शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

नराशाओं के बीच जलने लगे आशाओं के दीप: जनरल वीके सिंह

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद। पीएम मोदी के 70वे जन्मदिन पर महानगर ईकाई ने विकलांगों को कृत्रिम अंग एवं चलने फिरने में असहाय पीड़ितों को ट्राई साइकिल भेंट की। नवयुग मार्केट स्थित शहीद पथ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद जनरल वीके सिंह ने सभी विकलांगों को उनके कृत्रिम अंग भेंट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाते हुए हम महसूस कर रहे हैं कि निराशाओं के बीच आशाओं के दीप जलने लगे हैं। ये शुभ संकेत हैं। एक नई सभ्यता और एक नई संस्कृति करवट ले रही है।



महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि मोदी इस बात की परवाह नहीं करते कि लोग क्या कहेंगे, क्योंकि वे अपने कर्म में निष्ठा से प्रयत्नशील हैं। पुरुषार्थ का परिणाम फिर चाहे कैसा भी क्यों न आए, वे कभी नहीं सोचते। उनको अपनी कार्यजा शक्ति पर कभी संदेह नहीं रहा। उनका आत्मविश्वास उन्हें नित नवीन रोशनी देता है। लगभग 70 लाभार्थियों को कृत्रिम अंग प्रदान किए। इस अवसर पर महापौर आशा शर्मा, विधायक सुनील शर्मा, अजीतपाल त्यागी, खोडा चेयरमैन रीना भाटी, चेयरमैन विकास तेवतिया, क्षेत्रिय महामंत्री अशोक मोंगा, पूर्व महानगर अध्यक्ष चंद्रमोहन शर्मा, खोड़ा नगर पालिका चेयरमैन रीना भाटी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज शर्मा (प्रदीप) प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रचार प्रसार के युवा प्रभाग के प्रदेश मंत्री अखिलेश शर्मा मृणालिनी सिंह, हातम सिंह नागर, महामंत्री पप्पू पहलवान, सुशील गौतम, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राजेश त्यागी, संदीप पाल, पार्षद राजीव शर्मा, मंडल
अध्यक्ष नवनीत गुप्ता, साक्षी नारंग पार्षद, अनिल स्वामी, विजय मोहन, पूर्व महापौर आशु वर्मा, कार्यक्रम संयोजक अजय शर्मा, कमल शर्मा, महेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, इसके अलावा महानगर पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


इंजीनियर धीरेंद्र यादव ने अपनी समस्त फैक्ट्रियों एवं कार्यालयों पर किया विश्वकर्मा पूजन

प्रतीक गुप्ता



साहिबाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा उद्यमियों द्वारा अपने अपने संस्थानों में आयोजित किया गया इसी कड़ी में वरिष्ठ सपा नेता रामदुलार यादव के पुत्र इंजीनियर धीरेंद्र यादव ने विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर गाजियाबाद में अपने समस्त फैक्टरियों और आॅफिसों पर पिता के आशीर्वाद ओर बड़े भइया वीरेंद्र यादव (एडवोकेट) के दिखाए हुए मार्गदर्शन से आज विश्वकर्मा जी की पूजा कर ओर अपने समस्त कर्मचारियों ओर लोगों को मास्क एवं प्रसाद वितरण किया !


विजयनगर मंडल ने सेवा सप्ता स्वच्छताअभियान, सिंगल यूज प्रतिबंधित पॉलिथीन अभियान चलाया

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद।विजय नगर मंडल के द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह एवं स्वच्छता अभियान के तहत सिंगल न्यूज़ प्रतिबंधित पॉलिथीन अभियान चलाया गया एवं कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई गई।



इस अवसर पर लेखराज माहौर ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर सेवा सप्ताह के रूप में कई प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं. जिसमें आज सिंगल यूज़ प्रतिबंधित पॉलिथीन अभियान चलाया गया और विजय नगर मंडल के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलिथीन को एकत्रित किया गया है तथा शपथ ली गई है कि हम अपने कॉलोनी व शहर को स्वच्छ रखेंगे एवं प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग नहीं करेंगे।



इस अवसर पर पूर्व महामंत्री महानगर लेखराज माहौर, कार्यक्रम प्रभारी एवं किसान मोर्चा महामंत्री पंकज भारद्वाज जी, विजय नगर मंडल अध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी, पार्षद बहन चंपा माहौर, कपिल गर्ग जी राहुल सिंह जी, प्रेम सिंह चौहान जी, गौरव गुप्ता रानी देव श्री जी, सलोचना त्यागी जी, आनंद शर्मा जी राजेश शर्मा जी आदि उपस्थित रहे.


लोनी चैयरमैन रंजीता धामा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर दिवयागं यंत्र वितरित किए

लोनी। दिनांक 17/09/2020 को विश्व के सबसे बडे लोकतंत्र के शीर्ष नेता भारत देश के यशस्वी प्रधान मंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता "सेवा सप्ताह " के रूप मे मनायेंगे । उसी कडी मे आज भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा के कैंप कार्यालय बेहटा हाजीपुर पर देश के यशस्वी प्रधान मंत्री जी का जन्मदिन "सेवा सप्ताह " के रूप मे मनाते हुये एक "दिव्यांग यंत्र वितरण कार्यक्रम" आयोजित किया गया जिसमे 70 दिव्यांग जनों को सुनने की मशीन, बैसाखी, ट्राइसाइकिल आदि बांटी गयी ।



कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों के समक्ष पुष्प अर्पित कर व दीप जलाकर किया गया कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राजेन्द्र वाल्मीकि ने किया ।  इस अवसर पर केक काटकर नरेन्द्र मोदी जी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की तथा देश के सवा सौ करोड भारतीयों की तरफ से प्रधान मंत्री जी को शुभकामनाएं प्रेषित की । कार्यक्रम मे सभी को संबोधित करते हुये लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने कहा कि आज हमारे देश के प्रधान मंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का 70वां जन्मदिवस देशभर मे बहुत ही सादगी के साथ जनसेवा करते हुये मनाया जा रहा है जिसको लेकर भाजपा परिवार ने "सेवा सप्ताह" के रूप मे थीम तैयार की है जिसमे दिन प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।  इस देशव्यापी "सेवा सप्ताह"अभियान के लिये पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी संगठनात्मक इकाइयों और कार्यकर्ताओं को अलग -अलग सेवा गतिविधियों का आयोजन कर रही है भारतीय जनता पार्टी देश के हर मंडल में 70 दिव्यांग लोगों को उनकी जरूरत का सामान उपलब्ध करा रही है इसी कडी मे आज का ये "दिव्यांग यंत्र वितरण "कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।



जिसमे मनोहर ,प्रकाशी, कमलेश, राकेश, संगीता, सूरजपाल, सीताराम, रामकिशन, कबीर, अंगूरी देवी, पूनम देवी सहित 70 दिव्यांग जनों को सुनने की मशीन, बैसाखी, ट्राइसाइकिल का वितरण रंजीता धामा व मनोज धामा ने अपने हाथों से किया ।  इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने भी अपने विचार रखते हुये कहा कि आज हमारे देश के वास्तविक युगपुरूष माननीय नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन है ऐसे लोग सदियों मे एक बार पैदा होते हैं मुझे बेहद प्रसन्नता होती है जिस प्रकार से हमारे देश का यश एवं कीर्ति चहुंओर फैल रही है देश चहुंमुखी प्रगति कर रहा है कोरोना काल मे हमारे देश मे सही समय पर संपूर्ण लाकडाउन की घोषणा कर जिस प्रकार से कोरोना महामारी की भयावहता का अंदाजा लगाया ये मोदी जी की दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है कि जंहा कई देशों मे लाखों लोगों असमय काल के गाल मे समा चुके हैं लेकिन हमारे यंहा स्थिति काफी हद तक काबू मे हैं ।



आज की स्थिति मे जिस प्रकार से चीन एवं पाकिस्तान हमारी सीमाओं पर आँख गडाये बैठै हैं लेकिन हमारी सरकार हर मोर्चे पर सफल है तथा सैनिको मे भी एक उत्साह है ये सब देश का नेतृत्व एक सफल हाथों मे है उसी का परिणाम है । हम सभी पार्टी एवं सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुये जनसेवा कर रहे हैं ताकि इस कोरोना काल मे प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक हरसंभव सहायता पहुंचती रहे । हमारी सरकार देश के अतिंम छोर पर खडे हर नागरिक की जरूरत के लिये कार्य कर रही है तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल जी ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आज के दिन को सन् 2014 से अब तक प्रत्येक वर्ष नरेन्द मोदीजी जा जन्मदिवस "सेवा सप्ताह" के रूप मे मनाया जाता है आज बेहद हर्ष का विषय है कि लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा के कार्यालय पर इस "दिव्यांग यंत्र वितरण" का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसके माध्यम से 70 शारीरिक रूप से अक्षम महिला एवं पुरूषों को कान की मशीन, बैसाखी, व्हील चेयर आदि मिले हैं वो उनके जीवन मे उपयोगी रहेगी ।  इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री आदरणीय मुंशीलाल गौतम ने भी अपने विचार रखते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक आदर्श पार्टी है जिसका एक ही उद्देश्य है "सबका साथ सबका विकास" इसी उद्देश्य के साथ हम लोग आगे बढ रहे हैं कभी भी हम लोगों ने किसी जाति या धर्म का भेदभाव नही किया ना सरकार के दूारा जो भी कल्याणकारी योजनाएं चलायी गयी उन सभी का लाभ देश की करोडों जनता तक बिना किसी जाति धर्म के भेदभाव के पँहुचा । हमारा लक्ष्य मानस सेवा है जिसको लेकर हम लोग वचनबद्ध है जब तक हम हैं हम हर स्तर पर मानव सेवा करेंगे आज हमारे देश के गौरव नरेन्द्र मोदीजी का जन्मदिवस है उसी को लेकर हम लोग 14-20 सात दिनों तक "सेवा सप्ताह " के तौर पर मनायेंगे दिन प्रतिदिन वृक्षारोपण, रक्तदान, दिव्यांग यंत्र बांटेंगे, स्वच्छता अभियान, फल वितरण आदि तरीके से मानव सेवा करेंगे । ये सेवा ही हम सभी का आधार है । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, मुंशीलाल गौतम, राजेन्द्र वाल्मिकी,जितेन्द्र चितौडा, रामकुमार मलिक, मंडल अध्यक्ष रूपैन्द्र चौधरी, सभासद सतपाल शर्मा, रोहित भारद्वाज,बबलू शर्मा,सतीश जैन, अनिल सभासद, मुकेश पाल, देवेन्द्र पाल, अमित तोमर, राजीव शर्मा, राजेश सोम, बिट्टू चौधरी,अंकित वालिया, बबलू खलीफा,सतेन्द्र शर्मा, दुर्गेश चौधरी, रजनी शर्मा, रूद्रामिनि गिरि, सहित सैकड़ों की संख्या मे भारतीय जनता पार्टी के देव तुल्य कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।


कोरोना संकट मे जीएसटी के नये नियमों से वयापारियो पर आर्थिक बोझ से उत्पीड़न हो रहा है--नरेश कुचछल

प्रतीक गुप्ता


जीएसटी के नए नियमों पर व्यापारियों ने जताया रोष
-इस आदेश के बाद व्यापारियों के उत्पीड़न की आशंका
-कोरोना संकट में व्यापारियों पर आर्थिक बोझ से कम नहीं निर्देश
नोएडा। उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक में जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल और चेयरमैन रामअवतार ने कहा कि वाणिज्य कर आयुक्त ने व्यापारियों की जांच एवं तलाशी के नए आदेश जारी किए हैं। इसके तहत हर माह वाणिज्यकर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा विभिन्न बिदुओं के आधार पर व्यापारियों की जांच करेगी।




