सोमवार, 5 अक्तूबर 2020

तृतीय अखिल भारतीय क्रॉसबो शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ

प्रतीक गुप्ता



विजयनगर। स्थानीय लीलावती पब्लिक स्कूल प्रताप विहार ग़ज़िआबाद मे रविवार को आयोजित हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश के राज कुमार चैंपियन बने तथा अलका दिल्ली सर्बश्रेष्ठा खिलाड़ी बानी प्रतियोगिता में प्रधुम्न ,राजकुमार चौहान, सृस्टि ,साहिब खान,मुस्ताक खान,देब कुमार,अतिशय कौशिक,विशाल सिंह  ने स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया प्रतियोगिता का संचालन अनिल कौशिक ने किया तथा सोनू बग्गा ने सभी को बधाई दी इस अबसर पर राजीव मुंडेलवाल,रोहताश,हितेश पंडित ,नरेंद्र सिंह  श्रीकांत शर्मा मौजूद थे



प्रबंधन 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने को तैयार

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद। इंडिपेंडेंट स्कूल्स फेडरेशन आॅफ इंडिया की गाजियाबाद शाखा ने कहा है कि प्रबंधन 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने के लिए तैयार हैं। फेडरेशन के अध्यक्ष सुभाष जैन व सचिव गुलशन कुमार भांबरी द्वारा जारी एक संयुक्त विज्ञप्ति में कहा गया है कि अनलोक 5 की जारी गाइडलाइन के अनुपालन में फेडरेशन के सदस्यों की आॅनलाइन बैठक हुई।



इस बैठक में 100 से अधिक स्कूल प्रबंधकों ने भाग लिया। बैठक में कई बिंदुओं पर सभी सदस्यों ने सहमति दी। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि छात्र संबंधित स्कूल में अपने अभिभावकों की लिखित सहमति से उपस्थित हो सकेंगे बिना उनकी सहमति के स्कूलों में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। आॅनलाइन शिक्षा जारी रहेगी, जो छात्र स्कूल में आने के इच्छुक होंगे उन्हीं को अनुमति दी जाएगी।



स्कूल दो पारियों में शुरू किए जाएंगे प्रत्येक वाली 3 घंटे की होगी। एक कक्षा में 20 से अधिक विद्यार्थी नहीं बैठेंगे। कक्षाओं में एसी नहीं चलाए जाएंगे। कोई भी बच्चा अपने टिफिन तथा पानी की बोतल शेयर नहीं करेगा। कैंटीन बंद रहेगी प्लेग्राउंड भी बंद रहेंगे। स्कूल असेंबली नहीं होगी बिना मास्क के स्कूल परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। स्कूल गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग स्क्रीनिंग करने का प्रबंध कर लिया गया है। स्कूल परिसर में सैनिटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा विद्यार्थियों के आने जाने के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। विद्यार्थियों शिक्षकों एवं स्टाफ के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी को बुखार खांसी या जुकाम होगा तो स्कूल परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। 


किसानों को बरगलाने का काम कर रहा है विपक्ष: वीके सिंह

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद। किसानों के मुद्दे पर आज केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने गाजियाबाद में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया और बताया कि किसानों को विपक्ष द्वारा बरगलाया जा रहा है। बहुत से लोग बहुत सीधे हैं उनसे जो कहा जाता है वह मान जाते हैं। हाथरस के बारे में भी कहानियां बनती जा रही हैं। किसानों की समस्या ज्यादा नहीं है।



समस्या है विपक्षी पार्टियों की जो गलत फहमियां फैलाने में लगे हुए हैं। जो चीज विपक्षी पार्टियों ने नहीं की वह चीज अब की जा रही है ’ ऐसे में उन्हें लग रहा है कि किसानों का वोट अब उनके हाथ से निकल गया है। जिसके चलते ही विपक्ष द्वारा किसानों को बरगलाया जा रहा है। वहीं दूसरी और अकाली दल पर बोले कि उनकी अपनी अलग राजनीति है। जो चीज प्रावधानों में डाली गई है। वह कांग्रेस सरकार ने लागू कर दी।



