सोमवार, 31 मार्च 2025

स्व.कमल जैन की स्मृति में लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में आंखों का मोतियाबिंद जांच, ब्लड शुगर और बीपी आदि का निशुल्क चेकअप कैंप 2 अप्रैल को लगेगा- अतुल जैन

 

मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद
लोहा विक्रेता मंडल जो कि जनपद गाजियाबाद के समस्त लोहा व्यापारियों और उद्यमियों का एक सशक्त संगठन है उसके तत्वाधान में व्यापारियों के हित में लगातार कार्य करने वाले शहीद स्व.कमल जैन की स्मृति में उनकी तीसवीं पुण्यतिथि पर 2 अप्रैल 2025 को गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के कार्यालय 108 लोहा मंडी पर कर्मचारीयों, मजदूरो जरूरतमंदों और उनके परिवारों के लिए और गरीबों के लिए आंखों के मोतियाबिंद की जांच और ऑपरेशन परामर्श हेतु वरदान सेवा संस्थान के सहयोग से एक वृहद कैंप आयोजित किया जाएगा।

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने बताया कि आंखों की जांच के लगाए जाने वाले इस कैंप में निःशुल्क सेवा प्रदान की जाएगी अनुभवी और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के द्वारा जांच की जाएगी इसके अतिरिक्त सामान्य स्वास्थ्य जांच में ब्लड प्रेशर,शुगर इत्यादि की जांच भी की जाएगी।

ज्ञात रहे कि गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल व्यापारियों के हित में कार्य करने के अतिरिक्त क्षेत्र के विकास, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सामाजिक सेवा के कार्यों में भी संलग्न रहता है । सभी लोहा व्यापारियों और पदाधिकारीयों के सहयोग से ये सभी कार्य आयोजित कराए जाते हैं।



रविवार, 30 मार्च 2025

रोज़ बेल पब्लिक स्कूल, भूड़ भारत नगर में वार्षिक परिणाम घोषित, पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित




मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । रोज़ बेल पब्लिक स्कूल, भूड़ शाखा में शनिवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।  विद्यालय के टॉपर्स को सम्मानित किया गया, साथ ही विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए विजय नगर शाखा की प्रधानाचार्या धर्मजीत कौर, भूड़ शाखा की प्रधानाचार्या गुनीत कौर एवं निदेशक (शैक्षणिक) यशमीत सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, कचरा प्रबंधन, परिवार एवं पारिवारिक संबंधों के महत्व जैसे विषयों पर ऊर्जावान और सार्थक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें अभिभावकों ने खूब सराहा।

विद्यालय की प्रधानाचार्या गुनीत कौर ने समस्त शिक्षकों और स्टाफ का आभार व्यक्त किया, जिनकी सतत मेहनत और समर्पण के बिना विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुतियां और उत्कृष्ट शैक्षणिक परिणाम, जो विद्यालय के लिए गर्व का विषय हैं, संभव नहीं हो सकते थे।

उन्होंने सभी अभिभावकों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को आगामी सत्र के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला, जिसने सभी को प्रेरित किया।

सरदार पटेल गलोबल स्कूल प्रताप विहार मे एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने विधार्थियों को बाटे परीक्षा परिणाम

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद ।  सरदार पटेल गलोबल स्कूल प्रताप विहार गाजियाबाद में वार्षिक परीक्षा परिणाम व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्य क्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी नगर गंभीर सिंह जी रहें।मुख्य अतिथि  गंभीर सिंह ने सबसे पहले मा.सरस्वती  और लौहपुरुष  सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित करकें, दीप प्रज्वलित करके कार्य क्रम की शुरुआत की। सबसे पहले समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।  जितेन्द्र बच्चन जी को( पत्रकारिता व समाज सेवा मे उल्लेखनीय योगदान के लिए),  अर्जुन सिंह गुर्जर  को( ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के लिए),, राधेश्याम त्यागी जी को( समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए),  आमोद कौशिक  को( पत्रकारिता व समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए), डा. सुनील अवाना जी को( चिकित्सा व समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए) अपर जिलाधिकारी नगर गंभीर सिंह  ने सम्मान प्रतीक  देकर सम्मानित किया, इसके साथ साथ स्कूल में प्रथम आने वाले सभी बच्चों को रिपोर्ट कार्ड व मेडल देकर सम्मानित किया। 

स्कूल के दो पुराने छात्रों को जिनमें  सुमित शर्मा व मनोज कुमार सिंह को देशसेवा व निजी क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।  डा.सलीमुद्दीन साहब और डा.अखलाक अहमद जी को भी चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि जी ने सभी बच्चों से मेहनत से पढने की अपील की और सभी अभिभावकों से अपने बच्चों पर ध्यान देने और उनका निरंतर मार्गदर्शन करते रहने की अपील भी की। अंत में स्कूल के प्रबंधक  अजीत सिंह बैसला ने मुख्य अतिथि  गंभीर सिंह को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया और स्कूल में पधारे, सभी अतिथियों, अभिभावको और क्षेत्र वासियों के साथ साथ स्कूल के समस्त स्टाफ को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कार्य क्रम में अध्यक्ष  सुमित बैसला, प्रधानाचार्या श्रीमति सुधा देवी, कार्डिनेटर श्रीमति गीता राणाकोटि ,चौ.विश्वास चौहान शामली सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहा।

हिण्डन महोत्सव 2025 का हिंडन आराधना के साथ शुरू हुआ


मुकेश गुप्ता

गाज़ियाबाद,  नवनीत घाट (छठ घाट), गाज़ियाबाद पर आयोजित हिण्डन महोत्सव 2025 के तहत हिंडन आराधना - दिव्य यज्ञ, दीपोत्सव एवं आरती का कार्यक्रम अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ शनिवार को मनाया गया। “हिण्डन आराधना - स्वच्छ नदी, समृद्ध भविष्य” की भावना को आत्मसात करते हुए यह आयोजन जन-जागरूकता के एक सशक्त स्वरूप के रूप में सामने आया।

कार्यक्रम की शुरुआत हवन यज्ञ से हुई, जिसमें पर्यावरण शुद्धि और जनकल्याण की कामना की गई। इसके पश्चात दीपोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों दीप प्रज्वलित कर नदी तट को दिव्य आलोक से सजाया गया। उत्सव का सबसे विशेष क्षण “उड़ान दीप” रहा, जहाँ सभी उपस्थित जनों ने अपने हाथों से दीप प्रवाहित किए—प्रकृति के प्रति आभार और संकल्प का प्रतीक। कार्यक्रम का समापन हिण्डन आरती के साथ हुआ, जिसमें सभी ने मिलकर स्वच्छता, संरक्षण और समृद्ध भविष्य की कामना की।

इस पुण्य अवसर पर उत्थान समिति के चेयरमैन सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से  संजय कश्यप (सीएमडी - सेंटर फॉर वाटर पीस), पूर्व विधायक कृष्णवीर सिंह सिरोही, श्री विक्रांत शर्मा, अंकित गिरी, नरेन्द्र गुप्ता, महेश चौधरी, भानु सिसौदिया, नीतू सिंह, राजीव त्यागी, अवधेश कटियार सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।

यह आयोजन उत्थान समिति द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय, गाज़ियाबाद जिला प्रशासन एवं Center for Water Peace का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को हरनंदे जागृति अभियान समिति का सहयोग प्राप्त था।

इस अवसर पर नवनीत घाट पर स्व. श्री नवनीत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिन्होंने हिंडन पर काफ़ी कार्य किया था । और स्व श्री प्रशांत वत्स जी को भी श्रद्धांजलि दी गई ।

“जल है तो कल है” के संदेश के साथ यह आयोजन न सिर्फ एक सांस्कृतिक उत्सव रहा, बल्कि एक जन-आंदोलन के रूप में सामने आया, जो हिण्डन नदी की स्वच्छता और पुनर्जीवन की दिशा में एक ठोस कदम है।

सत्येन्द्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि हमारा उद्देश्य इस हिंडन महोत्सव को एक जन आंदोलन का रूप देना है । क्योंकि जब यह जन आंदोलन का रूप लेगा तभी हिंडन का उद्धार होगा । इसके लिए जागरूकता के अभियान उत्थान समिति द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं । 

#हिण्डनमहोत्सव2025 #HindonMahotsav #SaveHindonRiver #SwachhNadiSamruddhBhavishya #UtthanSamiti #जलसंरक्षण #AartiMahotsav #गाज़ियाबादइवेंट्स #CleanRiverCleanFuture #NamamiGange

शनिवार, 29 मार्च 2025

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा के टॉपर रोजबेल पब्लिक स्कूल के ध्रुव चौहान को डीएम व सीडीओ ने सम्मानित किया

 

मुकेश गुप्ता

स्कूल के डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने कहा, धु्रव ने स्कूल ही नहीं शहर का भी नाम रोशन किया

गाजियाबादः उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल पूर्ण होने पर कविनगर स्थित रामलीला मैदान में उत्तर प्रदेश के 8 साल बेमिसाल मेले का आयोजन किया गया था। मेले में विजयनगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्र ध्रुव चौहान को सम्मानित किया गया। धु्रव चौहान ने वर्ष 2024 की यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में गाजियाबाद में टॉप किया था। उन्हें गाजियाबाद में फर्स्ट व उत्तर प्रदेश में 8 वीं रैंक प्राप्त हुई थी। ध्रुव  की इस उपलब्धि के लिए मेले में उन्हें जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, डीआईओएस धर्मेंद्र शर्मा, बीएसए ओपी यादव व पूर्व महापौर आशु वर्मा ने सम्मानित किया।

 रोजबेल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सरदार बलप्रीत सिंह भी इस दौरान मौजूद रहे। सरदार बलप्रीत सिंह ने कहा कि ध्रुव ने अपनी उपलब्धि से स्कूल ही नहीं अपने शहर का भी नाम रोशन किया था। उन्हें अब उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित मेले में सम्मानित किया गया, यह भी स्कूल के लिए गर्व की बात है। उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ वर्ष में सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में काफी सुधार आया है। यही कारण है कि यूपी बोर्ड छात्र-छात्राएं बहुत ही अच्छे मार्क्स लेकर बाकी बोर्ड के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

शुक्रवार, 28 मार्च 2025

प्रदेश में सेवा सुरक्षा और सुशासन नीति वाले उत्कर्ष के 8 वर्ष... योगी के मंत्री ने दूधेश्वर मंदिर से किया घर घर संपर्क अभियान का शुभारंभ



                        मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आह्वान एवं महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्षों की ऐतिहासिक उपलब्धियों के उत्सव अभियान के अंतर्गत "8 साल बेमिसाल - घर-घर संपर्क अभियान" का शुभारंभ दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर में बाबा भोलेनाथ के पूजन-आशीर्वाद के साथ हुआ। अभियान की शुरुआत पीठाधीश्वर महंत नारायण गिरी जी महाराज को योगी सरकार उत्कर्ष के 8 वर्ष का पत्रक सौंपकर की गई, जिसे मुख्य अतिथि स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने प्रदान किया। उन्होंने महंत नारायण गिरी आदि के साथ कोरिडोर निर्माण की प्रगति का निरीक्षण भी किया।

भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल की अध्यक्षता में आयोजित इस घर-घर संपर्क अभियान में सदर विधायक संजीव शर्मा, पूर्व महापौर आशु वर्मा, निवर्तमान महापौर आशा शर्मा, अभियान संयोजक सह संयोजक बॉबी त्यागी, ऋचा भदौरिया, सचिन डेढ़ा, बलप्रीत सिंह, महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी , सहित कई वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रदेश की जनता ने भाजपा को क्यों चुना?