सेक्टर-०6 स्थित उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के कार्यालय के प्रतिष्ठान पर हुई बैठक में उन्होंने कहा कि मासिक टर्न ओवर में गिरावट या वृद्धि को आधार मानकर, वार्षिक टर्नओवर के आधार पर जो व्यापारी अपने देय टैक्स को आईटीसी में समायोजित कर देते हैं, ऐसे व्यापारियों की जांच के आदेश विभाग ने दिए हैं। यह आदेश व्यापारी समाज के साथ अन्याय है। कहा कि यदि व्यापारियों की जबरन जांच की गई तो उनका संगठन पुरजोर विरोध करेगा। साथ ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। बैठक के दौरान प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रदेश की वाणिज्य कर आयुक्त अमृता सोनी द्बारा जारी आदेश में वाणिज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) को हर माह कई बिदुओं के आधार पर कम से कम 1० कारोबारियों की जांच करने का अधिकार मिल गया है। अगर किसी कारोबारी के मासिक कारोबार में अप्रत्याशित वृद्धि या गिरावट है तो उसे भी जांच के दायरे में शामिल किया जाएगा। कोरोना संकट में व्यापाीरयों की अपना गुजर बसर करना मुश्किल होता दिख रहा है। व्यापार बंद है कारोबार है नहीं इस स्थिति में सरकार का यह आदेश व्यापारी वर्ग को आहत पहुंचाने वाला है। इस आदेश के बाद व्यापारियों के उत्पीड़न होने की आशंका है। मुख्यमंत्री से इस आदेश को वापस लेने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो व्यापारियों के सामने आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा। इस मौके पर वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, महामंत्री संदीप चौहान, कोषाध्यक्ष मूल चंद गुप्ता, महामंत्री दिनेश महावर, मीडिया प्रभारी चंद्र प्रकाश गौढ़, वारिस अली, अवधेश सिंह, रितिक गुप्ता, सोहन लाल, राहुल आदि मौजूद रहे।


दहशत में चीन, पाक में खौफ, इमरान के सपने में है वो, खौफ का साया है जो, चीन के खून में है गद्दारी, अब नेपाल से कर रहा यारी-----------

प्रतीक गुप्ता


कोरोना ने कर दिया, जीवन का दुश्वार, जिधर देखिए उधर है, मचा हाहाकार, मचा हाहाकार उदासी, चहुदिशी है पसरी, अस्पतालों के भीतर तो है, अफरा-- तफरी, शोकाकुल है आज, विश्व का कोना-- कोना, कब जाएगा, कब जाएगा, यह बता तू कोरोना, कोरोना ने दिया है, बहुत बड़ा संताप, सावधान हो जाइए, भीड़ से बचकर रहिए, और कभी भी उल्टी धारा में मत बहिए, अपने आसपास रखो खूब सफाई, कोरोना से बच कर रहना है मेरे भाई----🙏🏻




भारत के जांबाजो से चीन में खौफ, और दहशत का माहौल साफ दिखाई देने लगा है, क्योंकि उसके खून में गद्दारी भरी हुई है, इसलिए नेपाल से वह यारी करने की कोशिश कर रहा है, और उसको आर्थिक मदद दे कर उसकी जमीन को अपने काम में लेने की कोशिश कर रहा है, पर भारत के जवानों के हौसलों टिक नहीं पाएगा चीन, यह बात उसको अब समझ में आ रही है, अजय गुप्ता ने बताया चीन चाहे, पाकिस्तान से, चाहे नेपाल को, जितनी मर्जी मदद करके गद्दारी कर ले, पर वह हिंदुस्तान के आगे अब नतमस्तक हो चला है  कोरोना वायरस का प्रकोप देश में, शहर में कम होता नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि यहां के नागरिक अब कोरोना को नजरअंदाज करने में लगे हुए हैं, जबकि हमे कॉविड-19 पर से अपनी निगाह नहीं हटानी है, और इसका हिम्मत से सामना करते हुए, इस पर विजय पानी हैं, सरकार अपना काम कर रही है, नागरिकों का फर्ज है, वह भी अपना काम बखूबी निभाए, और कोरोना पर विजय प्राप्त करके, अपने और अपने परिवार को खुशियों का तोहफा दे, क्योंकि अभी चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है, अस्पतालों के भीतर अफरा तफरी का माहौल है, हमें सावधानी बरतते हुए इस माहौल को खत्म करना है, और प्रशासन, डॉक्टर्स, नर्स और पुलिस के जवानों का साथ देते हुए, अपनी आत्मनिर्भरता का परिचय देना है, तभी हमारा देश कोरोना मुक्त होगा, बार-बार एक ही बात सबको कहनी है, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, और दो गज की दूरी कुछ दिन और जिंदगी के लिए है बहुत जरूरी, सावधानी रखिए, जय हिंद--- अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईबीएफ एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल


मंगलवार, 8 सितंबर 2020

बिल्डर विक्रम त्यागी अपहरणकांड पुलिस की नाकामी के खिलाफ निकाला कैंडल माच

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद। बीती 26 जून से अपहृत बिल्डर विक्रम त्यागी के मामले में नाकाम साबित हो रही पुलिस के खिलाफ विक्रम त्यागी न्याय मंच के बैनर तले सोमवार को राज नगर एक्सटेंशन में सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। इस मौके पर लोगों ने कहा कि विक्रम त्यागी का सुराग न लग पाना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान है।



गुस्साए लोगों ने कहा कि पुलिस एक तरफ बिना मास्क, बिना सीट बेल्ट के वाहन चालकों के चालान काटने में मशगूल है। लेकिन एक व्यक्ति लापता हो जाता है और पुलिस उसका आज तक कोई सुराग नहीं लगा पाती। उन्होंने योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पुलिस पूरी तरह फेल चुकी है। कई एजेंसियां जांच में जुटी है लेकिन विक्रम त्यागी का कोई अता-पता नहीं है।



