रविवार, 16 अगस्त 2020

पीएम मोदी की भारतीय कोरोना वैक्सीन और नेशनल हेल्थ मिशन की पहल सराहनीय है: डॉ.पी.एन.अरोड़ा  

मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद। जब देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है तब लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  कोरोना वैक्सीन कब आएगी से लेकर नेशनल हेल्थ मिशन जैसी योजना के शुरू होने तक, पीएम मोदी ने आज बहुत कुछ कहा जो सराहनीय है।



यशोदा सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ पी एन अरोड़ा ने कहा कि भारत के लिए यह बहुत ही सम्मान का विषय है कि तीन-तीन कोरोना वैक्सीनों का ट्रायल चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज तक की रही सरकारों में से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में पहली बार इतना बड़ा एलान नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन को लेकर किया। यह नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन एक बहुत बड़ा अभियान है जो शुरू होने जा रहा है। इसमें  हर एक भारतीय को एक हेल्थ कार्ड मिलेगा जिससे हर टेस्ट, हर बीमारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, कब दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी इसी एक हेल्थ कार्ड में समाहित होगी। डॉ पी एन अरोड़ा का मानना है कि भारत के हेल्थ सेक्टर में यह योजना नई क्रांति लेकर आएगी।  साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहरों से प्रदूषण खत्म करने की योजना की भी चर्चा की जो उनकी और उनके मंत्रीमंडल की दूरदर्शी सोच को उजागर करती है, जब देश के 100 चुने हुये शहरों में प्रदूषण कम करने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण के साथ एक विशेष अभियान पर काम  होगा तो प्रदूषण काम होगा और उससे प्रदूषण से होने वाली अनेको बीमारियों पर काबू पाया जा सकेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें