शनिवार, 29 अक्तूबर 2022

ग्लोबल गुरुनानक मिशन के सहसंयोजक (इंटरनेशनल चेप्टर प्रभारी) बनने पर संदीप त्यागी रसम का राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने किया स्वागत

गाजियाबाद। श्रीनगर कश्मीर से दिल्ली शीशगंज गुरुद्वारा तक चलेगी गुरु तेग बहादुर जी बलिदान को समर्पित जनजागरण  राष्ट्रीय व्यापार मडल के जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता बालू के कविनगर स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक हुई। बालकिशन गुप्ता ने छठ पर्व की बधाई देते हुए प्रशासन से छठ पूजा वाले स्थानों पर समुचित व्यवस्था पर पूरा ध्यान देने का निवेदन किया। बैठक में पंडित अशोक भारतीय ने बोलते हुए बताया कि अक्टूबर माह में डेरा कार सेवा पेहवा रोड व बृह्म सरोवर क्षेत्र कुरूक्षेत्र हरियाणा में विभिन्न राज्यों से एकत्र हुए संगठनो के प्रतिनिधियों ने। एकमत से तय किया गया कि गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस को याद करते हुए मानव अधिकारों की रक्षा हेतु उनका बलिदान क्यों हुआ इस विषय पर जनजागरण अभियान आज विश्व भर में मानवता के लिए आवश्यक है। इस विषय पर साझा संदेश यात्रा का आयोजन श्रीनगर कश्मीर से हिमालय प्रदेश पंजाब प्रदेश चंडीगढ़ हरियाणा से होते हुए दिल्ली गुरुद्वारा शीशगंज साहिब पर विश्राम लेगी। यात्रा श्रीनगर कश्मीर से  प्रारंभ होकर गुरु तेग बहादुर बलिदान स्थल गुरूद्वारा शीशगंज साहिब चांदनी चौक दिल्ली पर 11 नवम्बर 2022 को पहुंचेगी। यात्रा में अलग अलग जगह पर विभिन्न देशों से प्रतिनिधि प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से भाग लेने वाले हैं राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता बालू भाई ने आपसी सौहार्द भाईचारे के लिए आयोजित इस जनजागरण यात्रा में भाग लेने वाले जत्थे के सभी सदस्यों का दिल्ली में स्वागत करने की घोषणा की। इस यात्रा में गुरु तेग बहादुर जी मानव अधिकार रक्षक मानवाधिकार योद्धा के रूप में विश्व भर के देशों में पाठ्यक्रम में शामिल करने हेतु प्रस्ताव पारित कर संयुक्त राष्ट्र संघ को भेजा जाना है नई दिल्ली स्थित सभी देशों के राजदूतों को इस यात्रा में किसी भी एक दिन अपनी सुविधा अनुसार उपस्थित होकर सहयोग करने का निवेदन किया जायेगा।सभी देशों से उसके राजनयिकों के माध्यम से गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस उनको मानवाधिकार रक्षक के रूप में मनाये जाने प्रचार-प्रसार करने हेतु सहयोग करने का निवेदन किया गया है। यात्रा तैयारी हेतु मुख्यालय श्रीनगर कश्मीर में  संस्थापक संयोजक सरदार बिक्रम सिंह की देखरेख में काम कर रहा है। संदीप त्यागी रसम ने ग्लोबल गुरुनानक मिशन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपनी हर सम्भव सेवाएं प्रदान करने का आश्वासन देते हुए राष्ट्रीय व्यापार मंडल परिवार के स्नेह सहयोग का सदैव ऋणी रहूंगा।बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता बालू,पंडित अशोक भारतीय युवा नेता आशु पंडित डा गौरव गोपाल सैनी अजय शर्मा तपेंद्र राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहे । 









कलम-दवात की पूजा कर कायस्थों की कई हस्तियों को किया सम्मानित


गाजियाबाद। अखिल भारतीय चित्रगुप्त कायस्थ महसभा एव ऑल इण्डिया कायस्थ काउंसिल के तत्वावधान में ‘सामूहिक कलम-दवात पूजन एवं सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। प्रताप विहार सेक्टर-11 स्थित प्राचीन शिव (कुटी) मंदिर में स्थापित भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना के साथ ही कायस्थों की 14 हस्तियों को ‘प्रतिभा सम्मान’ से नवाजा गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता चित्रांश मनोज सक्सेना, वरिष्ठ पत्रकार चित्रांश जितेन्द्र बच्चन और वरिष्ठ समाजसेवी अशोक श्रीवास्तव थे। तीनों अतिथियों ने परमपिता ब्रह्मा जी के दिव्य अंश भगवान चित्रगुप्त जी के पूजन-दिवस पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके लिए मंगल कामना की है।

एबीसीकेएम के संस्थापक विजय कुमार श्रीवास्तव ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान चित्रगुप्त जी के हाथों में कर्म की किताब, कलम, दवात और करवाल है। सम्पूर्ण बह्मांड के मानव जीवन के पाप-पुण्य का लेख-जोखा रखने वाले, न्यायधीशों के न्यायधीश, वेदों के अक्षर प्रदाता भगवान श्री चित्रगुप्त कुशल लेखक हैं और इनकी लेखनी से जीवों को उनके कर्मों के अनुसार न्याय मिलता है। उन्होंने कहा कि भगवान चित्रगुप्त सभी को सन्मार्ग का पथिक बनाएं, सभी के अंतस में सद्कर्मों की प्रेरणा का संचार करें, यही कामना है।

उल्लेखनीय है कि हर वर्षों के भांति इस वर्ष भी जिले के कायस्थों द्वारा पूर्ण विधि-विधान के साथ भवगान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना और कलम-दवात की पूजा की गई। मूर्ति स्थापना के यजमान चित्रांश सुनील श्रीवास्तव एवं उनकी पत्नी श्रीमती किरण श्रीवास्तव इस अवसर पर उपस्थित रहे। इन्हीं के द्वारा सभी पूजा संपन्न कराई गई। इसके बाद सम्मान समारोह के विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी (अलीगढ़) के वरिष्ठ नेता चित्रांश मनोज सक्सेना और ‘ऑल इण्डिया कायस्थ काउंसिल’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चित्रांश जितेन्द्र बच्चन ने कुल 14 चित्रांश बंधुओं को ‘कायस्थ समाज प्रतिभा सम्मान’ से सम्मानित किया।

कार्यक्रम में अशोक श्रीवास्तव (छपरौला), विनय कुलश्रेष्ठ, संतोष श्रीवास्तव, गोपाल श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, केपी श्रीवास्तव, डीएल श्रीवास्तव, हरिओम श्रीवास्तव, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, संतोष सक्सेना, बबीता सक्सेना, अनिल सक्सेना, अनिल श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, बीपी श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, शैलेंद्र श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, नीलम बच्चन, रागिनी श्रीवास्तव, किरण श्रीवास्तव, रेनू श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव, मीनू श्रीवास्तव, नीलू श्रीवास्तव, रानी श्रीवास्तव, स्मिता श्रीवास्तव, वंशिका, अंशिका, सुनीता, अनीता, सुमन, विमला, श्वेता, मनोरमा आदि उपस्थित रहे।

निकाय चुनाव के लिए मनोज धामा ने बजाया बिगुल, जंयत चौधरी की सभा के लिए की सभा, विरोधीयों को दिया जाएगा करारा जवाब--मनोज धामा


 


गाजियाबाद। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज धामा के बेहटा हाजीपुर कैंप कार्यालय पर एक सभा हुई जिसमें जुटे हजारों की संख्या मे लोकदल के कार्यकर्ता एवं मनोज धामा के समर्थकों ने धामा को निकाय चुनाव में अपना समर्थन देने का ऐलान किया। 

इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने भरी जोरदार हुंकार कहा कि आने वाली 6 तारीख को लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जयंत चौधरी रहेंगे लोनी मे उपस्थित करेंगे एक बडी एवं ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित  होगा 

