक सफर तय करते हुये आज हम लोग केन्द्र मे पूर्ण बहुमत की सरकार के साथ बैठे हैं हम सभी कार्यकर्ताओं के लिये बेहद गर्व की बात है लेकिन हम सभी को अपने उन सभी पूर्व नेताओं व कार्यकर्ताओं के दूारा दिये गये बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए ।



विभिन्न विषय जिनमे, राजनीतिक सफर, कार सेवा, जनसंघ से लेकर वर्तमान राजनीतिक परिवेश के विषय मे बताया गया । सभी कार्यकर्ताओं ने बेहद ही गंभीरता के साथ सभी का उद्बोधन सुना तथा किस प्रकार से हमारे भाजपा परिवार ने जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक का सफर चुनौती पूर्ण ढंग से तय किया ये सब बेहद गर्व का विषय है हम सभी को गर्व है कि हम इतने बडे परिवार के सदस्य हैं । इस अवसर पर मंडल स्तर के सभी कार्यकर्ता सेक्टर प्रभारी सेक्टर संयोजक ,सभासदगण आदि उपस्थित रहे।
 


लोनी विधायक पुत्र हितेश गुर्जर ने कबड्डी प्रतियोगिता का किया उद्घटान, स्वस्थ्य दिमाग और शरीर के लिए खेल को बताया जरूरी

प्रतीक गुप्ता


 लोनी-बागपत की सीमा पर बसे गोठरा गांव में  आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का विधायक नंदकिशोर गुर्जर की अनुपस्थिति में विधायक पुत्र हितेश गुर्जर ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विधायक पुत्र हितेश गुर्जर ने कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के दौरान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए सभी खिलाड़ियों से भेंट करने के बाद कहा कि आज अधिक कार्यक्रम एवं महत्वपूर्ण बैठक में होने के कारण माननीय विधायक जी कार्यक्रम  में नहीं आ सकें।



उन्होंने अपनी शुभकामनाएं मेरे माध्यम से आप सभी के लिए प्रेषित की है। एक स्वस्थ दिमाग और शरीर के लिए हमारे जीवन में खेलों का शामिल होना आवश्यक है।  आज लोनी और आसपस के क्षत्रों में युवाओं ने खेल और प्रतियोगी परीक्षाओं में क्षेत्र का नाम रौशन किया है। कबड्डी, पर्वतारोहण, शूटिंग, कुश्ती, यूपीएससी, पीसीएस जैसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में हमारा क्षेत्र पिछले कुछ समय में आगे निकल कर आया है और  हमें इस स्प्रिट को बरकरार रखना है। मैं युवाओं को अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए मा. प्रधानमंत्री जी, यूपी के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी और माननीय लोनी विधायक जी का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने युवाओं को भी सरकार की पॉलिसी का हिस्सा बनाया और उन्हें अवसर प्रदान किये। साथ ही मैं युवाओं से आह्वान करता हूँ कि वो नशे आदि के स्थान पर स्वस्थ्य शरीर, खेल और साथ में पढ़ाई पर ध्यान दें क्योंकि स्वस्थ्य शरीर और मन ही एक सुंदर समाज की रचना करते है।
 


लायंस कलब ने मनाया दीपावली मिलन समारोह राज्य मंत्री कपिल देव ने कार्यक्रम में पहुंच कर बढ़ाई शान

प्रतीक गुप्ता


 गाजियाबाद । ५७ वर्षों से सेवा कार्यों में जुटी लॉयन्स क्लब गाज़ियाबाद ने आज लॉयन्स एनेक्स हॉल में दीपावली के अवसर पर उत्सव मनाने के साथ सेवा कार्यों में कई कदम और आगे बढ़ाए। क्लब के अध्यक्ष आदित्य गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित मनोरंजन कार्यक्रम दीपोत्सव के इस समारोह में उत्तर प्रदेश के माननीय राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में पधारे और उन्होंने अपने कर कमलों से क्लब के नव निर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया।



इसी प्रांगण में क्लब द्वारा अनेक दशकों से सुप्रसिद्ध लॉयन्स नेत्र चिकित्सालय भी संचालित है। माननीय राज्यमंत्री के साथ महापौर आशा शर्मा , महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, सचिव गोपाल अग्रवाल एवं लॉयन्स क्लब के पूर्व मंडलाध्यक्ष संजीव अग्रवाल एवं अन्य गणमान्य नेताओं ने सम्पूर्ण हॉस्पिटल का मुआयना किया ।



इस हॉस्पिटल में प्रति वर्ष दस हज़ार से अधिक गरीबों के मुफ्त ऑपरेशन किए जाते हैं। अस्पताल आधुनिक संयंत्रों और कुशल डॉक्टर्स की टीम के साथ सुसज्जित है और आंखों की सभी प्रकार की चिकित्सा के लिए सक्षम है। हाल ही में इस में रेटीना सेंटर भी जोड़ा गया है एवं पूर्व  में ही डायबिटीज़ सेंटर भी संचालित है।



देर रात तक चले इस कार्यक्रम में लायन देवेंद्र अग्रवाल पार्षद, लायन सुरेन्द गर्ग, लायन प्रदीप गुप्ता रीजन चेयरपर्सन, डॉ अशोक नगर, लायन कपिल सिंघल, लायन आर वी अरोरा, लायन अनुतग गर्ग सचिव, लायन शैलेश गर्ग आदि नगर व क्लब के सैंकड़ों सम्मानित वा सभ्रांत नागरिकों ने भाग लिया।
 


लायंस कलब ने मनाया दीपावली मिलन समारोह राज्य मंत्री कपिल देव ने कार्यक्रम में पहुंच कर बढ़ाई शान

प्रतीक गुप्ता


 गाजियाबाद । ५७ वर्षों से सेवा कार्यों में जुटी लॉयन्स क्लब गाज़ियाबाद ने आज लॉयन्स एनेक्स हॉल में दीपावली के अवसर पर उत्सव मनाने के साथ सेवा कार्यों में कई कदम और आगे बढ़ाए। क्लब के अध्यक्ष आदित्य गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित मनोरंजन कार्यक्रम दीपोत्सव के इस समारोह में उत्तर प्रदेश के माननीय राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में पधारे और उन्होंने अपने कर कमलों से क्लब के नव निर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया।



इसी प्रांगण में क्लब द्वारा अनेक दशकों से सुप्रसिद्ध लॉयन्स नेत्र चिकित्सालय भी संचालित है। माननीय राज्यमंत्री के साथ महापौर आशा शर्मा , महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, सचिव गोपाल अग्रवाल एवं लॉयन्स क्लब के पूर्व मंडलाध्यक्ष संजीव अग्रवाल एवं अन्य गणमान्य नेताओं ने सम्पूर्ण हॉस्पिटल का मुआयना किया ।



इस हॉस्पिटल में प्रति वर्ष दस हज़ार से अधिक गरीबों के मुफ्त ऑपरेशन किए जाते हैं। अस्पताल आधुनिक संयंत्रों और कुशल डॉक्टर्स की टीम के साथ सुसज्जित है और आंखों की सभी प्रकार की चिकित्सा के लिए सक्षम है। हाल ही में इस में रेटीना सेंटर भी जोड़ा गया है एवं पूर्व  में ही डायबिटीज़ सेंटर भी संचालित है।



देर रात तक चले इस कार्यक्रम में लायन देवेंद्र अग्रवाल पार्षद, लायन सुरेन्द गर्ग, लायन प्रदीप गुप्ता रीजन चेयरपर्सन, डॉ अशोक नगर, लायन कपिल सिंघल, लायन आर वी अरोरा, लायन अनुतग गर्ग सचिव, लायन शैलेश गर्ग आदि नगर व क्लब के सैंकड़ों सम्मानित वा सभ्रांत नागरिकों ने भाग लिया।
 


राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का वैश्य समाज ने गाजियाबाद आगमन पर किया भव्य स्वागत 

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद भाजपा से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को निर्विरोध निर्वाचित होने पर वैश्य समाज द्वारा आज राज नगर गाजियाबाद स्थित पिंड बल्लूची में उनका भव्य सम्मान किया गया सर्वप्रथम सरस्वती के नाम पर दीप जलाकर एवं महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई इसी क्रम में डॉक्टर सपना बंसल ने कार्यक्रम का संचालन किया और उन्होंने सभी वैश्य समाज के गणमान्य लोगों का सभी से परिचय कराया और बताया कि आज वैश्य समाज पढ़ा लिखा और रोजगार देने वाला दान देने वाला ट्रस्टों को चलाने वाला बेटियों का सम्मान करने वाला और समाज के हर वर्ग को उठाने वाला सबसे पहले शुरुआत करता आया है पूर्व काल में भी वैश्य समाज ने अग्रणी कार्य किए हैं कार्यक्रम में अतिथियों को फूल माला दुपट्टा भी पहना कर स्वागत किया गया



श्री नरेश बंसल सांसद को गाय का प्रतीक चिन्ह और मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया गया उसके बाद संबोधन में आर एस एस के प्रमुख एवं राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने अपने विचार व्यक्त किए और उन्होंने बताया कि कद से कोई बड़ा नहीं होता है सर झुकाने से कद बड़ा हो जाता है उन्होंने महाराजा अग्रसेन के मेडिकल कॉलेज के बारे में बताया कि अगर कहीं एडमिशन नहीं हो रहा है तो अपने यहां पर आकर बिना डोनेशन के  वेरी फिकेशन करा कर आप निशुल्क दाखिला ले सकते हैं उन्होंने कई कविताओं की लाइन सुनाकर भी श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया इस अवसर पर आनंद प्रकाश अनिल गर्ग अजय गुप्ता विकास गुप्ता नरेश बंसल नीरज गर्ग आदि ने अपने विचार व्यक्त किए एवं नीरज गर्ग ने बताया कि अगर हमारा समाज हर वर्ग हर चीज में आगे हैं तो हमें राजनीति में भी आगे आना चाहिए अंत में  सांसद नरेश बंसल ने अपने स्वागत कार्यक्रम का आभार जताते हुए कहा कि आपके इस कार्यक्रम से मैं अभी भूत हूं और मुझे प्रसन्नता हो रही है कि मेरा समाज मुझे बहुत चाहता है उन्होंने बताया कि आपने जो मुझे सम्मान दिया है इसको मैं हमेशा अपने दिल में रखूंगा आपको कुछ भी किसी भी समय पर कोई भी आवश्यकता होगी तो निसंकोच मुझसे एक बार आकर मिले मैं उस समस्या का निराकरण करने की भरसक पर्यतन करूंगा और अगर  आपको मुझ में कोई कमी नजर आए या मैं अपने सेवा भाव के मार्ग से भटकता नजर आऊं तो निसंकोच आकर मुझे सावधान कर देना हमें सब को साथ में लेकर चलना है सब का सम्मान करना है सब को आगे बढ़ाना है दूसरों को आगे बढ़ाने वाले लोग खुद आगे बढ़ जाते हैं राज सभा सांसद के रूप में भले ही मैं उत्तराखंड से हूं परंतु मेरा जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ मेरी शिक्षा उत्तर प्रदेश में हुई और मैं बैंक में नौकरी करने लगा तो वह भी मुझे उत्तर प्रदेश में ही मिली इसलिए उत्तर प्रदेश भी मेरे दिल में रहता है माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी प्रदेश में बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं और कानून व्यवस्था से लेकर रोजगार व्यवस्था तक उन्होंने प्रदेश में एक गरिमा में कार्य कर रखा है जिससे उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है



उन्होंने बताया कि पहले नरेंद्र मोदी जी को लोग कहते थे यह प्रधानमंत्री कुछ भी कार्य नहीं कर पाएगा परंतु चाहे वह धारा 370 का मुद्दा हो राम मंदिर का मुद्दा है तलाक का मुद्दा हो और चाहे कोरोना संकट हो हर क्षेत्र में माननीय प्रधानमंत्री जी देश को एक अलग दिशा में ले जाने का पर्यतन कर रहे हैं पहले प्रधानमंत्रियों को विदेशों में कोई नहीं जानता था आज विदेशों में अधिकतम कार्य भारत के प्रधानमंत्री जी से पूछ कर ही किए जाते हैं अंत में सभी का उन्होंने  आभार जताया इस अवसर पर अतुल जैन विकास गुप्ता सुभाष गर्ग योगेश गोयल राजकुमार अग्रवाल संदीप सिंघल नानक चंद गोयल शीरा वाले ने स्वागत करते हुए कहा देश में 22 करोड वैश्य आर्थिक विकास तथा संपन्नता की मुख्य धुरी है अनिल अग्रवाल साँवरिया ने जगदीश मित्तल जी का स्वागत करते हुए कहा वैश्य एकता के साथ सामाजिक समरसता पर जोर दिया अनिल गर्ग कजारिया टाइल्स वाले ने वैश्य एकता को एक सूत्र में बांधने की बात कही सुभाष गर्ग आर डी स्टील ने कहा राजनीति में जब तक वैश्य समाज का परचम नहींं तब तक समाज का उत्थान संभव नहीं है डॉ सपना बंसल प्रोफेसर दिल्ली यूनिवर्सिटी ने नरेश बंसल जी का स्वागत करते हुए कहा दुनिया भले ही आरक्षण की मांग करें लेकिन वैश्य समाज की प्रतिभा आज भी बिना किसी के मोहताज हुए स्वाभिमान के साथ मजबूती से जीवन जीती है।


स्वागत समारोह में विशिष्ट अतिथि  अशोक गोयल अध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड ने भव्य स्वागत करते हुए कहां कि गाजियाबाद वैश्यो का गढ़ है एकता के साथ हम समाज को बल दे सकते हैं  माननीय आनंद प्रकाश वाइस चेयरमैन बाल सदन ने वैश्य समाज के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का वादा किया, आर एस एस एवं राष्ट्रीय कवि संगम से जगदीश मित्तल जी अपनी सरलता सौम्यता और सहजता से सभी श्रोताओं का मन मोह लिया राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त कैप्टन विकास गुप्ता मैं भी अपने विचार रखे पीसीटीआई के चेयरमैन मेजर सुशील गोयल ने निशुल्क वर्चुअल टीचर ट्रेनिंग एवंं विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा देने का आह्वान किया अजय गुप्ता नेे मोमेंटो देकर नरेश बंसल जी का स्वागत किया नानक चंद गोयल, अनिल सांवरिया अनिल गर्ग, रजनीश बंसल, सुनील वार्ष्णेय, अजय गुप्ता, अतुल जैन सुभाष गर्ग श्रीमती सीमा गोयल उदित मोहन गर्ग, श्री नीरज गर्ग, नीरू सिंघल, सुनील सिंघल, अतुल जैन, सुभाष गर्ग आरडी स्टील, दिनेश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, संदीप सिंघल, नीरज गोयल, संदीप गोयल विजय महेश्वरी, योगेश गोयल, विपुल अग्रवाल मीडिया प्रभारी नीरज गोयल, संजीव रस्तोगी, हेमंत सिंघल, अमित सिंघल, सुशांत और सचिन गर्ग, प्रदीप गर्ग आदि गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित थे।