उनकी दिक्कत है कि तब उन्होंने उसका विरोध किया तो अब उसको कैसे सपोर्ट कर दें। किसानों के हित में बात करते हुए उन्होंने बताया कि जितने ज्यादा व्यापारी होंगे उतना ही फायदा किसानों को होगा ’ आढ़तियों का जो समूह बना हुआ है वह किस तरीके से मंडी के अंदर किसानों का फायदा उठाते आए हैं। यह किसान खुद भली-भांति जानते हैं ’ जब उसके पास बाध्यता ही नहीं रहेगी कि उसको मंडी में जाना ही जाना है तो ऐसे में आढ़तियों के चंगुल से किसान निकल जाएगा। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान 70 साल से न्याय के लिए तरस रहे हैं और ये विधेयक कृषि क्षेत्र के सबसे बड़े सुधार हैं। उन्होंने कहा कि दोनों विधेयकों से किसानों को डिजिटल ताकत मिलेगी और उन्हें उनकी उपज की बेहतर कीमत मिल सकेगी।



इसके अलावा उन्हें बेहतर बाजार मिल सकेगा और मूल्य संवर्धन भी हो सकेगा।विधेयकों के प्रावधानों के अनुसार, किसान कहीं भी अपनी फसलों की बिक्री कर सकेंगे और उन्हें मनचाही कीमत पर फसल बेचने की आजादी होगी। उन्होंने कहा कि इनमें किसानों को संरक्षण प्रदान करने के प्रावधान भी किए गए हैं। इसमें यह प्रावधान भी किया गया है कि बुआई के समय ही कीमत का आश्वासन देना होगा।विधेयकों के पारित होने पर उन्होंने अन्नदाताओं को बधाई भी दी और बताया कि यह न केवल कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन लाएगा, बल्कि इससे करोड़ों किसान सशक्त होंगे ’उन्होंने कहा की दशकों तक हमारे किसान भाई- बहन कई प्रकार के बंधनों में जकड़े हुए थे और उन्हें बिचौलियों का सामना करना पड़ता था ’ लेकिन यह बिल उनके लिए एक बड़ी राहत लेकर आया हैं ’ला एन्ड आॅर्डर के ऊपर उन्होंने कहा कि हम लोग उतने ही जागरूक हैं जितने कि आप कोशिश कर रहे हैं’ आप लोगों का समर्थन चाहिए ’ अगर आपको ऐसा कुछ लगता है हमारे लोगों को बताइए हम पूरी तरीके से गलत चीज को ठीक करने के लिए खड़े हुए हैं। हाथरस मामले पर बोले कि अभी एसआईटी जांच चल रही है तो उसमें कुछ भी बोलना अनुचित होगा। प्रेस वार्ता में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी,साहिबाबाद सुनील शर्मा,मेयर आशा शर्मा, महामंत्री पप्पू पहलवान, सुशील गौतम, राजेश त्यागी, गोपाल अग्रवाल, अश्वनी शर्मा सह मीडिया प्रभारी नीरज गोयल तथा जय कमल अग्रवाल उपस्थित रहे। पत्रकार वार्ता का संचालन अश्विनी शर्मा ने किया।


हाथरस में हुई बिटिया की दर्दनाक हादसे को भुनाने में लगी, विपक्षी दलो  योगी सरकार को बदनाम करने की कोशिश जारी विपक्षियों सियासी हरकत जारी-----?