उन्होंने कहा कि पुलिस कई वादे कर चुकी है कई बार आश्वासन दिया कि घटना का शीघ्र खुलासा कर दिया जाएगा, संदिग्धों के फुटेज जारी कर परिजनों को बरगला रही है लेकिन आश्वासनों के बाद भी पुलिस की जांच एक कदम आगे नहीं बढ़ पाई है। मालूम हो कि 26 जून को बिल्डर विक्रम त्यागी पटेल नगर स्थित कार्यालय से घर जाते समय अगवा कर लिए गए उनकी कार मुजफरनगर के तितावी थाना क्षेत्र से बरामद हुई । कार में खून पाया गया तब से आज तक पुलिस विक्रम त्यागी को नहीं ढूंढ पाई है।



पुलिस की नाकामी से गुस्साए लोगों ने सोमवार को कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया इस मौके राजकुमार त्यागी, पंकज त्यागी, रामेश्वर त्यागी, अतुल त्यागी, सजय त्यागी समेत न्याय मंच से जुड़े पदाधिकारियों के अलावा स्थानीय लोग मौजूद रहे।


उज्जवल भारत मिशन संस्था ने मनाया टीचर डे

प्रतीक गुप्ता



गाजियाबाद।  उज्जवल भारत मिशन संस्था द्वारा विजय नगर स्थित अपने निःशुल्क शिक्षा व प्रशिक्षण केंद्र पर सरकार द्वारा कोविड19 की गाइडलाइन्स का पालन करते हुए टीचर्स डे मनाया गया और इस दिन की सभी टीचर्स को शुभकामनाएं दी गईं। इस कार्यक्रम में संगठन के चेयरमैन उमेश शर्मा,राष्ट्रीय संयुक्त सचिव व प्रशिक्षण केंद्र की संयोजिका स्नेहा शिशोदिया,गाजियाबाद जिला अध्यक्ष डा. दानिश व जिला महासचिव संजीव नागपाल आदि मौजूद रहे तथा इस दौरान बच्चों को चॉकलेट,टॉफी व बिस्किट्स आदि वितरित किये गए।


अतुल गर्ग के नेतृत्व में सपा नेता विजय भाटी ने  सैकड़ो की संख्या में भाजपा की सदस्यता ली।

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद। राज्यमंत्री अतुल गर्ग एवं महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लाइनपार क्षेत्र के व्यापारियों एवं राजनीतिक नेताओ ने भाजपा की सदस्यता ली। मंगलवार की दोपहर में भाजपा महानगर कार्यालय पर लाईनपार से समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश नेता विजय पाल सिंह भाटी के साथ सैकड़ो की संख्या में लोगो ने सदस्यता ली साथ ही गुजर समाज एवं बड़ी संख्या में व्यपारियो ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस सदस्यता में मुख्य रूप से ब्रिज भूषण सिंह (बिच्छू) व मंत्री प्रतिनिधि अजय राजपूत का मुख्य भूमिका रही।




इस अवसर पर अतुल गर्ग एवं संजीव शर्मा ने कहा कि सभी आए नए सदस्यों का भाजपा में स्वागत है तथा आप सभी लोगों की सदस्यता लेने से भाजपा में मजबूती आएगी व आप सभी लोग केंद्र एवं प्रदेश सरकार की नीति व योजनाओं को जन जन तक पहुंचाओगे जिससे पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।




सदस्यता लेने वालों में मुख्य रूप से पंकज यादव, शशांक यादव, अभिषेक यादव, राहुल, मनोज, दीवान, सतपाल, जितेंद्र, मंगल भाटी, बिजेंदर, अनु पंडित, मोहित सिंह, अतुल राणा, कुलदीप सिसोदिया, पवन तोमर, सुमित ठाकुर, दीपक, विकास, संजय, मनोज, दीपक कुमार, विशाल कोरी, महेंद्र ठाकुर, देवेंद्र उपाध्याय, सुनील ठाकुर, गिरीश कुमार, सचिन शर्मा, अजीत कुमार, राजेन्द्र शर्मा, हरवीर सिंह, जीतू यादव, मनोज नागर, मनोज चौधरी, आशु ठाकुर, कुलवीर, विजय बैंसला, रमाकांत, मनोज, शिवम, विक्रम, आकाश, जितेंद्र, अभिषेक, योगेश शर्मा, ऋषि पोखरियाल, रविंद्र सिंह, अनिल कुमार, देवेंद्र सिंह, नितेश गुप्ता, शिवम मित्तल, रूपेश कुमार, सचिन शर्मा, कृष्णा यादव, केदारनाथ, राहुल कुमार, सुधीर भारती, जुगल किशोर, अवनीश त्यागी, अशोक सिंह, उमेश सिंह, सुबोध सिंह, देवेंद्र पासवान आदि ने सदस्यता ग्रहण की।


जरनल वी के सिंह ने लोनी मे हो रहे विकास कार्यों  का निरक्षण

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय सडक परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री सांसद गाजियाबाद आदरणीय जनरल विजय कुमार सिं.ह जी ने लोनी क्षेत्र का दौरा किया तथा करोडों की लागत से बनने जा रहे दिल्ली लोनी सहारनपुर मार्ग का निरीक्षण किया ।  एवं जलभराव की जो समस्या लोनी मे बढ रही है उसके लिये शिव विहार मेट्रो स्टेशन के पास बनाये गये नाले की गंभीर समस्या को देखा तथा सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा जी भी उपस्थित रही ।



 इस अवसर पर पूर्व निर्धारित दौरे के पूर्ण समय लोनी नगरपालिका अध्यक्ष साथ रही ।  आदरणीय सांसद महोदय ने जीडीए अधिकारियों, नगरपालिका  अधिकारियों,एनएचएआई एवं मेट्रो परियोजना अधिकारियों के साथ सडक निर्माण का निरीक्षण किया ।  



इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने लोनी नगरपालिका के दूारा बनाये जा रहे नालों को लेकर भी जानकारी ली तथा सडक का निर्माण कार्य तेज दिशा मे चले इसके लिये सभी अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये तथा लोनी नगरपालिका की तरफ से हरसंभव सहायता सभी विभागों के अधिकारियों को देने के लिये आश्वस्त किया । रंजीता धामा ने जानकारी देते हुये कहा कि दिल्ली सहारनपुर मार्ग लोनी की लाइफ लाइन है जिससे कई लाख लोगों का आवागमन दिन प्रतिदिन होता है जिसके टूटने की स्थिति मे लाखों लोगों को होने वाली दिक्कत से हम सभी वाकिफ है इसको लेकर हमने कई बार केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री जी राजमार्ग राज्य मंत्री जी से कई बार निवेदन किया जिसके फलस्वरूप ये सुखद समय हम सभी के बीच है जल्द ही इस सडक का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है जोकि युद्ध स्तर पर चलेगा तथा जल्द से जल्द ये सड़क बनकर तैयार हो जायेगी ।



 इस सडक के बनने मे आने वाली किसी भी परेशानी को लेकर हम सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय बनायेंगे तथा लोनी नगरपालिका की तरफ से हरसंभव सहायता इसके निर्माण मे की जायेगी ।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी लोनी, क्षेत्राधिकारी लोनी, अधिशासी अधिकारी, अधिशासी अभियंता एवं तमाम प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे ।


पार्षद मनोज गोयल ने सेक्टर 2 वैशाली पुलिया का किया शुभारंभ

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद।क्षेत्रीय पार्षद एवं सदस्य नगर निगम कार्यकारिणी मनोज गोयल के  प्रयासों द्वारा वार्ड 72  के वैशाली सेक्टर 2 की पुलिया से क्लाउड 9 तक की नाले की दीवार के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया यह नाले की दीवार लगभग 15 साल से टूटी पड़ी थी कई बार तो इसमें वाहन भी गिर चुके थे नाले की दीवार ना होने के कारण दुर्घटनाएं होती रहती थी क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही इस मांग को चुनाव के समय पार्षद मनोज गोयल द्वारा वादा किया था की नाले की दीवार दोनों तरफ से बनवाई जाएगी इससे पहले  गुरुद्वारे से 1 की पुलिया तथा इलाहाबाद बैंक तक नाले की दीवार का काम पूर्ण हो चुका है ।



यह कार्य  अवस्थापना विधि से माननीय महापौर आशा शर्मा जी की अध्यक्षता में कराया जा रहा है इस कार्य की लागत  लगभग 5000000 रुपए हैं इस कार्य का शुभारंभ समाजसेवी  केएल शर्मा जी द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया इस खुशी में मिठाई भी बांटी गई सीनियर सिटीजन संस्था द्वारा  पार्षद मनोज गोयल का नोटों की माला द्वारा स्वागत किया गया पार्षद द्वारा बुजुर्ग जनों का माला पहनाकर उनका  सम्मान आशीर्वाद लिया गया।



इस अवसर पर भाजपा नेता अवधेश कटिहार समाजसेवी श्यामवीर भदोरिया मंडल मंत्री शुभम सिंह शिव शंकर उपाध्याय सुनील श्रॉफ नरेंद्र वर्मा एससी तिवारी अशोक वर्मा वीरेंद्र यादव सुनील वैद्य सरदार जसवीर सिंह प्रमोद सेंगर नारायण झा उमेश गोस्वामी मनमोहन अग्रवाल मंगल सिंह सजवान मेहरबान सिंह देव सिंह सजवान प्रवीण महेश्वरी राधे गोस्वामी अशोक बूटा दुष्यंत गौतम विमला चौधरी पवित्रा रानी दुबे विजेंद्र सिंह राणा डब्बल सिंह रावत पीसी पांडे एसपी सिंह केवल सिंह राणा पहलाद सिंह सुभाष राय पिंकी राजपूत सरदार बलदेव सिंह सरदार प्रताप सिंह सरदार गई जी मीरा सेंगर शकुंतला अरविंद कुमार प्रेमलता रामनिवास बर्मा बीना पूनम सीमा सहित अनेक क्षेत्रीय वासी उपस्थित रहे।


'प्रतिबिंब' द्वारा आयोजित शिक्षक- दिवस  समारोह में विभिन्न शहरों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से मुग्ध किया 

प्रतीक गुप्ता


 गाजियाबाद : कोरोना को हराने के लिए शिक्षक दिवस पर किया गया आनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम । आयोजन योग शिक्षिका एवं रेकी मास्टर हीलर अर्चना शर्मा के 'प्रतिबिंब (इनर रिफलैक्शन)'  द्वारा किया गया। देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाये जाने वाले शिक्षक दिवस पर आयोजित इस समारोह में बच्चों ने  नृत्य प्रतियोगिता और अपने  विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का मंच संचालन भी बच्चों ने ही किया। आयोजन के जजों ने उन्हें भी नम्बर दिये।  संचालन कर रहे गर्व विकास (गाजियाबाद) को प्रथम,अनुषा शांडिल्य(जयपुर) को द्वितीय व मेघा कौशिक (गाजियाबाद) को तृतीय स्थान मिला। लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 28 बच्चों ने भाग लिया।



