सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

आवास विकास के अधिकारियों की साठगांठ से बनाएं जा रहे हैं वसुंधरा में अवैध रूप से फलैट, लोग सड़कों पर उतरे

 चुनाव आचार संहिता लगने के बाद बिल्डरों की पौबारह



 मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। चुनाव आचार संहिता लगने के बाद बिल्डरों की पौबारह हो गई है आवास एवं विकास परिषद के एक से लेकर उन्नीस सेकटरो  में अवैध निर्माण धड़ल्ले से चल रहा है । आवास आयुक्त की तमाम सख्ती के बावजूद इजिनियरो  की साठगांठ से निर्माण कार्य किया जा रहा है । अवैध निर्माण इस कदर हाफी है कि बिल्डर सीलिंग के बाबजूद बैखौफ निर्माण कर रहे हैं  लोगों को परेशानी होने पर उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ा । 

जानकारी के अनुसार आवास एवं विकास परिषद के वसुंधरा क्षेत्र में आने वाले सेकटर 1 से लेकर 19 तक जमकर अवैध निर्माण हो रहा है । 

*वसुंधरा गाजियाबाद के निर्माण खंड एक* मे सेकटर 2 सी,3, 8,9,11,13,17 व सिदार्थ विहार योजना के सेकटर 7 सी मे अवैध निर्माण हो रहा है यही नहीं बिल्डर सील तोड़ कर पाच, छ मंजिल फलैट बना रहे हैं।और तो और कार्मशियल काम्प्लेक्स, दुकानें तक बिना नकशे के बना रहे हैं


*निर्माण खंड 2* मे सेकटर 1,2 सी पार्ट ,,4,6,10,14,15,16,18 में अवैध निर्माण किया जा रहा है यहाँ हर सेकटरो की गली गली फलैट अवैध रूप से बनाएं जा रहे हैं । 

*निर्माण खंड 3* में  सेकटर 2ए,2 बी,2 सी ,4,5,12,15,16,19 में अवैध रूप से फलैट  व कार्मशियल काम्प्लेक्स दुकानें बनाई जा रही हैं। 

आवास आयुक्त, संयुक्त आवास आयुक्त,अधिक्षक अभियंता,की सख्ती के बाबजूद निर्दोष चल रहा है बताते हैं कि अधिकारियों द्वारा समय समय पर सीलिंग,एफआईआर की कार्यवाही भी की जाती रही है उसके बावजूद अवैध निर्माण धडल्ले से चल रहा है।  बताते हैं कि परिषद के एक पूर्व में तैनात रहे अभियंता ने अपने कार्यकाल में वसुंधरा में अवैध निर्माण कराया र एक जेई को पूरा जिम्मेदारी सोप दी थी इसी तरह अब वसुंधरा कार्यलय में एक अभियंता कर रहे हैं

सूत्र बतातें है कि अधिकारियों ने चुनाव आचार संहिता लगने के बाद बिल्डरों को खूली छूट दे दी बिल्डर इस कदर हाफी हो गये हैं कि सीलिंग के बावजूद निर्माण कर रहे ।कल लोग ज्यादा परेशान हो कर सड़कों पर उतर आए और प्रर्दशन किया।

आरडबलूए फेडरेशन के अध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि अधिकारीयों की मिलीभगत से पूरे वसुंधरा सेकटर में अवैध निर्माण हो रहा है मगर अधिकारी इस तरफ ध्यान नही दे रहे हैं उन्होंने आवास आयुक्त से मामले में  संज्ञान लेकर जाचं कराकर जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित करने व अवैध निर्माण को धवस्त कराने की मांग की है। 

सत्ता बन्धु

1मार्च को मनाया जायेगा फाल्गुन महाशिवरात्रि महापर्व श्रीमहंत नारायण गिरिजी

 **

गाजियाबाद में श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गौशाला मार्ग  में प्रतिवर्ष की भांति महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर दूधेश्वर मठ मन्दिर परिसर को बहुत भव्य रूप से विभिन्न पुष्पों एवं लाइटों से सजाया गया विशेष रूप मन्दिर में जलाभिषेक करने आने वाले भक्तो की व्यवस्था के लिये पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के नेतृत्व में श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वरनाथ महादेव मठ मन्दिर समिति ,श्री दूधेश्वर मन्दिर विकास समिति ,श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति स्वयंसेवक , गाजियाबाद पुलिस प्रशासन जिला प्रसासन सफाई व्यवस्था के लिये नगर निगम एवं गंगा जल की व्यवस्था सब भक्तो के लिये किया गया है ताकि भक्त भगवान दूधेश्वर का जलाभिषेक करके शान्ति पूर्वक अपने घर जाये किसी को कोई समस्या ना इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा , विशेष रूप से भगवान शिव की बारत एवं विवाह 28 फरवरी की रात्री 9 बजे शिव बारात ,रात्री 11 बजे भगवान शिव माता पार्वती का विवाह जयमाला होगी ,साथ ही भजन संध्या एक शाम बाबा दूधेश्वर के नाम 11 बजे सुप्रसिद्ध भजन गायक हनुमन्त कृपा पात्र रसराज जी महाराज द्वारा भगवान शिव‌ की लीलाओं का संगीतमय मंचन होगा साथ शिव‌ विवाह का संगीतमय महोत्सव होगा जोकि मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग जी , उपाध्यक्ष अनुज धर्म गर्ग  द्वारा आयोजित किया जा रहा है ,28 फरवरी 1 मार्च की मध्य रात्रि 12 बजे से भक्तों का महाशिवरात्रि का जलाभिषेक प्रारम्भ होगा ,जोकि प्रातः काल 3:30 तक चलेगा 3:30 बजे भगवान दूधेश्वर का प्रातः काल आरती एवं भव्य श्रृंगार मोहित एवं उनके समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा होगा ,आरती के बाद पुनः जलाभिषेक प्रारम्भ होगा सायंकाल 5:30 बजे भगवान दूधेश्वर का पंचामृत पंचगव्य से अभिषेक,पंचोपचार षोडशोपचार राजोपचार से महाराज श्री द्वारा पूजन होगा भव्य श्रृंगार श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा होगा भगवान दूधेश्वर को 56 प्रकार के व्यंजनों का प्रथम भोग प्रसाद मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग जी के ओर भगवान दूधेश्वर को अर्पित किया जायेगा धूप आरती दीप आरती होगी तदोपरान्त पुनः जलाभिषेक प्रारम्भ होगा जो कि 2 मार्च तक चलेगा , महाशिवरात्रि के अवसर पर 1 मार्च को अष्ट प्रहर भगवान दूधेश्वर का अभिषेक होगा :-प्रथम प्रहर  प्रातः काल 7से 9 बजे तक , द्वितीय प्रहर प्रातः 9से 11बजे तक ,तृतीय प्रहर मध्यान्ह 11से 1तक ,चतुर्थ प्रहर मध्यान्ह 1से3बजे तक ,पंचम प्रहर मध्यान्ह 3 से 5 बजे तक ,षष्ठ प्रहर सायं 5से 7 बजे तक ,अष्टम प्रहर रात्री 9 से 11 बजे तक होगा ,सभी भक्त महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित सभी कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं ।




एस आर सुथार 

मीडिया प्रभारी दुग्धेश्वर नाथ मंदिर गाजियाबाद

रविवार, 27 फ़रवरी 2022

यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कौशांबी के एक विंग को आयुष्मान भारत योजना के लिए किया समर्पित:, डॉ उपासना अरोड़ा


स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित वेबीनार में डॉ उपासना अरोड़ा ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन के बाद अपने विचार प्रस्तुत किए



प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 26 फरवरी 2022 को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय बजट वेबिनार का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री द्वारा संबोधित बजट के बाद वेबिनार की श्रृंखला में यह पांचवां वेबिनार है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री, सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के स्वास्थ्य पेशेवर और पैरा-मेडिक्स, नर्सिंग, स्वास्थ्य प्रबंधन, प्रौद्योगिकी और अनुसंधान के पेशेवर उपस्थित थे।


शुरुआत में, प्रधान मंत्री ने दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक चलाने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र को बधाई दी, जिसने भारत की स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली की दक्षता और अपने लक्ष्य को पाने के समर्पण को विश्व में एक नया स्थान दिया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये बजट बीते 7 साल से हेल्थकेयर सिस्टम को सुधारने और परिवर्तित करने के हमारे प्रयासों को आगे ले जाने के लिए बल देता है। हमने अपने हेल्थकेयर सिस्टम में एक सबके लिए सोच वाली नीति को अपनाया है।

इस वेबीनार में यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी की डायरेक्टर डॉ उपासना अरोड़ा ने भी आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन विषय पर एक पैनल डिस्कशन में अपने विचार प्रस्तुत किए। इस पैनल डिस्कशन में वी.के. पॉल (नीति आयोग), डॉ. प्रवीण गेदम, अतिरिक्त सीईओ, एनएचए, डॉ देवी शेट्टी (अध्यक्ष, नारायण स्वास्थ्य), 

सुश्री अमीरा शाह (एमडी, मेट्रोपोलिस लैब), डॉ. हर्ष महाजन (अध्यक्ष, नैटहेल्थ),  श्री राजीव वासुदेवन, सीआईआई और अयूर वैद्य ने इस विषय पर चर्चा की और अपनी टिप्पणियां की और सुझाव भी प्रस्तुत किये। 


इस वेबिनार में यशोदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल कौशांबी की निदेशक डॉ उपासना अरोड़ा ने भी आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन पर एक पैनल चर्चा में अपने विचार प्रस्तुत किए। इस पैनल डिस्कशन में वी.के. पॉल (नीति आयोग), डॉ. प्रवीण गेदम, अतिरिक्त सीईओ, एनएचए, डॉ. देवी शेट्टी (अध्यक्ष, नारायण स्वास्थ्य),

सुश्री अमीरा शाह (एमडी, मेट्रोपोलिस लैब), डॉ हर्ष महाजन (अध्यक्ष, नैटहेल्थ), श्री राजीव वासुदेवन, सीआईआई और अयूर वैद ने इस विषय पर चर्चा की और अपनी टिप्पणियां और सुझाव दिए। वेबिनार के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डॉ उपासना अरोड़ा ने कहा कि डिजिटलाइजेशन की मदद से मरीजों को डॉक्टर, अस्पताल या नजदीकी ट्रॉमा सेंटर चुनने में आसानी होगी। मरीजों के लिए यह भी सुविधाजनक होगा कि जब वे अलग-अलग शहरों की यात्रा करेंगे और मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में उनका स्वास्थ्य रिकॉर्ड देश भर के सभी शहरों में उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि हब एंड स्पोक मॉडल के अनुसार बड़े शहरों/बड़े अस्पतालों में बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर दूर-दराज के क्षेत्रों में जरूरतमंद मरीजों को टेलीमेडिसिन के माध्यम से परामर्श कर सकते हैं। कोविड के समय हम पहले ही देख चुके हैं कि यह टेलीमेडिसिन एक सिद्ध मॉडल के रूप में काम करता है जहां मरीज जो अस्पताल नहीं जा पा रहे थे, वे इसका उपयोग बहुत आसानी से कर रहे थे। डॉ उपासना अरोड़ा ने आगे कहा कि वह आज पीएम मोदी की बातचीत से प्रेरित हुईं और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के लक्ष्य की परिकल्पना में वह अपने अस्पताल के एक विंग को आयुष्मान भारत योजना के लिए समर्पित करने की घोषणा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटलीकरण से देश की अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा क्योंकि इसमें और अधिक आईटी इंजीनियर और संबंधित पेशेवर शामिल होंगे। एक पोर्टल के तहत एकत्र किया गया स्वास्थ्य डेटा अनुसंधान के लिए उपयोगी होगा, रोग की समस्त जानकारी और इसके पैटर्न का पता लगाने के लिए और वैज्ञानिक और सरकार इसके उचित समाधान के लिए इस डाटा का उपयोग कर सकते हैं।

