मंगलवार, 29 अगस्त 2023

परिजनों संग मना संजीव गुप्ता के भतीजे तुषार गुप्ता का जन्मदिन

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। मंगलवार को समरकूल के डायरेक्टर राजीव गुप्ता के पुत्र और वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव गुप्ता के भतीजे तुषार गुप्ता का जन्मदिन धूमधाम से के साथ मनाया गया तुषार गुप्ता कंपनी के डायरेक्टर हैं तथा आधुनिक एवं उच्च विचारों के लिए जाने जाते हैं।समरकूल ग्रुप को ऊंचाइयों पर ले जाने में तुषार गुप्ता का एक बड़ा योगदान शामिल है इस अवसर पर परिवार एवं कंपनी के लोगों के संग केक काटकर उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर संजीव कुमार गुप्ता, राजीव गुप्ता, रश्मि गुप्ता, सीमा गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, सुरभि गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, तनुज गुप्ता, तास्विक गुप्ता, टियारा गुप्ता, रोहित गोयल, नरेश बत्रा आदि उपस्थित रहे

सपा के वरिष्ठ नेता अभिषेक गर्ग का धूमधाम से मनाया जन्मदिन

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। आज सपा के वरिष्ठ नेता अभिषेक गर्ग जी के जन्म दिवस पर सभी सामाजिक एवं व्यापारिक और राजनीतिक नेताओं ने उनके निजी कार्यालय पर जाकर फूल और गुलदस्ता देकर एवं के काटकर मनाया और सबने उनके दीर्घायु की कामना की अभिषेक गर्ग जी शहर के सम्मानित व्यापारी है बहुत ही व्यवहार कुशल और मधुर्भाशी है पूर्व में अभिषेक गर्ग जी की धर्मपत्नी गाजियाबाद से समाजवादी पार्टी के टिकट पर महापौर का चुनाव भी लड़ चुकी है अभिषेक गर्ग जी अपने व्यवहार की वजह से अच्छे व्यापारी होने की वजह से सभी पार्टियों में सभी व्यापारिक संगठनों में अपना एक अच्छा स्थान रखते हैं।केक काटते समय मुख्य लोगों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रालोद इंद्रजीत सिंह टीटू पूर्व महानगर अध्यक्ष रालोद रविंद्र चौहान जिला अध्यक्ष जाट महासभा भारत आनंद चौधरी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष कार्यकर्ता पर पोस्ट अभिषेक गुप्ता व्यापारी नेता वीके अग्रवाल केसी शर्मा राजेंद्र यादव मजदूर सभा अध्यक्ष असलम चौधरी आदि उपस्थित रहे

संबद्धता को लेकर यूपीटिफ ने खटखटाया सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा-- यूपीटिफ की बैठक में हुआ निर्णय-डॉ. अतुल जैन

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। आज टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन ऑफ उत्तर प्रदेश की एक बैठक महासचिव डॉ.अतुल कुमार जैन के नेतृत्व में गाजियाबाद में आयोजित की गई जिसमें संबद्धता को लेकर हुई समस्या के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई और सभी उपस्थित सदस्यों ने अपनी अपनी राय रखी । सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा समय से  संबद्धता ना प्रदान करने के कारण लाखों छात्रों का भविष्य अंधकार में हो गया है जिसके कारण उत्तर प्रदेश की सभी तकनीकी संस्थानों के प्रबंधकों ने चिंता व्यक्त करते हुए छात्रों के हित में माननीय सर्वोच्च न्यायालय में आवेदन दायर करने का निर्णय लिया है  आवेदन में यह कहा गया है कि उत्तर प्रदेश की सभी तकनीकी संस्थानों ने संबद्धता विस्तार और प्रवेश क्षमता को बढ़ाने घटाने अथवा नए पाठ्यक्रम प्रारंभ करने या बंद करने के लिए समय सीमा के अंतर्गत आवेदन कर दिए थे परंतु अज्ञात कारणों से डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में समय से कार्यवाही ना कर पाने के कारण संस्थाओं को संबद्धता विस्तारीकरण या प्रवेश क्षमता घटाने बढ़ाने और नए पाठ्यक्रम की संबंधता का कार्य संपन्न नहीं हो सका था जिसके कारण उत्तर प्रदेश के तकनीकी संस्थानों के लाखों छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।  आज की बैठक में उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से प्रतिनिधि पधारे हुए थे सभी ने अपनी अपनी बहुमूल्य राय रखी और सर्वसम्मति से माननीय सर्वोच्च न्यायालय में आवेदन करने का निर्णय लिया गया । प्रमुख रूप से अतुल कुमार जैन,सुनील पी गुप्ता ,नीरज गोयल ,अक्षत गोयल ,दीपक गुप्ता, अतुल भारद्वाज ,शरद जैन , आशु गोयल,प्रदीप सारस्वत, देवेंद्र नारंग और अंकित मौर्य इत्यादि उपस्थित रहे

यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी को आयुष्मान सेवाओं के लिए किया सम्मानित

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाज़ियाबाद । यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी को आयुष्मान सेवाओं में सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु उत्कृष्ट कार्य एवं सराहनीय योगदान के लिए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी की गरिमामयी उपस्थिति में स्टेट हेल्थ एजेंसीज द्वारा लखनऊ के होटल फॉर्च्यून बीबीडी में आयोजित समारोह में शॉल और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल उत्तर प्रदेश का पहला हॉस्पिटल है जिसने प्रदेश में आयुष्मान योजना के तहत पहला किडनी ट्रांसप्लांट किया और हार्ट की बाईपास सर्जरी भी लगातार कर रहा है। गुर्दा रोग, बच्चों के हृदय में छेद को बंद करने की सर्जरी के मरीजों का भी आयुष्मान योजना के तहत यहां इलाज हो रहा है।इस सराहनीय कार्य के लिए यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ उपासना अरोड़ा को इस समारोह में वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया और उन्होंने सबके समक्ष अपने विचार रखे । अस्पताल के अध्यक्ष एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पी एन अरोड़ा ने इस सम्मान को अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों एवं चिकित्सा कर्मियों की सेवा भावना एवं मरीज के प्रति समर्पण की भावना का विजय प्रतीक मानते हुए कहा कि सही मायने में मैं प्रदेश सरकार द्वारा हमारे कार्यों का लिया गया अभिज्ञान इन सभी लोगों को समर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए लिए सरकार की एक उत्कृष्ट योजना है।