मनोज धामा ने कहा कि लोनी के आने वाले निकाय चुनाव का बिगुल आज मैने अपने कैंप कार्यालय से बजा दिया है आने वाली 6 नवंबर को होगा चुनाव का आगाज बदलेगी लोनी की तस्वीर।उन्होंने कहा कि इस बार विरोधियों को दिया जायेगा करारा जवाब मनोज धामा ने सभी का सम्मान करते हुये कहा कि लोनी मे हर वर्ग त्रस्त हो चुका है नेता केवल गाल बजा रहे हैं नगरपालिका के दूारा कराये जा रहे विकास कार्यों मे बाधा डाल रहे हैं लेकिन मै उनको आज इस मंच से कडा संदेश दे रहा हूं कि जो भी व्यक्ति मेरे खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से एक होकर मुकदमे लिखवा रहे हैं तथा मेरे खिलाफ षड्यंत्र के तहत कार्य कर रहे हैं पूर्व मे भी मुझे झुठे मुकदमे मे जेल भिजवाया उनको मै बता देना चाहता हूं कि जल्द ही लोनी की जनता के सामने उनका चेहरा मै खुद उजागर करूंगा न्याय लोनी की जनता करेगी ।मै जनता जनार्दन के सामने करूंगा जनसभा के माध्यम से अपने साथ किये गये षड्यंत्रों का पर्दाफाश ।

इस अवसर पर सभा मे उपस्थित रहे सम्मानित लोगों ने अपने विचार रखे तथा मनोज धामा के साथ हुये षड्यंत्रों को लेकर जिस प्रकार से लोनी की जनता के दिलों मे आक्रोश पैदा हो रहा है सभी विरोधियों को करारा जवाब देने का काम लोनी की जनता करेगी । 

इस अवसर पर हजारों की संख्या मे लोनी के कोने- कोने से हजारों की संख्या मे लोग मनोज धामा के कैंप कार्यालय पर पंहुचे तथा सभी ने एक स्वर मे हजारों की संख्या मे लालबाग मैदान पँहुचकर मनोज धामा को मजबूत करने की बात की ।

सभा मे उपस्थित लोगों ने चौधरी चरण सिंह अमर रहे, चौधरी अजित सिंह अमर रहे, जयंत चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाये ।

दिनभर में 33 सिगरेट पीने जितनी खतरनाक है NCR की ज़हरीला हवा | दिवाली के बाद दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का दौर शुरू हो गया है. दिल्ली एनसीआर के अधिकतर इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 पार कर चुका है तो वहीं कई इलाके ऐसे भी हैं जहां पर प्रदूषण स्तर 400 के पार है. एनसीआर की हवा में लगातार घुल रहे प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन समेत कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. प्रदूषण से क्या कुछ नुकसान होते हैं, प्रदूषण से कैसे एतिहात रखनी है आदि को लेकर हमने वरिष्ठ चिकित्सक प्रोफेसर डॉक्टर बीपी त्यागी से बातचीत की. वरिष्ठ चिकित्सक प्रोफेसर डॉ बी पी त्यागी बताते हैं कि मौजूदा समय में प्रदूषण के कई कारक हैं. दिल्ली एनसीआर में वाहनोंकी अधिक संख्या, आसपास के राज्यों में जलाई जा रही पराली, औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाला प्रदूषण ,दिल्ली एन सी आर में कंस्ट्रक्शन वर्क का अधिक होना,ज़्यादा बिजलीका इस्तेमाल करना आदि प्रदूषण के मुख्य कारक है. दिवाली आतिशबाजी से भी प्रदूषण बढ़ गया है. यह कहना ठीक नहीं होगा क्योंकि प्रदूषण बढ़ने के पीछे कई मुख्य कारण है. मौजूदा समय में हवा की सुस्त रफ्तार के चलते प्रदूषण छठ नहीं रहा है. प्रोफेसर डॉ बी पी त्यागी बताते हैं की हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 के बढ़ने के कारण प्रदूषण बढ़ने लगता है ।प्रदूषण के चलते लोगों को Sinusitis और Bronchitis ,bronchiectesis,Bronchial Asthma जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ता है|लंबे समय तक प्रदूषित हवा में सांस लेने पर अस्थमा का खतरा भी मंडराने लगता है. एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से अधिक होने पर लोगों के लिए खतनाक साबित हो सकता है. प्रदूषित हवा में सांस लेना मानो 33 सिगरेट पीने के बराबर है. यदि कोई व्यक्ति दिनभर प्रदूषित हवा में रहता है तो इसका मतलब है कि उसने 33 सिगरेट जितना धुआं इन्हेल किया है, और एक सिगरेट जीवन के 11 मिनट हमसे छीन लेती है । डॉ त्यागी बताते हैं प्रदूषण के इस दौर में मास्क लगाना काफी कारगर साबित हो सकता है. यदि multi-layer गीले कपड़े का मास्क लगाया जाए तो प्रदूषण से काफी हद तक खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है।घर के अंदर प्रदूशन मौजूद रहता है।ऐसे में एयर फिल्टर का प्रयोग कर प्रदूषण को कम किया जा सकता है जो लोग फ़िल्टर नहीं ख़रीद पाते वे नागफनी,ऐलोवेरा व रबर के पोधे घर में लगा सकते है वैसे तो इंडोर पोल्यूशन के लियेपहले से स्वास्थ संबंधित समस्याओं से जूझ रहे हैं उन्हें प्रदूषण के इस दौर में विशेष तौर पर सतर्क रहने की जरूरत है. प्रोफेसर त्यागी बताते हैं कि प्रदूषण छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए बेहद खतरनाक है. छोटे बच्चों को स्कूल जाते समय और बुजुर्गों को घर से बाहर निकलते वक्त काफी एहतियात बरतने की जरूरत है. जरूरत होने पर घर से निकले. यदि ज्यादा जरूरी नहीं तो घर पर ही रहे. प्रदूषण के असर को कम करने के लिए दूध में हल्दी मिलाकर पी सकते हैं. पानी में नींबू, पुदीना, अदरक आदि डालकर पी सकते हैं. कीवी, अनार,बादाम , पाइन एप्पल व गुड आदि भी खा सकते हैं. कीवी ,अनार ,पाइन एप्पल व बादाम में अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं--- प्रोफेसर डॉ बी पी त्यागी