2021 में भारत सरकार ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत डिजिटल हेल्थ आई डी योजना को लॉन्च किया था जिस पर विस्तार से चर्चा की गयी, देश के हर शख्स का एक डिजिटल हेल्थ आई डी जल्दी बन सके जिससे इस कार्ड की मदद से देश में मौजूद किसी भी अस्पताल में किसी भी डॉक्टर से लोग अपना इलाज करा पाएं इस बात पर बल दिया गया। 

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के क्रियान्वयन पर सरकारी और निजी सेक्टर की भागीदारी पर भी जोर दिया गया जिससे इस योजना को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके।

कोई भी व्यक्ति कर्म से बड़ा होता है जाति से नहीं- सेवा भारती"



"




गाजियाबाद।सेवा भारती गाजियाबाद महानगर'' द्वारा रविवार को संत शिरोमणि रविदास जी "की जयंती का कार्यक्रम    सेवा भारती विवेकानंद विद्या मंदिर नंद ग्राम गाजियाबाद में आयोजित किया गया l

सेवा भारती की मीडिया प्रभारी निधि विश्वकर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  प्रकाश चंद्र शर्मा (पूर्व महाप्रबंधक इंडियन बैंक) मुख्य वक्ता सत्येंद्र सिंह( बौधिक प्रमुख),   कार्यक्रम अध्यक्ष के के शर्मा (सामाजिक कार्यकर्ता) थे उक्त कार्यक्रम में 15 मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया , 5 बहनों को सिलाई मशीन भेंट की गई,  5 परिवारों को राशन कीट

भेंट की गई l मुख्य अतिथि प्रकाश चंद्र शर्मा ने शिरोमणि संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

कार्यक्रम अध्यक्ष के के शर्मा ने  ने शिरोमणि संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समस्त समाज से सभी के साथ समानता का व्यवहार करने की अपील की l



मुख्य वक्ता सत्येंद्र सिंह ने  शिरोमणि संत रविदास के जीवन मे घटे चमत्कारों   पर प्रकाश डाला l

विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर समा बांध दिया। बाल कलाकारों ने मन चंगा तो कठौती में गंगा आदि शिक्षाप्रद नाटकों का मंचन करने के साथ साथ यह संदेश दिया कि कोई भी व्यक्ति अपनी जाति से नहीं कर्मों से बड़ा होता है । छात्रों ने संत रविदास की जीवनी पर नाटकों के साथ झांकियों की प्रस्तुति दी ।सेवा विभाग के उपाध्यक्ष सुनील गर्ग ने कोरोना काल मे अपने पिता को खो चुकी एक  मेधावी बच्ची को 21000 रुपये की आर्थिक सहायता की l कार्यक्रम के अंत मे विभाग अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम में सेवा भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनिल कुमार , प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा,  जय किशन,  विभाग अध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता,  विभाग उपाध्याय सुनील गर्ग,  विभाग सह मंत्री पवन शर्मा,  प्रांत मात्र मंडल संयोजिका,  महानगर सेवा प्रमुख डॉक्टर जितेन्द्र, पूर्व मंत्री सुभाष गुप्ता ,महानगर अध्य्क्ष दयानन्द शर्मा,महामंत्री राजेश गर्ग, महेंद्र खण्डेलवाल,  आमोद कपूर, शशि नंदा,  रतन प्रकाश , विष्णु शर्मा, प्रवीण शर्मा (सीनियर मैनेजर इंडियन बैंक), गुरदीप कोर, कवि वैभव शर्मा , राजू तोमर,  विशाल, विनीत,  गौरव शिव , विद्यालय समिति  अध्य्क्ष अरविंद त्यागी,प्रबंधक राजीव गर्ग,कोषाध्यक्ष अरुण गुप्ता,अतुल आनंद, प्रधानाचार्य सीमा भसीन, राम अवतार त्यागी, मीडिया प्रभारी निधि विश्वकर्मा,सीमा गोयल,ज्योति आदि  सहित समाज के सेंकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे

चतुर्थ वैश्य युवक युवती परिचय सम्मेलन 24 अप्रैल को-सुभाष गुप्ता


 

गाजियाबाद।वैश्य सेवा संगठन रजि० गाजियाबाद के द्वारा  की एक मीटिंग की गई जिसमें चौथा युवक युवती परिचय सम्मेलन 24 अप्रैल को आई एम ए ओडिटोरियम राजनगर में होना निश्चित किया गया है,जिसके रजिष्ट्रेशन की आखिरी तारीख 10/4/2022 रखी गई है ,

यह जानकारी संगठन के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने दी ।उन्होंने बताया कि सभी लोगो से अनुरोध है किया है कि जल्द से जल्द फार्म भरके लाभ उठायें,मीटिंग में पंजीकरण फार्म का विमोचन ,अध्यक्ष सुभाष गुप्ता जी एवं संरक्षक दिनेश अग्रवाल जी(दिनेश टूर एंड ट्रैव्लस )के द्वारा किया गया,इनके अलावा डी सी बंसल (मुख्य संयोजक,संजय गर्ग (कोषाध्यक्ष),अनुराग अग्रवाल महामन्त्री,राहुल कंसल (मीडिया प्रभारी),राजेश गुप्ता(संयुक्त महामन्त्री),आलोक गोयल,(पंजीकरण संयोजक),उपाध्यक्ष रंजीत गुप्ता,सुनिल बंसल,नवनीत गुप्ता,सीताराम मित्तल,अरूण गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे,        सुभाष गुप्ता (अध्यक्ष वैश्य सेवा संगठन रजि० गाजियावाद)


शनिवार, 19 फ़रवरी 2022

यशोदा अस्पताल ने कियान्यूट्रास्युटिकल्स सम्मेलन के अपने 7वें दौर का आयोजन




गाजियाबाद। शुक्रवार को एसोचैम ने न्यूट्रास्युटिकल्स द्वारा जीवन शैली में संशोधन को प्रोत्साहित करने के लिए "न्यूट्रास्युटिकल्स- वर्ल्ड्स फ्यूचर सीयूटिकल्स" शीर्षक के साथ इन कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ. उपासना अरोड़ा, सह-अध्यक्ष, एसोचैम नेशनल एम्पावरमेंट काउंसिल और चेयरपर्सन, यशोदा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, कैशाम्बी द्वारा प्रस्तुत किया गया था।


अपने स्वागत भाषण में डॉ उपासना अरोड़ा ने कहा कि "न्यूट्रास्युटिकल उद्योग ने विकास के लिए सही जगह साबित की है, विशेष रूप से जनसंख्या की उम्र और स्वास्थ्य देखभाल में वृद्धि के रूप में। और जैसा कि लोग कोविड-19 महामारी के कारण अपने स्वास्थ्य और भलाई के बारे में अधिक चिंता विकसित करते हैं।" उन्होंने कहा कि, "न्यूट्रास्युटिकल उद्योग में निर्माताओं, वितरकों और थोक विक्रेताओं को न्यूट्रास्युटिकल उद्योग के विकास के संचालकों को समझना चाहिए, कि यदि वे फलते-फूलते रहना चाहते हैं तो कुछ खास करें।"



अपने विशेष संबोधन में डॉ. ब्लॉसम कोचर, सह-अध्यक्ष, एसोचैम एंपावरमेंट काउंसिल और चेयरपर्सन, अरोमा मैजिक ने अपना विचार साझा करते हुए कहा कि महत्वपूर्ण अधूरी स्वास्थ्य जरूरतों से निपटने के लिए पोषण उत्पाद एक सस्ता और सुरक्षित समाधान हो सकता है। उन्होंने कहा कि "न्यूट्रास्युटिकल उत्पादों को न केवल कैंसर, हृदय रोगों और अन्य संबंधित बीमारियों के जोखिम को कम करने के लिए उनके बेहतर स्वास्थ्य परिणामों के लिए पहचाना जाता है, बल्कि अन्य संबंधित रोगों जैसे मोतियाबिंद, रजोनिवृत्ति के लक्षण, अनिद्रा, कमजोर स्मृति और एकाग्रता और जठरांत्र संबंधी समस्याएं के निदान में भी कारगर हो सकता है।


एसोचैम ने सामी-सबिन्सा समूह के अध्यक्ष और संस्थापक, डॉ मोहम्मद मजीद को "न्यूट्रास्युटिकल उद्योग में मिलेनियम की किंवदंती" के साथ न्यूट्रास्यूटिकल उद्योग को आकार देने में उनके अपार योगदान के लिए धन्यवाद दिया।


डॉ. लक्ष्मी मुंडकुर, उपाध्यक्ष-जैविक अनुसंधान एवं विकास, सामी-सबिन्सा समूह ने महिलाओं के स्वास्थ्य में न्यूट्रास्यूटिकल्स के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने उल्लेख करते हुए कहा कि मासिक धर्म, गर्भावस्था, स्तनपान और रजोनिवृत्ति के दौरान महिलाओं की पोषण संबंधी आवश्यकताएं बदल जाती हैं। एक महिला के प्रजनन जीवन का मतलब है कि उसकी पोषण संबंधी जरूरतें एक पुरुष से बहुत अलग हैं, इसलिए हर स्तर पर पोषण और नियमित व्यायाम अच्छे स्वास्थ्य और इष्टतम ऊर्जा की आधारशिला हैं।


 नरेंद्र त्रिपाठी, महाप्रबंधक, तिरुपति ग्रुप लिमिटेड ने "खेलेगा भारत तो खिलेगा भारत" के रूप में खेल पोषण के महत्व के बारे में बात की। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि खेल पोषण शारीरिक गतिविधि के लाभकारी प्रभावों को अनुकूलित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, चाहे आप एक बॉडीबिल्डर, एक पेशेवर एथलीट जो आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षण या व्यायाम करता है।" उन्होंने आगे कहा कि, यूरोमॉनिटर के अनुसार, भारतीय खेल पोषण बाजार का आकार लगभग रु. 1,300 करोड़ और 2023 तक 22.8 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद है। बढ़ती उपभोक्ता स्वास्थ्य जागरूकता और शरीर-चेतना नियमित खेल और व्यायाम में बढ़ती भागीदारी को चलाने के लिए तैयार है।"