रोजबेल पब्लिक स्कूल में नेशनल स्पोर्ट्स डे धूमधाम से मनाया गया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादः रोजबेल पब्लिक स्कूल विजयनगर में नेशनल स्पोर्ट्स डे धूमधाम से मनाया गया। समारोह में कक्षा नर्सरी से कक्षा 4 तक के बच्चों ने भाग लिया और अपना दमखम दिखाया। स्पोर्ट्स डे का उदघाटन स्कूल के डायरेक्टर बलप्रीत सिंह व प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर ने किया। उन्होंने नेशनल स्पोर्ट्स डे हर वर्ष 29 अगस्त को मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन भारत के महान खिलाडी हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद का जन्म हुआ था।मेजर ध्यानचंद ने भारत को 1928, 1932 व 1936 के ओलंपिक खेलों में हॉकी का स्वर्ण पदक दिलाया था। उनकी याद में ही 29 अगस्त का दिन नेशनल स्पोर्ट्स डे के रूप में मनाया जाता है और खिलाडियों को समर्पित किया जाता है। इस दिन खेल के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाडयों को सम्मानित भी किया जाता है। नेशनल स्पोटर्स डे पर नॉर्मल रेस, फ्रॉग रेस हर्डल रेस आदि का आयोजन किया गया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

राजस्थान समाज गाजियाबाद 1974 ने तीज, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबादःराजस्थान समाज गाजियाबाद 1974 द्वारा तीज, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। समारोह का आकर्षण क्लब की सदस्यों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यकम रहे। राधा-कृष्ण के रूप में बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। महिलाओं ने तीज, रक्षाबंधन के गीतों पर नृत्य किया। उन्होंने राधा-कृष्ण बनकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनकी सभी ने सराहना की। कपल्स गेम भी आकर्षण का केंद्र रहे। क्लब की अध्यक्ष बबिता गुटगुटिया ने सभी का स्वागत किया और सभी को तीज, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी पर्व की बधाई दी। मंजू लड़िया, परीशा अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, बेला अग्रवाल, सीताराम भुवालका, कृष्ण पोद्दार आदि भी मौजूद रहे।

..........

30 अगस्त व 31 अगस्त दोनों दिन राखी बांधी जा सकती हैः पंडित विष्णु दत्त सरस

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

भद्रा काल का अवश्य ध्यान रखें, भद्रा काल में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है 

गाजियाबादःकथा व्यास पंडित विष्णु दत्त सरस ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व को लेकर किसी भी असमंजस में ना पडें। रक्षाबंधन का पर्व 30 अगस्त या 31 अगस्त दोनों ही दिन मनाया जा सकता है, मगर भद्रा काल का ध्यान रखना होगा। पंडित विष्णु दत्त सरस ने कहा कि भद्रा के चलते त्योहार दो तिथियों में बंट गया है। भद्रा काल 30 अगस्त को पूर्णिमा शुरू होते ही लग जाएगा और रात्रि 09 बजकर 2 मिनट तक रहेगा। इसी कारण बहनें इस असमंजस में हैं कि रक्षाबंधन किस दिन मनाएं। 30 अगस्त को भद्रा काल के खत्म होने पर रात्रि 09 बजकर मिनट के बाद भाईयों को राखी बांशी जा सकती है, मगर बहुत से लोग रात्रि में राखी बांधने को सही नहीं मानते हैं। ऐसे में 31 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा सकता है। पंडित विष्णु दत्त सरस ने बताया कि काशी के विद्वानों के अनुसार पूर्णिमा 31 अगस्त को प्रातः 07 बजकर 45 मिनट तक रहेगी। ऐसे में 31 अगस्त को प्रातः 07 बजकर 45 मिनट तक पूजा कर राखी बांधी जा सकती है।

सोमवार, 28 अगस्त 2023

ब्लूम वर्ल्ड स्कूल की छात्राओं ने इंडियन एयरफोर्स के जवानों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबादःब्लूम वर्ल्ड स्कूल में सोमवार को इंडियन एयरफोर्स के जवान पहुंचे। स्कूल की छात्राओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और रक्षाबंधन का पर्व उनके साथ मनाया। छात्राओं ने उनकी कलाई पर अपनी बनाई राखी बांधी और उनका मुंह भी मीठा कराया। छात्राओं ने कहा कि आज हर देशवासी उनके कारण ही आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहा है। उनके कारण ही देश व देशवासी सुरक्षित हैं। छात्राओं ने इंडियन एयरफोर्स के जवानों ने कहा कि उनके लिए देश से बढकर कुछ भी नहीं है। देश की रक्षा के लिए वे अपने जान की बाजी लगाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। स्कूल के चेयरमैन विपिन नागर ने कहा कि हमारे जवान ही देश के असली हीरो हैं। पूरा वियव उनकी बहादुरी का कायल है। उनसे ही पूरा देश सुरक्षित है।

चेयरमैन रंजीता धामा ने नगर पालिका कार्यालय में सुनी जनसमस्याएं, दिल्ली सहारनपुर मार्ग को लेकर एनएचएआई अधिकारियों से की वार्ता