कार्यक्रम का प्रारम्भ गणेश वन्दना और सरस्वती वन्दना से किया गया।आॅनलाइन इस कार्यक्रम में बच्चों और बडों को मिलाकर लगभग 60 दर्शकों ने इसका आनंद लिया।हरेक प्रस्तुति पर बच्चों का उत्साह वर्धन तालियां बजाकर किया गया।
कार्यक्रम की संयोजक व प्रतिबिंब की संस्थापक अर्चना शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा संचालित नित्य योग व ध्यान कक्षा व शनिवार व रविवार की बच्चों की बाल संस्कार व योग कक्षा का यह संयुक्त कार्यक्रम था। कार्यक्रम को तीन ग्रुप में विभाजित किया गया था। ग्रुप- अ में 4 से 8 वर्ष के बच्चे थे। जिसमें डांस में देवांगी अग्रवाल और ध्रुव श्रीवास्तव प्रथम, अभिग्या दत्त और आराध्या गौड़ द्वितीय रहे। भाषण में अर्नव गर्ग  प्रथम और मेधांश मित्तल ने  द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप- ब में 9 से 13 वर्ष के बच्चे  थे । जिसमें भाषण  में नीतान्या अरोड़ा ने प्रथम व समृद्धि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  डांस में आस्था शर्मा प्रथम, मान्या सेवहने द्वितीय तथा अन्वेशा शांडिल्य, दृष्टि,मिहिका अग्रवाल और कार्तिक शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।मान्या गुप्ता ,माही गौड़ और कशिश शर्मा चतुर्थ रहीं। मानसा चौधरी ,समृद्धि चौहान, राखी और आन्या शर्मा पंचम स्थान पर रहे।
ग्रुप- स में 14 से 16 वर्ष तक के बच्चे थे। जिसमें शिवानी प्रथम,गीता और पायल द्वितीय, दामिनी तृतीय स्थान पर रही। इस कार्यक्रम में उपस्थित  तीनों जजों में  विजेश गर्ग (गुड़गांव के व्यवसाई ) ,सीमा शर्मा (  विजय नगर स्थित बच्चों के स्कूल की प्रिंसिपल) व रेखा गर्ग (योग शिक्षिका -  एम बी गर्ल्स चन्द्र पुरी शाखा गाजियाबाद) थे । कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख जनों में अशोक मित्तल(संगठन मंत्री-अखिल भारतीय योग संस्थान, गाजियाबाद) ,नर्वदा गर्ग( योग शिक्षिका-एम.बी.गर्ल्स स्कूल शाखा) व नित्य आनलाइन योग कक्षा  के सदस्य-कंचन शर्मा, सुधा गर्ग, सरिता वर्मा, सुषमा मित्तल, अनिता शर्मा, रोशनलाल शर्मा, रूचि गौड़, विजय लक्ष्मी, विकास गोयल ,संजय अरोड़ा, अदिति अरोड़ा, श्रुति शर्मा, सोनिया गोयल ,आंकाक्षा शान्डिल्य, अलका गर्ग ,अर्पित अग्रवाल, दीपा गर्ग ,विभोर गौड़, पूनम गर्ग, प्रिया गर्ग ,प्रमोद शर्मा, प्रज्ञा अग्रवाल, निर्मल शर्मा ,नेहा बंसल, रिया सवहने ,यशोदा अग्रवाल ,कनिष्का कौशिक, कविता दत्त ,रुमा दत्त, प्राची गर्ग, ज्योति गर्ग, नीलम अग्रवाल ,वीना गर्ग, मंजू गुप्ता ,मंजू गोयल, गीता मित्तल व मंजरी श्रीवास्तव रहे। अर्चना शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में गाजियाबाद के अलावा साहिबाबाद,दिल्ली, मुरादनगर,मेरठ,रामपुर,गुडग़ांव, देहरादून,सहारनपुर और जयपुर से बच्चे और बडे  उपस्थित  थे। ये सभी नियमित योग साधक हैं। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों को आनलाइन सर्टीफिकेट भेजे जा रहे हैं।


गुरुवार, 3 सितंबर 2020

प्रसपा लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष की नियुक्ति

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी( लोहिया) द्वारा बुधवार को नवयुग मार्केट स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता आयोजित की। जिसमें पार्टी की लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद पर पदाधिकारियों की घोषणा की। प्रेसवार्ता का संचालन जिलाध्यक्ष चौधरी प्रताप सिंह ने किया, जबकि अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश महासचिव चौधरी शीशपाल सिंह ने की। पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव ने बताया कि गाजियाबाद में लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष के तौर पर दुहाई निवासी दीपक त्यागी व कोषाध्यक्ष के पद पर विनोद कुमार को नियुक्त किया गया है।



उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उन्हें शुभकामानाएं दीं। दोनों पदाधिकारियों ने पार्टी को जनपद में मजबूत करने व विस्तार देने का आश्वासन दिया। इस दौरान चौधरी शीशपाल सिंह ने केन्द्र व राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही सरकारें जनता को राहत पहुंचाने में असफल साबित हुई हैं। उनकी कथनी व करनी में जमीन आसमान का फर्क है।



सरकार द्वारा उठाए गए नोटबंदी, जीएसटी जैसे कदमों से जनता को भारी नुकसान पहुंचा। आज आम आदमी मंहगाई से कराह रहा है। इस दौरान महानगर अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल ने मीडिया का आभार जताया।और कहा कि प्रदेश में जो आज हालात हैं वह जनता से छुपी नहीं है प्रदेश की जनता अब मन बना चुकी है कि अबकी बार उन्हें प्रदेश की सरकार को बदलना होगा क्योंकि प्रदेश की अर्थव्यवस्था से लेकर गरीब मजदूर व्यापारी किसान बहुत परेशान हैं इस मौके पर राष्टद्द्रीय महासचिव चक्रपाणी यादव जिला उपाध्यक्ष हर्षवर्धन यादव, जिला महासचिव नौशाद अली ईशानपुरी, नितिन यादव व वरिष्ठ नेता महबूब लारी आदि मौजूद रहे।