कैराली आयुर्वेद समूह के आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. शाइनी लीनू ने अपना विचार साझा करते हुए कहा कि न्यूट्रास्युटिकल व्यक्ति के स्वास्थ्य को बनाए रखने और विभिन्न बीमारियों के जोखिम को कम करने में सहायक होते हैं। वे औषधीय खाद्य पदार्थ हैं जो भलाई को बनाए रखने, स्वास्थ्य को बढ़ाने, प्रतिरक्षा को संशोधित करने और इस तरह विशिष्ट बीमारियों को रोकने और उनका इलाज करने में भूमिका निभाते हैं।


सुश्री मंजरी चंद्रा, सलाहकार चिकित्सीय और कार्यात्मक पोषण, मैक्स हेल्थकेयर, दैवम वेलनेस और सदस्य, एडब्ल्यूएफ, जो सत्र के लिए मॉडरेटर भी थीं, ने कार्यात्मक खाद्य पदार्थों के बारे में बात की। जहां उन्होंने कैंसर की रोकथाम और चिकित्सा में कार्यात्मक खाद्य पदार्थों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने बायोएक्टिव घटकों और जैविक कार्यों के साथ सामान्य पौधे आधारित खाद्य स्रोतों के महत्व के बारे में भी बात की।


न्यूट्रीफाई टुडे के मुख्य उत्प्रेरक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि "आपका नेटवर्थ आपका नेटवर्क है।" न्यूट्रास्युटिकल उद्योग के विकास के लिए, अगली लहर एआई सहायता प्राप्त ज्ञान, कनेक्शन, संबंधित और पुराने समय के भौतिक नेटवर्किंग और व्यवसाय विकास के बिना व्यवसाय को बढ़ाना है।


डॉ. ब्लॉसम कोचर, सह-अध्यक्ष, एसोचैम अधिकारिता परिषद और अध्यक्ष, अरोमा मैजिक ने सभी वक्ताओं और प्रतिभागियों को उनकी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि के लिए संक्षेप में धन्यवाद दिया।

रविवार, 13 फ़रवरी 2022

जरनल वी के सिहं नेपैतृक ग्राम बापोड़ा(हरियाणा के भिवानी जिले में स्थित) में टेंक की स्थापना



भिवानी हरियाणा। गाज़ियाबाद संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद महोदय तथा भारत सरकार में सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री आदरणीय जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह जी(सेवानिवृत्त) के ऐसे में इस कार्यक्रम के तहत भारत - पाकिस्तान सीमा पर शत्रुओं को धूल चटाने वाले टी-55 टैंक का उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन माननीय केंद्रीय मंत्री जनरल साहब जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। दरअसल, भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास का एक प्रतिरूप-1971 के युद्ध में मारक क्षमता से दुश्मन को पस्त करने वाला T-55 टैंक, भारतीय सेना की गौरवशाली गाथा को दर्शाता है। इससे पहले माननीय मंत्री जी ने अपने संसदीय क्षेत्र गाज़ियाबाद के शहीद स्थल पर भी इस गौरवशाली टैंक का लोकार्पण किया है। 



इससे माननीय जनरल साहब जी की भारतीय सेना के प्रति प्रेम-भावनाएं स्पष्ट होती हैं। वहीं इस अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह जी, विशिष्ठ अतिथि के तौर पर भारतीय सेना के ब्रिगेडियर साकिब हुसैन, उपयुक्त भिवानी श्री रिपुदमन सिंह ढिल्लों, माननीय जनरल साहब जी की धर्मपत्नी श्रीमती भारती सिंह जी तथा उनकी सुपुत्री श्रीमती मृणालिनी सिंह जी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। 



ऐसे में माननीय मंत्री जी ने अनावरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि:-'हमें सदैव भारत माँ की रक्षा करने वाले सभी वीर जांबांजों पर गर्व होता है। ऐसे में विभिन्न युद्धों में दुश्मनों को धूल चटाने वाले सभी वीर जवानों को हम नमन करते हैं। आज इन्हीं की बदौलत हम सभी भारत वासी सुरक्षित महसूस करते हैं। आज हमने गांव में जिस टी-55 टैंक का लोकार्पण किया है, उसे देखकर प्रत्येक सम्मानित ग्रामवासियों को भारतीय सेना के अदम्य साहस पर गर्व महसूस होगा।' इस अवसर पर मीडियाकर्मियों व विभिन्न पूर्व सैनिकों की भी मौजूदगी रही।

शनिवार, 12 फ़रवरी 2022

यशोदा अस्पताल में 5 घंटे चली जटिल हाइब्रिड सर्जरी से बचाई जांबिया के नागरिक की जान




साहिबाबाद, कौशांबी स्थित

यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी में अफ्रीकन मूल के जांबिया निवासी 59 वर्षीय मैथ्यू डिक्सन का हाइब्रिड विधि जिसमें दूरबीन एवं बहुत ही कम चीरे के ऑपरेशन से सफलतापूर्वक इलाज किया गया। 

हॉस्पिटल में आयोजित आज एक प्रेस वार्ता में हॉस्पिटल के कार्डियोथोरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जन डॉक्टर आयुष गोयल ने बताया की मैथ्यू को चलने में दिक्कत होती थी, कूल्हे एवं पैरों में सूजन एवं दर्द की शिकायत थी । उनकी यह सूजन इतनी गंभीर थी कि यह कभी भी फट सकती थी और इसका गंभीर खतरा यह था कि 5 लीटर प्रति सेकंड के हिसाब से खून बाहर आ सकता था। ऐसे में मैथ्यू ने जब अपने देश में जांच कराई तो उन्हें पता चला कि उनकी शरीर की खून की सबसे मोटी रक्त वाहिनी में सूजन है और उसमें कचरा भी फस गया था। उस जांच की रिपोर्ट को मैथ्यू ने अपने मित्र के माध्यम से यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी के डॉक्टरों को भेजा जहां टेलीमेडिसिन के माध्यम से मैथ्यू को बताया गया कि इसका इलाज हो सकता है और वह सारे प्रावधानों को पूरा करते हुए भारत आ गए। 



डॉक्टर आयुष गोयल ने बताया कि उनके एऑर्टिक एन्यूरिज्म जानी सबसे मोटी नली में कचरा सजाने का इलाज छोटे से चेहरे से छल्ला डालकर किया गया और जांघ से दूरबीन विधि द्वारा ट्यूब डालकर उनका इलाज किया गया। यह ट्यूब पैंटालून या पजामा के आकार की थी जिसे डालना बहुत ही जटिल होता है। 

अस्पताल के डायरेक्टर क्लिनिकल सर्विसेज डॉक्टर आरके मनी ने बताया कि यह गाजियाबाद में इस तरह का पहला ऑपरेशन है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में या पूरे उत्तर प्रदेश में इस तरह का पहला ऑपरेशन ही होगा। मैथ्यू 1 महीने के करीब भारत में रहे और अब वह फिर से चल फिर सकते हैं और अपने को बिल्कुल सामान्य महसूस कर रहे हैं और उनकी दिनचर्या फिर से नियमित हो गई। मैथ्यू ने कहा कि वह हॉस्पिटल के इलाज से बहुत ही खुश हैं। 19 जनवरी को महत्व की सर्जरी की गई थी और 22 जनवरी को हॉस्पिटल से उनको छुट्टी दे दी गई थी, डॉक्टरों की टीम ने इस ऑपरेशन में 5 घंटे लगाए। हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि इस ऑपरेशन में खून की सबसे बड़ी धमनी का रिपेयर दूरबीन विधि से किया गया जो अपने आप में दुर्लभ एवं जटिल ऑपरेशन है। साथ ही साथ इसी ऑपरेशन के साथ पैर की नसों में छल्ला भी डाला गया और दूरबीन विधि से ट्यूब बी डाली गई और मरीज केवल 2 दिन में रिकवर कर अपने पैरों पर चल सका।

शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

इस्कॉन रथयात्रा 13 फरवरी को

 


गाजियाबाद। इस्कॉन मंदिर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फेस्टिवल कमेटी के द्वारा भव्य रथयात्रा महोत्सव 13 फरवरी 2022 दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे से नवीन मार्केट में प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए इस्कॉन मंदिर पर रात्रि 8:00 बजे विश्राम लेगी रथ यात्रा का मार्ग हर वर्ष की भांति नवयुग मार्केट से शुरू होकर मीनामल की धर्मशाला हापुर रोड गुरुद्वारा ठाकुरद्वारा मोड़ दिल्ली गेट चौपला मंदिर चौक डासना गेट जटवाड़ा मालीवाडा बसंत चौक से नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल के सामने राधा कुंज चौक होली चाइल्ड नासिक पुर फाटक से मिलन बैक हाल कवि नगर रामलीला मैदान से इंग्राम स्कूल होते हुए इस्कॉन मंदिर पर विश्राम लेगी रथ यात्रा का शुभारंभ महंत नारायण गिरी मेयर आशा शर्मा शहर विधायक अतुल गर्ग अजीत पाल त्यागी राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल आदि गणमान्य लोग रथ के आगे नारियल फोड़कर सोने की झाड़ू लगाकर शुभारंभ करेंगे यात्रा में गौर मणि देवी अपने ग्रुप के साथ ट्रोले पर भगवान का भजन करेंगे वृंदावन से आए देश विदेश के भक्त यात्रा में भजनों पर नृत्य और भजन भी करेंगे रथयात्रा के आगे सुंदर रंगोली की जाएगी रथ को विदेशी फूलों से सजाया जाएगा रथ के पीछे खिचड़ी प्रसाद का वितरण पूरी यात्रा में होगा भगवान को रथ यात्रा के प्रारंभ में 108 भोग लगाए जाएंगे मालीवाडा चौक पर क्रेन के द्वारा छप्पन भोग भी लगाया जाएगा समापन पर भक्तों के लिए भोजन प्रसादम की भी व्यवस्था की गई है प्रेस वार्ता में आदिकर्ता दास मंदिर कमेटी गौरव गर्ग चेयरमैन इसकान फेस्टिवल कमेटी सुरेश्वर दास मनीष अग्रवाल भुवन शर्मा सौरभ जायसवाल रितेश भटनागर आदि प्रमुख पदाधिकारी गण उपस्थित रहे

बुधवार, 9 फ़रवरी 2022

देशभक्ति की जिंदा मिसाल थीं लता दीदी: डॉ पी एन अरोड़ा

 

 





गाजियाबाद। वरिष्ठ समाजसेवी एवं यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पी एन अरोड़ा ने श्रीमती लता मंगेशकर जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा कि लता दीदी हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी, उनके गीत उनके नगमे हमारे कानों और दिल में हमेशा गूंजते रहेंगे। 