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद/लोनी। सोमवार को लोनी चेयरमैन रंजीता धामा ने अपने नगर पालिका स्थित कार्यालय में जनसमस्याएं सुनी और कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराया जबकि अन्य  समस्याओं और शिकायतों के लिए नगर पालिका के कर्मियों को निर्देशित किया। इस दौरान लोनी नगर पालिका के कई सभासदों ने भी चेयरमैन रंजीता धामा से मुलाकात की और अपने वार्डों की समस्याओं से भी नगर पालिका अध्यक्ष को अवगत कराया। वहीं रुके हुए कार्यों को शीघ्रता एवं गुणवत्ता पूर्वक संपन्न करने हेतु नगर पालिका के ठेकेदारो को भी निर्देशित किया। वहीं विभिन्न वार्डों की जनता ने नगर पालिका अध्यक्ष से सफाई ,प्रकाश एवं सड़क निर्माण से संबंधित शिकायतें की जिसपर संज्ञान लेते हुएरंजीता धामा ने तत्काल सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने जल निकासी से संबंधित समस्याओं को भी प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर हो रहे जलभराव और गढ्ढों को लेकर भी लोनी चेयरमैन रंजीता धामा ने एनएचएआई अधिकारियों से वार्ता कर समस्या के जल्द से जल्द समाधान करने के लिए निर्देशित किया। विभाग के अधिकारियों से वार्ता करते हुए रंजीता धामा ने कहा कि पीडब्लूडी एवं एनएचएआई में आपसी सामंजस्य ना होने के कारण यह मार्ग लोगों के लिए जर्जर हो चुका है और जिसका खामियाजा लोनी की जनता भुगत रही है। नगर पालिका द्वारा अपने क्षेत्र में ना होने के बाद भी लोगों को राहत देने के लिए इस मार्ग के गड्ढों को बार बार भरा जाता है लेकिन दोनों ही विभाग अपनी अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं। इस दौरान एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द पीडब्लूडी के साथ मिलकर मार्ग का मरम्मत कार्य करने का आश्वासन लोनी चेयरमैन को दिया।

वर्ल्ड रिदम इमेजेस और आर्यन ग्रुप संस्था का नया सामाजिक कदम

 

गौरव गुप्ता सत्ता बन्धु

देहरादून।  वर्ड्स रिदम इमेजेस और आर्यन ग्रुप संस्थान ने शुक्रवार को एक गोष्ठी का आयोजन किया जिसका शीर्षक रहा "सामाजिक बदलाव के लिए कहानी कहने का महत्व"  इस कार्यक्रम में देहरादून की विभिन्न संगठनों एवं सामाजिक संस्थाओं ने प्रतिभाग किया जिसमे सभी ने अपनी संस्थाओं में चलाए जा रहे सामाजिक कार्यक्रमों को सांझा किया।  जैसा की हम जानते हैं की देहरादून कई गैर सरकारी संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का घर है जो शिक्षा और गरीबी उन्मूलन से लेकर पर्यावरण संरक्षण और कमजोर और हाशिए पर रहने वाले समूहों के सशक्तिकरण तक विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं।  यह आयोजन सामाजिक परिवर्तन के लिए कहानी कहने के विषय पर विचारों के आदान-प्रदान के लिए कुछ ऐसे प्रमुख संगठनों को एक साथ लाया। विचारोत्तेजक चर्चाओं में विभिन्न तरीकों पर चर्चा की गई, जिसमें हम सभी मानवीय कहानियों और साझा अनुभवों की शक्ति का लाभ उठाकर सामाजिक परिवर्तन में सकारात्मक योगदान दे सकते हैं।  शहर के प्रतिष्ठित सामाजिक कलाकार इस कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने अपने द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों पर अधिक ध्यान आकर्षित करने के लिए अपने कार्य क्षेत्र से मानव-रुचि की कहानियों को कैसे कैप्चर और साझा किया है, इसकी जानकारी साझा की। यह कार्यक्रम डिजिटल स्टोरी टेलर्स फॉर सोशल चेंज (DISSC) प्रोजेक्ट मोबाइल -वीडियो आधारित कहानी कहने का मॉडल चला रहा है। राजपुर रोड स्थित अकेता होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में ऐसे बुद्धिजीवों का जमावड़ा हुआ, जो सामाजिक बदलाव लाने के लिए कहानी कहने की क्षमता तलाश रहे हैं।  प्रतिभागियों ने प्रभावशाली कहानी कहने में योगदान देने वाले प्रमुख तत्वों पर अंतर्दृष्टि साझा की।  इंटरैक्टिव चर्चा उन अवसरों, चुनौतियों, नवाचारों और सहयोग पर केंद्रित थी जिनकी सामाजिक परिवर्तन के लिए एक उपकरण के रूप में कहानी कहने के लिए आवश्यकता होती है। इस कार्यक्रम में करण कपूर (MAD संस्था), अर्चना ग्वारी (धाद संस्था), इरा चौहान (सिटीजन फॉर ग्रीन दून), ऋचा नौटियाल और आयुषी जयसवाल (फ्यूल फाउंडेशन), माणिक मंडल और निकिता मिश्रा (लतिका रॉय फाउंडेशन), घनश्याम राय (  बीन देयर दून दैट), श्रेय रावत (द सर्कल इंडिया), और विजय प्रताब सिंह (एडवेंथ्रिल) आदि संस्थाओं के प्रमुख उपस्थित रहे। फिल्म निर्माता और WRI के संस्थापक अजय गोविंद ने कहा, “फिल्में हमेशा से हमारे देश में सामाजिक परिवर्तन का एक सशक्त माध्यम रही हैं।  अब स्मार्ट फोन और सही कौशल के साथ बहुत से लोग वीडियो का उपयोग अपनी कहानियों को इस तरह से बताने के तरीके के रूप में कर सकते हैं जो प्रभावशाली हो और उनके जीवन को बेहतरी के लिए बदल दे।''DISSC प्रोजेक्ट की निदेशक रेम्या ससींद्रन ने साझा किया कि “हम जानते हैं कि कहानियां, जब प्रभावशाली तरीके से बताई जाती हैं, तो लंबे समय तक हमारे साथ रहती हैं।  हमारे आसपास हर समय शक्तिशाली कहानियाँ घटित होती रहती हैं।  अगर इन कहानियों को इकट्ठा करके एकत्रित किया जाए और सही समय पर और सही तरीके से सही लोगों तक पहुंचाया जाए, तो बहुत सारा सकारात्मक सामाजिक बदलाव आ सकता है।' आर्यन ग्रुप के संस्थापक, फ़ैज़ी अलीम खान ने कहा, “हमारे संघर्षों और कठिनाइयों के बारे में कहानियाँ साझा करना किसी और को कठिन मुद्दों को समझाने का एक शानदार तरीका है।  कहानी सुनाना हमें एक-दूसरे के करीब लाता है क्योंकि एक ही समाज में रहने वाले लोगों के रूप में हम सभी के पास बहुत सारे अनुभव साझा होते हैं।  ये कहानियाँ हमें एक-दूसरे को बेहतर ढंग से समझने और बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करने में मदद कर सकती हैं।''

