सोमवार, 31 अगस्त 2020

लोनी चैयरमैन रंजीता धामा ने प्रहलाद मोदी का सैकड़ो कार्यकताओं के साथ किया स्वागत

प्रतीक गुप्ता



लोनी। प्रधान मंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष   प्रहलाद मोदी जी दिल्ली से कांधला एक सभा के लिये जा रहे थे लोनी पुस्ता चौकी पर भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा जी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भव्य स्वागत किया । 




इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने आदरणीय प्रहलाद मोदी जी को बुके देकर स्वागत किया तथा देशभर मे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व एवं देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के दूारा सभी महिलाओं के लिये चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं ( उज्जवला योजना, पेंशन योजना,आसरा योजना ) का लाभ जिस प्रकार से देशभर मे महिलाओं को समान रूप से मिल रहा है उसके लिये नरेन्द्र मोदीजी को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया । 





इस अवसर पर प्रधान मंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के जिलाध्यक्ष देवैन्द्र ढाका, वीरेन्द्र राठौर, अशोक पटेल,प्रवीन दूहून, अंकित दूहून, रविन्द्र चौधरी, विजयंत तोमर, निखिल, प्रदीप अग्रवाल, शिव नन्दन शर्मा, मदन मोहन पांचाल, सोनू नांगल, दीपक धामा,साजिद चौधरी, दीपक सरोहा, छोटू मुखिया, लक्ष्मण कसाना, नीलम वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या मे भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे ।


फार्म हाउस मे कोरोटिन हुए राज्यमंत्री अतुल गर्ग

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद। राज्यमंत्री अतुल गर्ग को कोरोना पोजेटिव होने के बाद कौशाम्बी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उन के इलाज के बाद कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट आने पर होम कोरोटिन के लिए अस्पताल से छुट्टी मिल गयी।



अतुल गर्ग होम कोरोटिन के लिए कनावनी में स्थित अपने फार्म हाउस में कोरोटिन हो गये जहाँ मंत्री जी के रूटीन टेस्ट के लिए एमएमजी अस्पताल के सीएमएस अनुराग भार्गव स्वस्थ विभाग की टीम के साथ पहुँचे और आवश्यक जांच की। सभी जांचे सामान्य रही।


शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

रोटरी क्लब द्वारा मरियम अस्पताल में ब्रेस्ट कैंसर मशीन का किया उद्घाटन


प्रतीक गुप्ता 


गाजियाबाद। रोटरी क्लब गाजियाबाद द्वारा नंदग्राम में स्थित मरियम अस्पताल में आज ब्रेस्ट कैंसर की जांच के लिए मैमोग्राफी मशीन अन्य दो मशीनों  को  25 लाख रुपये कीमत को लगाया गया।



जिसका उद्घाटन  रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आलोक गुप्ता जी आईपीटीजी दीपक गुप्ता पीडीजी  जै के गौड़ के द्वारा किया गया।



मशीनों से सभी वर्गों के मरीजों की जांच बहुत कम कीमत पर हो सकेगी जबकि अन्य अस्पतालों में  एवं डायग्रोनिसटिक सेन्टरो  में मोटी रकम से हुआ करती हैं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर  आलोक गुप्ता ने  बताया कि रोटरी क्लब ने  कोरोना काल के अंतर्गत प्लाज्मा की व्यवस्था हेतु दिल्ली में नोएडा में  प्लाजमा सेंटर की स्थापना की  तथा गाजियाबाद में भी भविष्य में  सरकार द्वारा अनुमति मिलने पर  प्लाजमा सेन्टर की स्थापना की जाएगी ।




उन्होंने बताया  अन्य अस्पतालों में  चार हजार किट दे चुके हैं जिला अस्पताल मे  अस्पताल में  20लाख रुपए की पीपीई किट  दे चुके हैं ।कार्यक्रम मे रोटरी क्लब के पास्ट प्रेजिडेंट पवन रस्तोगी,पूर्व सचिव नवीन गर्ग,प्रेजिडेंट बी डी कामरा,राकेश जैन, डा०बी बी जिन्दल,अमिताभ गोयल,डा राजीव गोयल,प्रदीप गोयल,डी पी सिंह, अमित भार्गव,सरिता गोयल, रचना जिन्दल,संजय मेहरा, पंकज गुप्ता, विवेक चौधरी, विपिन गोयल, तथा मरियम अस्पताल के ललित गोयल उपस्थित रहे।


मंगलवार, 25 अगस्त 2020

पत्रकार रतन सिंह की हत्या के विरोध में गाजियाबाद के पत्रकारों ने दिया धरनाडीएम को सौपा गयापन*

प्र​​तीक गुप्ता


गाजियाबाद।गाजियाबाद में पत्रकारों ने यूपी के बलिया में हुए सहारा समय के पत्रकार रतन सिंह की हत्या के बाद विरोध प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर किया।




जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में लगातार पत्रकारों को टारगेट करके हत्या की जा रही है। गाजियाबाद श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकारों ने जिलाधिकारी से मिलकर अपना गुस्सा व्यक्त किया साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के मुद्दे को मजबूती से उठाया। इसके अलावा पीड़ित पत्रकार को 50 लाख की आर्थिक मदद परिवार को सरकारी नौकरी व सुरक्षा मुहैया कराने का महत्वपूर्ण मुद्दा रहा।



इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनुज चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार श्री अशोक ओझा अशोक कौशिक,अजय औदिच्य,मनोज शर्मा,एसपी सिंह,विभु मिश्रा,प्रवीण अरोरा लोकेश राय,राजू मिश्रा,पिंटू तोमर,तेजेश चौहान,सोनू अरोड़ा, शक्ति सिंह,दीपक चौधरी,चिंन्तु तयगी, अनिल अग्रवाल, जितेंद्र भाटी,सुमन चौधरी,सीमा गुप्ता,संजय मित्तल,रोहित सिंह,सचिन,सोनू खान,जयवीर मावी,मदन पांचाल,जुबेर अख्तर,राहुल शर्मा, अमित राणा,जय प्रकाश, हिमांशु मुकेश सिंघल,अंकुर अग्रवाल, प्रभात तिवारी, नरेश,प्रदीप मिश्रा,मुकेश गुप्ता,हरीश राठौर,रमन शर्मा,जावेद,तोषिक कर्दम,सुमन चौधरी,फरमान,अली,नोमी,वीनू ,अरुण चंद्रा,फ़ोटो जरलनिस्ट,अजय रावत, श्रीराम,बबली,सतेंद्र राघव,मुकेश कर्दम,उमेश कुमार,जावेद, सहवज,मणिकांत,विकास कुमार,पुनीत श्रीवास्तव,सुनील पाल,शिवम गिरी,सन्नी,नरेश सिंघनिया,उस्मान सैफी आदि उपस्थित हुए।


 


शनिवार एवं रविवार को बाजार बन्दी से नोएडा के व्यापारी परेशान,डीएम से मिले, जल्द समाधान की मांग।

प्रतीक गुप्ता


नोएडा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल एवं चेयरमैन रामअवतार सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी सुहास एल वाई से मिला और  शनिवार एवं रविवार को बाजारों की बंदी को लेकर व्यपारियों की समस्याओं से अवगत कराया । जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि लोकडाउन की अवधि के दौरान बाजार बंद रहे जिससे व्यापारी वर्ग को काफी नुकसान उठाना पड़ा है और अब अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान शनिवार और रविवार को बाजार बंद करने के आदेश से व्यापारी वर्ग काफी परेशान है। नोएडा एक औद्योगिक क्षेत्र है यहाँ लाखो की तादात में व्यक्ति प्रतिष्ठानों एवं  कंपनियों मे कार्य करते हैं जिनका शनिवार एवं रविवार को अवकाश रहता है।