सोमवार, 5 अक्तूबर 2020

तृतीय अखिल भारतीय क्रॉसबो शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ

प्रतीक गुप्ता



विजयनगर। स्थानीय लीलावती पब्लिक स्कूल प्रताप विहार ग़ज़िआबाद मे रविवार को आयोजित हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश के राज कुमार चैंपियन बने तथा अलका दिल्ली सर्बश्रेष्ठा खिलाड़ी बानी प्रतियोगिता में प्रधुम्न ,राजकुमार चौहान, सृस्टि ,साहिब खान,मुस्ताक खान,देब कुमार,अतिशय कौशिक,विशाल सिंह  ने स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया प्रतियोगिता का संचालन अनिल कौशिक ने किया तथा सोनू बग्गा ने सभी को बधाई दी इस अबसर पर राजीव मुंडेलवाल,रोहताश,हितेश पंडित ,नरेंद्र सिंह  श्रीकांत शर्मा मौजूद थे



प्रबंधन 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने को तैयार

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद। इंडिपेंडेंट स्कूल्स फेडरेशन आॅफ इंडिया की गाजियाबाद शाखा ने कहा है कि प्रबंधन 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने के लिए तैयार हैं। फेडरेशन के अध्यक्ष सुभाष जैन व सचिव गुलशन कुमार भांबरी द्वारा जारी एक संयुक्त विज्ञप्ति में कहा गया है कि अनलोक 5 की जारी गाइडलाइन के अनुपालन में फेडरेशन के सदस्यों की आॅनलाइन बैठक हुई।



इस बैठक में 100 से अधिक स्कूल प्रबंधकों ने भाग लिया। बैठक में कई बिंदुओं पर सभी सदस्यों ने सहमति दी। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि छात्र संबंधित स्कूल में अपने अभिभावकों की लिखित सहमति से उपस्थित हो सकेंगे बिना उनकी सहमति के स्कूलों में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। आॅनलाइन शिक्षा जारी रहेगी, जो छात्र स्कूल में आने के इच्छुक होंगे उन्हीं को अनुमति दी जाएगी।



स्कूल दो पारियों में शुरू किए जाएंगे प्रत्येक वाली 3 घंटे की होगी। एक कक्षा में 20 से अधिक विद्यार्थी नहीं बैठेंगे। कक्षाओं में एसी नहीं चलाए जाएंगे। कोई भी बच्चा अपने टिफिन तथा पानी की बोतल शेयर नहीं करेगा। कैंटीन बंद रहेगी प्लेग्राउंड भी बंद रहेंगे। स्कूल असेंबली नहीं होगी बिना मास्क के स्कूल परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। स्कूल गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग स्क्रीनिंग करने का प्रबंध कर लिया गया है। स्कूल परिसर में सैनिटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा विद्यार्थियों के आने जाने के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। विद्यार्थियों शिक्षकों एवं स्टाफ के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी को बुखार खांसी या जुकाम होगा तो स्कूल परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। 


किसानों को बरगलाने का काम कर रहा है विपक्ष: वीके सिंह

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद। किसानों के मुद्दे पर आज केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने गाजियाबाद में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया और बताया कि किसानों को विपक्ष द्वारा बरगलाया जा रहा है। बहुत से लोग बहुत सीधे हैं उनसे जो कहा जाता है वह मान जाते हैं। हाथरस के बारे में भी कहानियां बनती जा रही हैं। किसानों की समस्या ज्यादा नहीं है।



समस्या है विपक्षी पार्टियों की जो गलत फहमियां फैलाने में लगे हुए हैं। जो चीज विपक्षी पार्टियों ने नहीं की वह चीज अब की जा रही है ’ ऐसे में उन्हें लग रहा है कि किसानों का वोट अब उनके हाथ से निकल गया है। जिसके चलते ही विपक्ष द्वारा किसानों को बरगलाया जा रहा है। वहीं दूसरी और अकाली दल पर बोले कि उनकी अपनी अलग राजनीति है। जो चीज प्रावधानों में डाली गई है। वह कांग्रेस सरकार ने लागू कर दी।



उनकी दिक्कत है कि तब उन्होंने उसका विरोध किया तो अब उसको कैसे सपोर्ट कर दें। किसानों के हित में बात करते हुए उन्होंने बताया कि जितने ज्यादा व्यापारी होंगे उतना ही फायदा किसानों को होगा ’ आढ़तियों का जो समूह बना हुआ है वह किस तरीके से मंडी के अंदर किसानों का फायदा उठाते आए हैं। यह किसान खुद भली-भांति जानते हैं ’ जब उसके पास बाध्यता ही नहीं रहेगी कि उसको मंडी में जाना ही जाना है तो ऐसे में आढ़तियों के चंगुल से किसान निकल जाएगा। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान 70 साल से न्याय के लिए तरस रहे हैं और ये विधेयक कृषि क्षेत्र के सबसे बड़े सुधार हैं। उन्होंने कहा कि दोनों विधेयकों से किसानों को डिजिटल ताकत मिलेगी और उन्हें उनकी उपज की बेहतर कीमत मिल सकेगी।



इसके अलावा उन्हें बेहतर बाजार मिल सकेगा और मूल्य संवर्धन भी हो सकेगा।विधेयकों के प्रावधानों के अनुसार, किसान कहीं भी अपनी फसलों की बिक्री कर सकेंगे और उन्हें मनचाही कीमत पर फसल बेचने की आजादी होगी। उन्होंने कहा कि इनमें किसानों को संरक्षण प्रदान करने के प्रावधान भी किए गए हैं। इसमें यह प्रावधान भी किया गया है कि बुआई के समय ही कीमत का आश्वासन देना होगा।विधेयकों के पारित होने पर उन्होंने अन्नदाताओं को बधाई भी दी और बताया कि यह न केवल कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन लाएगा, बल्कि इससे करोड़ों किसान सशक्त होंगे ’उन्होंने कहा की दशकों तक हमारे किसान भाई- बहन कई प्रकार के बंधनों में जकड़े हुए थे और उन्हें बिचौलियों का सामना करना पड़ता था ’ लेकिन यह बिल उनके लिए एक बड़ी राहत लेकर आया हैं ’ला एन्ड आॅर्डर के ऊपर उन्होंने कहा कि हम लोग उतने ही जागरूक हैं जितने कि आप कोशिश कर रहे हैं’ आप लोगों का समर्थन चाहिए ’ अगर आपको ऐसा कुछ लगता है हमारे लोगों को बताइए हम पूरी तरीके से गलत चीज को ठीक करने के लिए खड़े हुए हैं। हाथरस मामले पर बोले कि अभी एसआईटी जांच चल रही है तो उसमें कुछ भी बोलना अनुचित होगा। प्रेस वार्ता में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी,साहिबाबाद सुनील शर्मा,मेयर आशा शर्मा, महामंत्री पप्पू पहलवान, सुशील गौतम, राजेश त्यागी, गोपाल अग्रवाल, अश्वनी शर्मा सह मीडिया प्रभारी नीरज गोयल तथा जय कमल अग्रवाल उपस्थित रहे। पत्रकार वार्ता का संचालन अश्विनी शर्मा ने किया।


हाथरस में हुई बिटिया की दर्दनाक हादसे को भुनाने में लगी, विपक्षी दलो  योगी सरकार को बदनाम करने की कोशिश जारी विपक्षियों सियासी हरकत जारी-----?