रविवार, 27 अगस्त 2023

सपा कार्यकर्ता मतदाता के संपर्क में रहकर पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाऐ--- वीरेंद्र यादव


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबाद। रविवार को समाजवादी पार्टी महानगर पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, वरिष्ठ सपा कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक महात्मा गांधी हाल एस-52, लोनी रोड मोहन नगर इंडस्ट्रियल एरिया साहिबाबाद के प्रांगण में सम्पन्न हुई, कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेन्द्र यादव एडवोकेट महा नगर अध्यक्ष ने की, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन एडवोकेट मुख्य रूप से बैठक में शामिल रहे, बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया, 21 सदस्य वार्ड कमेटी में बनाकर क्षेत्र में 10 परिवारों से संपर्क करना इस तरह सीधे हम  मतदाता के संपर्क में रहकर पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाएंगे उस क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों से संपर्क कर मजबूत बूथ कमेटी बनाने में सफल होंगे, मतदाता पहचान पत्र जिन लोगों का नहीं बना उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क कर बनवाने में मदद करना।  कार्यक्रम को महासचिव राजन कश्यप, मनोज पंडित, प्रेम चंद गुप्ता, श्रीमति अनुष्का, सरदार अवतार सिंह काले, गुलाब यादव, अंशु ठाकुर, हाजी मोहम्मद कल्लन ने विचार व्यक्त किया, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा मुख्यमंत्रित्व काल में किए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन में पहुँचाने का संकल्प लिया गया।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन ने कहा कि हमे भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों से लोगों को अवगत कराने तथा समाजवादी पार्टी द्वारा जनपद गाजियाबाद में हजारों करोड़ के विकास कार्यों को बताने के साथ-साथ गाजियाबाद की समस्या के समाधान की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना है, चाहे हमे धरना प्रदर्शन के माध्यम से संबन्धित अधिकारी को ज्ञापन देना पड़े, जहां जनता के साथ अन्याय, अत्याचार हो रहा हो उसकी भी जानकारी लेकर समाधान के लिए प्रशासन पर दबाव बनाकर न्याय दिलाने का कार्य करेंगे| हमे अनुशासन मे रहकर ही सभी समस्याओं के निदान का कार्य करना है। बैठक को संबोधित करते हुए वीरेन्द्र यादव एडवोकेट  महानगराध्यक्ष ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के शासन में विकास शून्य है, शहर में न पानी की ठीक निकासी है, न नाले साफ है, सड़कों में गड्ढा नहीं, गड्ढे में सड़क है, चारों ओर सड़क टूटी है, विकास कागजों में हो रहा है, जब उ0प्र0 में आदरणीय श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी गाजियाबाद में विकास की गंगा बहा दी, एलिवेटेड रोड, हिंडन पर तीन पुल, सिटी फारेस्ट, सिद्धार्थ विहार से एन0 एच0 9 को मेरठ रोड से जोड़ने का कार्य, दिलशाद गार्डेन से गाजियाबाद तक मेट्रो रेल, खोड़ा कालोनी नगर पालिका परिषद, कानून व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में खोड़ा पुलिस स्टेशन तथा नागरिक सुविधाएं समाजवादी पार्टी के शासन में ही जनता को मिली, डा0 राम मनोहर लोहिया पार्क समाजवादी पार्टी की सरकार की देन है, जिसमे हजारों लोग प्रतिदिन आकर स्वास्थ्य लाभ लेते है, भारतीय जनता पार्टी का विकास कागजों में होता है, समाजवादी पार्टी धरातल पर कार्य करती है, हम सभी मिलकर गाजियाबाद मे अधिक से अधिक परिवार से संपर्क कर समाजवादी पार्टी को कामयाब बनाएँगे, जिससे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव को ताकत मिल सके।

         समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम दुलार यादव ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया तथा कहा कि समाजवादी पार्टी देश में समता, समानता, न्याय और बंधुता के लिए कार्य कर रही है, नफरत, असहिष्णुता, पखण्ड और मानसिक गुलामी को खत्म करने तथा समाजवादी समाज बनाने में लगी है, जहां केवल विचार और विकास के लिए स्थान है अन्याय, शोषण, अनाचार, अत्याचार का समूल नाश हो जिससे समावेशी समाज बन सके और विविधता में एकता कायम हो सके।

          बैठक में शामिल रहे, फैसल हुसैन जिला अध्यक्ष, राजन काश्यप, मनोज पंडित, प्रेम चंद गुप्ता, सरदार अवतार सिंह काले, हाजी मोहम्मद कल्लन, नवीन कुमार, राम पाल रजौरा, फारुख सिद्दीकी, राज कुमार भारती, मोहित चौधरी, आस मोहम्मद सैफी, जितेन्द्र जाटव, राम नरेश यादव, महेश कुमार, जयवीर सिंह, विनोद सिंह यादव, सुदर्शन यादव, सोनू सिंह, ठाकुर विक्की सिंह, नीरज यादव, सुरेन्द्र यादव, उपेन्द्र गुप्ता, प्रताप पाल, अवधेश मौर्य, अंशु ठाकुर, वीरेन्द्र यादव, गुड्डू यादव, संजय यादव, मो0 अजीम मंसूरी, जफर अली, शिवानंद चौबे, गुलाब यादव, अवधेश यादव आदि उपस्थित हुए।


                                                                                                                                 


                                                                                                                       

                                                                                                          

                                                                                                            

रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद अनंत ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद अनंत ने जी एल ए. यूनिवर्सिटी मथुरा के सौजन्य से रोटरी ब्लड बैंक सोनीपत के माध्यम से विश्वविद्यालय परिसर में एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। कैंप की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रोफेसर फाल्गुनी गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में चीफ फाइनेंस ऑफिसर  विवेक अग्रवाल,प्रो वाइस चांसलर डॉ अनूप कुमार गुप्ता, डॉक्टर मनोज कुमार,मेडिकल ऑफिसर,रजिस्ट्रार अशोक कुमार सिंह सभी पदाधिकारी जी एल ए यूनिवर्सिटी मथुरा एवं  भूदेव प्रसाद लावण्या बी डी ओ चौमुंहा,भारत एक्सप्रेस टीवी के जर्नलिस्ट  अमित भार्गव इन सभी ने दीप प्रज्वलित करके कैम्प की शुरुआत की।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने रोटरी क्लब गाजियाबाद अनंत द्वारा इस शुभ कार्य हेतु कैंप आयोजित करने पर बधाई दी और कहा कि एक यूनिट से कई जान बचाई जा सकती हैं।यह एक मानवता के लिए बहुत ही आवश्यक एवं महत्वपूर्ण योगदान है, साथ ही मुख्य अतिथि श्री फाल्गुनी गुप्ता व श्री विवेक अग्रवाल चीफ फाइनेंशियल आफिसर जी एल ए यूनिवर्सिटी,मथुरा ने आश्वासन भी दिया कि भविष्य में आवश्यकता अनुसार और भी कैंप रोटरी क्लब गाजियाबाद अनंत के सहयोग से चलाए जाएंगे।इस कैम्प के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो.विभु बंसल व रो. शिल्पी बंसल जी थे। इस कैंप में रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के अध्यक्ष रो. डॉक्टर धीरज भार्गव,रोटरी ब्लड बैंक सोनीपत के चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष रो. दीपक गुप्ता,रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट के पूर्व अध्यक्ष रो. रवि बाली ने अपनी उपस्थिति से क्लब द्वारा आयोजित कैम्प में आकर उत्साह वर्धन किया।अध्यक्ष रो. अभिषेक जिंदल,रो. स्वाति जिंदल,रो. अंशुल गर्ग सचिव,रो. विनीत जैन क्लब ट्रेनर एवं पूर्व अध्यक्ष रो. सतीश मित्तल ने अपने योगदान से 252 यूनिट एकत्रित करके एक अच्छे और सफल कैंप का आयोजन किया।इस अवसर पर क्लब द्वारा प्रत्येक ब्लड डोनर को एक सर्टिफिकेट व ईयर फोन प्रदान किए गए।

विधायक अतुल गर्ग के जन्मदिन पर क्षेत्रवासियों ने किया भंडारे का आयोजन

 

 

                     मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। विधायक अतुल गर्ग का जन्मदिन क्षेत्रवासियों ने गर्मजोशी के साथ मनाया। जन्मदिन वाले दिन अतुल गर्ग तेलंगाना में चुनाव प्रचार के लिए गए हुए है हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अतुल गर्ग को फोन पर बधाई दी वही शहर में होल्डिंग व प्रसाद वितरण भी किया गया विजय नगर में पार्षद पूर्व प्रत्याशी विंनोद ने भंडारे के रूप में प्रसाद वितरण किया। 

नासरपुर गांव में स्थित शिव मंदिर में भागवत कथा चल रही थी उस का समापन पर कथावाचक व डासना मंदिर के महंत पूजनीय यति नरसिंहआनंद ने अतुल गर्ग को दीर्घायु व यशस्वी भव का आशीर्वाद दिया। भागवत कथा के समापन के उपरांत प्रसाद वितरण किया साथ ही सैकड़ो की संख्या लोग अतुल गर्ग के प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल के निवास पर पहुँचे जहाँ उन्होंने भी प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर अतुल गर्ग के पुत्र गौरव व राधव गर्ग, संजीव मित्तल, पवन गुप्ता, दुष्यन्त गुप्ता, भरत सिंह कोरी, सुभाष अग्रवाल, शिव मोहन गर्ग, पार्षद नीरज गोयल, पार्षद, विनील दत्त, पार्षद उदित मोहन, अनुज मित्तल, प्रेम सिंह चौधरी, हिमांशु लव, देवेंद्र मित्तल, मंदिर के महंत जगदीश पंडित, अशोक गुप्ता, कृष्णावतार गर्ग, व्यास जी, बोबी मित्तल भट्टे वाले, मोनू झंडे वाले की युवा टीम, अनिल प्रजापति, लोकेश शर्मा, बिट्टा, यशवर्धन, विपिन गोयल, आशु गुर्जर आदि प्रमुख उपस्थित रहे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह को पार्षद रवि भाटी ने जन्मदिन की दी बधाई