बाल्य काल से ही लता दीदी के देशभक्ति से ओतप्रोत गाने सुनकर मन आह्लादित हो जाता था और देशभक्ति के लिए हृदय में एक नई ज्योति उजागर हो जाती थी। वह समाज के लिए नहीं देश के लिए भी देशभक्ति की एक जिंदा मिसाल थीं। उन्होंने अपनी गायन प्रतिभा से भारत का नाम विश्व में रोशन किया, और विश्व के अनेक बड़े गायकों का मन जीत लिया। उनका जीवन भरपूर उपलब्धियों से भरा रहा है। लता जी हमेशा ही सदकर्मों के लिए समाज में आगे रही हैं और हम सब को प्रेरणा देती रही हैं। उनसे जो लोग पहली बार मिलते थे उनके शांत स्वभाव को देखकर यह अंदाजा नहीं लगा पाते थे कि वह इतनी बड़ी गायिका होंगीं। जब वह हमारे बीच नहीं है तो उनके द्वारा गाए हुए 30000 से भी ज्यादा गाने हम सबके बीच उनकी यादों के लिए सदा सदा के लिए मौजूद रहेंगे। 

सामाजिक राग द्वेष और ऊंच-नीच, धर्म, जात पात  से ऊपर उठकर मानवता और समरसता के लिए उन्होंने जीवन भर गाने गाए और सभी को इसी ओर प्रेरित किया। 


  ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार जनों को संबल दे। ॐ शांति ॐ ।

यति नरसिंहानंद के समर्थन में 12 फरवरी से गाजियाबाद से पदयात्रा निकाली जाएगी-- डा०उदिता

 









 गाजियाबाद। जो कि देहरादून में 20 फरवरी को जिलाधिकारी कार्यलय पर पहुचेगी। यह जाकारी डॉक्टर उदिता त्यागी महासचिव, यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी । उन्होंने बताया कि विदित है कि बढ़ता हुआ इस्लामिक जिहाद आने वाले कुछ ही सालों में भारतवर्ष में सनातन को लील जाएगा। यह विषय इतना गंभीर है कि लोग इस बात को लेकर अत्यंत चिंतित तो है परंतु हिंदुओं की कायरता और अकर्मण्यता की वजह से हिंदू इस बात की चर्चा तक करने से घबराते हैं। आत्मरक्षा एवं परिवार की रक्षा का अधिकार सभी को है। विगत मास में हरिद्वार स्थित वेद निकेतन में हुई धर्म संसद की आवाज पूरे देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी गूंजी तथा हिंदू समाज अपनी बहन बेटियों की रक्षा हेतु जागृत हुआ तथा हिंदुओं ने संकल्प लिया कि वह अपनी मां बहन बेटियों की रक्षा हेतु समय आने पर हथियार भी उठा लेंगे परंतु कट्टरपंथियों एवं वामपंथियों द्वारा इस बात को तोड़ मरोड़ कर मीडिया में दुष्प्रचारित करके हिंदुओं को प्रताड़ित किया गया तथा हिंदू धर्मगुरु महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानंद गिरी जी महाराज एवं जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी को साजिश के तहत एवं जिहादियों को खुश करने के लिए मामूली धाराए लगाकर जेल में डाल दिया गया।जिहादियों की ताकत इतनी बढ़ चुकी है कि वो स्वामी जी और जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी जी की जमानत तक नहीं होने दे रहे हैं। जेल में स्वामी जी और त्यागी जी की सुरक्षा हमारी चिन्ता का विषय है क्योंकि जेल मे जिहादी और अपराधी गठजोड़ बहुत प्रभावी होता हैं। अगर जेल में स्वामी जी व त्यागी जी की हत्या हुई तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होगा। 

 उन्होंने बताया कि महाण्डलेष्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरि जी महाराज तो अभी जेल में बंद है परंतु आप इस लड़ाई को खत्म न होने दें। अगर यह लड़ाई कमजोर पड़ी तो इसके बाद हिंदुओं की आवाज इतनी कमजोर पड़ जाएगी कि देवाधिदेव भगवान महादेव शिव भी स्वयं अवतार लेकर हिंदुओं के अस्तित्व को बचा नहीं पाएंगे।इस्लामिक जिहाद के विरूद्ध इस युद्ध में समर्थन स्वरूप मैं डॉ0 उदिता त्यागी यह घोश्षणा करती हूॅ कि 12 फरवरी 2022 जिलाधिकारी कार्यालय गाजियाबाद से हिन्दू जागरण पदयात्रा शूरू करूंगी जो कि 20 फरवरी 2022 को मुख्यमंत्री कार्यालय देहरादून तक होगी। प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष  सुनील त्यागी, राष्ट्रीय सचिव  राजीव त्यागी और ट्रस्ट से सचिव सतेन्द्र   त्यागी,  मोहित बजरंगी एवं सीनियर एडवोकेड , लोकेश त्यागी,  अरुण त्यागी  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष,  अनुज ठाकुर प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी,  लक्की त्यागी,कपिल त्यागी, विवेक नागर आदि लोग उपस्थित रहें।


सादर।




डॉ उदिता त्यागी

महासचिव, 

यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन

महासचिव अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि महासंघ

मिसेज इण्डिया वर्ल्डवाइड 2011

9873929690

सोमवार, 7 फ़रवरी 2022

पार्षद मनोज गोयल ने सुनील शर्मा के लिए की जनसभा,



गाजियाबाद। कौशांबी वार्ड 72 में लोकप्रिय विधायक  सुनील शर्मा उम्मीदवार साहिबाबाद विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी कौशांबी की एक जनसभा में उपस्थित हुए सभा का आयोजन क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा कौशांबी सेंटर पार्क मंदिर के पास किया गया विधायक जी द्वारा प्रदेश में चौमुखी विकास करने के लिए गुंडाराज समाप्त करने के लिए बहन बेटियों की छेड़खानी को बंद करने के लिए सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास जीतने के लिए और राष्ट्रवाद को बचाने के लिए लोगों से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की गई बड़ी संख्या में क्षेत्र के निवासियों ने सभा में भाग लिया कौशांबी की लगभग सभी सोसाइटी के सैकड़ों लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मैं धन्यवाद करूंगा कौशांबी क्षेत्र वासियों का जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना कीमती समय निकाला और भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में दोबारा आए इसके लिए सभी ने हाथ उठाकर समर्थन किया

नीरज सिंह ने अतुल गर्ग के लिए किया जनसंपर्क, भाजपा को जिताने का लोगों ने लिया सकलप

 


गाजियाबाद। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र एवं भाजपा के युवा नेता नीरज सिंह ने रविवार को शहर सीट से प्रत्याशी अतुल गर्ग के लिए विजयनगर क्षेत्र के सैन विहार, राहुल विहार व सेक्टर-11 प्रताप विहार में चुनाव प्रचार करते हुए नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। नीरज सिंह ने कहा कि जिस तरह से दोनों डोज लेकर कोरोना को भगाया है ठीक उसी तरह दस फरवरी को मतदान कर विपक्षी दलों को भी ठीक से चुनावी डोज दे दो। विपक्षी दल समाज के रोग हैं, इन्हें ठीक करने का काम आपको डाक्टर बनकर करना होगा। पिछली बार अतुल गर्ग 70 हजार वोटों से जीते तो राज्यमंत्री बने थे, इस बार उन्हें एक लाख वोटों से जिताकर भेजना होगा। उन्होंने कहा कि विकास दिखाई देता है। विजयनगर क्षेत्र में जब उन्होंने प्रवेश किया तो प्रधानमंत्री आवास दूर तक दिखाई दे रहे थे। उन्होंने जनता से सवाल किया कि यह जरूरी था या माफियाओं को संरक्षण देकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने वाले सही थे, यह निर्णय आपको करना है।




 उन्होंने कहा कि जब-जब समाज में अन्याय बढ़ता है तो साधु पुरुष का रूप लेकर आपके बीच में आता है और ऐसे लोगों का विनाश करता है। तो ठोकना तो पड़ेगा ही। ये वो धरती है जिसने इस देश को संबसे ज्यादा प्रधानमंत्री दिए हैं। ये वो धरती है जो श्री कृष्ण और श्री राम के नाम से जानी जाती है।

  इस अवसर पर मानसिंह गोस्वामी, वेद प्रकाश खादीवाले, पृथ्वी सिंह, मीनल रानी, सुनील यादव, विनोद त्यागी, संजय कुशवाहा, रनिता सिंह, प्रीति चंद्रा, ललित कश्यप, धर्मेंद्र, देवी सिंह नागर,फतेह सिंह, गजेंद्र मलिक, प्रेम पाल ठाकुर, अनिल चौधरी, दौलत राम, संजीव चौहान, भूपेंद्र मलिक उर्फ पूसी, प्रदीप वर्मा, हरकेश, धर्मेंद्र कुमार, कुलदीप, अशोक, सचिन जोशी, मोहन रावत, उमेश चौहान, लेखराज माहौर, जोगिंदर जाटव, जितेंद्र यादव, पवन, राज पांडे, आशु गुर्जर, सुनील जाटव, दीपक कश्यप, पवन शर्मा, योगेश शर्मा, टेकचंद, सुरेंद्र राणा, रोहित शर्मा, रामपाल, देशराज, टेकचंद, मोंटू, नरेश पम्मी, बलराम झा, अरविंद, चंदा पंडवानी, रिचा भदोरिया, गरिमा सोनी, उषा राणा, तुषार, अनुराग, रमेश, यश, तनिष्क आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

पथिका त्यागी को राजनगर की कालोनियों में मिला अपार जन समर्थन





गाजियाबाद। मुरादनगर से भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी की पत्नी पथिका त्यागी ने विधानसभा क्षेत्र की कई कॉलोनियों में जनसंपर्क किया और लोगों से वोट की अपील की। इस मौके पर पथिका त्यागी का शॉल उढ़कर और फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर पथिका त्यागी ने महिला सुरक्षा एवं उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के नाम पर महिलाओं से वोट की मांग की और कुछ लोगों ने भी भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी को भारी मतों से जिताने का आश्वासन दिया।




भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी की पत्नी पथिका त्यागी ने शीतल चौधरी, किरण सिंह, विभा रावत आदि के साथ राज नगर सेक्टर 9, सेक्टर 23 फ्रेंड्स कॉलोनी, सेक्टर 7 में ताइक्वांडो अकादमी और दीना गढ़ी में जाकर जनसंपर्क किया।  जनसंपर्क के दौरान पथिका त्यागी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया और कहा कि योगी सरकार ने पिछले 5 साल में जितना काम इंफ्रास्ट्रक्चर और महिला सुरक्षा को लेकर हुआ है, उतना किसी सरकार ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सुरक्षा का माहौल है और अपराधी सलाखों के पीछे हैं। उन्होंने लोगों से प्रदेश में प्रगति की रफ्तार इसी तरह बनी रहे और कानून का राज कायम रहे, इसलिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को दोबारा लाने की अपील की और अपने पति अजीत पाल त्यागी के लिए वोट मांगे। जनसंपर्क के दौरान मीनू चौधरी, नितिन त्यागी, संजीव त्यागी, रिचा सूद, सुखविंदर किसान, गौरव चोपड़ा, कपिल वशिष्ठ आदि लोग मौजूद रहे। जनसंपर्क के दौरान पथिका त्यागी का फूल माला और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर जनसंपर्क में राम दरबार भी भेंट किया गया।