यहाँ रह रहे अधिकतर निवासी अवकाश के दिन ही अपनी रोजमर्रा सहित अन्य सामानों की खरीदारी करते हैं। नोएडा सीमा से निकटवर्ती राज्य दिल्ली के बाजार लगे हुये हैं नोएडा में शनिवार एवं रविवार की बाजारों की बन्दी होने के कारण  यहाँ के खरीदार अपनी आवश्यकता के सामानों की खरीदारी वहां से कर लेते हैं । जिसके कारण यहाँ के व्यापारियों को आर्थिक हानि एवं खरीदारों के टूटने का डर सता रहा है जिससे लोकडाउन के पश्चात स्तिथि ओर खराब हो सकती है और साथ-साथ सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है। उपाध्यक्ष पीयूष वालिया के कहा कि नोएडा में शनिवार एवं रविवार को हो रही बाजारों की बन्दी को समाप्त किया जाये ओर इसकी जगह कोई अन्य दिन सप्ताह में सुनिश्चित किये जायें ताकि व्यापारियों को और अधिक नुकसान ना उठाना पड़े कोरोना महामारी की वजह से पहले से ही व्यापारियों की आर्थिक स्तिथि अत्यंत खराब है। इस अवसर पर वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, महामंत्री दिनेश महावर, संदीप चौहान, सतनारायण गोयल, उपाध्यक्ष पीयूष वालिया, कोषाध्यक्ष मूल चन्द गुप्ता, प्रवक्ता चन्द्रप्रकाश गौड़ मौजूद रहे।


सिविल डिफेंस द्वारा आयोजित रैपिड एंटीजन टैस्ट केंप में मिले 07लोग पॉजिटिव

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद। सैंट जोजफ एकेडमी ,नन्द ग्राम में कोविड 19 एंटीजन टेस्ट का कैम्प आयोजित  किया गया जिसमें 82 लोगों ने अपना टैस्ट कराया जिसमें से 07 लोग कोरो ना पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव आए लोगों को घर पर ही एकांत में रहने की सलाह दी गई।



साथ ही कोविड़ 19 के सभी नियमों का घर पर पालन करने को कहा। कैंप का आयोजन  सहायक उपनियंत्रक  दिनेश कुमार  चीफ़ वार्डन  ललित जयसवाल  डिप्टी चीफ़ वार्डन श्र अनिल अग्रवाल जी  के मार्गदर्शन में  किया गया । "दो गज की दूरी,मास्क है जरुरी" का पूर्ण पालन किया गया। जो लोग बिना मास्क के थे उन्हें सिविल डिफेंस की और से मास्क भी वितरित किए गए। इस अवसर पर डिवीजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा, डिप्टी पोस्ट वार्डन (आर) संजय बघेल, पोस्ट वार्डन हेमंत सिंह, सेक्टर वार्डन   दीपक अग्रवाल, देवेंद्र,  विनोद तोमर,अंकित त्यागी ,अनुज पाल ,रेखा शर्मा, कंचन , उत्कर्ष,रमेश चन्द और जिला चिकित्सालय के स्टाफ लैब टेक्नीशियन देवेन्द्र प्रताप सिंह,तिलक सिंह,नाजिम व पंकज सिंह का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।


 


रविवार, 23 अगस्त 2020

सभी न्यूज चैनल देश मे आई कोऱोना और आसमानी आफत से जूझ रहे लोगों के बारे मे सोचे ,खाली सुशांत सिंह के बारे में----अजय गुप्ता

प्रतीक गुप्ता


किसी को "गीता" अच्छी लगती है, किसी को "कुरान", पर मुझे तो अच्छा लगता है, मेरा प्यारा हिंदुस्तान, यहां इंसानियत मरी-- मरी सी है, दया धर्म सहम रहे, कोई डॉक्टर पर थूक रहा है, कोई पुलिस पर पत्थर फेंक रहे, समझ नहीं आता ये नादान, किससे उलझ रहे, फरिश्ते हैं जो जिंदगी के, सच्चे हैं जो बंदगी के--, मौत को जिंदगी में बदलने आए हैं, जूझ रहे हैं जो इस बीमारी से उसे बचाने आए हैं, इज्जत करो इनकी, दिल से सलाम करो, यह धर्म नहीं, जिंदगी संजोने आए हैं, यह तुमको अपनी दया दिखाने आए हैं  ये तुमको असली धर्म समझाने आए हैं, "जय हिंद" "वंदे मातरम। 



 आज जिस तरह देश कोरोना वायरस और आसमानी आफत से गुजर रहा है, ऐसे में सभी न्यूज़ चैनल वाले सिर्फ सुशांत राजपूत के ऊपर निर्भर है  अजय गुप्ता ने बताया जिस तरह से हमारी केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार, कोरोनावायरस पीड़ितों से और आसमानी आफत से जूझ रही है, और उस पर लगाम लगाने की भरकस कोशिश कर रही है, वह तारीफ ए काबिल है, हम सभी देश के नागरिकों को अपने देश पर आई हुई आपदा से निपटने के लिए सरकार का साथ देना चाहिए, क्योंकि देश में कोरोना वायरस पीड़ित नागरिकों की संख्या 30 लाख से ऊपर पहुंच गई है, जो देश के लिए एक बहुत ही चिंताजनक विषय है, हम सबको आपको इस पर चिंतन करना चाहिए, कि इस पर रोकथाम कैसे लगाई जाए, सरकार अपना काम कर रही है  चाहे वह हॉस्पिटल का हो, चाहे शासन का हो हमें भी अपना फर्ज निभाते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क और आपस में दो गज की दूरी का हौसला रखते हुए, अपनों को और परिवार वालों को कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचाना है, प्रशासन के साथ चलकर हम इस पर अंकुश लगा पाएंगे, जो देश हित के लिए बहुत जरूरी है, किसी को गीता अच्छी लगती है, किसी को कुरान, पर हर देशवासी को अच्छा लगना चाहिए पहले अपना प्यारा हिंदुस्तान, यह कोरोना योद्धा फरिश्ते हैं, वह डॉक्टर हो, चाहे पुलिस के जवान हो, यह बंदगी के फरिश्ते हैं, हमें इनका हौसला बढ़ाना चाहिए, यह इस कोरोना की जंग में लड़कर हमें बचाने आए हैं, यह धर्म नहीं जिंदगी संजोने आए हैं, और आपको असली धर्म समझाने आए हैं, इनको हम दिल से सलाम करते हैं, बस सावधानी रखने की जरूरत है, और अपने और अपने परिवार को कोरोना से बचाना बहुत जरूरी है, जय हिंद--- अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईवीएफ एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल


दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के रिसर्च विभाग में मिली युवा अधिवक्ताओं को मिली जिम्मेदारी  योजनाओं की असफलताओं अनियमितताओं एवं उनमें हुए भ्रष्टाचार को कानूनी दांवपेच से करेंगे कई चेहरों को बेनकाब।

प्रतीक गुप्ता 


 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान संगठनात्मक स्तर पर देश की समस्याओं से जुड़े हुए मुद्दों को एवं राजनीतिक मुद्दों को तथ्यों एवं आंकड़ों के आधार पर प्रस्तुत करने के लिए  रिसर्च विभाग की स्थापना की थी  | यह विभाग देश के सर्व सामान्य तक पहुंच  बनाने के लिए कई गैर राजनीतिक प्लेटफार्म बनाने की योजना बना रहा है | कांग्रेस पार्टी की रिसर्च विभाग  के कंधों पर कई जिम्मेदारियां हैं जैसे कि देश से जुड़ी हुई समस्याओं के कारण एवं निवारण को तथ्यात्मक आंकड़ों के साथ प्रस्तुत करता है|



 मौजूदा सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं की असफलता, भ्रष्टाचार, लालफीताशाही  एवं अनियमितताओं के कारण उपजी देश की समस्याओं को तथ्यात्मक तरीकों से जानकारी उपलब्ध करवाता है | दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस स्तर पर यह जिम्मेदारी सर्वप्रथम भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने  डॉ. अनिल कुमार मीणा को कार्यभार प्रभारी के तौर पर संभालने को दिया |  डॉ. अनिल मीणा ने बताया कि युवा कांग्रेस का रिसर्च विभाग सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत आरटीआई कानून के माध्यम से सरकार से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर योजनाओं में हुए भ्रष्टाचार, अनियमितताएं, असफलताओं को उजागर करने का काम कर रहा है| दिल्ली प्रदेश स्तर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा निर्देशानुसार कई युवाओं को काम करने का मौका दिया जा रहा है| फिलहाल जारी की कार्यकारिणी की नई कमेटी में भारतीय न्याय व्यवस्था से जुड़े कई अधिवक्ताओं को शामिल किया है|  सभी नवनिर्वाचित अधिवक्ताओं की भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मुख्यालय में मीटिंग ली |  इस बैठक में उपस्थित अधिवक्ता संजीव, दीपक राठौर, इरशाद सिद्दीकी,  शिरीष कुमार सिंह, हाशिम शिवम मिश्रा, डॉ मोहम्मद अरशद जमाल,  मोहम्मद असद बेग,  डॉ. प्रवीण भारती एवं राकेश शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे| दिल्ली में होने वाले आगामी एमसीडी के चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां निश्चित की गई | डॉ. अनिल कुमार मीणा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़कर कदम से कदम चलने के लिए तैयार सभी युवा साथियों के लिए संगठन में कार्य करने के लिए दरवाजे खुले हैं |