मंदिर रोड क्षेत्र में व्यापारियों को अभियान पत्रक सौंपते हुए मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि यह अभियान भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने और व्यापक जनसंपर्क स्थापित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने 2017 में कांग्रेस, सपा, बसपा के भ्रष्टाचार, गुंडाराज, अपराधियों को संरक्षण, ध्वस्त कानून व्यवस्था और किसानों की आत्महत्याओं के चलते बने 'उल्टा प्रदेश' की छवि को 'उत्तम प्रदेश' बनाने के लिए भाजपा सरकार को चुना।


योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री के रूप में डबल इंजन सरकार की ताकत के जरिए "जो कहा वो किया" के सिद्धांत पर प्रदेश की छवि बदलने का कार्य किया। आज उत्तर प्रदेश उत्कर्ष के 8 वर्षों में समृद्ध भारत का नंबर 1 प्रदेश बनकर सेवा, सुरक्षा, सुशासन की गाथा कह रहा है। सपा-बसपा शासन के दौरान बीमारू राज्य की छवि रखने वाला उत्तर प्रदेश अब योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकसित राज्य बनते हुए देश में उत्तम प्रदेश की पहचान स्थापित कर रहा है।


धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण

इस अवसर पर पीठाधीश्वर महंत नारायण गिरी जी महाराज ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में न केवल विकास कार्य हुए, बल्कि पौराणिक धरोहरों को भी संरक्षण मिला है। डबल इंजन सरकार के कार्यकाल में दूधेश्वर नाथ मंदिर कॉरिडोर निर्माण की शुरुआत इसका जीता-जागता प्रमाण है। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी युग का वैभव न केवल जन-जन में बल्कि आस्था स्थलों में भी झलक रहा है। पूर्व महापौर आशु वर्मा ने बताया कि योगी सरकार के 8 वर्षों में गाजियाबाद सहित पूरे प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। आज हर क्षेत्र में कानून व्यवस्था और बुनियादी ढांचे में सुधार दिखाई देता है।

निवर्तमान महापौर आशा शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने हर वर्ग के विकास के लिए कार्य किया है। महिलाओं की सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्योगों की स्थापना को प्राथमिकता दी गई है, जिससे प्रदेश एक नई दिशा में आगे बढ़ रहा है।

भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि यह अभियान केवल सरकार की उपलब्धियों को बताने तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों से सीधा संवाद स्थापित करने का माध्यम भी है। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता इस अभियान को सफल बनाने के लिए घर घर संपर्क के लिए तत्पर है। 

उन्होंने बताया प्रदेश में डबल इंजन सरकार में सबका साथ सबका विकास के आधारभूत उत्कर्ष के 8 वर्ष पूरे किए है। तभी तो नेचर कल्चर एडवेंचर में भी डबल इंजन सरकार की स्पष्ट झलक दिखाई देती है।

भागवत कथा सुनने से जीवन धन्य होता है-- डॉ.अतुल जैन

 

                         मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । विवेकानंद नगर के स्कूल में पिछले एक सप्ताह से भागवत कथा का आयोजन चल रहा था जिसमें श्री निकुंज बिहारी कुंज वृंदावन से पधारी पूज्य साध्वी निकुंज प्रिया मंजरी जी मैं बड़ी संख्या में उपस्थित विवेकानंद नगर की निवास करने वाली महिलाओं और पुरुषों को भागवत कथा सुनते हुए भगवान श्री कृष्णा की लीला का विस्तृत वर्णन किया।

सभी उपस्थित धर्म प्रेमियों ने बड़े ही ध्यान से भागवत कथा का श्रवण किया और धर्म लाभ लिया। डॉ अतुल कुमार जैन अध्यक्ष गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल और महासचिव टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन ऑफ उत्तर प्रदेश में भागवत कथा में पधारकर साध्वी निकुंज प्रिया मंजरी जी पोपट का पहनकर सम्मान किया जिन्होंने अतुल जैन को भगवान कृष्ण का चित्र भेंट करके और पका पहनकर आशीर्वाद दिया डॉ.अतुल कुमार जैन ने भी भागवत कथा का श्रवण करके धर्म लाभ लिया।

इस अवसर पर वार्ड 65 के पार्षद राजकुमार नगर और उजागर फाउंडेशन के महासचिव सचिन सोनी सोनी भी उपस्थित रहे जिन्होंने अवगत कराया कि यह भागवत कथा पिछले 6 वर्षों से चल रही है और क्षेत्र के निवासियों को इससे बहुत ही धर्म लाभ मिलता है बड़ी भारी संख्या में प्रतिवर्ष महिलाएं और पुरुष भागवत कथा का श्रवण करने के लिए आते हैं

गुरुवार, 27 मार्च 2025

मेवाड़ में सात दिवसीय एनएसएस का विशेष शिविर शुरू, विद्यार्थियों ने साहिबाबाद गांव में की सफाई, निकाली पोस्टर रैली

                        मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद
। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू हो गया है। पहले दिन स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने साहिबाबाद गांव में साफ सफाई का कार्य किया। इसके बाद स्वयंसेविकाओं ने सरस्वती वंदना एवं लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया। इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल एवं कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान डॉ. अलका अग्रवाल ने सात दिन चलने वाली विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से ग्रामवासियों के उत्थान के लिए लगन, निष्ठा एवं मेहनत से समाजसेवा का कार्य करने की विद्यार्थियों से अपील की। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में विशेष शिविर की प्रत्येक दिन की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की और गतिविधियों को सार्थक और सफल बनाने के लिए स्वयंसेवकों की सात अलग-अलग टीम तैयार की। निर्धारित थीम पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य पर स्वयंसेवकों ने विविध प्रकार के पोस्टर, स्लोगन एवं पंप्लेंट का निर्माण किया।  पर्यावरण सुरक्षा के लिए अपने घरों एवं आसपास की सफाई, गंदगी, प्लास्टिक का प्रयोग, कूड़ा कचरा प्रबंध, जल भराव, नालियों की सफाई, मच्छर मक्खियों द्वारा फैलने वाले रोग से बचाव, पौधारोपण, शुद्ध पेयजल एवं जल बचाओ आदि विषयों को अपने पोस्टर एव पंपलेट में स्लोगन के साथ चित्रित किया। इस दौरान लोगों के साथ संपर्क कर इन विषयों के प्रति उनको जागरूक करने का प्रयास किया गया।