रविवार, 6 फ़रवरी 2022

मतदाताओं के सिर चढ़कर बोलने लगा प्रेशर कुकर का जादू -रंजीता धामा

 


लोनी विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरी इकलौती महिला प्रत्याशी के प्रेशर कुकर का चुनाव चिन्ह का जादू मानो अब क्षेत्रवासियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। लगातार जोर पकड़ते जा रहे चुनाव प्रचार के दौरान जिस तरह उनके समर्थकों की संख्या बढती नजर आ रही है, लगता है अब वह भाजपा प्रत्याशी को पछाड़कर मुख्य मुकाबले में आन खड़ी हुई है। लोनी विधानसभा चुनाव को कुर्सी की न होकर अपने सम्मान की लड़ाई बताने वाली निर्दलीय प्रत्याशी रंजीता धमा और उनकी बेटियों ने जिस तरह चुनावी अलख जगाई है,


 प्रेशर कुकर का जादू मतदाताओं के सिर बढ़ चढ़कर बोलने लगा है। इस दौरान बात महिला मतदाताओं की करें तो असत्य पर सत्य की जीत साक्षात करने के लिए मानो इसबार पुरुष मतदाताओं की मदद से विपक्षियों को नारी शक्ति का एहसास कराना चाहती है। सभी प्रत्याशियों के बीच दम भरने वाली इकलौती महिला प्रत्याशी रंजीता धमा के चुनावी माहौल का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 




अब यहां का मुख्य मुकाबला गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया व निर्दलीय प्रत्याशी रंजीता धामा के बीच होने की यह चर्चा हर 10 कदम पर दबे कानो होती सुनी जा सकती है। यहां के चुनाव की अहम बात यह है कि लोनी विधानसभा-53 में महिला मतदाताओं की संख्या लगभग 2 लाख 27 हजार है, जो उन्हें खुलकर समर्थन देती नजर आ रही है। ऐसी स्थिति में यदि इनमें कुल मतदान की आधी वोट भी निर्दलीय प्रत्याशी के हक में चली गई तो यहां का निर्णय चौका देने वाला हो सकता है जिसका असल खुलासा 10 मार्च के दिन ही होगा।डॉ मिथिलेश,बिल्लू सभासद,बबलू खलीफा,राजन स्वामी ,राहुल स्वामी ,राधारमण झा, मनीष ठाकुर ,भगत वर्मा, शिवम, विनोद ,लकी, नितिन शर्मा, अमित तोमर ,संजू चौधरी ,कृष्ण मुरारी आदि समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

गठबंधन की सरकार ही प्रदेश में दोबारा लौटायेगी खुशहाली-सुरेंद्र कुमार मुन्नी





जियाबाद। मुरादनगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी एवं राष्टÑीय लोकदल के संयुक्त उम्मीदवार के समर्थन में देहात सहित शहरी क्षेत्र में बैठकों का दौर जारी है। आयोजित बैठकों में भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है और भारी भीड़ सुरेंद्र कुमार मुन्नी की जीत के संकेत भी दे रही है। शनिवार को भी गठबंधन उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार मुन्नी दर्जनों बैठकें आयोजित हुई और बैठकों में लोगों ने गठबंधन उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार मुन्नी का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया वहीं लोगों ने अधिक से अधिक वोट देकर विजयी बनाने का संकल्प भी लिया


शनिवार को आयोजित बैठकों में गठबंधन उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के आपसी भाइचारे को जहां खत्म करने का काम किया है वहीं भाई भाई को लड़ाने का काम किया गया है। प्रदेश को पांच वर्षो में योगी सरकार तंगहाली के रास्ते पर ले आई है और आज युवाओं के पास रोजगार नहीं है, महिलाएं अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, किसानों को खाद्य नहीं मिल रही है, महंगाई पर कोई कंट्रोल नहीं है, आम आदमी अपने परिवार के लालन पालन के लिए संघर्ष कर रहा है। प्रदेश में आपसी भाईचारे को जहां समाप्त किया गया है वहीं प्रदेश को साम्प्रदायिकता को बढ़ावा दिया गया है। गठबंधन की सरकार आने के बाद ही उत्तर प्रदेश में खुशहाली लौटेगी। चारों तरफ विकास कार्य कराये जायेंगे और आपसी सौहार्द को बढ़ाने की दिशा में काम किया जायेगा। गठबंधन उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने इस बार ठान लिया है कि वह गठबंधन की सरकार बनाने जा रहे हैं। मुरादनगर की जनता भी इस बार गठबंधन के समर्थन में ही अधिक से अधिक वोट करेगी। मुरादनगर की जनता नल के निशान पर वोट करके गठबंधन उम्मीदवार को विजयी बनायेगी। 



महरौली सहित रेवड़ी , रावली, खिमावती , हिंसाली में आयोजित बड़ी सभाओं में मिला मुन्नी को समर्थन:-

शनिवार को सपा राष्ट्रीय लोक दल के संयुक्त प्रत्याशी पंडित सुरेंद्र कुमार मुन्नी के सम्मान में गांव महरौली में चौधरी महेंद्र सिंह तेवतिया के निवास पर एक मीटिंग का आयोजन हुआ। मीटिंग में बड़ी संख्या में गांव के लोग उपस्थित हुए और उन्होंने एक तरफा समर्थन देने का ऐलान किया। मीटिंग में रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी तेजपाल सिंह, नरेश चौधरी , महेंद्र चौधरी , धर्मवीर चौधरी , सुशील कुमार, नवाब सिंह , जयपाल चौधरी सहित अनेक लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा पूर्वांचल आदर्श जन कल्याण समिति द्वारा राजनगर गुलधर नगर क्षेत्र में सरस्वती पूजा बसंत पंचमी के कार्यक्रम में पंडित सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने शिरकत की । जिसमें अध्यक्ष ओम प्रकाश सेन गुप्ता कोषाध्यक्ष , प्रधान राम बचन यादव ,कार्यकारी अध्यक्ष मनोज शाह ,विजय सिंह, पीयूष गुप्ता ,अनिल कुशवाहा ,विजय सिंह ,गौरी शंकर गुप्ता ,रामप्रवेश झा ,सोनू रजक ,हीरालाल ,शाह मोहम्मद ,इलियास ,संजय महतो ,महेंद्र सिंह, रामजीत ,मोहम्मद सलीम ,सुमनसा ,दिनेश यादव ,आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे और सभी ने एक तरफ गठबंधन उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार मुन्नी को विजयी बनाने का संकल्प लिया। 



आज बंसतपुर सैंथली में आयोजित होगा बड़ा कार्यक्रम:-

गांव बसंतपुर सैंथली में आज रविवार को गठबंधन उम्मीदवार पंडित सुरेंद्र प्रकाश मुन्नी के समर्थन में एक बड़ी सभा का आयोजन किया जायेगा। बंसतपुर सैंथली गांव में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे वहीं आज एक तरफा ऐलान किया जायेगा कि गठबंधन उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार मुन्नी का समर्थन किया जायेगा। 



उखलारसी गांव में आज होगा रोड शो:-

मुरादनगर के उखलारसी गांव में आज रविवार को बाइक रैली का आयोजन किया जायेगा। बाइक रैली का आयोजन शहीद भगतसिंह यूथ बिग्रेड करेगी और बाइक रैली के माध्यम से क्षेत्र की जनता से गठबंधन उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार मुन्नी के पक्ष में अधिक से अधिक वोट देने की अपील की जायेगी। आज निकलने वाली बाइक रैली सुबह साढ़े दस बजे आयोजित होगा और बाइक रैली उखलारसी क्षेत्र के अनेकों मार्ग पर निकाली जायेगी। 



रेवडा रेवडी में रोड शो का हुआ आयोजन:-

रेवड़ी रेवडी गांव में सपा राष्ट्रीय लोक दल के संयुक्त प्रत्याशी पंडित सुरेंद्र कुमार मुन्नी के समर्थन में रोड शो का आयोजन किया गया। रोड में भारी संख्या में लोगों ने मौजूद रहकर गठबंधन उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार मुन्नी के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की। कार्यक्रम के संयोजक  पंडित सुबोध शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य विकास यादव, जिला पंचायत सदस्य अमित त्यागी ,मनोज पंडित ,डॉ अजय सौदान गुजर्र , आदेश शर्मा ,इमरान रिजवान,

सुनील कसाना, मिंटू कसाना ,फिरे पहलवान ,भीम कसाना ,जगबीर, फिरे पहलवान ,राजेंदर प्रधान ,यादराम ,मुकुल शर्मा ,सोविन्दर कासना ,जयवीर कासना ,मुंशी जी ,मास्टर , सीरिया ग्राम प्रधान ,राजू बाबू सिंह, आर्य प्रधान ,लोकेश शर्मा ,नवीन कासना, श्रीपाल शर्मा, सुशील शर्मा ,धर्मवीर कश्यप, रफीक ,संजय जाटव ,अरुण कसाना ,भीम कसाना ,शिवम कसाना ,सीताराम पंडित , मुकेश शर्मा, प्रवीण शर्मा , कंवर पाल कश्यप , सुखबीर कश्यप , बाबूराम कसाना समेत अनेक लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 



रावली कला गांव में मुन्नी के समर्थन में उमड़े लोग:-

सपा राष्ट्रीय लोक दल के संयुक्त प्रत्याशी पंडित सुरेंद्र कुमार मुन्नी के सम्मान में रावली कला में भव्य और विशाल जनसभा का आयोजन पिंटू प्रधान द्वारा किया गया। जिसमें महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ,सोनू चौधरी ,बाली पंडित , पवन चौधरी ,इदरीश खान साहब ,भूरा पहलवान ,बाबू खान, सरदार खान , ब्रहम प्रकाश चौधरी ,जगपाल चौधरी ,दिलशाद ,महेश पंडित, राजेश पंडित ,अखलाक खान , राकेश ,नरेश अग्रवाल , रविंद्र  चौधरी ,हरेंद्र चौधरी ,पवन चौधरी ,गौरव चौधरी, सोनू चौधरी, महेश पंडित ,सत्य प्रकाश पंडित , रेवती शरण पंडित , श्याम सुंदर पंडित , श्रीनिवास ,बालू पंडित, दिनेश पंडित ,सुरेश मास्टर  समेत अनेक लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 



मथुरापुर में गुर्जर समाज व ब्राहम्ण समाज ने दिया मुन्नी को समर्थन:-

गठबंधन उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार मुन्नी के समर्थन में शनिवार को मुरादनगर के मथुरापुर गांव में एक सभा का आयोजन हुआ। सभा के दौरान मथुरापुर गांव के गुर्जर समाज व ब्राहम्ण समाज ने गठबंधन उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया। इस मौके पर सुरेंद्र कुमार मुन्नी का गांव वासियों ने जोरदार तरीके से स्वागत भी किया। इस मौके पर प्रधान जब्बार सिंह चौधरी, पूर्व प्रधान अशोक नागर, सोनू शर्मा, पुष्पेंद्र कुमार, हरेंद्र नागर, पंडित विजयपाल शर्मा, पंडित सतनाम शर्मा, सरजीत शर्मा, सुखपाल शर्मा, राजेंद्र शर्मा, सुखबीर शर्मा, दीपक नागर, सतपाल नागर, सतेंद्र कुमार ऊर्फ काले चौधरी सहित अनेक गांव के लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे। 