प्रतीक गुप्ता


 कुदरत का कहर भी जरूरी था, साहब वरना हर कोई, खुद को खुदा समझ रहा था, जो कहते थे कि, मरने तक की फुर्सत नहीं है, वह आज मरने के डर से फुर्सत में बैठे हैं, माटी का संसार है, खेल सके, तो खेल, बाजी रब के हाथ है, पूरा विज्ञान फेल, मसरूफ थे सारे अपनी जिंदगी की उलझन में, जरा सी जमीन क्या खिसकी, सबको याद आ गए अपने भगवान, ऐसा भी आएगा वक्त, पता नहीं था इंसान डरेगा, इंसान से पता नहीं था--------🙏🏻🙏🏻। 




आज देश जहां कोरोना वायरस और देश के दुश्मनों के साथ जंग लड़ रहा है, वही कुछ विपक्षी दल हाथरस में हुई बिटिया की निर्मम हत्या को लेकर अपनी राजनीति चमकाने से बाज नहीं आ रहे, जो देश के लिए वफादारी का सबूत नहीं है, योगी जी ने कहा है की बिटिया के साथ हुई दरिंदगी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,, जो भी दोषी होगा, उसको सख्त से सख्त सजा मिलेगी, और फांसी की सजा मिलेगी, पर कुछ राजनीतिक दल ऐसे समय में योगी सरकार को बदनाम करने की कोशिश लगातार कर रहे हैं, अजय गुप्ता ने बताया पहले हमें देश पर आई हुई कोरोना वायरस और चीन जैसी समस्या से  निपटना है, और इसके लिए सबका साथ चाहिए, क्योंकि सभी इसी देश में रहने वाले नागरिक है, कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन नागरिकों की लापरवाही से उन पर हावी होता जा रहा है, और हमें इस पर लगाम लगाने की सबसे पहली जरूरत है, सरकार और प्रशासन के साथ चल कर हम लोग हिम्मत से काम ले, और उनके कहे अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, और 2 गज का फैसला रखते हुए, हमें कोरोना पर विजय पानी है, अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए, प्रशासन के कहे अनुसार कुछ दिन और हमें अभी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दिन गुजारने हैं, सावधानी रखिए, और अपने और अपने परिवार का बचाव करिए, जो देश हित के लिए बहुत जरूरी है, जय हिंद--- अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल। 


शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2020

ताइवान के हाथों, चीन की तबाही तय, ताइवान ने रूल बदला, डायरेक्ट हमला, अब एल ए सी मैं बदलेगी बोली, गोली के बदले गोली,-अजय गुप्ता

प्रतीक गुप्ता


हर तरह की बिलासता पूर्ण जिंदगी, जीने बाली अभिनेत्रियों की एनसीबी ने करी नींद खराब वायरस फैला देश से तेरे, हर देश बना वुहान, ये भी याद रखना चीन, तुझे देख रहा सारा जहान, सबकी नजरों में गड़ गए हो, छोड़ दो नादानी, कहीं ऐसा ना हो पड़ जाए, तुझको भारी कीमत चुकानी, मिली छूट भारत की सेना को, होगी तेरी बहुत बर्बादी, नहीं रहा वो दौर पुराना, अब नया जमाना आया है, वक्त अभी भी है संभल जाओ, वरना यूं पछताओगे, कोई ना देगा साथ तुम्हारा, विश्व में अलग पड़ जाओगे, यह 62 का दौर नहीं, अब नया जमाना है, अब चीन तुझे तेरी औकात, याद दिलाने का मौका आया है  आखिर ताइवान ने चीन के खिलाफ, हर प्रकार से मोर्चा खोल लिया है, ताइवान के हाथों चीन की तबाही तय है, चीन की हिटलर शाही देखकर, ताइवान ने भी अपना रुल बदल दिया है, और डायरेक्ट हमला करने का मन बना लिया है, एलएसी पर भारत ने भी अपनी बोली बदल दी है, गोली के बदले गोली का ही जवाब मिलेगा, चीन अपने ही बनाए हुए चक्रव्यूह में फंस गया है, बॉर्डर पर टैंक टॉप गोले है तैयार, और करेंगे चीन का बंटाधार, भारत का हर जवान मुस्तैद है, अपनी  राष्ट्रभक्ति दिखाने के लिए, एनसीबी ने बिलासाता पूर्ण जिंदगी, बिताने वाली अभिनेत्रियों की नींद खराब कर दी है, एनसीवी के हाथ से नहीं बच पाएगी कोई भी मछली, और जल्दी ही कोई मगरमच्छ भी लगेगा उसके हाथ, जो ड्रग्स गैंग का मुखिया होगा, अजय गुप्ता ने बताया पूरे विश्व में वायरस फैला कर, हर देश को बुहान बनाने वाला चीन,



हम सब देशों की नजरों में चुभने लगा है, अगर उसने अपनी नादानी नहीं छोड़ी, तो उसको उसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, अगर भारत की सेना को जरा सी भी छूट मिलती है, तो चीन की बहुत बड़ी बर्बादी होगी, अब दौर नहीं है 62 का, अब नया जमाना आ गया है, और चीन तुझे तेरी औकात याद दिलाने का मौका आ गया है, देश के नागरिकों से अपील है, कोरोना वायरस की पकड़ नागरिकों में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, कृपया इस पर रोक लगाएं, माना कि यह बीमारी आम हो गई है, पर इसका इलाज भी हम लोगों के पास ही है, प्रशासन के साथ मिलकर हमें रोक लगानी है, जरा भी लक्षण होने पर फौरन टेस्टिंग कराइए, और अपने और अपने परिवार को कोरोना के चुंगल में आने से बचाएं, कोरोना से बचाव का सबसे बढ़िया उपाय है, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, और आपस में दो गज का फासला, जिसका पालन करते हुए हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं, प्रशासन का साथ देते हुए, कृपया भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें, और कोरोना वायरस के कीटाणु अपने घर पर लाने से बचें, दिन प्रतिदिन इसके मरीजों की संख्या बढ़ना, देश के लिए हानिकारक है, और हर परिवार के लिए, हमें इस पर ध्यान देना है, और इससे जंग लड़ते हुए विजय प्राप्त करनी है, सावधानी बरतिए, सुरक्षित रहिए, जय हिंद-- अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल


हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने की मांग।

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभासपार्टी )ने मुरादनगर प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ‘‘होदिया’’ के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से दिया। जिसमें मांग की गई कि हाथरस पीड़िता को शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलाया जाए और इस जघन्य कांड के दोषियों को शीघ्र अति शीघ्र कठोर से कठोर सजा दी जाए, बल्कि बीच चैराहे पर फांसी पर लटकाया जाए साथ ही साथ सुभाषवादी पार्टी ने मांग की कि पीड़िता के परिवार को 1 करोड़ महिलाओं के लिए एक कोष बनाया जाए और उसमें यह राशि जमा करी जाए।



इस अवसर पर बोलते हुए संस्थापक सत्येंद्र यादव ने कहा कि आज पूरे देश में अराजकता का माहौल बन चुका है पुलिस प्रशासन निस्सहाय खड़ा है सरकार केवल सत्ता पाने पर कार्य कर रही है और देश की व्यवस्था मनाने और संभालने की तरफ उसका कोई ध्यान नहीं है उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार को चेताया अगर दोनों सरकार इसी प्रकार कार्य करती रही तो वह दिन दूर नहीं जब जनता इन्हें ठोकर मार कर सत्ता से उखाड़ फेंकेगी। साहिबाबाद प्रभारी सुजीत तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की हमारी जिम्मेदारी बनती है कि प्रदेश में हर जगह जागरूकता अभियान चलाएं और लोगों को समझाया जाए कि मातृशक्ति के साथ यह अत्याचार बहुत ही निंदनीय है कुछ कुंठित मानसिकता के लोग इस कार्य को करते हैं उन्हें भी चैराहे पर दंड देना चाहिए  ज्ञापन के समय सुनील दत्त, सुजीत तिवारी, किशन गर्ग, संदीप कुमार, अनिल सिन्हा (बिहार प्रदेश प्रभारी), अभय कुमार (जिला उपाध्यक्ष सिवान), गोपाल सिंह, विनोद अकेला, संजय पासवान, अनिल मिश्रा, एन. पी. दीक्षित, दिलीप पाण्डे, अभिनन्दन तिवारी, राजेश यादव, राजेश श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, उमेश चन्द्र दीक्षित, मनोज कुमार राय, सचिन, मृतुन्जय, राजेन्द्र यादव, विरेन्द्र गुप्ता, अमित (बोबी), सुभाष कुमार, विकास कुमार, सन्नी, सुनील यादव, राजेन्द्र गौतम, सियाराम यादव, रमेश श्रीवास्तव, अक्षय कुमार, राम गोपाल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।