प्रतीक गुप्ता


 कुदरत का कहर भी जरूरी था, साहब वरना हर कोई, खुद को खुदा समझ रहा था, जो कहते थे कि, मरने तक की फुर्सत नहीं है, वह आज मरने के डर से फुर्सत में बैठे हैं, माटी का संसार है, खेल सके, तो खेल, बाजी रब के हाथ है, पूरा विज्ञान फेल, मसरूफ थे सारे अपनी जिंदगी की उलझन में, जरा सी जमीन क्या खिसकी, सबको याद आ गए अपने भगवान, ऐसा भी आएगा वक्त, पता नहीं था इंसान डरेगा, इंसान से पता नहीं था--------🙏🏻🙏🏻। 




आज देश जहां कोरोना वायरस और देश के दुश्मनों के साथ जंग लड़ रहा है, वही कुछ विपक्षी दल हाथरस में हुई बिटिया की निर्मम हत्या को लेकर अपनी राजनीति चमकाने से बाज नहीं आ रहे, जो देश के लिए वफादारी का सबूत नहीं है, योगी जी ने कहा है की बिटिया के साथ हुई दरिंदगी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,, जो भी दोषी होगा, उसको सख्त से सख्त सजा मिलेगी, और फांसी की सजा मिलेगी, पर कुछ राजनीतिक दल ऐसे समय में योगी सरकार को बदनाम करने की कोशिश लगातार कर रहे हैं, अजय गुप्ता ने बताया पहले हमें देश पर आई हुई कोरोना वायरस और चीन जैसी समस्या से  निपटना है, और इसके लिए सबका साथ चाहिए, क्योंकि सभी इसी देश में रहने वाले नागरिक है, कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन नागरिकों की लापरवाही से उन पर हावी होता जा रहा है, और हमें इस पर लगाम लगाने की सबसे पहली जरूरत है, सरकार और प्रशासन के साथ चल कर हम लोग हिम्मत से काम ले, और उनके कहे अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, और 2 गज का फैसला रखते हुए, हमें कोरोना पर विजय पानी है, अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए, प्रशासन के कहे अनुसार कुछ दिन और हमें अभी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दिन गुजारने हैं, सावधानी रखिए, और अपने और अपने परिवार का बचाव करिए, जो देश हित के लिए बहुत जरूरी है, जय हिंद--- अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल। 


शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2020

ताइवान के हाथों, चीन की तबाही तय, ताइवान ने रूल बदला, डायरेक्ट हमला, अब एल ए सी मैं बदलेगी बोली, गोली के बदले गोली,-अजय गुप्ता

प्रतीक गुप्ता


हर तरह की बिलासता पूर्ण जिंदगी, जीने बाली अभिनेत्रियों की एनसीबी ने करी नींद खराब वायरस फैला देश से तेरे, हर देश बना वुहान, ये भी याद रखना चीन, तुझे देख रहा सारा जहान, सबकी नजरों में गड़ गए हो, छोड़ दो नादानी, कहीं ऐसा ना हो पड़ जाए, तुझको भारी कीमत चुकानी, मिली छूट भारत की सेना को, होगी तेरी बहुत बर्बादी, नहीं रहा वो दौर पुराना, अब नया जमाना आया है, वक्त अभी भी है संभल जाओ, वरना यूं पछताओगे, कोई ना देगा साथ तुम्हारा, विश्व में अलग पड़ जाओगे, यह 62 का दौर नहीं, अब नया जमाना है, अब चीन तुझे तेरी औकात, याद दिलाने का मौका आया है  आखिर ताइवान ने चीन के खिलाफ, हर प्रकार से मोर्चा खोल लिया है, ताइवान के हाथों चीन की तबाही तय है, चीन की हिटलर शाही देखकर, ताइवान ने भी अपना रुल बदल दिया है, और डायरेक्ट हमला करने का मन बना लिया है, एलएसी पर भारत ने भी अपनी बोली बदल दी है, गोली के बदले गोली का ही जवाब मिलेगा, चीन अपने ही बनाए हुए चक्रव्यूह में फंस गया है, बॉर्डर पर टैंक टॉप गोले है तैयार, और करेंगे चीन का बंटाधार, भारत का हर जवान मुस्तैद है, अपनी  राष्ट्रभक्ति दिखाने के लिए, एनसीबी ने बिलासाता पूर्ण जिंदगी, बिताने वाली अभिनेत्रियों की नींद खराब कर दी है, एनसीवी के हाथ से नहीं बच पाएगी कोई भी मछली, और जल्दी ही कोई मगरमच्छ भी लगेगा उसके हाथ, जो ड्रग्स गैंग का मुखिया होगा, अजय गुप्ता ने बताया पूरे विश्व में वायरस फैला कर, हर देश को बुहान बनाने वाला चीन,