पंडित सुरेंद्र कुमार मुन्नी को मिल रहा है समस्त समाज का समर्थन

पंडित सुरेंद्र कुमार मुन्नी के सुपुत्र प्रशांत कौशिक मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ बैठक कर रहे हैं।  उन्होंने कई गांव में डोर टू डोर व मीटिंग की । जिससे उन्हें लोगों का समर्थन मिल रहा है । प्रशांत कौशिक ने काजीपुरा , सेक्टर-23 , कविनगर व अन्य जगहों पर पंडित सुरेंद्र कुमार मुन्नी के समर्थन में बैठकें आयोजित हुई जहां लोगों से नल के सामने वाला बटन दबाने की अपील की । वहीं सपा नेता कौसर चांद हुसैन के नेतृत्व में सेक्टर 23 की जामा मस्जिद यहां आस-पास की दुकानों में डोर टू डोर प्रचार किया गया।

शनिवार, 5 फ़रवरी 2022

किसी की मौत पर ढोल नगाड़े बजाना असुरों की निशानी : रंजीता




रंजीता धामा ने लगाई भाजपा और गठबंधन के वोटबैंक में सेंध 


लोनी । शुक्रवार को लोनी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रंजीता धामा ने लोनी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का तूफानी दौरा किया जहां लोगों ने रंजीता धामा पर अपने प्यार की जमकर बौछार की । जनसम्पर्क के क्रम में रंजीता धामा सर्वप्रथम क्षेत्र के बाग राणप इलाके में पहुंची और डोर टू डोर जनसम्पर्क किया । इस दौरान रंजीता धामा का स्वागत करने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी और सभी ने रंजीता धामा का जोरदार स्वागत किया । वहीं इसके बाद रंजीता धामा लोनी मैन बाज़ार में पहुंची और व्यापारियों से मुलाकात की। जहां अधिकांश व्यापारियों ने कहा कि भाजपा सरकार एक तो रोजगार नही दे पाई ऊपर से जब केंद्र के एक बड़े नेता लोनी आए तो उन्होंने बाजार बंद करा दिया और व्यापारियों को बुधवार की साप्ताहिक बंदी और गुरुवार को भाजपा की जबरदस्ती की बन्दी झेलनी पड़ी। लॉक डाउन और कोरोना काल के आर्थिक संकट से व्यापारी अभी तक उभर नही पाए हैं और ऊपर से बढ़ती महंगाई ने भी जनता की कमर तोड़ दी जिसके दुष्परिणाम व्यापारियों को भुगतने पड़ रहे हैं।साथ ही व्यापारियों ने रंजीता धामा से व्यापारियों की सुरक्षा और अतिक्रमण को लेकर भी चर्चा की और आगामी विधानसभा चुनाव में तन मन धन से सहयोग करने का भी आश्वासन दिया।




 वही इसके बाद रंजीता धामा ने क्षेत्र के इकराम नगर कालोनी में पहुंच मुस्लिम आबादी  के बीच पहुंची जहां क्षेत्रवासियों ने रंजीता धामा तुम संघर्ष करो ,हम तुम्हारे साथ है और मनोज धामा जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाए और कहा कि हमारे क्षेत्र की उपेक्षा हर जनप्रतिनिधि ने की है लेकिन मनोज धामा एकमात्र ऐसे नेता है जिन्होंने हमारे क्षेत्र का विकास किया और हमे सुगम रास्ते दिए । आज जब मनोज धामा को हमारी जरूरत है तो हम उनको पीठ नही दिखाएंगे और आपको यहां से जिताकर ही भेजेंगे । वही जनसम्पर्क के क्रम में रंजीता धामा ने इंद्रापुरी कालोनी में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कहा कि आज हमारे क्षेत्र के प्रमुख व्यक्ति कर्ण सिंह चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई लेकिन लोनी के अधिकतर प्रत्याशी उनके परिवार को न्याय दिलाने के प्रयास के बजाय ढोल नगाड़ों और डीजे से अपने चुनाव प्रचार में व्यस्त है । कोई हुड़दंगियों के साथ डीजे लेकर बाइको से घूमकर अराजकता फैला रहा है तो कोई बग्गियों में सवार होकर दूल्हा बना फिर रहा है । मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि जब क्या आप लोगों ने इस तरह की हरकत से क्षेत्रवासियों की मौत का मजाक नही बनाया है। आप रामराज की बात करते हो और लोनी में गुंडाराज फैलाने में आपकी पूरी भूमिका है । लेकिन जनता अब तुम्हारे झांसे में आने वाली नही हैं। दस फरवरी को जब मतदान होगा तो लोनी के लोग यह जरूर याद रखेंगे कि जब उनके घर मातम पसरा था तो आप ढोल नगाड़ो से खुशिया मना रहे थे । साथ ही रंजीता धामा ने डोर टू डोर जनसम्पर्क कर प्रेशर कुकर पर वोट डालने की अपील भी लोगो से की। विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्य रूप से जावेद खान, राजीव कुमार, अशोक, पंकज जैन, प्रमोद मलिक, कृष्ण चौधरी, प्रगति , लालाराम,प्रतिभा,अमित कुमार, कृष्ण प्रधान, महेशचंद्र, राजन स्वामी, रवि कुमार, चरण सिंह नागर आदि समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।



कर्ण सिंह के हत्यारों को जल्द से जल्द मिले सजा : रंजीता धामा 


नगर पालिका क्षेत्र के पूर्व सभासद पति कर्ण सिंह चौधरी को अज्ञात हमलावरों ने आज सुबह उस वक्त गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया ,जब वो अपने घर में सो रहे थे । घटना की सूचना मिलते ही रंजीता धामा अपने समर्थकों के साथ लोनी बॉर्डर थाने पहुंची और हत्यारो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए अपनी आवाज बुलंद कर पुलिस प्रशासन से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की जोरदार मांग की । मौके पर पहुंचे एसपी देहात ईरज रजा ने रंजीता धामा को जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया । वहीं रंजीता धामा ने अपने समर्थकों के साथ दो मिनट का मौन रख मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और सभी से अपील आज शुक्रवार के चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी तरीके का कोई ध्वनि यन्त्र का प्रयोग न करें और साथ ही बेहद सादगी पूर्ण तरीके से अपना प्रचार करें क्योंकि किसी की मौत पर ढोल नगाड़े बजाकर जश्न मनाना असुरों और दुष्टों का परिचायक है ना कि इंसानों का । तत्पश्चात रंजीता धामा मृतक कर्ण सिंह के अंतिम संस्कार के दौरान भी मौजूद रहीं।

चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दूगां

 


गाजियाबाद। लाइनपार के अकबरपुर  बहरामपुर पिंटू सिंह विधानसभा 56 से निर्दलीय विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं पिंटू सिंह ने अपने विधानसभा 56 में आज फिर 4 कार्यालय खोलें और सभी कार्यालय का रिबन काट के ओपन किया । इस मौके पर पिनटू सिंह ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में गंगा बहा दुगा 

 कार्यालय विजयनगर वागु सम्राट चौक बिहारीपुरा लाल क्वार्टर  और माता कॉलोनी प्रताप विहार में ओपन किया है और 35 से 40 लोगों को लेकर रोड पर रोड शो किया जिसमें सभी लोगों को आश्वासन दिया कि मैं विधायक बनने के बाद आप सभी की जरूरत को पूरा करूंगा और गाजियाबाद 56 से विधायक का चुनाव जिताऊ और बैटरी टॉर्च पर बटन दबाकर हमें एक बार सेवा का मौका दो जो काम पिछले विधायकों ने नहीं किया वह काम मैं करके दिखाऊंगा 





 लोगों को बताना चाहते हैं की लाइनपार का जो एरिया है उस एरिया में काम कर आएंगे और जो भी कच्चे रास्ते हैं उन रास्तों में आरसीसी की सड़के बनाएंगे और और बताया कि 4 साल से जो विधायक थे उन विधायकों ने आज तक विधायकों ने किसी भी वार्ड में काम नहीं किया वह काम मैं करके दिखाऊंगा वार्ड  पिंटू सिंह का कहना है हम जीत जाएंगे तो हम सभी रास्ते और नालिया जो बाकी कार्य बच्चा है उसे एक साल के अंदर सही करा देंगे।

सुनील शर्मा के लिए जरनल वी के सिहं ने वोटो मांगे

  


 गाज़ियाबाद। सत्यम फार्म हाउस, इंदिरापुरम में राष्ट्र के यशस्वी यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया। दरअसल, महनीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव हेतु 'जन चौपाल' कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस दौरान मोदी जी ने कहा कि:-'उत्तर प्रदेश में पिछले 5 सालों में जो विकास कार्य हुए हैं, वह अन्य राजनैतिक दलों की सरकारों में कभी नहीं हुए। ऐसे में सबसे विशेष बात यह रही कि उत्तर प्रदेश के सभी क्षेत्र में विकास हुआ है, आज लोग अधिक से अधिक संख्या में सरकारी योजनाओं से लाभान्वित भी हैं!' वहीं माननीय मोदी जी ने राज्य की भाजपा सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों के आधार पर प्रदेश वासियों से समर्थन की मांग की। गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में आयोजित मोदी जी के वर्चुअल रैली के आयोजन में गाज़ियाबाद संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद महोदय तथा भारत सरकार में सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री आदरणीय जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह जी(सेवानिवृत्त) की गरिमामयी उपस्थिति रही।



 इसके अतिरिक्त गाज़ियाबाद संसदीय क्षेत्र के वैशाली स्थित सेक्टर-5 तथा साहिबाबाद स्थित मेन शालीमार गार्डन के भारत माता चौक में घर-घर जाकर जनरल साहब जी ने विधानसभा चुनाव हेतु भाजपा के समर्थन में वोटों की अपील की। साथ ही इस दौरान माननीय जनरल साहब जी ने पैदल रोडशो कर जनसभा को सम्बोधित भी किया। साथ ही इस दौरान माननीय मंत्री जी ने राज्य में पिछले पांच सालों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा कराए गए अहम कार्यों से स्थानीय लोगों को रूबरू करवा कर, उसके आधार पर साहिबाबाद से भाजपा प्रत्याशी श्री सुनील शर्मा जी के समर्थन में बहुमूल्य वोटों की मांग भी की। ही माननीय जनरल साहब जी के साथ भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी-गण और सम्मानित कार्यकर्ता-गण की मौजूदगी रही।

मदन भैया को चांदी का मुकुट पहनाकर निकाली भव्य रथयात्रा


 