जन सेवा के चलते नहीं ली डॉक्टर ने ऐक भी छुट्टी।

प्रतीक गुप्ता 


गाजियाबाद: जहां ईश्वर के बाद मनुष्य का जीवन बचाने में डोक्टरों को ही ईश्वर का दर्जा दिया जाता है जहां डॉक्टर्स अपना जी जान लगा कर मरीज की जान बचाते हैं या यूं कहें की दूसरा जीवन देते हैं वहीं जिसमें कुछ डोक्टर्स अपने गल्त कार्यों के  चलते इस सम्मानित पेशे को बदनाम करते र्हैं तो कुछ डॉक्टर अपनी जी जान लगाकर इस पेशे को बदनाम होने से बचाये हुए हैं जो अपना सारा समय जन सेवा में ही गुजार देते है ऐसे ही एक डॉक्टर हैं गाजियाबाद के सरकारी जिला अस्पताल में कार्यरत एम.एम.जी के डा०अनिल कुमार सिंह(औरथोपैटिक) जिन्हें गाजियाबाद के जिला अस्पताल में जन सेवा करते लगभग 13 वर्ष हो गये इन वर्षों में डा० अनिल ने सर्जरी में  नये-नये तरीकों का इस्तेमाल कर गरीब जनता को लाभ पहुंचाया



जिसके चलते सन 2018 में रशिया से(Kurgan ilizarov) टैक्निकल कोर्स किया जिसमें मुडे व टेडे हाथ पैरों को सर्जरी द्वारा सही करना भी शुरू किया इस जन सेवा के रहते डा० अनिल ने कोरोना महामारी में सेवा के साथ-साथ लगभग ऐक वर्ष से कोई भी छुट्टी नहीं ली है जिस्से वह अपने परिवार को समय भी नहीं दे पाना बामुश्किल होता हैं ऐसे डोक्टरों के लिए कौम्पैक्ट समाचार की तरफ से नमन


वाईट: डा०अनिल कुमार सिंह


दुधेश्वर नाथ मंदिर में हुई गणपति बप्पा की स्थापना।

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद। प्राचीन दुधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष श्री गणपति लडडू महोत्सव (वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए अनुष्ठानात्मक रूप में) आयोजित किया गया है , भगवान श्री गणेश की मूर्ति प्रतिष्ठा व पूजन  प्रात:काल 7:30 से 9 बजे तक श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद के कर कमलों से हुआ ,



तदोपरान्त 11:30 बजे से 12 बजे तक अभिजीत मुहूर्त में  श्री दूधेश्वर मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग जी भगवान गणेश का अभिषेक पूजन व (1000)नामो सहस्रनाम अर्चन किया,साथ ही मन्दिर विकास समिति के उपाध्यक्ष अनुज धर्म गर्ग , श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल ,विजय सिंघल , सदस्य मन्दिर विकास समिति ने पूजन किया , श्रृंगार सेवा समिति के सभी सदस्य व श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर समिति के समिति के समस्त स्वयंसेवक व दूधेश्वर भक्तो को मोदक (लडडू)का प्रसाद वितरण किया गया , गणपति लडडू महोत्सव 22 अगस्त गणेश चतुर्थी से प्रारंभ हो चुका है जो कि अनन्त चतुर्दशी 1 सितम्बर तक चलेगा ,जिसमें 11 दिवसीय नित्य प्रति पर्याय: काल भगवान श्री गणेश का अभिषेक पूजन अर्चन व मोदक का भोग प्रसाद व आरती होगी ,प्रात: काल 9 बजे से 11 बजे तक ,सायंकाल 4 बजे से 6 बजे तक होगा इस बार वैश्विक महामारी कोरोना देखते हुए सभी के स्वस्थ्य व जीवन रक्षा को देखते हुए मन्दिर परिसर में गणपति बप्पा की लघु मूर्ति स्थापित करके पूजन हो रहा है ,जिसमें कि श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज, धर्मपाल गर्ग धर्म पत्नी श्रीमति गिन्नी गर्ग  ,अनुज गर्ग  समस्त परिवार एवं विजय मित्तल ,विजय सिंघल जी द्वारा पूजन होगा सभी भगवान गणपति से प्रर्थना किया कि शीघ्र भारत सहित समस्त विश्व इस महामारी से शीघ्र शीघ्र मुक्त हो  इस अवसर पर वेदीक आचार्यों सम्पूर्ण पूजन के आचार्य डा० कैलाश नाथ तिवारी , दूधेश्वर वेद विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य लक्ष्मीकान्त पाढी  , प्रधानाचार्य तोयराज उपाध्याय , ऋग्वेदाचार्य विकास पाण्डेय , यजुर्वेदाचार्य नित्यानन्द आचार्य ,सामवेदाचार्य मुकेश शुक्ला के मन्त्रोच्चारण के द्वारा पूजन सम्पन्न हुआ अतः मन्दिर में आने वाले सभी भक्त निवेदन है कि भगवान श्री गणेश का दर्शन दूर से कर सकते हैं ।


    


शनिवार, 22 अगस्त 2020

2022 के चुनाव में कई विधानसभाओं में प्रसपा उतारेगी अपने प्रत्याशी: जयप्रकाश अग्रवाल्।

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद जयप्रकाश अग्रवाल ने जन सागर टुडे संवाददाता से एक वार्ता के दौरान बताया कि आगामी चुनाव 2022 को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया पूरी मजबूती के साथ अपनी कमर कस चुकी है। चुनाव के दौरान कई विधानसभाओं में प्रसपा अपने मजबूत प्रत्याशियों को उतारने का काम करेगी।



महानगर अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि उन तैयारियों को लेकर पार्टी ने हर विधानसभाओं में वहां के मजबूत प्रभारियों की नियुक्ति शुरू कर दी है जिससे कि पार्टी हर विधानसभा में मजबूती के साथ उभर सके। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कि जनविकास कारी नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश की जनता तेजी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में पार्टी से जुड़ने का काम कर रही है और पार्टी को मजबूती प्रदान कर रही है। जयप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि जनहित को लेकर जिस तरह से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सोचने का काम करती है शायद ही कोई पार्टी ऐसा सोच सके। मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुए महानगर अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि झूठ के दम पर भाजपा ने अपनी सरकार बनाई है और देश की भोली-भाली जनता को ठगने का काम किया है ! लेकिन अब जनता जागरुक हो चुकी है और भाजपा के झूठ का बदला उसे करारी हार दिलाएगी । यदि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार बनाती है तो किसानों ,युवाओं एवं महिलाओं के हित में विकास कार्य कार्य होंगे और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।


प्रेस नोट- दिनेश चंद्र चैरिटेबल ट्रस्ट।

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद। भाजपा डासना मंण्डल के पूर्व अध्यक्ष स्व0 बी0एस0 तोमर की पिछले वर्ष गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी। वहअपने पीछे दो बच्चों को छोड़ कर गए हैं। बीo एसo तोमर की हत्या के उपरांत दिनेश चंद्र चैरिटेबल ट्रस्ट ने तय किया थी कि हर साल बच्चों की पढ़ाई के लिए 50 हजार का चैक दिनेश चंद्र चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से बी0एस0 तोमर जी की पत्नी को दिया जायेगा।



   पिछले वर्ष ट्रस्ट द्वार परिवार को 50 हजार का चेक दिया गया था गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्यमंत्री अतुल गर्ग के प्रतिनिधि अजय राजपूत ने बच्चों की पढ़ाई के लिए परिवार को 50 हजार रुपये का चैक सौपा।
   इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष डॉ विपिन मित्तल (जिप्पी), पिंटू,  OBC मोर्चा मण्डल अध्यक्ष विनोद , पवन शर्मा उपस्थित रहे।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन द्वारा किया गया एनडीआरएफ चिकित्सालय का उदघाटन