"अमर शहीदों का बलिदान याद करेगा हिन्दुस्तान"

प्रतीक गुप्ता


लोनी - शहीद ए आजम भगत सिंह जी के जन्मोत्सव पर गांव बख्तावरपुर मे हिन्दु समाज संगठन के दूारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा पँहुचे ।



 कार्यक्रम के आयोजकों दूारा मनोज धामा जी का पटका पहनाकर स्वागत किया ।  इस अवसर पर मनोज धामा ने ज्योति प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा शहीद भगत सिंह जी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर याद किया ।  कार्यक्रम मे हरियाणा प्रदेश से आये कलाकारों ने बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी तथा उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया ।



 शहीद ए आजम भगत सिंह जी के सम्मान मे कलाकारों ने रागनी गायी तथा देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों का गायन किया जिससे उपस्थित लोगों ने भगत सिंह जी के सम्मान मे अपनी जगह से खडे होकर सम्मान किया ।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पँहुचे मनोज धामा ने अपने विचार रखते हुये कहा कि हम सभी को अपने वीर शहीदों का सम्मान हमेशा करना चाहिए ये वो लोग रहे हैं जिनके कारण हम आजाद भारत मे सांस ले रहे हैं हम और हमारी आने पीढी जीवन मे कभी भी उनके दूारा देश के लिये दिये गये सर्वोच्च बलिदान को भूल नही सकते ।



मात्र 23 वर्ष की अल्पआयु मे शहीद हुये भगत सिंह जी ने देश के लिये हसंते हसंते अपने जीवन का बलिदान दे दिया ये हमारी आज की पीढी को आत्मसात करने की आवश्यकता है । हम सभी को अपने महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा अपने जीवन को एक आदर्श चरित्र के साथ जीना चाहिये । 




मनोज धामा ने कहा कि मुझे कभी -कभी बेहद दुःख होता है कि कुछ छोटी सोच के व्यक्ति महापुरुषों को भी जातिवाद के बंधन मे बांध लेते हैं तथा अपनी जाति विशेष के लोगों की जयंती एवं पुण्यतिथि मनाते हैं लेकिन मेरा मत है कि महापुरुष किसी भी जाति -धर्म-समाज के नही होते ये सर्वसमाज के लिये समान होते हैं तथा सर्वमान्य होते हैं ।  हम सभी को ये जानकारी अपने बच्चों को देनी चाहिए कि महापुरुषों का सम्मान करो क्युकिं ये वो लोग है जिन्होंने देश की आजादी के लिये लडाई लडी तथा कभी किसी जाति समाज के हित के लिये काम नही किया हमेशा देशहित इनके लिये प्रथम रहा तभी ये लोग हमारे आदर्श हैं । 
उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर मनोज धामा जी की बात का समर्थन किया तथा कार्यक्रम के समापन पर मनोज धामा को शहीद भगत सिंह जी का जीवन चरित्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।  



उपस्थित लोगों के दूारा शहीद भगत सिंह जी के सम्मान मे  "शहीद भगत सिंह अमर रहे" " अमर शहीदों का का बलिदान याद करेगा हिन्दुस्तान" "शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले देश पर मिटने वालों का यंही बाकी निशां होगा" आदि जोशीले नारों से आकाश गूंज उठा  इस अवसर पर कृष्ण दादा,कालीरमन, सुदेश कुमार,एसडीएम आंचल चौहान, अंतरराष्ट्रीय कृष्ण पहलवान, नीटू,  बबलू खलीफा, दिनेश ढाका,प्रमोद, कौशिक, राहुल हिन्दु, ओमप्रकाश चौहान,मास्टर रमन कुमार,राजेश कालीरमन,सतीश सैनी, महेश खत्री, अमित पंवार,गौरव धामा, प्रवीन मलिक, बिट्टू पहलवान, आशीष चौधरी, हिन्दु समाज संगठन के पदाधिकारीगण व सैकड़ों की संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


लोनी चैयरमैन रंजीता धामा ने किया विकास कार्यों का उद्घाटन

प्रतीक गुप्ता


लोनी भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व मनोज धामा ने किया विकास कार्यों का नारियल फोड़कर उद्घाटन ।



इस अवसर पर कालोनीवासियों ने रंजीता धामा व मनोज धामा का फूल-माला पहनाकर व पुष्प वर्षा करते हुये भव्य स्वागत किया । लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने जानकारी देते हुये बताया कि वार्ड नं 33 जवाहर नगर मे 47 लाख 56 हजार की लागत से मुख्य मार्ग पर आरसीसी के नाले व इंटरलाकिंग का निर्माण कराया जायेगा ।



बरसात के कारण इस मार्ग पर जलभराव की समस्या बढती जा रही थी तथा ये कालोनी को बेहटा नहर मार्ग से जोडने वाला मुख्य मार्ग है जिससे कालोनी के हजारों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा था इसलिये ही इस मुख्य मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है जिससे क्षेत्र के हजारों की संख्या मे आने-जाने वाले कॉलोनी वासियों की एक बडी समस्या का समाधान हो जायेगा ।



 रंजीता धामा ने ठेकेदार को जल्द से जल्द मजबूती के साथ काम करने को लेकर निर्देशित किया ताकि भविष्य मे जलभराव की समस्या से कालोनीवासियों को निजात मिल जाये   । सैकडों की संख्या मे उपस्थित लोगों ने लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सभासद बबलू शर्मा, रूपेन्द्र चौधरी, सतपाल शर्मा, मुकेश पाल, अमित तोमर, RWA अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, राजकुमार चौहान, मेनपाल ठाकुर, राजू सैनी, रानी, सुनीता देवी, शीला देवी सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनीवासी उपस्थित रहे ।


शहीद-ए-आजम भगत सिंह का 113वां जन्मदिवस धूम-धाम से मनाया गया।

प्रतीक गुप्ता


 गाजियाबाद सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) ने अपने कार्यालय एफ-10, पटेल नगर-।।।, जगदीश नगर, गाजियाबाद पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह का 113वां जन्मदिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) के संस्थापक सतेन्द्र यादव, बिहार प्रदेश के प्रभारी अनिल सिन्हा द्वारा शहीद भगतसिंह के चित्र पर माल्र्यापण कर जन्मदिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।



इस अवसर सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) के संस्थापक सतेन्द्र यादव द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया, उन्होंने बताया कि शहीदे-ए-आजम का जन्म 27-28 सितम्बर मध्य रात्रि में 1907 में लायलपुर जिले के बंगा गांव में जो अब पाकिस्तान में है, हुआ था। इस कारण भगत सिंह का परिवार इनका जन्मदिन 28 सितम्बर को मनाते है।