बुधवार, 2 सितंबर 2020

सिदार्थ विहार की गौकुलधाम सोसायटी को किया सेनेटाइजर

धनेश गुप्ता




गाजियाबाद। सिद्धार्थ विहार स्थित गोकुलधाम सोसाइटी में आज कोरोना वायरस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सोसाइटी को सेनीटाइज किया और लोगों को कोरोना बचाव से जानकारी दी उन्होंने हर व्यक्ति को सांप हाथ साफ करने तथा गर्म पानी पीने की सलाह दी इस मौके पर सेनेटरी टीम में शामिल हरनाम सिंह ,नेत्रपाल सिंह, पुष्पेंद्र ,रामप्रकाश आदि उपस्थित रहे



" विधिवत पूजा -अर्चना के साथ किया गया गणपति विसर्जन "

प्रतीक गुप्ता


गौतमबुद्ध नगर : विद्या नगर स्थित सैंट हुड कान्वेंट स्कूल दादरी के प्रांगण में अनंत चतुर्दशी पर्व को धूमधाम के साथ लॉकडाउन के निर्देश के साथ किया गया ।



 हर साल भाद्र मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि में मनाई जाती है। विद्यालय में पूजा अर्चना एवं हवन के बाद भगवान गणेश का विसर्जन उत्सव मनाया गया।



पूजा शुरू करने से पहले विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ आशा शर्मा जी ने बच्चों को बताया कि शुक्ल चतुर्थी को गणेश चतुर्थी के नाम से जाना जाता है, इस दिन लोग अपने घरों में भगवान गणेश की प्रतिमा को बैठकर 10 दिनों तक इनकी विधि विधान पूर्वक पूजा करते हैं। इसके बाद अनंत चतुर्दशी को शुभ मुहूर्त में इनकी प्रतिमा को जल में विसर्जित कर दिया जाता है। इस बात कोरोनावायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते उत्सव में कोई कमी नहीं आई क्यों नहीं आई विद्यार्थियों ने घरों में रहते हुए ऑनलाइन तरीके से गणेश उत्सव मनाया और अपनी फोटो विद्यालय शेर की ।



विद्यालय में सभी की मंगल कामना के लिए हवन का आयोजन किया गया जिसने विद्यालय निदेशक संदीप शर्मा एवं प्रबंधक अर्पित शर्मा , उपप्रधानाचार्या नीलम शर्मा, एक्टिविटी इंचार्ज हेमलता शिशौदिया, कोऑर्डिनेटर अभिषेक, प्रिया वर्मा दिव्या गोले आशीष मंच रमा वंदना आदि शिक्षिकाओं ने मिलकर सभी के लिए मंगल की वंदना की सभी ने मिलकर ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयकारे के साथ गणपति को विसर्जित किया । इस साल कोरोना की वजह से भीड़ लगाने की मनाही है और यह सभी की सुरक्षा के लिए जरूरी है ऐसे में प्रतिमा को बड़े बर्तनों में जल भरकर विसर्जित किया गया ‌।


अन्तर्मना भक्ताबर व्रत पारणा महोत्सव सादगीपूर्ण सम्पन्न

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद।सौरभ सागर सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा संचालित जीवन आशा हास्पिटल जहाॅ पर दिव्याॅगों को निशुल्क आधुनिक कृत्रिम अंग प्रदान किये जाते है। साथ ही अन्य इलाज की भी निशुल्क सुविधा उपलब्ध है। विगत एक वर्ष में संस्थान द्वारा 500 आधुनिक कृत्रिम अंग व 6000 ओ0पी0डी0 रोगियों का इलाज किया जा चुका है। हाॅस्पिटल में एक्स-रे, पैथोलोजी, फिज़ियोथेरेपी, स्पीच थेरेपी, ओ0पी0डी0 का कार्य भी किया जा रहा है। यहाॅ पर इलाज हेतु आने वाले दिव्याॅगों को निशुल्क खाने और रहने की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाती है।



 यह जानकारी ट्स्ट के जम्बू प्रसाद जैन तथा संजय जैन ने दी ।उन्होंने बताया कि मुरादनगर गंग नहर काॅवड़ मार्ग पर स्थित जीवन आशा हाॅस्पिटल के प्रागंण में स्थित मंशापूर्ण महावीर जिनालय में भारत गौरव साधना महोदधि अंर्तमना आचार्य श्री 108 प्रसन्नसागर जी महाराज का ससंघ चातुर्मास हो रहा है। संघ में मुनि पीयूष सागर जी, एलक पर्वसागर जी एवं ब्रहचारिणी गीता दीदी विराजमान है। आचार्य श्री प्रसन्नसागर जी 28 जून 2020 से उपवास में है एवं 6 जुलाई से लगातार मौनव्रत का पालन कर रहे है। दिनाॅक 17 जुलाई को आचार्य श्री ने 50 दिन के बाद उपवास पूर्ण किया, जिसको महापारणा पर्व कहा जाता है।



41 दिन का मौनव्रत भी पूर्ण किया। मुनि पीयूष सागर जी ने बताया कि सभी धर्मो  में व्रत उपवास  की महिमा को बतलाया गया है। जैन दर्शन में व्रत उपवास  की महिमा बताते हुए जहाॅ अपनी इन्द्रियों (स्पर्शक रसना, घ्राण, चक्षु, कर्ण) पर विजय प्राप्त करना है वहीं अन्तर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्नसागर जी महाराज के लगातार 50 दिवसीय उपवास जहाॅ अपनी इन्द्रियों पर विजय प्राप्त करने की घोषणा कर रहे है, वहीं अन्तर्मना की सोच है कि इस कोरोना महामारी के समय मेरे उपवास व्रत प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में प्रसन्नता को ला सके अर्थात मेरे हिस्से का भोजना व पानी दूसरे व्यक्ति को प्राप्त हो सके। संसार में कोई व्यक्ति भूखा-प्यासा न रहे।