प्र​​तीक गुप्ता


गाजियाबाद। कमला नेहरु नगर स्थित 8वीं वाहिनी एनडीआरएफ में सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीबीआरआई),रुड़की के सहयोग से वाहिनी के कर्मियों तथा उनके परिजनों हेतु चिकित्सालय का निर्माण किया गया है।



इस वाहिनी चिकित्सालय    के उदघाटन  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ हर्षवर्धन, स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री भारत सरकार के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री एसएन प्रधान (भापुसे), महानिदेशक एनडीआरएफ, श्री शेखर सी मांडे, महानिदेशक सीएसआईआर, एनडीआरएफ बल मुख्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारी एंव अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। बटालियन कमांडेंट पीके श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि दस बेड की क्षमता का यह पूर्णतया वातानुकूलित चिकित्सालय सभी प्रकार की आधुनिकतम एंव आधारभूत सुविधाओं से लैस है। भवन निर्माण के क्षेत्र में वैज्ञानिक तथा तकनीकी विकास हेतु समर्पित अग्रणी संस्था सीबीआरआई, रुड़की द्वारा इस चिकित्सालय का निर्माण किया गया है। चिकित्सालय में ओपीडी, डिस्पेंसरी तथा विभिन्न प्रकार के टेस्ट के लिए लैबोरेटरी की भी व्यवस्था है। ब्लड प्रेशर तथा ऑक्सिजन की मात्रा जाँचने हेतु पैरा मॉनिटर, ईसीजी मशीन तथा डिफिब्रिलेटर से लैस  चिकित्सालय के प्रत्येक बैड तक ऑक्सिजन की पाइप लाइन की व्यवस्था भी की गई है।



कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए चिकित्सालय में आईसोलेशन वार्ड व क्वॉरेंटाइन वार्ड की भी व्यवस्था की गई है। अस्पताल में सेंसर चलित वाशिंग पॉइंट्स तथा हैंड सैनीटाइज़ेशन पॉइंटस दिए गए हैं। सीएसआईआर-सीबीआरआई द्वारा इस अस्पताल का डिज़ाइन इस प्रकार से तैयार किया है कि इसे जल्दी से जल्दी लगाने के साथ-साथ ज़रूरत पड़ने पर आसानी से आपदा प्रभावित क्षेत्र में ले जाकर पुनः स्थापित किया जा सकता है। इस अस्पताल में तापमान नियंत्रण हेतु थर्मल इन्सुलेटरस की व्यवस्था भी की गई है तथा साथ ही यह वाटर प्रूफ   होने के कारण किसी भी स्थान पर तथा किसी भी मौसम में प्रयोग में लाने योग्य है। यह खास प्रकार के हल्के मटेरियल का बना होने के कारण परिवहन के दौरान लाने तथा ले जाने में काफी सुगम है। इस अवसर पर मीडिया तथा एनडीआरएफ कर्मियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि समय-समय पर प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से एनडीआरएफ कर्मियों द्वारा आपदा के दौरान की गई मानवीय सेवाओं की जानकारी मिलती रहती है परंतु आज बहुत ही गर्व का विषय है कि एनडीआरएफ कर्मियों के बीच आकर उनसे रुबरु होने का मौका मिला है।



उन्होंने बताया कि देश के किसी भी क्षेत्र में आपदा आने पर चारों तरफ एनडीआरएफ रेस्क्यूर्स को देखा जाता है। ये रेस्क्यूर्स अपनी जान पर खेलकर मुश्किल भरी चुनौतियों का सामना करते हुए अपने देश वासियों के बहुमूल्य जीवन को बचाते हैं। मुख्य अतिथि द्वारा कोविड-19 महामारी के रोकथाम के लिए एनडीआरएफ द्वारा किये गए प्रयासों की सराहना करते हुए एनडीआरएफ कर्मियों को नए वाहिनी चिकित्सालय की शुभकामनाएं दी और एनडीआरएफ के सुखद एंव गौरवपूर्ण  भविष्य की कामना की। चिकित्सालय के उदघाटन के उपरांत  मुख्य अतिथि तथा अन्य आगंतुकों द्वारा एनडीआरएफ कर्मियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण भी किया।


गुरुवार, 20 अगस्त 2020

योगी जी के गड्ढा मुक्त अभियान को पलीता लगा रहे इजिनीयर एक साल मे दो बार एक ही सड़क का छोड़ा ठेका,सड़क नहीं हुई गड्ढा मुक्त, ठेकेदार लगा भुगतान कराने के प्रयास में।

मुकेश गुप्ता


गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश के सभी निर्माण कार्य सम्बंधित विभागों,जीडीए/नगर निगम,प्राधिकरण,आवास विकास  के  इजिनीयरो के सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश दिए हैं लेकिन सभी विभागों के इजिनीयर व ठेकेदार,क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि अभियान को पलीता लगा रहे है ।ऐसा ही एक मामला विजयनगर क्षेत्र में मे देखने को मिला अधिकारियों ने एक साल में एक सड़क का दो सस्थाओं नगर निगम व जीडीए ने ठेका छोड़ा लेकिन फिर भी यह सड़क गड्ढा मुक्त नहीं हुई ।



ताजा मामला प्रताप विहार के जी ब्लाक  सेक्टर 11की  सरविस रोड़ एच ब्लाक से न्यू लिंक रोड़ मोड़ तक  को पिछले सप्ताह डेंश(डाबर) बनाई  मजे की बात यह है कि ठेकेदार ने सड़क को चार जगह से  गड्ढा युक्त को बिना बनाए बीच मे छोड़ दी यही नहीं इस ठेकेदार ने प्रताप विहार क्षेत्र मे  सेक्टर 11 के ई ब्लाक, सेक्टर 12 के के ब्लाक  मे ही जितनी सड़क बनाई हैं सब मे घठिया साम्रग्री का प्रयोग किया है और बीच में ही छोड़ दी तथा सड़क टूटने लगी हैं सूत्रों से पता चला है कि मुकेश माथुर नाम का ठेकेदार है अब वह बिना बनाए सड़क भुगतान कराने के प्रयास मे लग गया है।



इससें पूर्व सरविस रोड़ को जनवरी माह मे नगर निगम की पीपी रीयलकोन नामक फर्म ने इस सड़क को बनाई उसने भी आधी अधूरी सड़क छोड़ दी और निगम से लाखों का भुगतान करा लिया।  मजे की बात है कि ऐसा इस सड़क मे कया हैं कि एक साल दो बार लाखों रुपये का ठेका छोड़ा गया और फिर भी सड़क गड्ढा मुक्त कयो नहीं हुई  मामले की शिकायत पूर्व पार्षद महेंद्र पाल शर्मा से की लोगों नेशर्मा  जी ने नगर आयुक्त व जीडीए उपाध्यक्ष/सचिव से पूरी सड़क बनाने तथा ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है
सत्ता बन्धु समाचार पत्र/यूट्यूब चैनल*


पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता कार्यालय ने नियम कानून ताक पर रखकर रेवड़ी की तरह फर्जी ठेकेदारों के किएं पंजीकरण,नवीनीकरण ।

प्रतीक गुप्ता



लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहाँ सरकारी विभागों,प्राधिकरण लोक निर्माण ,आवास विकास के इंजीनियरों को भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने तथा विकास कार्यों मे तेजी लाने के निर्देश दे रहे हैं वही लोक निर्माण विभाग लखनऊ के प्रमुख अभियंता  मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जनहित कर्मी एवं वरिष्ठ नागरिक उपेंद्र  कुमार सिंघल ने प्रमुख अभियंता पर नियम कानून ताक पर रखकर ठेकेदारों के पंजीकरण  एवं नवीनीकरण करने में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है । उन्होंने इस मामले की  शिकायत मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजकर की है। उपेंद्र कुमार सिंघल ने योगी आदित्यनाथ को भेजें पत्र में बताया कि लोक निर्माण विभाग लखनऊ के प्रमुख इंजीनियर कार्यालय रिश्वत के बल पर फर्जी कागजात, अनुभवहीन प्रमाण पत्र ,फर्जी वर्कशॉप ,मशीनरी आदि मे  रोड साइनेज वर्ग 'ए'श्रेणी  में ठेकेदारों का पंजीकरण  का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया विभाग में अधिकारियों व ठेकेदारों के गठजोड़  के कारण वर्ष 2014 से जून 2020 तक अवैध रूप से रिश्वत के बल पर पंजीकरण एवं नवीनीकरण  किया गया है। फर्जी अभिलेखों के आधार पर ठेकेदारों का पिछले 5 वर्षों में अब तक 100 से ज्यादा ठेकेदारों का लोक निर्माण विभाग मे साइनेज श्रेणी 'ए' में पंजीकरण व नवीनीकरण किए गए हैं जिनमें भारी अनियमितताएं बरती गई है। श्री सिंघल ने मुख्यमंत्री, लोकनिर्माण विभाग के प्रमुख सचिव से मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रमुख अभियंता कार्यालय लखनऊ में लिप्त भ्रस्ट कर्मियों के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है व ऐसे सारे पंजीकरण निरस्त कराते हुए सम्बंधित फर्जी ठेकेदारो को भी दंडित करने की मांग की गई है ।