भगत सिंह पूरा परिवार क्रान्तिकारी था। उन्होंने जेल में 116 दिन की भूख हड़ताल की भगतसिंह की फाँसी को रोकने के लिए पूरी दुनिया के लोगों ने कोशिश की ब्रिटिश सांसदो तक ने फाँसी रोकने की कोशिश की। लाखों लोगों ने इस बारे में पत्र लिखे जिसमे से कुछ तो खून से लिखे गये थे। भारत में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, महात्मा गाँधी व मौहम्मद अली जिन्ना ने पुरजोर कोशिश की लेकिन अंग्रेजों ने किसी की न मानी। महज 23 साल 5 महीने 25 दिन की आयु में 23 मार्च 1931 की शाम 7ः33 उन्हें फाँसी दी गई। इनके पिता किशन सिंह व माता विद्यावती ने बचपन से ही भगत सिंह को देशभक्ति व अन्याय के खिलाफ लड़ने के शिक्षा दी। सुभास पार्टी के बिहार प्रदेश के प्रभारी अनिल सिन्हा ने कहा समाज में फैली शोषण व अमीरी गरीबी की खाई को भगत सिंह के रास्ते पर चलकर ही मिटाया जा सकता है। लाहौर षडयंत्र केस में राजगुरू, सुखदेव के साथ भगत सिंह को भी फांसी की सजा सुनायी गयी। खुद में देशभक्ति के जज्बे को भरने के लिए शहीद भगत सिंह का नाम ही काफी है उनमें देश के प्रति इतना प्रेम था कि वह हँसते-हँसते फांसी के फंदे पर झूल गये। इस अवसर पर मनोज शर्मा एडवोकेट, गोपाल सिंह, दीपक चित्तोड़िया, सुनील दत्त, विनोद अकेला, पन्ना लाल प्रसाद, राजेश यादव, जे0 पी0 द्विवेदी, हरीश शमी, एस. एन. शर्मा, सौरभ यादव, सन्दीप, एन. डी. दीक्षित, दीपक वर्मा, विनोद अकेला, संजय शर्मा, रिंकू दीक्षित, उमेश दीक्षित, विवेक राणा, विकास, राम गोपाल, नसरूद्दीन मलिक, जगदीश गोयल, दीपक कुमार, रिंकू, अक्षय, रोहित आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।


बर्दाश्त नहीं होगी राशन की कालाबाजारी: डॉ सीमा।

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद।राशन की कालाबाजारी करने व गरीब कार्ड धारकों का हक डकारने वाले डीलरों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों की संलिप्तता पर भी विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
यह बात जिलापूर्ति अधिकारी डॉ सीमा ने अनौपचारिक वार्ता के दौरान कहीं।




जिलापूर्ति अधिकारी डॉ सीमा ने कहा कि सरकार व प्रदेश के मुख्यमंत्री का उद्देश्य प्रत्येक कार्ड धारक एवं गरीबों को राशन पहुंचाना है जिसके लिए विभाग एवं जिले के सरकारी राशन विक्रेता प्रत्येक माह राशन वितरण करते हैं।  उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों को लोगों तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए जिले की सभी दुकानों को वितरित की जाने वाली राशन सामग्री सभी कार्ड धारकों तक पूरा पहुंचे यह सुनिश्चित क्षेत्र के अधिकारी भी करेंगे। जिसकी समय-समय पर जांच की जाएगी। राशन की कालाबाजारी एवं कम सामग्री वितरण की शिकायत मिलने पर संबंधित राशन विक्रेता के साथ संबंधित क्षेत्रीय अधिकारियों पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। क्योंकि प्रदेश सरकार का स्पष्ट निर्देश है भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। और कहीं पर सामग्री कम बांटने की शिकायत मिलती है तो तुरंत जाकर उस पर जांच की जाएगी। शिकायत सही मिलने पर दुकान निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी । उन्होंने बताया कि यदि किसी की राशन संबंधित कोई भी शिकायत है तो वह फोन नंबर 01202829409 सूचना दें। विभाग द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही एक मोबाइल नंबर भी जारी किया जाएगा जिससे सीधे जिला आपूर्ति अधिकारी स्वयं उठाएंगे और समस्या का निस्तारण करेंगे। जिलापूर्ति अधिकारी डॉ सीमा ने बताया कि राशन आपूर्ति में कोई कोताही ना हो इसके लिए उन्होंने नंद ग्राम व विवेकानंद नगर में आधा दर्जन से अधिक दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। जिस दौरान दो दुकाने बंद मिलने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा गया है कि दुकान किस कारण से बंद थी। लापरवाही मिलने पर कार्रवाई भी की जाएगी। डॉ सीमा ने बताया कि सरकारी राशन की दुकानों के खुलने का समय सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक निर्धारित है ऐसे मैं बीच में भोजन अवकाश के लिए तो व्यक्ति जा सकता है किंतु बेवजह दुकान बंद नहीं रह सकती। उन्होंने बताया कि जिले में बिना बताए समय-समय पर औचक निरीक्षण किए जाएंगे ताकि कोई लापरवाही ना हो।


शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

नराशाओं के बीच जलने लगे आशाओं के दीप: जनरल वीके सिंह

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद। पीएम मोदी के 70वे जन्मदिन पर महानगर ईकाई ने विकलांगों को कृत्रिम अंग एवं चलने फिरने में असहाय पीड़ितों को ट्राई साइकिल भेंट की। नवयुग मार्केट स्थित शहीद पथ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद जनरल वीके सिंह ने सभी विकलांगों को उनके कृत्रिम अंग भेंट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाते हुए हम महसूस कर रहे हैं कि निराशाओं के बीच आशाओं के दीप जलने लगे हैं। ये शुभ संकेत हैं। एक नई सभ्यता और एक नई संस्कृति करवट ले रही है।



महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि मोदी इस बात की परवाह नहीं करते कि लोग क्या कहेंगे, क्योंकि वे अपने कर्म में निष्ठा से प्रयत्नशील हैं। पुरुषार्थ का परिणाम फिर चाहे कैसा भी क्यों न आए, वे कभी नहीं सोचते। उनको अपनी कार्यजा शक्ति पर कभी संदेह नहीं रहा। उनका आत्मविश्वास उन्हें नित नवीन रोशनी देता है। लगभग 70 लाभार्थियों को कृत्रिम अंग प्रदान किए। इस अवसर पर महापौर आशा शर्मा, विधायक सुनील शर्मा, अजीतपाल त्यागी, खोडा चेयरमैन रीना भाटी, चेयरमैन विकास तेवतिया, क्षेत्रिय महामंत्री अशोक मोंगा, पूर्व महानगर अध्यक्ष चंद्रमोहन शर्मा, खोड़ा नगर पालिका चेयरमैन रीना भाटी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज शर्मा (प्रदीप) प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रचार प्रसार के युवा प्रभाग के प्रदेश मंत्री अखिलेश शर्मा मृणालिनी सिंह, हातम सिंह नागर, महामंत्री पप्पू पहलवान, सुशील गौतम, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राजेश त्यागी, संदीप पाल, पार्षद राजीव शर्मा, मंडल
अध्यक्ष नवनीत गुप्ता, साक्षी नारंग पार्षद, अनिल स्वामी, विजय मोहन, पूर्व महापौर आशु वर्मा, कार्यक्रम संयोजक अजय शर्मा, कमल शर्मा, महेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, इसके अलावा महानगर पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


इंजीनियर धीरेंद्र यादव ने अपनी समस्त फैक्ट्रियों एवं कार्यालयों पर किया विश्वकर्मा पूजन

प्रतीक गुप्ता



साहिबाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा उद्यमियों द्वारा अपने अपने संस्थानों में आयोजित किया गया इसी कड़ी में वरिष्ठ सपा नेता रामदुलार यादव के पुत्र इंजीनियर धीरेंद्र यादव ने विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर गाजियाबाद में अपने समस्त फैक्टरियों और आॅफिसों पर पिता के आशीर्वाद ओर बड़े भइया वीरेंद्र यादव (एडवोकेट) के दिखाए हुए मार्गदर्शन से आज विश्वकर्मा जी की पूजा कर ओर अपने समस्त कर्मचारियों ओर लोगों को मास्क एवं प्रसाद वितरण किया !