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह के पुत्र  नीरज सिंह  को जन्मदिन  पर गाजियाबाद के कार्यकर्ताओं ने सरदार सिंह भाटी के नेतृव में लखनऊ पहुंचकर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी एवम सभी कार्यकर्ताओं ने उसने आशीर्वाद प्राप्त किया। रवि भाटी पार्षद ने उनके आशीर्वाद लिया और ईश्वर से प्रार्थना है कि आप हमेशा स्वस्थ, दीर्घायु एवं प्रसन्न रहें।इस अवसर पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी, पार्षद रवि भाटी, पार्षद कालीचरण पहलवान, शहजादे कलीम भाई, दीपक ठाकुर, इंदरपाल चौधरी प्रधान,मुन्ना सिंह, दुष्यंत चौधरी मंत्री युवा मोर्चा,सोमनाथ चौहान, आकाश, कैलाश यादव,मुकेश आदि कार्यकर्ताओं ने लखनऊ पहुचकर उनसे मिलकर बधाई और शुभकामनाएं दी।


राजनगर रामलीला की तैयारियां जोर-शोर से शुरू

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद।आगामी 11 अक्टूबर से आरंभ होने वाले श्री राम लीला महोत्सव के लिए राजनगर में श्री रामलीला समिति की ओर से जोर शोर से तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। इस सम्बन्ध में  एक बैठक रामलीला मैदान में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री रामलीला समिति के संरक्षक जितेंद्र यादव ने प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता के साथ बताया कि आगामी 11 अक्टूबर से होने वाले श्री राम महोत्सव के लिए प्रारम्भिक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 11अक्टूबर को श्री खाटू श्याम की भजन संध्या के साथ रामलीला महोत्सव आरम्भ होगा।‌बैठक में पधारे विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद प्रवीण चौधरी एवं समिति के संरक्षक जितेन्द्र यादव का स्वागत रामलीला समिति के अध्यक्ष व कार्यकारणी समिति द्वारा किया गया।  पार्षद प्रवीण चौधरी ने समिति को धन्यवाद देते हुए विश्वास दिलाया कि रामिलाला मैदान की सभी साफ सफाई, मरम्मत, बिजली, पानी की व्यवस्था का सभी कार्य नियमित रूप से करवाने का दायित्व वार्ड पार्षद होने के नाते उनका है। संस्था के महामंत्री आर एन पांडे ने बताया कि  मथुरा के कथा व्यास पं. मथुरा प्रसाद चतुर्वेदी एवं उनके सहयोगी कलाकार भगवान श्री राम की लीला का मंचन करेंगे।

इस वर्ष शोभा यात्रा के साथ साथ राम बारात में आने वाली झांकियों को बुक कर दिया गया है । टैन्ट, पुतले सभी बुक कर दिए गए है स्टाल आदि की भी बुकिंग जारी है। रामलीला मेले को आकर्षक और सुंदर बनाने के लिए बनाने के लिए अहम कदम उठाए जा रहे है।

रामलीला समिति के अध्यक्ष जय कुमार गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष चाट पकोड़े व भोजन की उत्तम व्यवस्था की जा रही है ताकि आने वाले सभी रामभक्तो को शुद्ध और स्वादिष्ट भोजन मिल सके। इस बैठक में कोषाध्यक्ष राजीव मोहन , उपाध्यक्ष अमरीश त्यागी, केपी गुप्ता, आर के शर्मा,  प्रचार मंत्री सौरभ गर्ग, गोल्डी सहगल, मंत्री मुकेश मित्तल, मनीष वशिष्ठ, जयकमल अग्रवाल, मोतीलाल गर्ग, महावीर बंसल, राधेश्याम सिंघल, राजनगर आर डब्लू अध्यक्ष दीपक कांत गुप्ता, योगेश गोयल,अनिल गोयल ,अनिल गुप्ता लोहे वाले, विनोद गोयल,आलोक मित्तल, सुन्दर लाल यादव,ओम प्रकाश भोला, मदनलाल हरित, बीके अग्रवाल, संजीव गुप्ता,  सहित अन्य कई पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

सासंद वी के सिंह ने मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस कर्मी के घर जाकर की संवेदना प्रकट

सोनू अग्रवाल सत्ता बन्धु

राजस्थान। शनिवार को गाजियाबाद के  सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह  राजस्थान दोरे पर गये वहाँ  सांसद दौसा जिले में राजस्थान पुलिस की स्पेशल टीम DST में कार्यरत नीमकाथाना के ग्राम चीपलाटा निवासी वीर सपूत  प्रह्लाद सिंह  तंवर अपराधियों से मुठभेड़ में घायल हो गए थे, जिनका उपचार के दौरान आज सुबह उनका देहांत हो गया। शहीद के घर जा कर परिवार को संवेदना दी। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत शहीद पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे तथा दुःख की इस घड़ी में ईश्वर परिवारजनों को संबल प्रदान करें।

इस बार रक्षाबंधन पर्व पर पूरे दिन रहेगा भद्रा का सायाः आचार्य दीपक तेजस्वी, 30 अगस्त को रात्रि 9 बजकर 2 मिनट के बाद व 31 अगस्त को प्रातः 07 बजकर 05 मिनट तक बांधी जा सकेगी राखी