हम सब देशों की नजरों में चुभने लगा है, अगर उसने अपनी नादानी नहीं छोड़ी, तो उसको उसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, अगर भारत की सेना को जरा सी भी छूट मिलती है, तो चीन की बहुत बड़ी बर्बादी होगी, अब दौर नहीं है 62 का, अब नया जमाना आ गया है, और चीन तुझे तेरी औकात याद दिलाने का मौका आ गया है, देश के नागरिकों से अपील है, कोरोना वायरस की पकड़ नागरिकों में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, कृपया इस पर रोक लगाएं, माना कि यह बीमारी आम हो गई है, पर इसका इलाज भी हम लोगों के पास ही है, प्रशासन के साथ मिलकर हमें रोक लगानी है, जरा भी लक्षण होने पर फौरन टेस्टिंग कराइए, और अपने और अपने परिवार को कोरोना के चुंगल में आने से बचाएं, कोरोना से बचाव का सबसे बढ़िया उपाय है, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, और आपस में दो गज का फासला, जिसका पालन करते हुए हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं, प्रशासन का साथ देते हुए, कृपया भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें, और कोरोना वायरस के कीटाणु अपने घर पर लाने से बचें, दिन प्रतिदिन इसके मरीजों की संख्या बढ़ना, देश के लिए हानिकारक है, और हर परिवार के लिए, हमें इस पर ध्यान देना है, और इससे जंग लड़ते हुए विजय प्राप्त करनी है, सावधानी बरतिए, सुरक्षित रहिए, जय हिंद-- अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल


हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने की मांग।

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभासपार्टी )ने मुरादनगर प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ‘‘होदिया’’ के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से दिया। जिसमें मांग की गई कि हाथरस पीड़िता को शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलाया जाए और इस जघन्य कांड के दोषियों को शीघ्र अति शीघ्र कठोर से कठोर सजा दी जाए, बल्कि बीच चैराहे पर फांसी पर लटकाया जाए साथ ही साथ सुभाषवादी पार्टी ने मांग की कि पीड़िता के परिवार को 1 करोड़ महिलाओं के लिए एक कोष बनाया जाए और उसमें यह राशि जमा करी जाए।



इस अवसर पर बोलते हुए संस्थापक सत्येंद्र यादव ने कहा कि आज पूरे देश में अराजकता का माहौल बन चुका है पुलिस प्रशासन निस्सहाय खड़ा है सरकार केवल सत्ता पाने पर कार्य कर रही है और देश की व्यवस्था मनाने और संभालने की तरफ उसका कोई ध्यान नहीं है उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार को चेताया अगर दोनों सरकार इसी प्रकार कार्य करती रही तो वह दिन दूर नहीं जब जनता इन्हें ठोकर मार कर सत्ता से उखाड़ फेंकेगी। साहिबाबाद प्रभारी सुजीत तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की हमारी जिम्मेदारी बनती है कि प्रदेश में हर जगह जागरूकता अभियान चलाएं और लोगों को समझाया जाए कि मातृशक्ति के साथ यह अत्याचार बहुत ही निंदनीय है कुछ कुंठित मानसिकता के लोग इस कार्य को करते हैं उन्हें भी चैराहे पर दंड देना चाहिए  ज्ञापन के समय सुनील दत्त, सुजीत तिवारी, किशन गर्ग, संदीप कुमार, अनिल सिन्हा (बिहार प्रदेश प्रभारी), अभय कुमार (जिला उपाध्यक्ष सिवान), गोपाल सिंह, विनोद अकेला, संजय पासवान, अनिल मिश्रा, एन. पी. दीक्षित, दिलीप पाण्डे, अभिनन्दन तिवारी, राजेश यादव, राजेश श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, उमेश चन्द्र दीक्षित, मनोज कुमार राय, सचिन, मृतुन्जय, राजेन्द्र यादव, विरेन्द्र गुप्ता, अमित (बोबी), सुभाष कुमार, विकास कुमार, सन्नी, सुनील यादव, राजेन्द्र गौतम, सियाराम यादव, रमेश श्रीवास्तव, अक्षय कुमार, राम गोपाल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।