गाजियाबाद। दिवाली के बाद दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का दौर शुरू हो गया है. दिल्ली एनसीआर के अधिकतर इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 पार कर चुका है तो वहीं कई इलाके ऐसे भी हैं जहां पर प्रदूषण स्तर 400 के पार है. एनसीआर की हवा में लगातार घुल रहे प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन समेत कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. प्रदूषण से क्या कुछ नुकसान होते हैं, प्रदूषण से कैसे एतिहात रखनी है आदि को लेकर हमने वरिष्ठ चिकित्सक प्रोफेसर डॉक्टर बीपी त्यागी से बातचीत की। वरिष्ठ चिकित्सक प्रोफेसर डॉ बी पी त्यागी बताते हैं कि मौजूदा समय में प्रदूषण के कई कारक हैं. दिल्ली एनसीआर में वाहनोंकी अधिक संख्या, आसपास के राज्यों में जलाई जा रही पराली, औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाला प्रदूषण ,दिल्ली एन सी आर में कंस्ट्रक्शन वर्क का अधिक होना,ज़्यादा बिजलीका इस्तेमाल करना आदि प्रदूषण के मुख्य कारक है. दिवाली आतिशबाजी से भी प्रदूषण बढ़ गया है. यह कहना ठीक नहीं होगा क्योंकि प्रदूषण बढ़ने के पीछे कई मुख्य कारण है. मौजूदा समय में हवा की सुस्त रफ्तार के चलते प्रदूषण छठ नहीं रहा है। 