बुधवार, 19 अगस्त 2020

हातिम सिंह समेत छ भाजपाई को सलाहकार समिति का सदस्य बनाया

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं सांसद तथा केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के छ नजदीकियों को भारत सरकार ने दूरसंचार सलाहकार समिति एवं रेलवे समिति का सदस्य मनोनीत किया है।  



इनमें एक महिला कार्यकर्ता भी शामिल है यह जानकारी सांसद जी के सिंह के कार्यालय प्रभारी कुलदीप सिंह चौहान ने दी।



उन्होंने बताया की गाजियाबाद निवासी प्रतिभा जायसवाल, भानु प्रताप सिसोदिया तथा सतीश शर्मा वह मनोज प्रधान और हातिम सिंह नागर को दूरसंचार सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है ।



इसके अलावा पिलखुवा निवासी अजीत तोमर को रेलवे का सदस्य मनोनीत किया है।उन्होंने बताया कि सभी सदस्यों का कार्यकाल जनवरी 2022 तीन साल के लिए रहेगा।



 


 


सोमवार, 17 अगस्त 2020

कठिन परिश्रम, सफलता का आधार : मनोज धामा 


मुकेश गुप्ता
लोनी। भाजपा नेता मनोज धामा ने बहेटा हाजीपुर मे एक्सपीरियंश इंस्टीटयूट का उद्घाटन किया । 
इस अवसर पर कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर नरेन्द्र पाल के दूारा मनोज धामा जी का फूल -माला पहनाकर स्वागत किया । 
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने रिबन काटकर कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया । 
इस अवसर पर कोचिंग सेंटर से पढाई करने वाले होनहार बच्चों को मनोज धामा ने उपहार देकर सम्मानित किया तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की । 



मनोज धामा ने सभी बच्चों को प्रेरक प्रसंग सुनाये तथा जीवन मे हमेशा ईमानदारी के साथ मेहनत करने व परिश्रम से कभी भी पीछे नही हटने की सलाह बच्चों को दी । एवं कहा कि अभी आप सभी के जीवन का बेहद ही मूल्यवान समय चल रहा है आप सभी इस समय का सदुपयोग करे तथा अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिये जी-तोड मेहनत करे आपके दूारा आज की गयी कठिन मेहनत ही आपके भविष्य के सुगम होने का आधार बनेगी  ।



सभी बच्चे मन लगाकर पढाई करे तथा कोशिश करे कि आप सभी सरकार के उच्च पदों पर पहुंचे तथा समाज के प्रति जो एक नागरिक का दायित्व है उसका निर्वाह करे तथा अपने माता-पिता के साथ अपने अध्यापकों के साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन करे । 
इस अवसर पर हरिकिशन, मामचन्द, ताराचन्द, राजकुमार, हरीश, मिंटु, नरेन्द्र, सचिन पाल आदि लोग उपस्थित रहे ।


रविवार, 16 अगस्त 2020

पीएम मोदी की भारतीय कोरोना वैक्सीन और नेशनल हेल्थ मिशन की पहल सराहनीय है: डॉ.पी.एन.अरोड़ा  

मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद। जब देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है तब लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  कोरोना वैक्सीन कब आएगी से लेकर नेशनल हेल्थ मिशन जैसी योजना के शुरू होने तक, पीएम मोदी ने आज बहुत कुछ कहा जो सराहनीय है।



यशोदा सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ पी एन अरोड़ा ने कहा कि भारत के लिए यह बहुत ही सम्मान का विषय है कि तीन-तीन कोरोना वैक्सीनों का ट्रायल चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज तक की रही सरकारों में से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में पहली बार इतना बड़ा एलान नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन को लेकर किया। यह नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन एक बहुत बड़ा अभियान है जो शुरू होने जा रहा है। इसमें  हर एक भारतीय को एक हेल्थ कार्ड मिलेगा जिससे हर टेस्ट, हर बीमारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, कब दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी इसी एक हेल्थ कार्ड में समाहित होगी। डॉ पी एन अरोड़ा का मानना है कि भारत के हेल्थ सेक्टर में यह योजना नई क्रांति लेकर आएगी।  साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहरों से प्रदूषण खत्म करने की योजना की भी चर्चा की जो उनकी और उनके मंत्रीमंडल की दूरदर्शी सोच को उजागर करती है, जब देश के 100 चुने हुये शहरों में प्रदूषण कम करने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण के साथ एक विशेष अभियान पर काम  होगा तो प्रदूषण काम होगा और उससे प्रदूषण से होने वाली अनेको बीमारियों पर काबू पाया जा सकेगा।


शनिवार, 15 अगस्त 2020

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा कलेक्ट्रेट में किया गया झंडारोहण

मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट प्रांगण में संपन्न हुआ। यहां पर सर्वप्रथम जिला अधिकारी के द्वारा निर्धारित समय पर झंडारोहण करने के उपरांत सामूहिक राष्ट्रगान में भाग लिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कलेक्ट्रेट में अपने उद्बोधन में समस्त जन सामान्य को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई एवं अपने उद्गार व्यक्त करते हुए स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। 



जिलाधिकारी ने कहा है कि प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश के समग्र विकास हेतु कृतसंकल्प है और इस दिशा में गम्भीरता से प्रयास किए जा रहे है। लेकिन जनपद स्तर पर जब तक विकास कार्यो का गुणवत्तापूर्ण कियान्वयन नही होगा तब तक प्रदेश स्तर पर शासन की मंशानुरूप विकास परिलक्षित नही होगा। अत: जनपद स्तर व अन्य निचले स्तर के विकास कार्यो में संलग्न सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करके प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें। जिलाधिकारी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झण्डारोहण के पश्चात उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचरियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए देते हुए कहां की हम सबको अपने कर्तव्यो को सेवा भाव से निर्वहन करना होगा। साथ ही आमजनता की समस्याओ को सम्वेदनशीलता व गम्भीरता से सुनकर उनका निस्तारण सुनिश्चित करना होगा, जिससे आमजन को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि आज गणतंत्र दिवस पर सभी संकल्प ले कि अपने शासकीय कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व लगन से करके देश व प्रदेश के विकास में अपना योगदान देगें। जिलाधिकारी ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए संकल्प लेने व चिन्तन करने का दिन है। हम सभी चिन्तन करके देखे कि देश किन मामलों मे अभी भी पिछडा है और इस पिछडेपन को दूर करने के लिए संकल्प लेकर सामूहिक रूप से उन कमियो का निराकरण करें जिससे राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सके। उन्होने राष्ट्र धर्म को सबसे बडा धर्म बताते हुए कहां कि हमें इसका पालन पूरी ईमानदारी एवं समर्पण भावना से करने की जरूरत है। उन्होंने  देश के शहीदों  को नमन करते हुए कहां की  उनके  अपार बलिदान के कारण  आज हम  स्वतंत्र भारत में  आजादी का पर्व  मना रहे हैं।  हमारे देश के  अमर शहीदों के द्वारा  भारत के लिए  जो सपने सजाए गए थे  आज  उनको साकार करने के लिए  हम सभी को  कृत संकल्पित होकर  अपने दायित्वों को  निर्वहन करना होगा  ताकि देश के अमर शहीदों का  सपना साकार हो सके और भारत देश की स्वतंत्रता  आगे भी अक्षुण बनी रहे। इस अवसर पर जिला अधिकारी के द्वारा भारत के माननीय प्रधानमंत्री  के आत्मनिर्भर भारत  कार्यक्रम का जिक्र करते हुए  कहा गया कि  देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी अधिकारियों एवं समाज के नागरिकों को  भारत सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम से  जोड़ना होगा ताकि हम भारत को आत्मनिर्भर बना सकें।  जिला अधिकारी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत सरकार के नशा मुक्ति कार्यक्रम का भी  शुभारंभ किया गया और यहां पर उन्होंने नशा मुक्ति के संबंध में शपथ भी दिलाई। इसके उपरांत जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय  के द्वारा विकास भवन में स्थापित कोविड कंट्रोल रूम का भी स्थल निरीक्षण करते हुए  संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना  के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कंट्रोल रूम में अपनी सेवा प्रदान कर रहे अधिकारी एवं कर्मचारियों  का महत्वपूर्ण दायित्व है। अतः सभी अधिकारी कर्मचारी  कंट्रोल रूम पर आने वाली समस्याओं एवं शिकायतों का तत्परता के साथ निराकरण करने के लिए आज संकल्प लें ताकि महामारी के इस युग में हम सभी जन सामान्य को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाते हुए संक्रमित व्यक्तियों का इलाज प्रोटोकॉल के अनुरूप संभव करा सकें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन  संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी भूमि अर्जन मदन सिंह गर्ब्याल, नगर मजिस्ट्रेट  शिव प्रताप शुक्ल सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