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःआचार्य दीपक तेजस्वी ने कहा कि रक्षाबंधन के पर्व हिंदू धर्म में बहुत ही महत्व है। इस पर्व पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर जहां उनकी लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं, वहीं भाई अपनी बहन की हमेशा रक्षा करने का संकल्प लेते हैं।  इस बार रक्षा बंधन पर्व को लेकर यह असमंजस है कि रक्षा बंधन का पर्व 30 या 31 अगस्त में से किस दिन मनाया जाए। ऐसा भद्रा के चलते हो  रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को भद्रा रहित काल में मनाया जाना चाहिए। इस बार पूर्णिमा तिथि के साथ ही भद्रा के शुरू हो जाने से बहनें असमंजस में हैं कि अपने भाईयों को राखी 30 अगस्त को बांधे या फिर 31 अगस्त को बांधे। आचार्य दीपक तेजस्वी ने बताया कि रक्षाबंधन का पर्व श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि और अपराह्र काल में मनाना शुभ होता है, लेकिन उस समय भद्रा काल नहीं होना चाहिए। अगर भद्रा का साया है तो भाई की कलाई में राखी नहीं बांधना चाहिए। इस बार 30 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा तिथि के साथ भद्राकाल भी शुरू हो जाएगा जो रात्रि में 09 बजकर 02 मिनट तक रहेगा। 30 अगस्त को पूरे दिन भद्राकाल का साया रहेगा तो राखी नहीं बांधी जा सकती है। भद्रा रात्रि 09 बजकर 02 मिनट तक रहेगी। ऐसे में 30 अगस्त को रात 09 बजकर 02 मिनट के बाद राखी बांधी जा सकती है, मगर राखी बांधने का सबसे अच्छा समय अपरान्ह माना जाता है। ऐसे में जो बहनें 30 अगस्त की रात्रि 09 बजकर 2 मिनट के बाद अपने भाईयों को राखी ना बांधना चाहें, वे 31 अगस्त की सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक राखी बांध सकती हैं। सुबह के समय राखी बांधना शुभ भी रहेगा मगर इस बात का ध्यान रखे कि 31 अगस्त को  श्रावण पूर्णिमा की तिथि 07 बजकर 05 मिनट तक ही रहेगी।

न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल छात्राओं ने उत्साह से फौजी भाईयों के लिए बनाईं राखियां

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबादःप्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने सीमा पर तैनात जवानों के लिए राखी बनाई। जवानों के लिए राखियां बनाने के लिए छात्राओं में बेहद उत्साह रहा। स्कूल की प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने बताया कि जवानों के लिए राखियां बनाने के लिए स्कूल की छात्राओं में बहुत उत्साह रहा। देश व देशवासियों की रक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात  जवान अपने परिवार के साथ पर्व भी नहीं मना पाते हैं।

 वे बहनों की ही नहीं पूरे देशवासियों की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी तक लगा देते हैं। भाई तो सिर्फ अपनी बहनों की ही रक्षा करते हैं, मगर देश के जवान तो हम सबकी रक्षा का वचन लेते हैं और निभाने के लिए अपना बलिदान तक दे देते हैं। ऐसे भाईयों के लिए स्कूल की छात्राओं ने बडे उत्साह के साथ राखियां बनाईं। साथ ही उनके लिए संदेश भी लिखे हैं, जिन्हें राखियों के साथ बार्डर पर देश की सुरक्षा में तैनात फौजी भाईयों को भिजवाया गया है।

जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने जंगल सफारी का आनंद लिया,रंगारंग कार्यक्रमों से जंगल व जानवरों के संरक्षण का संदेश दिया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादः जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल के प्री प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों ने शनिवार को जंगल सफारी का आनंद लिया। वार्षिक कक्षा प्रस्तुतीकरण के तहत स्कूल में शनिवार को समारोह का आयोजन किया गया जिसकी थीम जंगल सफ़ारी रही। समारोह में बच्चों ने विभिन्न जानवरों की आकर्षक वेशभूषा को पहनकर जहां सबका मन मोह लिया, वहीं जजंगल व जानवरों के संरक्षण का संदेश भी दिया।विद्यालय के संस्थापक जे. के. गौड़, निदेशक करुण कुमार गौड़ व प्रधानाचार्य  अंजू गौड़ द्वारा दीप प्रज्जवलित करके समारोह का उदघाटन किया गया। संस्थापक जे. के. गौड़ ने कहा कि प्रकृति रूपी जंगल व जानवरों का संरक्षण करना हम सभी का दायित्व है क्योंकि जंगल व जानवरों के संरक्षण से ही हम खुद का संरक्षण कर सकते हैं। निदेशक करुण कुमार गौड़ ने कहा कि प्रकृति संतुलन में जंगल व जानवरों का अहम योगदान है। अतः हम सभी को जंगल व जानवरों के संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए। प्रधानाचार्य  अंजू गौड़ ने कहा कि जंगलों का कम होना व जानवरों की घटती संख्या खतरे की घंटी है। अतः इस खतरे को दूर करने के लिए हम सभी को आगे आना होगा और जंगल व जानवरों का संरक्षण करना होगा।  गणेश वंदना के साथ उत्सव का प्रारंभ हुआ।  जंगल सफारी में छात्र7छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। छात्रों ने नाट्य प्रस्तुति से जल का संरक्षण का संदेश भी दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजू गौड़ ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चों को बचपन से ही सामाजिक परिवेश की समस्याओं से अवगत कराना चाहिए ताकि वे समस्याओं के प्रति हमेशा जागरूक रहें और उनके समाधान में अपना योगदान दे सकें।

लोहा मंडी की सड़कों का महापौर सुनीता दयाल ने निर्माण कार्यो के शुभारंभ का किया उद्घाटन

 