"अमर शहीदों का बलिदान याद करेगा हिन्दुस्तान"

प्रतीक गुप्ता


लोनी - शहीद ए आजम भगत सिंह जी के जन्मोत्सव पर गांव बख्तावरपुर मे हिन्दु समाज संगठन के दूारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा पँहुचे ।



 कार्यक्रम के आयोजकों दूारा मनोज धामा जी का पटका पहनाकर स्वागत किया ।  इस अवसर पर मनोज धामा ने ज्योति प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा शहीद भगत सिंह जी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर याद किया ।  कार्यक्रम मे हरियाणा प्रदेश से आये कलाकारों ने बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी तथा उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया ।



 शहीद ए आजम भगत सिंह जी के सम्मान मे कलाकारों ने रागनी गायी तथा देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों का गायन किया जिससे उपस्थित लोगों ने भगत सिंह जी के सम्मान मे अपनी जगह से खडे होकर सम्मान किया ।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पँहुचे मनोज धामा ने अपने विचार रखते हुये कहा कि हम सभी को अपने वीर शहीदों का सम्मान हमेशा करना चाहिए ये वो लोग रहे हैं जिनके कारण हम आजाद भारत मे सांस ले रहे हैं हम और हमारी आने पीढी जीवन मे कभी भी उनके दूारा देश के लिये दिये गये सर्वोच्च बलिदान को भूल नही सकते ।



मात्र 23 वर्ष की अल्पआयु मे शहीद हुये भगत सिंह जी ने देश के लिये हसंते हसंते अपने जीवन का बलिदान दे दिया ये हमारी आज की पीढी को आत्मसात करने की आवश्यकता है । हम सभी को अपने महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा अपने जीवन को एक आदर्श चरित्र के साथ जीना चाहिये । 




मनोज धामा ने कहा कि मुझे कभी -कभी बेहद दुःख होता है कि कुछ छोटी सोच के व्यक्ति महापुरुषों को भी जातिवाद के बंधन मे बांध लेते हैं तथा अपनी जाति विशेष के लोगों की जयंती एवं पुण्यतिथि मनाते हैं लेकिन मेरा मत है कि महापुरुष किसी भी जाति -धर्म-समाज के नही होते ये सर्वसमाज के लिये समान होते हैं तथा सर्वमान्य होते हैं ।  हम सभी को ये जानकारी अपने बच्चों को देनी चाहिए कि महापुरुषों का सम्मान करो क्युकिं ये वो लोग है जिन्होंने देश की आजादी के लिये लडाई लडी तथा कभी किसी जाति समाज के हित के लिये काम नही किया हमेशा देशहित इनके लिये प्रथम रहा तभी ये लोग हमारे आदर्श हैं । 
उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर मनोज धामा जी की बात का समर्थन किया तथा कार्यक्रम के समापन पर मनोज धामा को शहीद भगत सिंह जी का जीवन चरित्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।  



उपस्थित लोगों के दूारा शहीद भगत सिंह जी के सम्मान मे  "शहीद भगत सिंह अमर रहे" " अमर शहीदों का का बलिदान याद करेगा हिन्दुस्तान" "शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले देश पर मिटने वालों का यंही बाकी निशां होगा" आदि जोशीले नारों से आकाश गूंज उठा  इस अवसर पर कृष्ण दादा,कालीरमन, सुदेश कुमार,एसडीएम आंचल चौहान, अंतरराष्ट्रीय कृष्ण पहलवान, नीटू,  बबलू खलीफा, दिनेश ढाका,प्रमोद, कौशिक, राहुल हिन्दु, ओमप्रकाश चौहान,मास्टर रमन कुमार,राजेश कालीरमन,सतीश सैनी, महेश खत्री, अमित पंवार,गौरव धामा, प्रवीन मलिक, बिट्टू पहलवान, आशीष चौधरी, हिन्दु समाज संगठन के पदाधिकारीगण व सैकड़ों की संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