चैयरमेन रंजीता धामा ने किया ध्वजारोहण


मुकेश गुप्ता
लोनी। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने नगरपालिका कार्यालय पर अपने सभी अधिकारियों व कर्मचारियो के साथ ध्वजारोहण किया  साथ ही लोनी नगरपालिका क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों ( खन्ना नगर ,बलराम नगर,लालबाग c ब्लाक लालबाग ई ब्लाक ,राहुल गार्डन आदि )मे भी सामाजिक संस्थाओं व आर डब्ल्यू ए के पदाधिकारीयों के साथ पार्कों मे ध्वजारोहण किया । 




इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारीयों के दूारा लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा का फूल-माला व पटका पहनाकर स्वागत किया । 
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने देश के राष्ट्ध्वज को फहराया तथा सभी के साथ जन-गण-मन का गान किया । 
इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुये लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा जी ने कहा कि देश के सभी नागरिकों को आज के दिन की महत्ता को समझने की आवश्यकता है जिस प्रकार से पिछले कई महीनों से विश्व भर मे कोरोना नामक महामारी से विश्वभर के लोग अपने घरों मे कैद हो गये है उसी प्रकार अपने देश मे भी सरकार के दूारा सख्त रूप से लाकडाउन लगाया गया तथा जिसका हम सभी देशवासियों ने पालन किया तथा अपने घरों मे रहे अब जब कि लाकडाउन मे ढील बरती जा रही है जिससे हम लोग सावधानी व सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुये बाहर निकल रहे है जब हम घरों मे थे और आज जब हम लोग बाहर निकल पा रहे हैं यही आजादी है हमे अपनी स्वतंत्रता को समझना चाहिए । 
आज के सभी कार्यक्रम पूर्ण रूप से पूर्णतः सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुये 2गज की सामाजिक दूरी बनाते हुये चेहरे पर मास्क लगाते हुये अन्य सावधानियों के साथ हम लोग स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं । 
रंजीता धामा ने देश के बार्डर पर खडे सभी जवानों के सम्मान मे
 "जय हिन्द जय भारत " "अमर शहीदों का बलिदान  याद रखेगा हिन्दुस्तान"  " भारत माता की जय"  आदि नारे लगाये । 
रंजीता धामा ने सभी देशवासियों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा देशभर से कोरोना नामक महामारी समाप्त हो ऐसी कामना की तथा सभी से अपील करते हुये कहा कि हम सभी को धन्यवाद प्रकट करना चाहिए तथा हमारे पूर्वजों को क्रांतिकारीयों को देश की आजादी के लिये बलिदान हुये हर महापुरुष को सदैव स्मरण करना चाहिए। 
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी लोनी खालिद अंजुम, अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता, अधिशासी अभियंता पंकज गुप्ता, भण्डारी बाबू, विपिन त्यागी, रवि त्यागी, आशीष लौहरा, भूपेश जोशी, जितेन्द्र शिशोदिया सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनीवासी उपस्थित रहे ।



ब्रहमपुत्र एनकलेव मे धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

प्रतीक गुप्ता
गाजियाबाद। ब्रहमपुत्र अपार्टमेंट आर्नस एसोसिएशन द्वारा सिद्धार्थ विहार स्थित  ब्रह्मपुत्र एनक्लेव सेक्टर 10 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया।



जिसमें क्षेत्रीय पार्षद श्रीसंतराम यादव जी उपस्थित हुए उन्होंने ध्वजारोहण किया तथा  सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा  अपने विचार व्यक्त किए ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि आजादी के इस अवसर शहीदों को नहीं बुलाया जा सकता तथा इस कोरोना महामारी के समय में जिस तरह देश एक साथ खड़ा रहा उसी तरह सभी देशवासियों को अपने देश के लिए हमेशा खड़ा रहना चाहिए 



कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया और मौके पर ब्रह्मपुत्र  अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और स्वतंत्रता दिवस के सामानों को हर्ष उल्लास के साथ मनाया कार्यक्रम में नन्हें मुन्हें बच्चों ने देश भक्ति पर नृत्य प्रस्तुत किए।इस अवसर पर  अध्यक्ष श्रीमती सीमा देवी, उपाध्यक्ष श्रीमती ममता जी ,सचिव मोहित राणा सहसचिव रवि चंद यादव कोषाध्यक्ष मंयक कुमार ,वीरेंद्र चौधरी,धर्मेंद्र गुर्जर, सदस्य नरेश भारद्धाज, बच्चा प्रसाद,कमल मोहन,दिनेश कुमार, विजय पाण्डेय,संदीप राठी सजय  शैलेन्द्र सिंह,सुरेन्द्र, वर्मा, दीलीप प्रसाद आशु,  रविन्द्र चौधरी,दिनेश चौहान अजय सिरोरी मास्टर पिन्टू सिंह, अमित राठी, विकास उत्तम,मुकेश गुप्ता,आलोक सकसेना, अजय सकसेना, जितेंद्र, नागेंद्र,  सुनील कुमार,रेनू पूजा सकसेना, अजंना सकसेना,नीरू बहुगुणा कुसुम,,संजीव राणा, विपिन जी, नितिन प्रताप , पांडे जी,  आदि उपस्थित रहे



शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयल का निधन

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद।वैश्य शिरोमणि ग्राम प्रधान से नगर पालिका सदस्य, नगर पालिका चेयरमैन, विधायक, सांसद (गाजियाबाद) तक का सफर तय करने वाले, हमेशा धरती से जुड़े श्री सुरेन्द्र प्रकाश गोयल जी का आज प्रातः कोरोना से निधन का हो गया।निधन का  समाचार सुनकर  वैशय समाज तथा काग्रेसियों, वयापारियो मे शौक की लहर दौड़ गई।


गाजियाबाद की राजनीति की अपूरणीय क्षति है। सदा हंसते मुस्कुराते रहने वाले श्री गोयल के उनके विरोधी भी सदा उनके प्रशंसक रहे। राजनीति से ऊपर उठकर संबंधों का निर्वाह करना गोयल जी की विशेषता थी। 


श्री सुरेन्द्र गोयल गाजियाबाद की सकारात्मक राजनीति की मजबूत धुरी थे, जो टूट गई। 


वैश्य विस्तार अग्र सहयोग ट्रस्ट परम पिता परमात्मा से प्रार्थना करता है कि उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।


गुरुवार, 13 अगस्त 2020

कोरोना काल मे चिकित्सों की सेवा भुलाई नहीं जा सकती- अजय गुप्ता

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आई वी एफ प्रदेश सचिव  अजय गुप्ता ने करोना  जैसी महामारी में चिकित्सकों द्वारा जो जनता का सहयोग किया गया और अपनी मानवता की मिसाल पेश की उसके लिए आज उसके लिए डॉ विमल कुमार नोडल ऑफिसर एंड इंचार्ज एवं डॉक्टर अनिल कुश मेडिकल इंचार्ज एवं डॉ रजनीश कुमार शर्मा चिकित्साधिकारी ई एस आई सी अस्पताल साहिबाबाद को मैंमंटो एवं पटका पहनाकर *सम्मानित किया गाजियाबाद की जनता उन को तहे दिल से धन्यवाद देती है





"हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लालकी "":- मनोज धामा 

प्रतीक गुप्ता


लोनी। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा लोनी क्षेत्र की विकास कुंज एवं अमित विहार कालोनियों मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कालोनिवासियों के दूारा आयोजित किये गये धार्मिक कार्यक्रमों मे पँहुचे।  इस अवसर पर कालोनीवासियों ने मनोज धामा का फूल-माला व पटका पहनाकर एवं पगडी पहनाकर भव्य स्वागत किया ।




इस अवसर पर मनोज धामा जी ने विधिवत रूप से पूजा पाठ करते हुये प्रभु श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना की तथा लोनीवासियों के अच्छे स्वास्थ्य एवं सौहार्द पूर्ण माहौल बना रहे इसके लिए मंगल कामना की ।  इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा जी ने सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आज का दिन हिन्दू धर्म मे आस्था रखने वाले लोगों के लिये बहुत बडा दिन है देशभर मे आज का दिन एक बडे त्यौहार के रूप मे मनाया जाता है एवं मथुरा वृन्दावन क्षेत्र मे आज के दिन की छटा अलग ही रहती थी लेकिन इस कोरोना नामक महामारी के कारण आज जन-जीवन मानो थम सा गया है लेकिन फिर भी एक सांकेतिक रूप से सोशल डिस्टेंस के साथ जिस प्रकार से हम लोग त्यौहार मना रहे है ये हम सभी की आस्था



कोरोना महामारी पर भारी है जल्द ही प्रभु श्री कृष्ण जी की कृपा से हम सभी इस महामारी पर विजय पा लेंगे लेकिन तब तक हम सभी को सामाजिक दूरी बनाये रखते हुये सरकार के दूारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये अपने सभी त्यौहार मनाने हैं तथा सामाजिक जीवन का निर्वाह करना है ।  पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि आज चारों तरफ राधा-कृष्ण के बालरूप मे सजे हुये छोटे -छोटे बच्चे बेहद ही मनमोहक लग रहे हैं । छोटे-छोटे बच्चे लड्डू गोपाल के रूप धर रहे हैं । मन्दिरों को सजाया जा रहा है तथा कृष्ण भगवान को झूला पर झूलाया जा रहा है । मनोज धामा जी ने भी मन्दिरों मे सजाये गये लड्डू गोपाल को अपने हाथों से झूला झूलाया ।  मै मनोज धामा आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की बधाई देता हूं तथा आज के दिन व्रत रखने वाले सहित सभी के लिये प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि सभी की मंगल कामनाएं स्वीकार करो तथा सभी के जीवन मे खुशियां बनाये रखो।  इस अवसर पर सभासद अमित तोमर अनिल सैन, सुनील सैन ,सोनू बघेल सहित कालोनी के महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे ।


बेंगलुरु हिंसा पर परमपूज्य डॉ. पवन सिन्हा गुरु जी का खुला ख़त…

प्र​तीक गुप्ता


‪कृपया ध्यान दें—मैं किसी भी धर्म, पूजा पद्धति, भगवान, पैगंबरों का मज़ाक़ बनाने के विरुद्ध हूँ और गुंडों तथा आतंकियों के विरुद्ध ये लिख रहा हूँ…. ‪‘मीम’ एक अलग विचारधारा है जिसमें ‘भीम’ की विचारधारा का कोई स्थान नही है। ये बात समाज तो समझ रहा है पर उनका नेतृत्व ‘समझना नही चाह रहा’, कारण स्पष्ट है- सत्ता, और इसमें नेतृत्व युवाओं को साधन बना रहा है क्योंकि उनमें जोश अधिक होता है|



युवा अपना ध्यान स्वयं रखें |‬ बेंगलुरु, जहां इस्लाम के विरुद्ध दलित विधायक अखंडा श्रीनिवास मूर्ती के भतीजे नवीन ने एक आपत्तिजनक पोस्ट डाली और मुस्लिम भीड़ ने विधायक का घर जला दिया (बड़ी बात है कि इतने पर भी उन्होंने शांति की अपील की है), थाना जला दिया, 60 पुलिसकर्मी घायल किए, निर्दोषों के 300 से अधिक वाहन फूंक दिए | भीड़ पर पत्थर व पेट्रोल बम थे (कश्मीर, दिल्ली, यू पी में भी ये ही रणनीति थी), ऐसे में मंदिर बचाने के लिए मानव श्रृंखला बनाना सिर्फ़ एक नीति थी जिससे जनता और मीडिया की सहानुभूती मिले और ऐसा हुआ भी | काश कि ये लोग उग्रता के विरुद्ध भी खड़े होते और उग्र लोगो को समझाते | खैर, हो सकता है ये उस समय संभव न हो पाया हो | बहरहाल, ये दंगा था और वो भी सुनियोजित | सामान्य लोग क्रोध दिखाते, नारे लगाते, पुलिस पर दवाब भी बनाते पर इस प्रकार आगजनी और हमले नहीं करते | ये सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से हुआ | कहीं ये स्लीपर सेल का आतंकवाद तो नहीं ? खैर! वो सब तो जांच में सामने आएगा | दूसरी ओर भी देखिये, हिन्दू भगवानों का कुछ बे-विचार, धन और लोकेष्णा के मारे बुद्धीहीन ‘स्टैंड-अप  कामेडियन’ किस प्रकार मान मर्दन करते है पर कुछ मुट्ठी भर (ये भी शायद ज़्यादा कह रहा हूँ) लोगों के अलावा कोई बोलता है ? मीडिया, सरकारी तंत्र, और खासतौर पर बुद्धिजीवी ये तो ये सब देख कर ऐसे हो जाते है जैसे आखें हो ही ना. तब सेक्युलारिस्म, समानता, समरसता व समभाव के सिद्धांत बिन पानी की बाढ़ में डूब जाते है और राजनीतिज्ञ भी इन घटनाओं से फुटबॉल का शौक पूरा कर लेते हैं | जो बोलता है उसे ट्रोल कर या करवा दिया जाता है और अगर कुछ हिन्दू कही कुछ कर दें तो सारे हिन्दू भगवा आतंकवादी हो जाते है, लोकतंत्र के विरुद्ध हो जातें हैं | पालघर का अंजाम तो सबने देखा ही होगा | कुछ बड़े बुद्धजीवियों को जय श्री राम के नारे में भी हिंसा नज़र आती है और बड़ी-बड़ी पोस्ट राम जी के नाम से लिखते पर फ़िलहाल वो सब अभी quarantine हो गए हैं | कृपा करके सरकारें और हर धर्म पंथ का भारतीय दिल्ली, यू.पी., कोलकोता और बेंगलुरु की घटनाओं से सबक ले नहीं तो कश्मीर की तरह हालात होने में देर नहीं लगी लगेगी | फिर सजाते रहना तरक्की और विश्व गुरु होने के ख्वाब | हमने अपने बच्चों से साफ़ हवा, ज़मीन, स्वच्छ पानी तो छीन ही लिया है अब तरक्की के ख्वाब तो बचा लें.....गलत के विरूद्ध न बोलना मतलब गलत का समर्थन करना होता है और फिर जब वैश्विक समाज आपके विरुद्ध बोलता है तो फिर कितना बुरा लगता है? 
कुछ बुरा लगा हो तो क्षमा….