द्वितीय सत्र में अगले दिन की गतिविधियों की कार्य योजना तैयार की गई। साहिबाबाद गांव के मुख्य मार्ग पर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य पर ग्रामीणवासियों को जागरूक करने के लिए एक पोस्टर रैली का आयोजन किया गया। साथ ही साथ घर-घर जाकर स्वयंसेवकों द्वारा पंपलेट वितरण कर स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ कैंप की आने वाले दिनों की गतिविधियों जिसमें सड़क सुरक्षा अभियान, झुग्गी झोपड़ियां में रहने वाले लोगों को पुराने वस्त्र वितरण, निःशुल्क योग शिविर, निःशुल्क चिकित्सा शिविर, निःशुल्क कानूनी सहायता शिविर एवं सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए नुक्कड़ नाटक किए जाने के बारे में अवगत भी कराया। कार्यक्रम में भूमिका झा, निशि वर्मा, ऋषभ, सौरव कुमार साही, अभिषेक पूनिया, नेहा मिश्रा, नीति राजपूत एवं महक आदि स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

बुलन्दशहर सभागार में दिनेश कुमार गोयल सभापति ने सुनी समस्याएं

 


                       मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद ।  26 मार्च 2025 को  दिनेश कुमार गोयल, सभापति प्रदेशीय विधुत व्यवस्था संबंधी जॉच समिति की अध्यक्षता में बुलन्दशहर मुख्यालय पर समिति के सदस्यों के साथ व श्रीमति श्रुति जिलाधिकारी बुलन्दशहर एवं अन्य विधुत विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ मिलकर जनपद बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, नोएडा के विधुत विभाग से सम्बन्धी शिकायतों का निराकरण कराया गया। इसमें बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, नोएडा जिले की समस्याएं जैसे विधुत पोल हटवाये जाने, एल0ई0टी0लाईन बदलवाये जाने, लॉ बोल्टेज, अधिक विधुत बिलो मे त्रुटि, जैसी समस्याएं उपभोक्ताओं ने की। उनके त्वरित निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिए गए । साथ ही सभापति दिनेश गोयल द्वारा विधुत विभाग को निर्देशित किया कि किसी भी उपभोक्ता को बेवजह परेशान न किया जाए। किसी भी उपभोक्ता का उत्पीडन बरदास्त नही किया जाएगा इसके लिए उन्होने सख्त निर्देश दिए। इस मौके पर पार्टीकत्ताओं द्वारा सभापति दिनेश कुमार गोयल का भव्य स्वागत किया गया। सभापति दिनेश कुमार गोयल ने कहा की कोई भी व्यक्ति यदि विधुत विभाग द्वारा उसका उत्पीडन किया जाता है तो वह कभी भी मेरे कार्यालय में आकर मिल सकता है उसकी समस्या का तुरन्त समाधान कराया जाएगा।

इस मीटिग के दौरान सभापति दिनेश कुमार गोयल के साथ विजय बहादुर पाठक, अश्विनी त्यागी सदस्यगण विधान परिषद रतनपाल सिंह व विधुत विभाग से सम्बन्धित सभी उच्चाधिकारी मौजूद रहें।

बुधवार, 26 मार्च 2025

अनिल कौशिक को मिली कराते की सबसे बड़ी डिग्री ‘कु डान’ (9th डान)

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश ने कराते खेल में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। गाज़ियाबाद के प्रसिद्ध कराते प्रशिक्षक शिदोशी सोके अनिल कौशिक को कराते की सर्वोच्च डिग्रियों में से एक कु डान (9th डान) प्रदान की गई है। यह डिग्री उन्हें कराते इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष भारत शर्मा द्वारा प्रदान की गई। यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश में कराते के क्षेत्र में अब तक की सबसे उच्चतम डिग्री मानी जा रही है।

कराते में अनिल कौशिक का सफर

अनिल कौशिक कराते में एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण से इस खेल में उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया है। उनकी ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया और सफलता हासिल की। उनका योगदान कराते के विकास और नई पीढ़ी को प्रशिक्षित करने में भी महत्वपूर्ण रहा है।

उन्होंने वर्षों तक कराते का अभ्यास किया और अपनी प्रतिभा को निखारते हुए यह उपलब्धि हासिल की। कराते के विभिन्न स्तरों को पार करते हुए उन्होंने कु डान (9th डान) की डिग्री प्राप्त कर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

समारोह में हुई सम्मान की वर्षा

यह सम्मान उन्हें गाज़ियाबाद में आयोजित एक भव्य समारोह में दिया गया, जिसमें कराते जगत की कई नामी हस्तियां शामिल हुईं। कराते इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष श्री भारत शर्मा ने स्वयं अपने हाथों से यह डिग्री प्रदान की। इस मौके पर प्रसिद्ध कराते प्रशिक्षक शिहान नरेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।

इस उपलब्धि से अनिल कौशिक के प्रशंसकों में भारी उत्साह देखने को मिला। कराते जगत से जुड़े कई लोगों ने सोशल मीडिया और व्यक्तिगत रूप से उन्हें बधाइयां दीं। यह उपलब्धि न केवल अनिल कौशिक के लिए बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