प्रोफेसर डॉ बी पी त्यागी बताते हैं की हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 के बढ़ने के कारण प्रदूषण बढ़ने लगता है ।प्रदूषण के चलते लोगों को Sinusitis और  Bronchitis ,bronchiectesis,Bronchial Asthma जैसी  बीमारियों का सामना करना पड़ता है|लंबे समय तक प्रदूषित हवा में सांस लेने पर अस्थमा का खतरा भी मंडराने लगता है. एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से अधिक होने पर लोगों के लिए खतनाक साबित हो सकता है. प्रदूषित हवा में सांस लेना मानो 33 सिगरेट पीने के बराबर है. यदि कोई व्यक्ति दिनभर प्रदूषित हवा में रहता है तो इसका मतलब है कि उसने 33 सिगरेट जितना धुआं इन्हेल किया है, और एक सिगरेट जीवन के 11 मिनट हमसे छीन लेती है ।डॉ त्यागी बताते हैं प्रदूषण के इस दौर में मास्क लगाना काफी कारगर साबित हो सकता है. यदि multi-layer गीले कपड़े का मास्क लगाया जाए तो प्रदूषण से काफी हद तक खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है।घर के अंदर प्रदूशन मौजूद रहता है।ऐसे में एयर फिल्टर का प्रयोग कर प्रदूषण को कम किया जा सकता है जो लोग फ़िल्टर नहीं ख़रीद पाते वे नागफनी,ऐलोवेरा व रबर के पोधे घर में लगा सकते है। वैसे तो इंडोर पोल्यूशन के लियेपहले से स्वास्थ संबंधित समस्याओं से जूझ रहे हैं उन्हें प्रदूषण के इस दौर में विशेष तौर पर सतर्क रहने की जरूरत है। प्रोफेसर त्यागी बताते हैं कि प्रदूषण छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए बेहद खतरनाक है. छोटे बच्चों को स्कूल जाते समय और बुजुर्गों को घर से बाहर निकलते वक्त काफी एहतियात बरतने की जरूरत है। जरूरत होने पर घर से निकले. यदि ज्यादा जरूरी नहीं तो घर पर ही रहे. प्रदूषण के असर को कम करने के लिए दूध में हल्दी मिलाकर पी सकते हैं. पानी में नींबू, पुदीना, अदरक आदि डालकर पी सकते हैं। कीवी, अनार,बादाम , पाइन एप्पल व गुड आदि भी खा सकते हैं। कीवी ,अनार ,पाइन एप्पल व बादाम में अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते है। 




रविवार, 23 अक्तूबर 2022

दीपावली है समाजवाद समरसता का प्रतीक : सुभाष गुप्ता


 गाजियाबाद। नंदग्राम की  मलिन बस्ती दीनदयाल पुरी में सेवा भारती विवेकानंद विद्या मंदिर में  रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद द्वारा बस्ती के बच्चों के साथ मिलकर दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सभापति सुभाष गुप्ता ने कहा कि दीपावली है समाजवाद समरसता का प्रतीक

इस शुभ अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद के सभापति रो. सुभाष गुप्ता, सचिव डॉ किरण गर्ग, रेडक्रॉस सदस्य राजेश गर्ग, डीसी बंसल,  राजीव गर्ग, अरुण गुप्ता मामा,राजीव शर्मा निधि विश्वकर्मा, ज्योति बंसल, सीमा भसीन, सेवा भारती महानगर अध्यक्ष भाई साहब दयानंद शर्मा जी, श्री राम अवतार त्यागी जी, पंकज गर्ग जी व नंद ग्राम क्षेत्र के क्षय रोग प्रभारी गौरव मिश्रा,आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

 कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित विश्व स्वास्थ्य संगठन के राज्य प्रभारी डॉ. बलिगा द्वारा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए हाथ धोने की विशेष रूप से जानकारी दी गई। बस्ती के स्कूली बच्चों को मिठाई, खील- बताशे, खिलौने, मोमबत्ती आदि भेंट करते हुए सभापति सुभाष गुप्ता द्वारा पर्यावरण संरक्षण  पर जोर देते हुए पटाखे न चलाने की अपील की गई। 

सेवा भारती के अधिकारीयों द्वारा मंच का सम्मान किया गया।डॉ किरण गर्ग द्वारा विद्यालय में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता, शुभकामना संदेश पत्र व दिया सज्जा आदि में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा उन का हौसला बढ़ाते हुए उनको बताया कि समाज की मुख्यधारा में जुड़ कर कैसे समाज के लिए काम कर सकते हैं। आज बच्चों के बीच पाकर सभी अतिथि भाव विभोर हो उठे।  मंच संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्य व रेडक्रॉस समिति के सदस्य सीमा भसीन ने किया व धन्यवाद विद्यालय समिति के कोषाध्यक्ष रेडक्रॉस समिति के सदस्य अरुण गुप्ता जी ने किया । 

शुक्रवार, 21 अक्तूबर 2022

कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने घटाघर से दौलत पुरा तक एलीवेटेड रोड़ बनाने के प्रस्ताव को पास किया