लोनी चैयरमैन रंजीता धामा ने किया विकास कार्यों का उद्घाटन

प्रतीक गुप्ता


लोनी भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व मनोज धामा ने किया विकास कार्यों का नारियल फोड़कर उद्घाटन ।



इस अवसर पर कालोनीवासियों ने रंजीता धामा व मनोज धामा का फूल-माला पहनाकर व पुष्प वर्षा करते हुये भव्य स्वागत किया । लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने जानकारी देते हुये बताया कि वार्ड नं 33 जवाहर नगर मे 47 लाख 56 हजार की लागत से मुख्य मार्ग पर आरसीसी के नाले व इंटरलाकिंग का निर्माण कराया जायेगा ।



बरसात के कारण इस मार्ग पर जलभराव की समस्या बढती जा रही थी तथा ये कालोनी को बेहटा नहर मार्ग से जोडने वाला मुख्य मार्ग है जिससे कालोनी के हजारों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा था इसलिये ही इस मुख्य मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है जिससे क्षेत्र के हजारों की संख्या मे आने-जाने वाले कॉलोनी वासियों की एक बडी समस्या का समाधान हो जायेगा ।



 रंजीता धामा ने ठेकेदार को जल्द से जल्द मजबूती के साथ काम करने को लेकर निर्देशित किया ताकि भविष्य मे जलभराव की समस्या से कालोनीवासियों को निजात मिल जाये   । सैकडों की संख्या मे उपस्थित लोगों ने लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सभासद बबलू शर्मा, रूपेन्द्र चौधरी, सतपाल शर्मा, मुकेश पाल, अमित तोमर, RWA अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, राजकुमार चौहान, मेनपाल ठाकुर, राजू सैनी, रानी, सुनीता देवी, शीला देवी सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनीवासी उपस्थित रहे ।


शहीद-ए-आजम भगत सिंह का 113वां जन्मदिवस धूम-धाम से मनाया गया।

प्रतीक गुप्ता


 गाजियाबाद सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) ने अपने कार्यालय एफ-10, पटेल नगर-।।।, जगदीश नगर, गाजियाबाद पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह का 113वां जन्मदिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) के संस्थापक सतेन्द्र यादव, बिहार प्रदेश के प्रभारी अनिल सिन्हा द्वारा शहीद भगतसिंह के चित्र पर माल्र्यापण कर जन्मदिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।



इस अवसर सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) के संस्थापक सतेन्द्र यादव द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया, उन्होंने बताया कि शहीदे-ए-आजम का जन्म 27-28 सितम्बर मध्य रात्रि में 1907 में लायलपुर जिले के बंगा गांव में जो अब पाकिस्तान में है, हुआ था। इस कारण भगत सिंह का परिवार इनका जन्मदिन 28 सितम्बर को मनाते है।



भगत सिंह पूरा परिवार क्रान्तिकारी था। उन्होंने जेल में 116 दिन की भूख हड़ताल की भगतसिंह की फाँसी को रोकने के लिए पूरी दुनिया के लोगों ने कोशिश की ब्रिटिश सांसदो तक ने फाँसी रोकने की कोशिश की। लाखों लोगों ने इस बारे में पत्र लिखे जिसमे से कुछ तो खून से लिखे गये थे। भारत में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, महात्मा गाँधी व मौहम्मद अली जिन्ना ने पुरजोर कोशिश की लेकिन अंग्रेजों ने किसी की न मानी। महज 23 साल 5 महीने 25 दिन की आयु में 23 मार्च 1931 की शाम 7ः33 उन्हें फाँसी दी गई। इनके पिता किशन सिंह व माता विद्यावती ने बचपन से ही भगत सिंह को देशभक्ति व अन्याय के खिलाफ लड़ने के शिक्षा दी। सुभास पार्टी के बिहार प्रदेश के प्रभारी अनिल सिन्हा ने कहा समाज में फैली शोषण व अमीरी गरीबी की खाई को भगत सिंह के रास्ते पर चलकर ही मिटाया जा सकता है। लाहौर षडयंत्र केस में राजगुरू, सुखदेव के साथ भगत सिंह को भी फांसी की सजा सुनायी गयी। खुद में देशभक्ति के जज्बे को भरने के लिए शहीद भगत सिंह का नाम ही काफी है उनमें देश के प्रति इतना प्रेम था कि वह हँसते-हँसते फांसी के फंदे पर झूल गये। इस अवसर पर मनोज शर्मा एडवोकेट, गोपाल सिंह, दीपक चित्तोड़िया, सुनील दत्त, विनोद अकेला, पन्ना लाल प्रसाद, राजेश यादव, जे0 पी0 द्विवेदी, हरीश शमी, एस. एन. शर्मा, सौरभ यादव, सन्दीप, एन. डी. दीक्षित, दीपक वर्मा, विनोद अकेला, संजय शर्मा, रिंकू दीक्षित, उमेश दीक्षित, विवेक राणा, विकास, राम गोपाल, नसरूद्दीन मलिक, जगदीश गोयल, दीपक कुमार, रिंकू, अक्षय, रोहित आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।


बर्दाश्त नहीं होगी राशन की कालाबाजारी: डॉ सीमा।

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद।राशन की कालाबाजारी करने व गरीब कार्ड धारकों का हक डकारने वाले डीलरों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों की संलिप्तता पर भी विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
यह बात जिलापूर्ति अधिकारी डॉ सीमा ने अनौपचारिक वार्ता के दौरान कहीं।




जिलापूर्ति अधिकारी डॉ सीमा ने कहा कि सरकार व प्रदेश के मुख्यमंत्री का उद्देश्य प्रत्येक कार्ड धारक एवं गरीबों को राशन पहुंचाना है जिसके लिए विभाग एवं जिले के सरकारी राशन विक्रेता प्रत्येक माह राशन वितरण करते हैं।  उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों को लोगों तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए जिले की सभी दुकानों को वितरित की जाने वाली राशन सामग्री सभी कार्ड धारकों तक पूरा पहुंचे यह सुनिश्चित क्षेत्र के अधिकारी भी करेंगे। जिसकी समय-समय पर जांच की जाएगी। राशन की कालाबाजारी एवं कम सामग्री वितरण की शिकायत मिलने पर संबंधित राशन विक्रेता के साथ संबंधित क्षेत्रीय अधिकारियों पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। क्योंकि प्रदेश सरकार का स्पष्ट निर्देश है भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। और कहीं पर सामग्री कम बांटने की शिकायत मिलती है तो तुरंत जाकर उस पर जांच की जाएगी। शिकायत सही मिलने पर दुकान निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी । उन्होंने बताया कि यदि किसी की राशन संबंधित कोई भी शिकायत है तो वह फोन नंबर 01202829409 सूचना दें। विभाग द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही एक मोबाइल नंबर भी जारी किया जाएगा जिससे सीधे जिला आपूर्ति अधिकारी स्वयं उठाएंगे और समस्या का निस्तारण करेंगे। जिलापूर्ति अधिकारी डॉ सीमा ने बताया कि राशन आपूर्ति में कोई कोताही ना हो इसके लिए उन्होंने नंद ग्राम व विवेकानंद नगर में आधा दर्जन से अधिक दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। जिस दौरान दो दुकाने बंद मिलने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा गया है कि दुकान किस कारण से बंद थी। लापरवाही मिलने पर कार्रवाई भी की जाएगी। डॉ सीमा ने बताया कि सरकारी राशन की दुकानों के खुलने का समय सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक निर्धारित है ऐसे मैं बीच में भोजन अवकाश के लिए तो व्यक्ति जा सकता है किंतु बेवजह दुकान बंद नहीं रह सकती। उन्होंने बताया कि जिले में बिना बताए समय-समय पर औचक निरीक्षण किए जाएंगे ताकि कोई लापरवाही ना हो।