आज विषम स्थित में व्यक्ति परिवार में बच्चों को पढ़ाने-लिखाने में चिंतित नही है बल्कि  कल का राशन-पानी कैसे आयेगा इसमें चिंतत है। ऐसी स्थिति में हर आदमी मदद करना चाहता है परन्तु कोरोना के कारण अर्थिक गतिविधियाॅ प्रभावित हो गई है यदि हर व्यक्ति थोड़ा सा भी त्याग करें तो हमारे ही दूसरे भाई बन्धुओं को भोजन पानी उपलब्ध हो सकता है। जो अपना भला सोचे वो दुर्योधन है जो अपनों का भला सौचे वह युधिष्टर है, जो सबका भला सौचे वह नारायण श्री कृष्ण परमात्मा है। अन्तर्मना की व्रत आराधना साधना सभी के कल्याण के लिए है इसी सोच के कारण ऐसी आत्मा परमात्ना बन सकती है। आओ अपने जीवन में हम संकल्प करें पारणा महोत्सव पर हम अपनी सोच, अपनी वाणी और व्यवहार को सकारात्मक व विनम्र रखेगें। इस पारणा पर्व पर जीवन आशा हास्पिटल का समस्त स्टाफ, मंदिर का स्टाफ एवं जम्बू प्रसाद जैन, अशोक जैन-सी.ए., सुन्दर लाल जैन, शमनोज जैन-सी.ए.,  अजय जैन आदि उपस्थित थे, जिसमें सोशल डिसटेंसिगं का पालन करते हुए समारोह का समापन किया गया ।


मंगलवार, 1 सितंबर 2020

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्राधिकारी को किया सम्मानित

प्रती​क गुप्ता



गाजियाबाद।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आई वी एफ प्रदेश सचिव अजय गुप्ता ने करोना जैसी महामारी में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्राधिकारी  उत्सव शर्मा जी द्वारा जो जनता का सहयोग किया गया और अपनी मानवता की मिसाल पेश की उसके लिए  उनको  को मैंमंटो एवं पटका पहनाकर *सम्मानित किया गाजियाबाद की जनता उन को तहे दिल से धन्यवाद देती है जय हिंद


नहीं रहे हमारे बीच पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, 84 साल की उम्र में उन्होंने आज सैनिक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली, प्रभु उनको अपने चरणों में स्थान दे, ओम शांति, ओम शांति🌹🌹🌹

प्रतीक गुप्ता


 भारत ने फिर आज 200 चीनी सैनिक जो घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, उनको खदेड़ा, चालबाज चीन को करारा जवाब, भारत का दम, चीनी कम, हिंदुस्तानी सैनिकों ने करारा जवाब दिया🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳



आज हमारे बीच बहुत ही दुख का विषय है, पूर्व राष्ट्रपति राजनीति के प्रख्यात विद्वान, प्रणब मुखर्जी का निधन 84 साल की उम्र में हो गया, जो देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है, जिसको पूरी करवाना असंभव है, अजय गुप्ता ने बताया चीन अपनी चालबाजी से बाज नहीं आ रहा, आज फिर उसके 200 सैनिकों को भारतीय जवानों ने करारा जवाब दिया, जो घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे, और उनको वापस खदेड़ दिया, यह है भारत का दम, चीनी कम, कोरोना महामारी की संकट की घड़ी में, चीन और पाकिस्तान भारत को कमजोर समझने की कोशिश कर रहा है, जो उसकी कुरूप मानसिकता प्रकट कर रही है, पर उसे हमारे देश के जवानों के हौसलों का पता नहीं है, देश के जवानों के हौसले चट्टान की तरह अटल हैं, कोरोना महामारी को हमें सबको मिलकर खत्म करना है, केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार और प्रशासन अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है, पर हमें भी अपना फर्ज निभाते हुए इस महामारी को आगे बढ़ने से रोकना है, बस सावधानी बरतने की जरूरत है, कुछ दिन और बार-बार एक ही बात का कहना है, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, और दो गज का फासला ही, फिलहाल हमारा गहना है, हमें अपने परिवार की सुरक्षा का ज्यादा ध्यान रखना है, बेवजह घरों से ना निकले, बस सावधानी बरती है, हमारे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डब्ल्यूएचओ के अध्यक्ष श्री हर्षवर्धन जी का कहना है, हम बहुत जल्दी कोरोना पर काबू पा लेंगे, बस हमें अपना धैर्य बनाकर रखना है, सावधानी बरतनी है, जय हिंद--- अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आई वी एफ एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल


डाबीपी त्यागी ने किया पौधारोपण्

प्रती​क गुप्ता


गाजियाबाद। डा. बीपी त्यागी ने राजनगर स्थित हर्ष पॉलीक्लिनिक के पास पार्क में पौधारोपण किया। इसदौरान उन्होंने कहा कि पेड़ हमारा जीवन है। इनके कारण ही वातावरण स्वच्छ होता है, इनसे ही हमें आॅक्सीजन मिलती है। ख़ासकर पीपल हमें २४ घंटे ऑक्सिजन देता है ।



उन्होंने कहा कि पौधा लगाने के बाद ही काम खत्म नहीं हो जाता, जैसे आप एक बच्चे का बडे होने तक ख्याल रखते है। ठीक उसी प्रकार आपको एक पौधे का भी जबतक ख्याल रखना है जबतक वह बड़ा नहीं हो जाता। डॉक्टर त्यागी ने बताया कि यहा पर लगभग 9 साल से वह अस्पताल चला रहे है।



इसदौरान वह हर साल इस एरिए में पौधे लगाते है। ग्रीन बैल्ट, पार्क आदि जगहों पर वह अबतक ढाई सौ पौधे लगा चुके है। जिनमें पीपल, पिलखन, बरगद जामुन, अशोक, कदम व नीम के पोधे शामिल है। उन्होंने कहा कि अपने द्वारा इन पौधों को आज इतने बड़े-बड़े पेडो के रूप में देखकर काफी संतुष्टी होती है। हम सभी को हर साल कुछ पौधे अवश्य लगाने चाहिए और उनका एक बच्चे के तहर से ही ख्याल रखना चाहिए। इस दौरान हर्ष त्यागी, सचिन त्यागी व अस्पताल का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।