कराते में ‘कु डान’ (9th डान) का महत्व

कराते में कु डान (9th डान) एक अत्यंत प्रतिष्ठित और दुर्लभ डिग्री मानी जाती है। यह डिग्री केवल उन्हीं कराते प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों को दी जाती है, जिन्होंने इस खेल में असाधारण योगदान दिया हो। भारत में बहुत ही कम कराते खिलाड़ियों को यह सम्मान प्राप्त हुआ है।

इस डिग्री को प्राप्त करने के लिए खिलाड़ी को कराते की विभिन्न तकनीकों, अनुशासन और उच्चतम स्तर की समझ हासिल करनी होती है। कु डान (9th डान) प्राप्त करना किसी भी कराते खिलाड़ी के लिए एक सपने के समान होता है, और अनिल कौशिक ने अपनी मेहनत से इस सपने को साकार किया है।

अनिल कौशिक की उपलब्धियां और योगदान

अनिल कौशिक न केवल एक कराते खिलाड़ी हैं बल्कि एक उत्कृष्ट प्रशिक्षक भी हैं। उन्होंने वर्षों से नए खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया है और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया है। उनके शिष्य कई बड़ी प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं, जिससे उनके प्रशिक्षण की गुणवत्ता साबित होती है।

उनका मुख्य उद्देश्य कराते को सिर्फ एक खेल के रूप में नहीं, बल्कि एक अनुशासन और आत्मरक्षा के रूप में बढ़ावा देना है। उन्होंने कई वर्कशॉप और सेमिनार भी आयोजित किए हैं, जिसमें कराते के महत्व और इसकी तकनीकों के बारे में जागरूकता फैलाई गई।

भविष्य की योजनाएं

इस सम्मान के बाद अनिल कौशिक की ज़िम्मेदारी और बढ़ गई है। वे कराते के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रयासरत हैं। उनका लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश और भारत के अन्य हिस्सों में कराते को और अधिक लोकप्रिय बनाया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा इस खेल से जुड़ सकें।

वे चाहते हैं कि भारत से और भी अधिक कराते खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। इसके लिए वे नए प्रशिक्षण केंद्र खोलने और उभरते हुए खिलाड़ियों को सही मार्गदर्शन देने की योजना बना रहे हैं।

समाज में प्रेरणा का स्रोत

अनिल कौशिक की यह उपलब्धि केवल कराते जगत तक सीमित नहीं है।, बल्कि यह युवा पीढ़ी के लिए भी एक प्रेरणा है। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि मेहनत, समर्पण और लगन से कोई भी ऊंचाई हासिल की जा सकती है।

शिदोशी सोके अनिल कौशिक का कु डान (9th डान) प्राप्त करना न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि उत्तर प्रदेश के लिए भी एक गौरवशाली क्षण है।

उनके इस सम्मान से कराते खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और यह उपलब्धि अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगी कि वे अपने लक्ष्य को पाने के लिए लगातार प्रयास करें। अनिल कौशिक की यह सफलता उत्तर प्रदेश के कराते इतिहास में हमेशा याद रखी जाएगी।

वैश्य समाज सेवा समिति ने संजीव गुप्ता को किया सम्मानित

 





                        मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद ।  वैश्य समाज सेवा समिति द्वारा समाजसेवी एंव समरकूल ग्रुप के चैयरमैन संजीव गुप्ता को गत दिनों लखनऊ में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा  उधोग रत्न अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर आज समिति के पदाधिकारियों ने संजीव गुप्ता व राजीव गुप्ता को पटका व मैमोन्टो देकर सम्मानित किया। 

इस मौके पर अजय कुमार गोयल संयोजक,कपिल गर्ग अध्यक्ष,अनुराग अग्रवाल उपाध्यक्ष,राजेश गुप्ता उपाध्यक्ष,महेन्द्र गुप्ता उपाध्यक्ष,लक्ष्मी नारायण सिंघल प्रचार मंत्री,प्रदीप गर्ग प्रचार मंत्री,मुकेश गुप्ता मीडिया प्रभारी

8 साल बेमिसाल: योगी के नेतृत्व में प्रदेश ने बीमारू राज्य की छवि से उभरकर खुद को देश की आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित किया– नरेंद्र कश्यप

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। भाजपा ने उत्सव अभियान के तहत भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल के नेतृत्व में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल बेमिसाल यात्रा को लेकर नवयुग मार्केट स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को साझा किया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नरेंद्र कश्यप ने कहा:

"आठ साल पहले उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था, लेकिन आज यह देश की अर्थव्यवस्था के ग्रोथ इंजन के रूप में उभरकर सामने आया है। कानून व्यवस्था से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, किसानों की समृद्धि और इंफ्रास्ट्रक्चर तक, सरकार ने हर क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। ये 8 साल उत्तर प्रदेश के लिए बेमिसाल और ऐतिहासिक रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश ने 'बीमारू राज्य' की छवि को पीछे छोड़ते हुए देश की आर्थिक शक्ति के रूप में खुद को स्थापित किया है।

कानून-व्यवस्था: सुरक्षित और भयमुक्त प्रदेश

नरेंद्र कश्यप ने कहा कि 8 साल पहले उत्तर प्रदेश की पहचान अपराध और अराजकता से जुड़ी थी, लेकिन आज यह देश के सबसे सुरक्षित राज्यों में से एक बन चुका है। सरकार ने संगठित अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया, माफियाओं पर कार्रवाई की और उत्तर प्रदेश में निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल बनाया।

कृषि और ग्रामीण विकास: किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में बड़ा कदम

उन्होंने बताया कि सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए व्यापक योजनाएँ चलाई हैं। पिछले 8 वर्षों में रिकॉर्ड संख्या में किसानों के कर्ज माफ किए गए, सिंचाई सुविधाओं में सुधार किया गया और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि कर किसानों को आत्मनिर्भर बनाया गया है।