गाजियाबाद। कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के साथ शहर के विकास को लेकर महत्वपूर्ण बैठक ली जिस में शहर विधायक अतुल गर्ग ने जी टी रोड़ पर जाम से बचाव व शहरवासियों की सुविधा को देखते हुए घण्टा घर से दौलत पूरा मोड़ तक एलिवेटिड रोड़ बनवाने का प्रस्ताव कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद के समक्ष रखा। जितिन प्रसाद ने अतुल गर्ग के प्रस्ताव को गम्भीरता से लेते हुए इस प्रस्ताव को पास किया और इस एलिवेटिड रोड़ के निर्माण का कार्य NHI को सौपा गया। इस रोड़ का निर्माण NHI द्वारा किया जायेगा। 

जितिन प्रसाद ने कहा कि वह इस रोड़ को लेकर केद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से भी वार्ता करेंगे। इस अवसर पर अतुल गर्ग ने कहा कि इस एलिवेटिड रोड़ के बन जाने से शहर में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी साथ ही शहर के विकास और व्यापार में वृद्धि होगी।

मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश जितिन प्रसाद ने जन सामान्य की समस्याओं का त्वरित निराकरण एवं शासकीय योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से  मंत्री जी ने बैठक सरकार की मंशा के अनुरूप विकास एवं निर्माणाधीन कार्यों को गति प्रदान करें- जितिन प्रसाद सड़क निर्माणाधीन कार्यों में मानकों के शत-प्रतिशत पालन के भी दिए न‍िर्देश आमजन के साथ अच्छा व्यवहार रखें अफसर-  मंत्री हर गरीब के साथ खड़ी है सरकार, गरीबों के लिए समर्पित है सरकार मंत्री  द्वारा नए बस अड्डे से दिलशाद गार्डन रोड का किया गया निरीक्षण उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय योगी आदित्यनाथ  की मंशा को मूर्त रूप प्रदान करने के उद्देश्य से आज प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद जी ने कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में लोक निर्माण विभाग के विभागीय अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा चलाए जा रहे निर्माणाधीन कार्यों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा के संबंध में सभी अधिकारी गण सरकार की जो मंशा है उसके अनुरूप अधिकारी अपना कार्य संपादित करें। उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकास एवं निर्माण कार्यों में गति प्रदान करें। सरकार की मंशा है कि हर गरीब तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे और उसे लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  के स्पष्ट निर्देश है कि जनमानस की समस्याओं एवं गरीब निर्मल वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ पहुंचाने के विशेष प्रयास सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा सरकार की मुख्य प्राथमिकता अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजना से जोड़ना है और उसे लाभान्वित करना है। माननीय मंत्री जी ने कहा जो निर्माण कार्य जनपद में चल रहे हैं वे समय अंतर्गत गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन निर्माण कार्यों की प्रगति अधिकारियों द्वारा बताई जा रही है उनके औचक निरीक्षण भी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी गण कार्यालयों में आने वाले लाभार्थियों की जन समस्याओं का निराकरण कराने के लिए आगंतुकों के साथ मृदुल व्यवहार करते हुए तत्काल प्रभाव से उनकी समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें ताकि वर्तमान सरकार की माननीय मुख्यमंत्री  की मंशा के अनुरूप सभी जनमानस को सरकारी योजनाओं एवं उनकी समस्याओं शिकायतों का निस्तारण तत्परता के साथ सुनिश्चित हो सके।  मंत्री ने सभी अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी अधिकारी गण समय से कार्यालयों में उपस्थित होकर  मुख्यमंत्री  की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं का निराकरण करने के साथ-साथ संचालित कार्यक्रमों का पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के विशेष प्रयास सुनिश्चित करें। बैठक में मा0 मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि आज उनका जनपद आने का मुख्य उद्देश्य है कि प्रदेश सरकार गांव हो या शहर सभी जगह सरकार की मंशानुसार ही रोड बननी चाहिए, ताकि जनता व किसानों को किसी भी प्रकार असुविधा न हो। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि विश्व की सर्वश्रेष्ठ तकनीक का प्रयोग करते हुए सड़कों का निर्माण कराया जाए। गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए निर्धारित समय-सीमा में मानकों का शत-प्रतिशत पालन होना चाहिए।