बुधवार, 12 अगस्त 2020

आखिर रूस कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में कामयाब, भारत देश के नागरिकों को तोहफा देगा: अजय गुप्ता

प्रतीक गुप्ता



उदय हुआ पूरब से इसका, चार महा फैला चाहू ओर, बच्चे रोए, बड़े रोए, मचा हुआ है हाहाकारी का शोर, कोशिश ही हथियार बनाना, देख लिया प्रकृति का जोर, चला के चाबुक दिखा दिया, चल ना सका कुदरत पर जोर, खुद का जलना तय था, फिर भी औरों को नुकसान किया, समय रहते तथ्य छुपा कर, क्यों खुद को इतना बदनाम किया, मरे गिनत- अन फिर भी तूने, अंगुल पर सारे गिना दिए, बिना मौत देखो तूने, कई चिराग घरों के बुझा दिए, बनाकर महामारी तूने, सारे जग में इसका प्रसार किया, खुद तो था तू पंगु, पर सारे जग को भी लाचार किया--------आखिर रूस कोरोना वैक्सीन बनाने में कामयाब हुआ, अब जल्दी ही कोरोना महामारी पर लगाम कसी जा सकेगी, 15 अगस्त तक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश के नागरिकों को वैक्सिंग का तोहफा दे देंगे, अजय गुप्ता ने बताया इसका उदय पूरब से हुआ, और चारों ओर महामारी के रूप में फैल गया, सारे हथियार मिसाएल प्रकृति के सामने किसी का जोर नहीं चला, इंसान कुदरत पर अपना चाबुक नहीं चला पाया, अनगिनत लोग मौत के चुंगल में चले गए, जिसका अफसोस पूरे देश को है, पूरा जग जोकि लाचार हो गया था, कोरोना वायरस के सामने, और भारत इस समस्या से जल्दी ही निजात पा लेगा, बस हमें केंद्र सरकार प्रदेश सरकार और शासन का साथ देना है, लोग बड़ी मात्रा में ठीक हो रहे हैं, पर इससे बचाव अभी जरूरी है, त्यौहारों पर हमें सावधानी बरतनी है, ताकि कोई भी करोना वायरस के चुंगल में ना आ सके, चाहे जन्माष्टमी हो या पंद्रह अगस्त सबको सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क दो गज की दूरी का पालन करते हुए मनाने हैं, अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करना भी बहुत जरूरी है, किसी भी जरिए कोरोना का वायरस आपके परिवार तक ना पहुंचे, कुछ दिन की बात है, हिमालय पर  तप करने से, घर में रहकर परिवार के साथ तप करना बहुत जरूरी है, सब नागरिकों से हाथ जोड़कर निवेदन है, कृपया भीड़भाड़ वाली जगह में ना जाएं, और घर में रहकर अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करें, सरकार अपना काम कर रही है, हमें भी उनकी मदद करनी है, चाहे वह लॉकडाउन के जरिए हो, चाहे सोशल डिस्टेंसिंग और दो गज का फासला हमें आपस में रखकर कोरोना से सब को बचाना है, जय हिंद---- अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल


आखिर बिहार सरकार, महाराष्ट्र सरकार पर पड़ी भारी, सुशांत को मिलेगा न्याय, काश ऐसा आम नागरिक के साथ भी होता-----------?? सगे संबंधी, भाई बंधु, मंत्री और संतरी, सभी तेरे सुख के साथी हैं, दुख का कोई नहीं, भले ही तू कितने भी पुण्य काम कर ले, दुख में कोई आपसे बात भी नहीं करेगा, दुख तुझे अकेले ही भोगना पड़ेगा, इसलिए करोना महामारी से सावधान रहें, अपनी सुरक्षा स्वयं करें किसी के भरोसे में नहीं रहे----?? अजय गुप्ता

प्रतीक गुप्ता


आखिर बिहार सरकार महाराष्ट्र सरकार पर भारी पड़ी, और सुशांत सिंह को न्याय मिलेगा पूरा, रिया की चतुराई 1 साल में 10 गुना कमाई कहां से आई, यह सब ईडी वाले जांच करेंगे, और सुशांत को न्याय मिलेगा, काश ऐसा आम पब्लिक के साथ भी होता, अजय गुप्ता ने बताया जिस तरह से ईडी वाले जांच में लगे हुए हैं, बहुत जल्दी सही मामला देश के हर नागरिक के सामने आएगा, जो एक सुशांत के परिवार के लिए न्याय मिलने की बहुत बड़ी उपलब्धि होगी, कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, पर संतुष्टि यह है बहुत से लोग डॉक्टरों की मेहनत से प्रशासन की लगन से ठीक होकर अपने घरों में लौट रहे हैं, यह देश के लिए एक सम्मानजनक बात है, पर कोरोना को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, कल श्री कृष्ण भगवान का जन्म दिन जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है



 सभी नागरिकों से अपील है, कृपया मंदिरों में भीड़ ना लगाएं, अभी मौका नहीं है, अपने घरों में श्री कृष्ण जी का जन्मदिन मनाएं, और भजन कीर्तन करें, और हमें यह सब सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क और दो गज की दूरी का पालन करते हुए अपनी खुशी जाहिर करनी हैं, जिससे कोरोना शहर के नागरिकों को अपनी जकड़ में ना ले,  सगे संबंधी, भाई बंधु, मंत्री और संतरी सभी मनुष्य के सुख के साथी हैं, दुख में नहीं, इसलिए कोरोना महामारी से सावधान रहें, गाजियाबाद शहर में कई ऐसे परिवार हैं, जिनका पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया है, सावधानी बरतें,  अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करना आपका पहला धर्म है, और उसको निभाए किसी के भरोसे पर ना रहे, कोरोना आपकी हिम्मत और प्रशासन का साथ देने पर अंकुश लगाया जा सकेगा, कृपया प्रशासन की दी हुई गाइड लाइन पर चलें, और शहर को कोरोना मुक्त करें, त्योहारों पर सावधान रहिए अपने को और अपने परिवार को बचाइए, जय हिंद--- अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल


मंगलवार, 11 अगस्त 2020

भूड़भारत नगर में धार्मिक स्थल के बीच खुले शाराब के ठेके का माहिलाओं द्वारा धरना जारी, सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया

प्र​तीक गुप्ता


गाज़ियाबा। प्राचीन आवासीय कालोनी भूड़ भारत नगर,थाना विजय नगर, रेलवे स्टेशन के पास   दो प्राचीन मंदिरों के बीचों बीच खुले शराब के ठेके के विरोध में आज सातवें  दिन भी स्थानीय महिलाओं द्वारा शासन व प्रशासन के खिलाफ सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए नारेबाज़ी व विरोध प्रदर्शन किया गया।वहीं आज संभ्रांत लोग सिटी मजिस्ट्रेट से मिले और ज्ञापन  दिया।



बता दें कि थाना विजय नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भूड़ भारत नगर रेलवे स्टेशन के पास काफी पुरानी कालोनी है जिसमें एक ओर 85 वर्ष पुराना सनातन धर्म मंदिर व शनि देव मंदिर है तो वहीं बराबर में प्राचीन गुरुद्वारा भी है तो दूसरी तरफ मुस्लिम वक्फ बोर्ड की पुरानी मस्जिद भी स्थित है वहीं पास में ही कुछ कदम पर आर्य समाज मंदिर व आर्य कन्या पाठशाला भी मौजूद है जहां रोज़ाना छोटी- छोटी बालिकाओं को मजबूरी में शराब के ठेके के सामने से होकर स्कूल में पढ़ने जाना पड़ेगा। यहां सभी धर्मों को मानने वाले लोग आपस में प्रेम भाव व शान्ति के साथ कई वर्षों से रह रहे हैं जहां आज तक कभी भी साम्प्रदयिक हिंसा नहीं हुई है। ऐसे में क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि शासन द्वारा शराब के ठेके को स्वीकृति देकर शान्ति व्यवस्था को खराब करने की नींव रखी गई है।



धरने पर बैठी महिलाओं का कहना है कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए वे शराब के ठेके के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना देंगी और आवश्यकता पड़ने पर भूख हड़ताल भी करेंगी। धरने पर बैठी महिलाओं में श्रीमती शशि पांडे, रेनू, रोज़ी, कुंता, पूनम, व शारदा देवी सहित कई महिलाएं उपस्थित थीं। चौंकाने वाली बात ये है कि विरोध करने वाले लोगों को ठेके का संचालक खुद को इलाके के विधायक और यूपी सरकार के मंत्री अतुल गर्ग का रिश्तेदार बताकर जेल भिजवाने  की धमकी दे रहा है। मामले को लेकर इलाके के मंदिर के प्रधान गुलशन भांबरी, गुरूद्वारे के प्रधान सरदार जोगेंद्र  सिंह, मस्जिद के संरक्षक नूर मुहम्मद और आर्य समाज के मदन लाल सहित कई लोगों का प्रतिनिधि मंडल सिटी मजिस्ट्रेट से मिला और ठेका हटाने की मांग की। सिटी मजिस्ट्रेट ने तत्काल आबकारी इंस्पेक्टर को लताड़़ लगाते हुए मामले की जांच और ठेके को हटाने का आश्वासन दिया है। उधर मामले को लेकर पांच अगस्त से ही इलाके की महिलाओं का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है, जो आज भी जारी रहा।