 हिंदू मुस्लिम एकता और अमन के साथ ही विकास संभव है - मदन भैया 

लोनी,। पावी सादकपुर में धुआंधार चुनाव प्रचार करते हुए गठबंधन पार्टी के प्रत्याशी मदन भैया ने कहा कि हिंदू मुस्लिम एकता और अमन के साथ ही विकास संभव है। उन्होंने कहा कि आज देश में दो मुख्य धाराएं काम कर रही हैं, पहली धारा वह है जो हिंदू मुस्लिम एकता और अमन के साथ देश का विकास करना चाहती है, दूसरी धारा वह है जो देश में डर का माहौल बना कर सांप्रदायिक उन्माद फैलाती है। मदन भैया ने आगाह करते हुए कहा कि ऐसी नफरत भरी ताकतों से सभी को सावधान होकर 10 फरवरी को ज्यादा से ज्यादा मतदान करें तथा हैंडपंप के निशान का बटन दबाकर गठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाएं। मदन भैया ने आगे कहा कि इस बार गठबंधन की सरकार बनेगी और सभी को 300 यूनिट बिजली फ्री तथा किसानों को भी सिंचाई के लिए बिजली फ्री मिलेगी। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने मदन भैया को चांदी का मुकुट पहनाकर पावी सादकपुर में भव्य रथयात्रा निकाली।

 डोर टू डोर चुनाव प्रचार मांडला, सिखरानी, गढ़ी सब्लू, गढ़ी जस्सी सिल्वर सिटी, ग्राम सालेनगर, विश्वास नगर, सादुल्लाहबाद, ग्राम खरखड़ी, चिरोड़ी में हुआ, जहां पर मदन भैया का नोटों की मालाओं द्वारा स्वागत कर अपना समर्थन दिया।

 स्वागत करने वालों में प्रमुख संजय मुखिया, राहुल पवार, आशु, अशोक प्रधान, सत्तू प्रधान, अजीत ,जयवीर, कर्मवीर ,अजीत जाटव, विक्रम खारी, ज्ञानेंद्र वसोया, रवि बसौवा, किरण हरीश नेता जी आदि थे।

 



शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022

सुरक्षा, सेवा और सबको सम्मान, योगी सरकार की है पहचान-- अशोक गोयल

                            


 ग़ाज़ियाबाद नगर के व्यापारी व उद्यमी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक व प्रेस वार्ता में व्यापारी कल्याण बॉर्ड उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष अशोक कुमार गोयल ने कहा कि कारोबारी वर्ग सदा राष्ट्रवादी सोच के साथ देश का शुभ चिंतक है वित्त वितरण, परोपकार व रोज़गार व्यवस्था का प्रमुख अंग है। सुरक्षा व सम्मान के साथ व्यापार व्यापारी की प्राथमिकता है। हम आगामी चुनाव में योगी जी की पुनः एतिहासिक जीत के लिए जन जागरण करेंगे। गाजियाबाद लोकसभा व जनपद की सभी सीटों पर भाजपा की भारी जीत के लिए अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे।





     उपस्थित सभी कारोबारियों ने एक स्वर से गुंडा व माफिया  मुक्त, सुशासन युक्त, सर्व समाज की हितैषी सरकार के लिए 10 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान कराने हेतु पूरी शक्ति के साथ प्रयास करने का संकल्प लिया। 


सबका मत था कि देश मे मोदी सरकार आने पर सशक्त, स्वाभिमानी, समृद्ध, भारत की विश्वसनीयता विश्व मे बढ़ी है। देश में चतुर्मुखी विकास के साथ मूलभूत ढांचे में सुधार के साथ गांव, गरीब, किसान सहित सभी के हित में जनकल्याण योजनायें आयी हैं। धारा 370 व तीन तलाक़ कानून की समाप्ति, राम जन्म भूमि मन्दिर निर्माण हेतु न्यायसंगत हल, कोरोना महामारी से निपटने के प्रयास की विश्व पटल पर सराहना हुई है।



डबल इंजन की प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी, सिंचाई, फ़सल खरीद का सही भुगतान, 20 से 24 घंटे बिजली, सड़कों व राजमार्गो का जाल, नए हवाई अड्डे, मेट्रो परियोजना, एशिया का सबसे बड़ा जेवर हवाई अड्डा, शिक्षा क्षेत्र में नए विश्वविद्यालय, डिग्री व इंटर कॉलेज, नए एम्स, 59 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज, 551 ऑक्सीजन उत्पादन केंद्र व अन्य विशेष योजनाए, रोजगार परक लघु व मध्यम उद्योगों को बढ़ावा, देशी व विदेशी पूंजी निवेश की योजना, नोएडा में फ़िल्म सिटी, ओ डो ओ पी योजना के अंतर्गत प्रत्येक जनपद के स्थानीय उद्योग को विशिष्ट सब्सिड़ी व सुविधायें, एम एस एम ई को 2 लाख करोड से ज्यादा कर्ज, करोड़ों निशुल्क गैस कनेक्शन, शौचालय, मुफ्त डबल राशन, आयुष्मान योजना से 5 लाख रुपये का चिकित्सा बीमा, बेटियों को सहायता राशि,  स्नातक तक निशुल्क शिक्षा, निशुल्क शादी, 43 लाख सस्ते आवास, विधवा पेंशन, निर्धन सहायता, गौ पालन हेतु 900 रुपये मासिक अनुदान, सराहनीय है। अयोध्या, काशी, प्रयाग राज व मथुरा वृन्दावन तीर्थ क्षेत्रों का वन्दनीय विकास हेतु संकल्प ऐतिहासिक व चिरस्मरणीय है।

         अनेक  योजनाओं से लाभ के साथ साथ सुरक्षित व्यापारी, परिवार विकसित व्यापार व आतंक मुक्त, दंगा मुक्त, माफिया मुक्त, पलायन मुक्त व तुष्टिकरण मुक्त नए विकसित रोजगार युक्त, सुशासन युक्त उत्तर प्रदेश के लिए मोदी जी के संरक्षण में योगी सरकार प्रदेश की आवश्यकता है। सबने जन जन में अलख जगा कर भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने व कराने हेतु प्रयास का संकल्प लिया।

जान बचाओ, व्यापार बचाओ,

रोटी बेटी सम्मान बचाओ, 

योगी लाओ सेवा, सुरक्षा व सम्मान पाओ

आज इस अवसर पर अशोक कुमार गोयल, अतुल जैन, अनिल गर्ग विजय सेनेटरी, देवेंद्र हितकारी, संजीव गुप्ता कूलर वाले, अजय गुप्ता संदीप बंसल, अनिल अग्रवाल सांवरिया, रजनीश बंसल, सुभाष गर्ग आर डी स्टील, सुभाष छाबड़ा, हातम सिंह नागर, आर के गोयल, उदित मोहन गर्ग, राजेश बंसल, राकेश स्वामी, अशोक अरोड़ा, हेमंत सिंघल, अशोक कुमार आटे वाले, परवीन भाटी, संजय रस्तोगी, सौरभ जायसवाल, सीमां गोयल, संजीव सक्सेना, मनवीर नागर, अशोक भारतीय, नितिन त्यागी आदि आदि उपस्थित थे।

योगी सरकार में किसी अपराधी की आंख उठाने की हिम्मत नहीं- अजीत पाल त्यागी




मुरादनगर। भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी ने मुरादनगर विधानसभा की कॉलोनियों और गांवों में तूफानी दौरा किया और लोगों से भाजपा को वोट की अपील की। उन्होंने केंद्र एवं प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि मोदी और योगी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में जो भी वादे किए हैं, उनका अब तक पूरा पालन किया है। चाहे वह धारा 370 हटाने का वायदा हो या फिर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मुद्दा। आज उत्तर प्रदेश के योगी सरकार के शासनकाल में अपराधी और गुंडे जेल में हैं और किसी की हिम्मत नहीं है कि वह सड़क पर आती-जाती बहन बेटियों पर बुरी निगाह डाल सके। अजीत पाल त्यागी ने पूरे प्रदेश की प्रगति के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट की अपील की।

भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी ने मुरादनगर विधानसभा के डेढ़ दर्जन गांवों में जाकर जनसंपर्क किया और लोगों से वोट की अपील की। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया और उन्हें समर्थन देने की घोषणा की। भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी ने मुरादनगर की शिवम विहार, शंकर विहार, बृज बिहार प्रथम, डागर विहार, प्रीत विहार, रघुनाथ सहाय मेमोरियल पब्लिक स्कूल, ग्राम जीतपुर, गोपालपुरम, शास्त्री कॉलोनी, बीच पट्टा, शीतल पुरी कॉलोनी, पाल मोहल्ला, वाल्मीकि मोहल्ला, उखलारसी, बृज विहार दितीय, डिफेंस कॉलोनी, टावर रोड, राधे श्याम कॉलोनी व गांधी कॉलोनी मुरादनगर में जनसंपर्क किया।





 इस अवसर पर उनके साथ संदीप त्यागी, राहुल, अमित त्यागी आदि लोग जनसंपर्क के साथ रहे। इसी तरह शास्त्री नगर क्षेत्र स्थित जीवन विहार कॉलोनी में भाजपा प्रत्याशी द्वारा जनसंपर्क किया गया। भाजपा के महानगर सह संयोजक सोशल मीडिया विभाग अमित प्रताप सिंह द्वारा एक जनसंपर्क कार्यक्रम मुरादनगर के भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी के लिए जीवन विहार में आयोजित किया गया। जिसमें अजीत पाल त्यागी ने उपस्थित लोगों से प्रदेश की डबल इंजन की सरकार को फिर से बड़ी जीत दिलाने की अपील की। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के भाजपा पार्षद राजकुमार नागर भी अजीत पाल त्यागी के साथ रहे। खराब मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में लोग अजीत पाल त्यागी को सुनने के लिए उपस्थित रहे। जिसमें मुख्य रुप से विजेंद्र पाल सिंह, जगत सिंह भड़ाना, चौधरी विजेंद्र सिंह, संजय शर्मा, अजय चौधरी, विक्की चौधरी, निशांत, इमरान अहमद, राजेंद्र सिंह राघव, गजेंद्र शर्मा, जोगिंदर सिंह भाटिया, हंसराज भाटी ,सुनील त्यागी, केके त्यागी, विकास आदि बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

पहले बहन-बेटियों से होती थी छेड़छाड़, योगी सरकार में किसी की हिम्मत नहीं: अतुल गर्ग*

 



गाजियाबाद। दस फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग का चुनावी जनसंपर्क अभियान जारी है। जनसंपर्क अभियान के दौरान मोदी-योग सरकार में बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदमों को उन्होंने बताया। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में बहन-बेटियों का घर से निकलना दूभर होता था। बहन-बेटियों का हमेशा डर सताता रहता था कि वे वापस घर सुरक्षित लौट पाएंगी भी या नहीं। हालात ऐसे थे कि अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाली महिलाओं को नौकरी करना दुश्वार हो गया था। घर से निकलने के बाद न जाने कौन से नुक्कड़ और चौराहे पर उनसे छेड़छाड़ हो जाए। छेड़छाड़ का शिकार होने के बाद भी महिलाएं घर आकर शिकायत नहीं करती थीं, क्योंकि शिकायत घर पर की और कहीं पुलिस से शिकायत कर दी तो गुंडे घर पर आ न धमके। सीएम योगी ने बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए कड़े उदम उठाए। छेड़खानी करने वालों को चुन-चुनकर जेल भेजा गया। योगी राज में पुलिस को चौराहों, स्कूल-कॉलेजों के बाहर तैनात किया। 