विजयनगर मंडल ने सेवा सप्ता स्वच्छताअभियान, सिंगल यूज प्रतिबंधित पॉलिथीन अभियान चलाया

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद।विजय नगर मंडल के द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह एवं स्वच्छता अभियान के तहत सिंगल न्यूज़ प्रतिबंधित पॉलिथीन अभियान चलाया गया एवं कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई गई।



इस अवसर पर लेखराज माहौर ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर सेवा सप्ताह के रूप में कई प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं. जिसमें आज सिंगल यूज़ प्रतिबंधित पॉलिथीन अभियान चलाया गया और विजय नगर मंडल के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलिथीन को एकत्रित किया गया है तथा शपथ ली गई है कि हम अपने कॉलोनी व शहर को स्वच्छ रखेंगे एवं प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग नहीं करेंगे।



इस अवसर पर पूर्व महामंत्री महानगर लेखराज माहौर, कार्यक्रम प्रभारी एवं किसान मोर्चा महामंत्री पंकज भारद्वाज जी, विजय नगर मंडल अध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी, पार्षद बहन चंपा माहौर, कपिल गर्ग जी राहुल सिंह जी, प्रेम सिंह चौहान जी, गौरव गुप्ता रानी देव श्री जी, सलोचना त्यागी जी, आनंद शर्मा जी राजेश शर्मा जी आदि उपस्थित रहे.


लोनी चैयरमैन रंजीता धामा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर दिवयागं यंत्र वितरित किए

लोनी। दिनांक 17/09/2020 को विश्व के सबसे बडे लोकतंत्र के शीर्ष नेता भारत देश के यशस्वी प्रधान मंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता "सेवा सप्ताह " के रूप मे मनायेंगे । उसी कडी मे आज भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा के कैंप कार्यालय बेहटा हाजीपुर पर देश के यशस्वी प्रधान मंत्री जी का जन्मदिन "सेवा सप्ताह " के रूप मे मनाते हुये एक "दिव्यांग यंत्र वितरण कार्यक्रम" आयोजित किया गया जिसमे 70 दिव्यांग जनों को सुनने की मशीन, बैसाखी, ट्राइसाइकिल आदि बांटी गयी ।



कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों के समक्ष पुष्प अर्पित कर व दीप जलाकर किया गया कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राजेन्द्र वाल्मीकि ने किया ।  इस अवसर पर केक काटकर नरेन्द्र मोदी जी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की तथा देश के सवा सौ करोड भारतीयों की तरफ से प्रधान मंत्री जी को शुभकामनाएं प्रेषित की । कार्यक्रम मे सभी को संबोधित करते हुये लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने कहा कि आज हमारे देश के प्रधान मंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का 70वां जन्मदिवस देशभर मे बहुत ही सादगी के साथ जनसेवा करते हुये मनाया जा रहा है जिसको लेकर भाजपा परिवार ने "सेवा सप्ताह" के रूप मे थीम तैयार की है जिसमे दिन प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।  इस देशव्यापी "सेवा सप्ताह"अभियान के लिये पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी संगठनात्मक इकाइयों और कार्यकर्ताओं को अलग -अलग सेवा गतिविधियों का आयोजन कर रही है भारतीय जनता पार्टी देश के हर मंडल में 70 दिव्यांग लोगों को उनकी जरूरत का सामान उपलब्ध करा रही है इसी कडी मे आज का ये "दिव्यांग यंत्र वितरण "कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।



जिसमे मनोहर ,प्रकाशी, कमलेश, राकेश, संगीता, सूरजपाल, सीताराम, रामकिशन, कबीर, अंगूरी देवी, पूनम देवी सहित 70 दिव्यांग जनों को सुनने की मशीन, बैसाखी, ट्राइसाइकिल का वितरण रंजीता धामा व मनोज धामा ने अपने हाथों से किया ।  इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने भी अपने विचार रखते हुये कहा कि आज हमारे देश के वास्तविक युगपुरूष माननीय नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन है ऐसे लोग सदियों मे एक बार पैदा होते हैं मुझे बेहद प्रसन्नता होती है जिस प्रकार से हमारे देश का यश एवं कीर्ति चहुंओर फैल रही है देश चहुंमुखी प्रगति कर रहा है कोरोना काल मे हमारे देश मे सही समय पर संपूर्ण लाकडाउन की घोषणा कर जिस प्रकार से कोरोना महामारी की भयावहता का अंदाजा लगाया ये मोदी जी की दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है कि जंहा कई देशों मे लाखों लोगों असमय काल के गाल मे समा चुके हैं लेकिन हमारे यंहा स्थिति काफी हद तक काबू मे हैं ।



आज की स्थिति मे जिस प्रकार से चीन एवं पाकिस्तान हमारी सीमाओं पर आँख गडाये बैठै हैं लेकिन हमारी सरकार हर मोर्चे पर सफल है तथा सैनिको मे भी एक उत्साह है ये सब देश का नेतृत्व एक सफल हाथों मे है उसी का परिणाम है । हम सभी पार्टी एवं सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुये जनसेवा कर रहे हैं ताकि इस कोरोना काल मे प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक हरसंभव सहायता पहुंचती रहे । हमारी सरकार देश के अतिंम छोर पर खडे हर नागरिक की जरूरत के लिये कार्य कर रही है तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल जी ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आज के दिन को सन् 2014 से अब तक प्रत्येक वर्ष नरेन्द मोदीजी जा जन्मदिवस "सेवा सप्ताह" के रूप मे मनाया जाता है आज बेहद हर्ष का विषय है कि लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा के कार्यालय पर इस "दिव्यांग यंत्र वितरण" का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसके माध्यम से 70 शारीरिक रूप से अक्षम महिला एवं पुरूषों को कान की मशीन, बैसाखी, व्हील चेयर आदि मिले हैं वो उनके जीवन मे उपयोगी रहेगी ।  इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री आदरणीय मुंशीलाल गौतम ने भी अपने विचार रखते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक आदर्श पार्टी है जिसका एक ही उद्देश्य है "सबका साथ सबका विकास" इसी उद्देश्य के साथ हम लोग आगे बढ रहे हैं कभी भी हम लोगों ने किसी जाति या धर्म का भेदभाव नही किया ना सरकार के दूारा जो भी कल्याणकारी योजनाएं चलायी गयी उन सभी का लाभ देश की करोडों जनता तक बिना किसी जाति धर्म के भेदभाव के पँहुचा । हमारा लक्ष्य मानस सेवा है जिसको लेकर हम लोग वचनबद्ध है जब तक हम हैं हम हर स्तर पर मानव सेवा करेंगे आज हमारे देश के गौरव नरेन्द्र मोदीजी का जन्मदिवस है उसी को लेकर हम लोग 14-20 सात दिनों तक "सेवा सप्ताह " के तौर पर मनायेंगे दिन प्रतिदिन वृक्षारोपण, रक्तदान, दिव्यांग यंत्र बांटेंगे, स्वच्छता अभियान, फल वितरण आदि तरीके से मानव सेवा करेंगे । ये सेवा ही हम सभी का आधार है । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, मुंशीलाल गौतम, राजेन्द्र वाल्मिकी,जितेन्द्र चितौडा, रामकुमार मलिक, मंडल अध्यक्ष रूपैन्द्र चौधरी, सभासद सतपाल शर्मा, रोहित भारद्वाज,बबलू शर्मा,सतीश जैन, अनिल सभासद, मुकेश पाल, देवेन्द्र पाल, अमित तोमर, राजीव शर्मा, राजेश सोम, बिट्टू चौधरी,अंकित वालिया, बबलू खलीफा,सतेन्द्र शर्मा, दुर्गेश चौधरी, रजनी शर्मा, रूद्रामिनि गिरि, सहित सैकड़ों की संख्या मे भारतीय जनता पार्टी के देव तुल्य कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।