बुनियादी ढाँचा और कनेक्टिविटी: विकास की नई उड़ान

नरेंद्र कश्यप ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट, और स्मार्ट सिटी के रूप में नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। गोरखपुर, कुशीनगर और जेवर जैसे नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे प्रदेश को वैश्विक स्तर पर जोड़ने का काम कर रहे हैं। मेरठ-प्रयागराज, गंगा एक्सप्रेसवे जैसे प्रोजेक्ट्स ने प्रदेश की कनेक्टिविटी को अभूतपूर्व तरीके से मजबूत किया है।

शिक्षा और स्वास्थ्य: हर नागरिक को बेहतर सुविधाएँ

योगी सरकार ने मेडिकल कॉलेजों की संख्या को बढ़ाया और आयुष्मान भारत योजना के तहत लाखों लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी। साथ ही, सरकारी स्कूलों को आधुनिक बनाया गया, जिससे शिक्षा का स्तर पहले से अधिक मजबूत हुआ है।

महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण: नारी शक्ति को नई पहचान

प्रदेश में महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मिशन शक्ति और एंटी रोमियो स्क्वाड लागू किया गया। सरकारी नौकरियों और विभिन्न योजनाओं में महिलाओं को आरक्षण दिया गया, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिली।

पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत का उत्थान

नरेंद्र कश्यप ने कहा कि अयोध्या, काशी और मथुरा को विश्व स्तरीय धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया है। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण प्रदेश के गौरव को और बढ़ा रहा है।

गरीबी उन्मूलन और सामाजिक कल्याण: ‘सबका साथ, सबका विकास’ का संकल्प

योगी सरकार ने ‘जीरो पॉवर्टी’ अभियान चलाया, जिससे लाखों गरीब परिवारों को बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं। उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर, पीएम आवास योजना के तहत घर, और आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएँ देकर जनता को सशक्त किया गया है।

भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने इस अवसर पर 8 साल की उपलब्धियां का उत्सव अभियान के तहत होने वाले भाजपा के महानगर की कार्यशाला और मंडल तथा विधानसभा में होने वाले आगामी कार्यक्रमों की स्थिति जानकारी देते हो कहा कि अब 27 तारीख को विधानसभा वार प्रेस वार्ता के जरिए सभी उपलब्धियां को विधायकों के द्वारा मीडिया के माध्यम से आम जनों तक पहुंचाया जाएगा।


इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल सदर विधानसभा विधायक संजीव शर्मा, पार्षद राजीव शर्मा, मंडल अध्यक्ष महिम गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक बॉबी त्यागी ,गुंजन शर्मा, महामंत्री राजेश त्यागी, सौरभ जायसवाल, अमित त्यागी, अश्वनी शर्मा, मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी,करण शर्मा, सोनू भाटी आदि उपस्थित रहे।

उ0प्र0 विधान परिषद की ''प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था सम्बंधी जांच समिति'' के सभापति दिनेश गोयल के सभापतित्व में गाजियाबाद व हापुड़ के अधिकारियों की बैठक हुई





                         मुकेश गुप्ता

अवैध रूप से विद्युत उपभोग करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएं: सभापति दिनेश गोयल

मीटर रीडरों को मीटर चैंक व उपभोक्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार रखने हेतु विशेष प्रशिक्षण दिया जाएं:  अश्वनी त्यागी समिति सदस्य

टोल फ्री नम्बर पर 1912 पर करें विद्युत विभाग से सम्बंधित शिकायत दर्ज: सलिल विश्नोई समिति सदस्य

गाजियाबाद । उ0प्र0 विधान परिषद की ''प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था सम्बंधी जांच समिति'' के सभापति  दिनेश गोयल के सभापतित्व में दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जनपद गाजियाबाद व जनपद हापुड़ के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में मुख्य रूप से  अश्वनी त्यागी समिति सदस्य,  सलिल विश्नोई समिति सदस्य, समिति द्वारा विशेष आमंत्रित सदस्य महापौर नगर निगम गाजियाबाद श्रीमती सुनीता दयाल, विधायक सदर संजीव शर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान को विद्युत विभाग द्वारा विगत तीन वर्षों में किये गये कार्यों के बारे में अवगत कराया गया, जिसमें लगाये गये नये ट्रांसफार्मर, विद्युत कटौती, लाईन लॉस, बिजली बिल संसोधित, ​प्राप्त शिकायतों एवं निस्तारण, बिजली बिलों की त्रुटियों को ठीक कराने के प्रयासों, उपभोक्ताओं को बिजली भार में अनुश्रवण की व्यवस्थाओं, विद्युत चोरी के मामले व उन पर कार्यवाही, विद्युत उत्पादन बढ़ाने तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति के प्रयासों, विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाऐं एवं उनके रोकने के प्रयासों, प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था सम्बंधी जांच समिति के प्रकरण सहित अन्य प्रकरणों से अवगत कराया गया।

सभापति  दिनेश गोयल के सभापतित्व में  अश्वनी त्यागी समिति सदस्य,  सलिल विश्नोई समिति सदस्य, महापौर नगर निगम गाजियाबाद श्रीमती सुनीता दयाल, विधायक सदर  संजीव शर्मा द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अवैध रूप से विद्युत उपभोग करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएं। मीटर रीडरों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएं कि वह मीटर कैसे चैंक करें और उपभोक्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार रखें। सोसाइटी/बिल्डिंग्स में नियमों के अन्तर्गत विद्युत विभाग डायरेक्ट 