इतना ही योगी सरकार में बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल में तीन गुणा महिला पुलिस कर्मियों की बढ़ोत्तरी की गई। गुंडे-बदमाशों पर की गई कार्रवाई से प्रदेश में डर का माहौल खत्म हुआ। आज सभी वर्ग के लोग खुली हवा में सांस ले रहे हैं। लोगों को सुरक्षित माहौल मिला तो यहां रोजगार के अवसर भी बढ़े। आज महिलाओं को न तो नौकरी पर जाने से डर लगता है और न ही बहन-बेटियों को घर से बाहर निकलने में कोई झिझक होती है। अतुल ने कहा कि योगी सरकार में महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं संचालित की गई। गरीब कन्याओं के विवाह भी सरकारी अनुदान से कराए गए। लोगों ने अतुल गर्ग को आश्वस्त किया कि वे एक बार फिर से प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार के लिए वोट करेंगे।

    केला भट्टा पर मुस्लिम समाज ने अतुल गर्ग की विशाल बैठक कर समर्थन दिया। बैठक में शौकत कुरेशी, हाजी हारून कुरेशी, सलीम अहमद कुरेशी, हाजी आदिल इमरान, मुल्लाजी जाहिद वाहिद, नदीम असलम, नबाब कुरेशी साहब, पहलवान मुल्लाजी हनीफ, बिट्टू कुरैशी, मान कुरैशी, हाजी बसीर अहमद, हाजी दिलशाद सैफी, हाजी दिलशाद सैफी, हाजी मन्नान अब्बासी, हाजी चमन खान, हाजी शाहिद कुरेशी, मुल्लाजी रिफाकत, डॉक्टर नदीम अहमद, चांद कुरैशी, अहसान भाई, नौशाद कुरेशी, हाजी लियाकत, हाजी अरशद कुरैशी, सलमान कुरेशी,जुनैद कुरेशी, इस्लामुद्दीन सहित सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम भाईयों ने समर्थन दिया।

     बजरिया में विपिन गोयल के नेतृत्व में व्यापारियों ने बैठक का आयोजन किया जिस में भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे साथ ही गुलावठी रोड इंड्रस्ट्रीयल एरिये के व्यापारियों ने चांदी का मुकुट पहनकर समर्थन किया व पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों ने शाल, फूल फूलों देकर समर्थन व्यक्त किया व्यापारियों में प्रमुख रूप से निरंकार सादिया, गगनदीप सिंह, संजीव शर्मा, सुधीर गोयल मोनू, नरेश प्रधान, अजय कालरा, अरुण जैन, गौरव भारद्वाज, मनीज यादव, बलदेव सिंह, तिलक राज अरोड़ा, राम अग्रवाल, पुनीत जैन, अमित अरोड़ा, भगवान सिंह, देवकीनंदन, रवि चतुर्वेदी रहे।

  अतुल गर्ग ने आज नवयुगमार्केट, शिब्बन पुरा, केला भट्टा, विजयनगर, सेक्टर 11-12 प्रताप विहार, कालकागढ़ी पर जनसम्पर्क कर वोट मांगे। जनसम्पर्क अभियान में सर्वेश राय, मनोज गोयल, तेजेंद्र, अतुल पाठक, सुरेश शर्मा, देव नारायण शर्मा, देवेंद्र त्रिपाठी, डॉ एस के शर्मा, मनोज शर्मा, निभा श्रीवास्तव, सुधीर शर्मा, चंपा माहौर, आनन्द बाल्मीकि, सुमित तोमर, योग सिंह, सचिन जाटव, सुभाष छाबड़ा आदि ने सहयोग किया।

धर्म-जाति के नाम पर नहीं, विकास करने वाल को दें वोट: प्रियंका गांधी

  प्रत्यााशी सुशांत गोयल के लिए कांग्रेस महासचिव ने डोर-टू-डोर मांगे वोट



कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने आज गाजियाबाद के कृष्णानगर बागू में कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत गोयल के लिए चुनाव प्रचार किया। प्रियंका गांधी ने गाजियाबाद सदर सीट पर कांगे्रस प्रत्याशी सुशांत गोयल के साथ उन्होंने धर्म और जाति के नाम पर जनता को बरगलाने वालो से बचने की बात कही। उन्होंन े कहा कि वोट उस े डाल े जो क्षेत्र का विकास करे। प्रियंका गांधी सुबह लगभग बारह बजे कृष्णानगर बाग पहुंची और जनसंपर्क किया। सुरक्षा के मद्देनजर रोड के दोनों और रस्सीयां लगाकर बैरकेटिंग की गई। प्रियंका गांधी के साथ गाजियाबाद के वरिष्ठ कांग्र ेसी नेताओं ने भी सुशांत गोयल के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि कांगे्रस पार्टी विकास कराने का मुद्दा लेकर लोगों के बीच जा रही है। महिलाओं की सुरक्षा और उनका सम्मान भी कांग्रेस की प्राथमिकता में शमिल है। महिलाओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जो प्रतिज्ञाएं की हैं। पार्टी उन्हें हर हाल में पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन नेताआ ें का े टिकट दिए हैं। 




जो कर्मठ, ईमानदार और जुझारू नेता हैं। प्रियंका गांधी ने कहा कि सुशांत गोयल उनके ही बीच के युवा नेता हैं। सुशांत गोयल के पिता स्वर्गीय सुरेन्द्र प्रकाश गोयल गाजियाबाद के विधायक और सांसद रहे थे। हर बार शहर के विकास को सामने रखकर ही वे चुनाव मे ंउतरे और जीत की। गाजियाबाद शहर जानता है कि स्वर्गीय सुरेन्द्र प्रकाश गोयल जनसेवा के लिए ही जान े जात े थ े। सुशांत गोयल उनके

जनसेवा के इसी कार्य को आगे बढाने राजनीति में आए हैं। प्रियंका गांधी ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बरगला रहे हैं। ला ेगों का े बरगला कर उनका वोट तो हा ंसिल करत े है लेकिन विकास के नाम पर ठेंगा दिखा देते है। प्रियंका गांधी ने कहा कि यदि शहर का विकास चाहिए तो सुशांत गोयल जैसे नेता को जिताएं। प्रियंका गांधी ने जनसंर्क के दौरान लोगों से उनका हालचाल जाना। उन्होंने क्षेत्र की महिालाओं से उनकी परेशानी समझी और उन्हे ं प्राथमिकता पर हल कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रियंका गांधी को देखने और सुनने के लिए क्षेत्र की सडकों पर जनसैलाब उमड पडा। 






प्रियंका गांधी ने क्षेत्र के लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। फूल मालााओं स े प्रियंका गांधी का जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ। प्रियंका गांधी के साथ चल रहे शहर सीट से प्रत्याशी सुशांत गोयल ने इस दौरान लोगा ें स े वायदा किया कि व े हर शहर के विकास हर हाल में कराएंगे। जनसेवा उनकी प्राथमिकता है और भविष्य में भी रहेगी। 






इस दौरान प्रभारी धीरज गुर्जर, विदित चैधरी, प्रदेश महसचिव डाक्टर संजीव शर्मा, पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, कार्य वाहक जिलाध्यक्ष कार्तिकेय कौशिक, महानगर अध्यक्ष लोकेश चैधरी, सतीश शर्मा डासना, प्रत्याशी सुशोत गोयल की पत्नी पूजा गोयल, पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, मीडिया प्रभारी प्रेम प्रकाश चीनी, पहलवान सतीश गुप्ता, ओमदत्त गुप्ता, पार्षद पति विजय गोयल, पार्षद विकास

खारी, पार्षद विनोद, पार्षद अजय शर्मा, पार्षद चेतन यादव, पूजा चड्ढा, कमल शर्मा, पवन शर्मा, अनुज चैधरी, वीके सिसोदिया, बलराज सिंह चावडा, हाजी खुर्शीद, सुनील चैघरी, एडवोकेट अशोक कुमार, वीर सिंह जाटव, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कमलेश कुमार एडवोकेट, ममता त्यागी, आयशा खान, सीमा शर्मा, सुभाष शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, लालमन सिंह, राजाराम भारती, अहसान अली, सुशील गुप्ता, राजीव शर्मा आदि मौजूद रहे।

सभी पार्टियों ने लाइनपार क्षेत्र का इस्तेमाल किया है--के के शुक्ला



गाजियाबाद। विधानसभा 56 से बसपा प्रत्याशी पंडित के के शुक्ला जी विजय नगर के सेक्टर 9 डी ब्लॉक में अमित पंत द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा में शामिल हुए जिसमें उन्होंने कहा कि शहर विधानसभा का यह लाइन पार क्षेत्र बिल्कुल पिछड़ा हुआ है आज तक सभी पार्टियों ने केवल इस क्षेत्र के लोगों का इस्तेमाल किया है यहां के हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं बड़े दुर्भाग्य का विषय है कि गंगाजल का स्टोरेज होने के बावजूद भी यहां का पानी साहिबाबाद और नोएडा विधानसभा को दिया जा रहा है जबकि यहां के लोगों पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं है शहर से पूरी तरह इस क्षेत्र को काट दिया गया है आर ओ बी कई सालों से लटका हुआ है क्षेत्र में स्थित कार्बन फैक्ट्री के कारण लोगों को सांस लेना भी दूभर है कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है इस क्षेत्र में ना कोई अस्पताल है ना कोई सरकारी स्कूल दूसरी पार्टी के लोग आते हैं और वोट मांग कर चले जाते हैं मैं इसी क्षेत्र का हूं आपका भाई हूं आप मुझ पर विश्वास कीजिए मुझे अपना आशीर्वाद दीजिए मैं जानता हूं कि मेरे क्षेत्र में क्या क्या समस्या है इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए इस क्षेत्र की आवाज बन कर मैं काम करूंगा और उचित स्थान पर इन समस्याओं को रखूंगा उसके बाद स्थानीय लोगों ने कहा कि शुक्ला जी से कहां हम जानते हैं कि पहली बार इस लाइनपार क्षेत्र को इतना बड़ा सम्मान मिला है कि किसी राष्ट्रीय पार्टी ने हमारे क्षेत्र के व्यक्ति को विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है इस मौके को हम हाथ से जाने नहीं देंगे और हम सब आपके साथ हैं हम जानते हैं कि आप इस क्षेत्र के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं इसलिए हम सब आपके साथ हैं और आने वाली 10 फरवरी को हाथी के सामने वाला बटन दबाकर आपको पूर्ण बहुमत से विजय दिलाने का काम करेंगे इस मौके पर विजय नगर सेक्टर 9 डी ब्लॉक के मनोज भाई ओम प्रकाश शर्मा पहलाद जी अमित पंथ सहित सैकड़ों निवासी मौजूद रहे