कोरोना संकट मे जीएसटी के नये नियमों से वयापारियो पर आर्थिक बोझ से उत्पीड़न हो रहा है--नरेश कुचछल

प्रतीक गुप्ता


जीएसटी के नए नियमों पर व्यापारियों ने जताया रोष
-इस आदेश के बाद व्यापारियों के उत्पीड़न की आशंका
-कोरोना संकट में व्यापारियों पर आर्थिक बोझ से कम नहीं निर्देश
नोएडा। उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक में जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल और चेयरमैन रामअवतार ने कहा कि वाणिज्य कर आयुक्त ने व्यापारियों की जांच एवं तलाशी के नए आदेश जारी किए हैं। इसके तहत हर माह वाणिज्यकर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा विभिन्न बिदुओं के आधार पर व्यापारियों की जांच करेगी।




सेक्टर-०6 स्थित उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के कार्यालय के प्रतिष्ठान पर हुई बैठक में उन्होंने कहा कि मासिक टर्न ओवर में गिरावट या वृद्धि को आधार मानकर, वार्षिक टर्नओवर के आधार पर जो व्यापारी अपने देय टैक्स को आईटीसी में समायोजित कर देते हैं, ऐसे व्यापारियों की जांच के आदेश विभाग ने दिए हैं। यह आदेश व्यापारी समाज के साथ अन्याय है। कहा कि यदि व्यापारियों की जबरन जांच की गई तो उनका संगठन पुरजोर विरोध करेगा। साथ ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। बैठक के दौरान प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रदेश की वाणिज्य कर आयुक्त अमृता सोनी द्बारा जारी आदेश में वाणिज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) को हर माह कई बिदुओं के आधार पर कम से कम 1० कारोबारियों की जांच करने का अधिकार मिल गया है। अगर किसी कारोबारी के मासिक कारोबार में अप्रत्याशित वृद्धि या गिरावट है तो उसे भी जांच के दायरे में शामिल किया जाएगा। कोरोना संकट में व्यापाीरयों की अपना गुजर बसर करना मुश्किल होता दिख रहा है। व्यापार बंद है कारोबार है नहीं इस स्थिति में सरकार का यह आदेश व्यापारी वर्ग को आहत पहुंचाने वाला है। इस आदेश के बाद व्यापारियों के उत्पीड़न होने की आशंका है। मुख्यमंत्री से इस आदेश को वापस लेने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो व्यापारियों के सामने आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा। इस मौके पर वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, महामंत्री संदीप चौहान, कोषाध्यक्ष मूल चंद गुप्ता, महामंत्री दिनेश महावर, मीडिया प्रभारी चंद्र प्रकाश गौढ़, वारिस अली, अवधेश सिंह, रितिक गुप्ता, सोहन लाल, राहुल आदि मौजूद रहे।


दहशत में चीन, पाक में खौफ, इमरान के सपने में है वो, खौफ का साया है जो, चीन के खून में है गद्दारी, अब नेपाल से कर रहा यारी-----------

प्रतीक गुप्ता


कोरोना ने कर दिया, जीवन का दुश्वार, जिधर देखिए उधर है, मचा हाहाकार, मचा हाहाकार उदासी, चहुदिशी है पसरी, अस्पतालों के भीतर तो है, अफरा-- तफरी, शोकाकुल है आज, विश्व का कोना-- कोना, कब जाएगा, कब जाएगा, यह बता तू कोरोना, कोरोना ने दिया है, बहुत बड़ा संताप, सावधान हो जाइए, भीड़ से बचकर रहिए, और कभी भी उल्टी धारा में मत बहिए, अपने आसपास रखो खूब सफाई, कोरोना से बच कर रहना है मेरे भाई----🙏🏻




भारत के जांबाजो से चीन में खौफ, और दहशत का माहौल साफ दिखाई देने लगा है, क्योंकि उसके खून में गद्दारी भरी हुई है, इसलिए नेपाल से वह यारी करने की कोशिश कर रहा है, और उसको आर्थिक मदद दे कर उसकी जमीन को अपने काम में लेने की कोशिश कर रहा है, पर भारत के जवानों के हौसलों टिक नहीं पाएगा चीन, यह बात उसको अब समझ में आ रही है, अजय गुप्ता ने बताया चीन चाहे, पाकिस्तान से, चाहे नेपाल को, जितनी मर्जी मदद करके गद्दारी कर ले, पर वह हिंदुस्तान के आगे अब नतमस्तक हो चला है  कोरोना वायरस का प्रकोप देश में, शहर में कम होता नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि यहां के नागरिक अब कोरोना को नजरअंदाज करने में लगे हुए हैं, जबकि हमे कॉविड-19 पर से अपनी निगाह नहीं हटानी है, और इसका हिम्मत से सामना करते हुए, इस पर विजय पानी हैं, सरकार अपना काम कर रही है, नागरिकों का फर्ज है, वह भी अपना काम बखूबी निभाए, और कोरोना पर विजय प्राप्त करके, अपने और अपने परिवार को खुशियों का तोहफा दे, क्योंकि अभी चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है, अस्पतालों के भीतर अफरा तफरी का माहौल है, हमें सावधानी बरतते हुए इस माहौल को खत्म करना है, और प्रशासन, डॉक्टर्स, नर्स और पुलिस के जवानों का साथ देते हुए, अपनी आत्मनिर्भरता का परिचय देना है, तभी हमारा देश कोरोना मुक्त होगा, बार-बार एक ही बात सबको कहनी है, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, और दो गज की दूरी कुछ दिन और जिंदगी के लिए है बहुत जरूरी, सावधानी रखिए, जय हिंद--- अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईबीएफ एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल


मंगलवार, 8 सितंबर 2020

बिल्डर विक्रम त्यागी अपहरणकांड पुलिस की नाकामी के खिलाफ निकाला कैंडल माच

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद। बीती 26 जून से अपहृत बिल्डर विक्रम त्यागी के मामले में नाकाम साबित हो रही पुलिस के खिलाफ विक्रम त्यागी न्याय मंच के बैनर तले सोमवार को राज नगर एक्सटेंशन में सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। इस मौके पर लोगों ने कहा कि विक्रम त्यागी का सुराग न लग पाना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान है।



गुस्साए लोगों ने कहा कि पुलिस एक तरफ बिना मास्क, बिना सीट बेल्ट के वाहन चालकों के चालान काटने में मशगूल है। लेकिन एक व्यक्ति लापता हो जाता है और पुलिस उसका आज तक कोई सुराग नहीं लगा पाती। उन्होंने योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पुलिस पूरी तरह फेल चुकी है। कई एजेंसियां जांच में जुटी है लेकिन विक्रम त्यागी का कोई अता-पता नहीं है।



उन्होंने कहा कि पुलिस कई वादे कर चुकी है कई बार आश्वासन दिया कि घटना का शीघ्र खुलासा कर दिया जाएगा, संदिग्धों के फुटेज जारी कर परिजनों को बरगला रही है लेकिन आश्वासनों के बाद भी पुलिस की जांच एक कदम आगे नहीं बढ़ पाई है। मालूम हो कि 26 जून को बिल्डर विक्रम त्यागी पटेल नगर स्थित कार्यालय से घर जाते समय अगवा कर लिए गए उनकी कार मुजफरनगर के तितावी थाना क्षेत्र से बरामद हुई । कार में खून पाया गया तब से आज तक पुलिस विक्रम त्यागी को नहीं ढूंढ पाई है।



पुलिस की नाकामी से गुस्साए लोगों ने सोमवार को कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया इस मौके राजकुमार त्यागी, पंकज त्यागी, रामेश्वर त्यागी, अतुल त्यागी, सजय त्यागी समेत न्याय मंच से जुड़े पदाधिकारियों के अलावा स्थानीय लोग मौजूद रहे।