विद्युत कनेक्शन दिलाने का प्रयास करें। समिति ने निर्देशित किया कि 2024—25 में विद्युत विभाग द्वारा कराये गये कार्यों का पूर्ण विवरण समिति को प्रस्तुत करें। ट्रांसफार्मरों के जलने व बदलने का समय का पूर्ण विवरण भी समिति को प्रेषित किया जाएं।  समिति ने निर्देशित किया कि एसडीओ सहित अन्य अधिकारी अपने—अपने क्षेत्रों में स्थलीय निरीक्षण करते हुए विद्युत चोरी पर अंकुश लगाये। जनता को विद्युत विभाग से सम्बंधित शिकायतों हेतु 1912 टोल फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज करने हेतु जागरूक किया जाये।

बैठक में गाजियाबाद से जिलाधिकारी दीपक मीणा, एडीएम एल/ए  विवेक मिश्र सहित विद्युत विभाग के अधिकारी व हापुड़ से एडीएम  संदीप कुमार सहित विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

सोमवार, 24 मार्च 2025

रोजबेल पब्लिक स्कूल में रिपोर्ट कार्ड डे मनाया गया

                        मुकेश गुप्ता

गजियाबादःविजयनगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल में सोमवार को रिपोर्ट कार्ड डे धूमधाम से मनाया गया। समारोह में अपनी कक्षाओं में टॉप करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर व डायरेक्टर सरदार बलप्रीत सिंह ने सभी कक्षाओं में फर्स्ट, सैकंड व थर्ड स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट, गिफ्ट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर ने कहा कि बच्चों ने वर्ष भर जो मेहनत की, उसी के चलते उन्होंने इतना शानदार प्रदर्शन किया। डायरेक्टर सरदार बलप्रीत सिंह व यशमीत सिंह ने कहा कि स्कूल के बच्चों ने अपने प्रदर्शन से अपने परिवार के साथ स्कूल का गौरव भी बढाया है। सभी बच्चों को नई कक्षा के लिए भी शुभकामना दी गई और आशा व्यक्त की की गई वे नई कक्षा में भी इसी प्रकार शानदार प्रदर्शन करेंगे।

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी व रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट के नेतृत्व में मंयक गोयल ने 50 चयनित क्षय रोगियों को पुष्टाहार पोटली वितरित की

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का संकल्प टी. बी.मुक्त भारत अभियान की कड़ी में आज विश्व क्षय रोग दिवस पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद द्वारा रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट के सौजन्य से 50 चयनित क्षय रोगियों  गोद लेकर पुष्टाहार पोटली भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद के नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष  मयंक गोयल की गरिमामई उपस्थिति में डूंडाहेड़ा गाजियाबाद स्थित राजकीय चिकित्सालय में वितरित की गई।

मयंक गोयल  का स्वागत रेड क्रॉस सभापति सुभाष गुप्ता, रो.वरुण गौड़, रो. अंकुर अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, राजेश गुप्ता, मनोज अग्रवाल, राकेश गुप्ता, विपिन अग्रवाल, प्रवीण शर्मा, राजेश गर्ग व  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अतुल आनंद के साथ चिकित्सालय प्रबंधन समिति व अन्य चिकित्सकों  द्वारा माला,पटका, बुके व सम्मान प्रतीक द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।

 मयंक गोयल  द्वारा रेड क्रॉस और रोटरी के इस सेवा गठबंधन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी अस्पताल की हर सेवा कार्य के लिए वो स्वयं क्षेत्रीय विधायक व सांसद जी को साथ लेकर सदा ही तत्पर रहेंगे।

डॉ अतुल आनंद ने सभी रोगियों को सचेत किया कि घर से बाहर निकलते हुए और घर में भी मास्क लगाकर रखें ।

 सुभाष गुप्ता ने रेड क्रॉस  का साथ देने के लिए रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट  की पूरी टीम तथा आज की पोटली के प्रायोजक अंकित अग्रवाल जी का आभार प्रकट किया तथा सभी मरीजों को स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं देते हुए दवाई का नियमित सेवन करने की अपील की ।

ज्ञातव्य की रेड क्रॉस ने आज क्षय रोग दिवस मनाया जिसमें कोई भी अधिकारी सदस्य उपस्थित नहीं थाl

 इस पर टिप्पणी करते हुए सुभाष गुप्ता ने कहा कि जब तक मेरे शरीर में जान है, प्राण है कोई भी अवरोध मेरी गति को नहीं रोक सकता।

 आज के कार्यक्रम में मयंक जी के आगमन से रेड क्रॉस की प्रतिष्ठा में भी वृद्धि हुई है क्योंकि में गोयल का जन्म एक सेवाभावी परिवार में हुआ   बचपन से सेवा और संस्कार ही परिवार में सीखा है, समझा है और वहीं संदेश उन्होंने आज क्षय रोग दिवस पर दिया  और अन्य समाजसेवी सज्जनों को भी आह्वान किया है कि हम सभी एकजुट होकर टी. बी. जैसी भयंकर बीमारी से  निजात निजात पा सकते हैं।

रविवार, 23 मार्च 2025

पूर्व राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविन्द ने उधोग रत्न अवॉर्ड देकर संजीव गुप्ता को किया सम्मानित


मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद ।रविवार को लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मण्डल के शपथ ग्रहण समारोह एवं व्यापारी महाकुम्भ में देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता को उधोग रत्न अवॉर्ड का स्मृति चिन्ह् भेंट करते हुए सम्मानित किया। रविवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मण्डल के प्रदेश पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह एवं व्यापारी महाकुम्भ का आयोजन किया गया था। जिसमें संजीव कुमार गुप्ता ने उधोग मंच के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में शपथग्रहण कर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड भारत सरकार के अध्यक्ष सुनील सिंघी एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और गाजियाबाद जनपद के प्रभारी असीम अरूण सहित अनेकों जनप्रतिनिधि एवं व्यापार मण्डल की समस्त महानगर इकाई एवं हजारों की संख्या में व्यापारी नेता उपस्थित रहें। इस अवसर पर व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुन्द मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे व्यापार मण्डल के लिए यह बहुत गौरव की बात है कि हमारे एक पदाधिकारी संजीव कुमार गुप्ता की फर्म समरकूल होम एप्लायंसेज लिमिटेड को कुछ समय पहले राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 