                       मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद।  महापौर सुनीता दयाल ने नारियल फोड़ कर लोहा मंडी तारा स्टील चौक पर शुक्रवार को लोहा मंडी क्षेत्र की चार सड़कों के निर्माण हेतु कार्य शुभारंभ का उद्घाटन किया और शीघ्र ही इन सड़कों का काफी समय से प्रतीक्षित निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।ज्ञात रहे कि लंबे अरसे से लोहा व्यापारियों को सड़कों के निर्माण का इंतजार था उसके लिए गाजियाबाद के सभी लोहा व्यापारियों के संगठन गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल ने अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन के नेतृत्व में कई बार निवेदन किया था, सभी जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करके निवेदन किया और गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण से भी निवेदन किया था, मेयर महोदया से भी सड़क निर्माण हेतु मांग की गई और इस संबंध में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयूर माहेश्वरी आई.ए.एस.को भी पत्र लिखकर मांग की गई थी और वार्ता भी की गई थी। जिलाधिकारी आर के सिंह और नगर आयुक्त को भी निवेदन किया गया था।काफी लंबे समय से लोहा व्यापारियों की मांग को स्वीकार करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न मदों से फंड की व्यवस्था करके 18 सड़कों में से चार सड़कों के निर्माण हेतु जिसमें लगभग 10 करोड रुपए तीन सड़कों के लिए उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा और एक सड़क के लिए लगभग 5 करोड़ रूपया नगर निगम द्वारा पास किया गया । टेंडर खोले जा चुके हैं और ठेकेदार भी नियुक्त हो गए हैं उसी क्रम में आज लोहा मंडी में तारा स्टील चौक पर महापौर महोदया ने नारियल फोड़ करके कार्य शुभारंभ का उद्घाटन किया उनके साथ नगर निगम के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा,वार्ड 65 के पार्षद राजकुमार नागर,पार्षद नीरज गोयल, नगर निगम के अधिशासी अभियंता जैदी, सहायक अभियंता श्याम सिंह ,जूनियर इंजीनियर राजेंद्र सिंह के साथ-साथ सुपरवाइजर योगेंद्र शर्मा और उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से मैनेजर श्याम सिंह,सतीश चंद्र और ब्रह्म सिंह उपस्थित रहे ।सड़क निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर लोहा मंडी पधारने के लिए और क्षेत्र के विकास और व्यापारियों की सुविधा हेतु पास की गई सड़कों के लिए गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की ओर से अध्यक्ष डॉ.अतुल जैन और अन्य पदाधिकारियों ने महापौर महोदय का पुष्प कुछ भेंट करके स्वागत किया और उनका धन्यवाद किया । नगर निगम के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा वार्ड 65 के पार्षद राजकुमार नागर और पार्षद नीरज गोयल अधिशासी अभियंता जैदी सहायक अभियंता श्याम सिंह जूनियर इंजीनियर राजेंद्र सिंह का भी व्यापारियों द्वारा माल्यार्पण करके स्वागत किया गया साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण से पधारे हुए श्याम सिंह सतीश चंद्र और ब्रह्म सिंह का भी संस्था की ओर से माल्यार्पण करके स्वागत किया गया ।महापौर  सुनीता दयाल ने अपने भाषण में सभी लोहा व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी व्यापारी सभी सिद्धांत शहर के प्रतिष्ठित नागरिक हैं और सम्मानित लोहा व्यापारी होने के साथ-साथ आप सभी शहर की नाक है। सड़कों के संबंध में महापौर ने बताया कि आगे भी समय-समय पर सभी के सहयोग से विकास के कार्य कराए जाएंगे और सभी को आश्वस्त किया कि जो भी समस्या हो उसको तुरंत अवगत कराया जाए सूचना मिलते ही कार्यवाही की जाएगी । चंद्रयान तीन के सफल  प्रक्षेपण के लिए टीम का नेतृत्व करने वाली अंतरिक्ष  महिला वैज्ञानिक की प्रशंसा करते हुए संपूर्ण टीम को बधाई दी और बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह कार्य सफल हो पाया है जिससे भारतवर्ष का नाम संपूर्ण विश्व में बहुत सम्मान से लिया जा रहा है यह हम सभी भारतवासियों के लिए गौरव की बात है।

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने महापौर सुनीता दयाल का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया और सड़कों के निर्माण हेतु सभी संबंधित सरकार में मंत्री प्रशासनिक अधिकारी नगर निगम के अधिकारी इत्यादि का सहयोग के लिए धन्यवाद दिया साथ ही महापौर और अन्य उपस्थित नगर निगम और उत्तर प्रदेश राज्य उद्योग के विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को अवगत कराते हुए निवेदन किया कि चार सड़कों के अतिरिक्त लगभग 14 और सड़के जो पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं उनके भी निर्माण के लिए समुचित कार्यवाही शीघ्र करने की कृपा करें ।

इस अवसर पर महामंत्री राजकुमार अग्रवाल ने सभी पधारे हुए व्यापारियों का स्वागत किया मुख्य सलाहकार जयकुमार गुप्ता और संरक्षक बृजनंदन गुप्ता ने भी अपने विचार रखें।

सभी लोहा नेपालियों ने चंद्रयान-3 के सफल प्रक्षेपण के लिए संपूर्ण टीम को करताल बनी से बधाई दी इस अवसर पर डॉक्टर अशोक कुमार जैन ने बताया कि इससे भारतवर्ष का मन संपूर्ण विश्व में बढ़ा है और  नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत वर्ष प्रत्येक क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है और शीघ्र ही विश्व गुरु अवश्य बनेगा

आज के कार्यक्रम में अतुल कुमार जैन राजकुमार अग्रवाल जयकुमार गुप्ता इंद्र मोहन कुमार अंबरीश जैन आनंद प्रकाश सुबोध गुप्ता राजीव मंगल दीपक सिंघल सतीश बंसल अनिल कुमार संजय गोयल सुरेश चंद्र गुप्ता मोहनलाल अग्रवाल संजय मित्तल राजीव गुप्ता मुकेश जैन सतीश चंद्र बंसल विनीत अग्रवाल सौरभ गोयल संजय बंसल बाबूलाल सेन अमर बगाई नितिन गोयल इत्यादि के अतिरिक्त काफी संख्या में व्यापारी गण उपस्थित रहे।