जिससे हमारे व्यापार मण्डल का गौरव भी बढ़ा हैं। इसी के फलस्वरूप आज के इस व्यापारी महाकुम्भ के मंच पर हम अपने मुख्य अतिथि के के करकमलों से संजीव कुमार गुप्ता को उधोग रत्न अवॉर्ड से सम्मानित कर रहे हैं। अवॉर्ड प्राप्ति के पश्चात संजीव कुमार गुप्ता ने पूर्व राष्ट्रपति सहित सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज का यह दिन मेरे लिए एतिहासिक और गौरवान्वित करने वाला है। उन्होंने व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सभी मुकुन्द मिश्रा जी के सानिध्य में अपने संगठन को ओर अधिक मजबूती की ओर ले जाते हुए। व्यापार और उधोग जगत के हितों के लिए सदैव कार्य करते रहैगे।

विहार दिवस अभियान के तहत भाजपा संगठन की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

 

                           मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । शास्त्री नगर स्थित एक बैंक्वेट हॉल में भाजपा संगठन की कामकाजी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला एवं महानगर संगठन के पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी, पार्षद, पूर्व पार्षद, मंडल, वार्ड, और बूथ स्तर तक कार्य कर रहे बिहार प्रवासी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, बिहार प्रदेश प्रवक्ता एवं नालंदा के पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल, सांसद अतुल गर्ग, क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर, महापौर सुनीता दयाल, विधायक संजीव शर्मा, महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, तथा विधायक अजीत पाल त्यागी उपस्थित रहे।

मुरादनगर विधानसभा के विधायक अजीत पाल त्यागी ने सभी अतिथियों का प्रतीक चिन्ह एवं पटका पहनाकर स्वागत किया।

बैठक में कविनगर मंडल अध्यक्ष राहुल तोमर की टीम के द्वारा बैठक में पधारे अतिथिगण एवं प्रवासी कार्यकर्ताओं का चंदन तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता राधा मोहन सिंह ने कहा,

"हम अगर बिहार, पूर्वांचल, उत्तरांचल की बात करते हैं तो बीजेपी को बिहार-पूर्वांचल नहीं बनाते, बल्कि हम बिहार-पूर्वांचल को बीजेपी बनाते हैं।" हमारा मकसद एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को मजबूती प्रदान करना है।

बैठक में संगठन की मजबूती और प्रवासी कार्यकर्ताओं की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई, जिससे आगामी चुनावों में पार्टी की पकड़ और सशक्त हो सके। इस दौरान जिला महामंत्री जितेंद्र चितौड़ा, अभियान के महानगर सह संयोजक रनिता सिंह, प्रीति चंद्रा, बैठक संयोजक पार्षद अमित त्यागी, मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, पूर्व महानगर उपाध्यक्ष डीएन सिंह,पार्षद संजय सिंह, पार्षद पूनम सिंह, पार्षद अर्चना सिंह, अमित रंजन, ज्ञानेंद्र सिंघल, नीरज त्यागी, आशीष चौधरी, संदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।

भाजपा महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व मे शालीमार गार्डन शहीद स्थल पर भव्य 100 फीट तिरंगा रैली निकाली गई

 


मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । समाधान शक्ति समाजिक संस्था एवं शहीद स्थल समिति के द्वारा भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व मे शहीद दिवस के अवसर पर शहीद स्थल वार्ड 78 शालीमार गार्डन मे भव्य विशाल 100 फिट तिरंगा रैली निकाली गई जिसमे लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए । पूरा शालीमार गार्डन भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा । सेंट एंड्रूज स्कूल के बच्चे द्वारा शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखेदव भारत माता बन के रैली में भाग लिया। 

भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने बताया 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है । भारत का स्वतंत्रता संग्राम केवल एक राजनीतिक संघर्ष नहीं था बल्कि ये लाखों क्रांतिकारियों के बलिदान, त्याग और साहस की अमर गाथा भी है । इन्हीं वीरों में से तीन अमर शहीद थे भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु । इन तीनों ने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण त्याग दिए । आजादी की लड़ाई में 23 मार्च 1931 को ब्रिटिश हुकूमत ने भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को फांसी दे दी लेकिन इनका बलिदान स्वतंत्रता आंदोलन को और भी तेज कर गया । 

आज इस अवसर पर पार्षद राहुल शर्मा डी एन कौल प्रतीक माथुर लेखराज छाबड़ी संजय रावत पार्षद रामनिवास बंसल पार्षद गोपाल शिशोदिया प्रवीण भाटी श्याम शर्मा अरविंद राणा अमित कल्याणी जितेंद्र कुमार सुबोध भड़ाना मनोज शर्मा संजय प्रजापति प्रेम त्यागी गोपाल गौतम सुरेन्द्र प्रजापति नीरज गुप्ता राणा किरणपाल मावी शिवम चौधरी सोनू शर्मा मोहित पाल सुनील शर्मा राकेश तोमर शत्रुघ्न लाल शैलेंद्र सक्सेना सौरभ सक्सेना सुशील भसीन अकील मनोज मिश्रा रॉबिन भड़ाना चेतन विज गोपाल मित्तल हरीश गौड़ धीरज शर्मा अनुज राघव पिंटू योगराज शर्मा नीरज गुप्ता भूपेंद्र गोस्वामी केशव सक्सेना संजीव गुप्ता राजीव गुप्ता सुबोध भड़ाना सुनील शर्मा अनीता राणा निशा चौहान सुमन सती प्रियंका सोलंकी सीमा सिंह मुनेश कसाना आदि गणमान्य कार्यकर्ता निवासी उपस्थित रहे।