 बैठक में जितिन प्रसाद ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। गुणवत्ता की जांच के लिए मुख्यालय स्तर पर गठित टीम निर्माणाधीन सड़कों का औचक निरीक्षण करे और कमी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही विभागीय अफसरों से कहा कि सड़कों के निर्माण के दौरान ड्रेनेज व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। समीक्षा के दौरान माननीय मंत्री ने पाया कि जनपद में 227 किलोमीटर सड़कों को गड्ढा मुक्ति का लक्ष्य रखा गया है जिसके सापेक्ष 123 किलोमीटर सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है। जनपद में सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि डासना मुख्य मार्ग से अस्पताल मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य 47 प्रतिशत किया गया है, धन आवंटन प्राप्त न होने के कारण कार्य की प्रगति बाधित हो रही है जिस पर  मंत्री ने निर्देशित किया कि कार्य को प्राथमिकता पर लेकर अवशेष धनराशि प्राप्त कर शीघ्र समाप्त कराएं। जनपद में अंतर्राष्ट्रीय/अंतर्राज्यीय सीमा पर निर्माणाधीन स्वागत द्वार की प्रगति की समीक्षा के दौरान पाया कि ताहिरपुर संपर्क मार्ग पर गेट निर्माण का कार्य की भौतिक प्रगति 25 प्रतिशत है जिस पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि प्रवेश द्वार बनने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है इसलिए कार्य रुका हुआ है। जनपद में रु 50 लाख से अधिक लागत के विशेष मरम्मत/नवीनीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा में पाया कि दिल्ली मेरठ मार्ग किलोमीटर 09 से 15 एवं किलोमीटर 18 में मार्ग की मरम्मत एवं फुटपाथ व अनुरक्षण का कार्य की भौतिक प्रगति 50 प्रतिशत है जिसको माह नवंबर 2022 तक पूर्ण कराना था। जिस पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों द्वारा बताया गया कि धन आवंटन प्राप्त न होने के कारण कार्य की प्रगति बाधित हो रही है। मंत्री द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चल रहे निर्माण कार्यों के अवशेष बजट की मांग कर जल्द अपूर्ण कार्य को पूर्ण कराएं। विभागीय बैठक से पूर्व माननीय मंत्री द्वारा पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। महानगर पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद का कलेक्ट्रेट सभागार में फूल गुच्छ व पटका पहनाकर स्वागत किया। 



 मंत्री ने महानगर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से समस्या व सुझाव मांगे। इसपर पदाधिकारियों ने एक-एक कर समस्याएं बताना शुरु किया। जो समस्याएं अवगत कराई गयी उनमें बुलंदशहर तक के मुख्य मार्ग में बने हुए गड्ढों से अवरोधित होने वाले यातायात एवं दुर्घटनाएं, नया गाजियाबाद स्टेशन फाटक के सामने खुले हुए कट को बंद कर आगे से यू टर्न देने का सुझाव, बागपत खेकड़ा तहसील से गाजियाबाद लोनी विधानसभा क्षेत्र के नवादा गांव एवं ट्रोनिका सिटी में आने वाले केमिकल युक्त गंदे पानी की गंभीर समस्या, नगर निगम द्वारा प्रस्तावित क्रॉसिंग रिपब्लिक में सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर बायो सीएनजी प्लांट के विरोध में भी कार्यकर्ताओं ने भी बात रखी। इसके साथ ही कई अन्य मुद्दे भी पदाधिकारियों ने मंत्री के सामने रखे। जिस पर  मंत्री जी द्वारा आश्वस्त किया गया कि उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण करा दिया जाएगा।  मंत्री जी द्वारा अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान नए बस अड्डे से दिलशाद गार्डन रोड का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि अर्थला पर आईजीएल द्वारा पाइप लाइन बिछाने के कारण 1.5 किलोमीटर सड़क पर पैच वर्क का कार्य गुणवत्तापरक तरीके से नहीं कराया गया है जिस पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग के उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीघ्र पैच वर्क का कार्य गुणवत्ता के साथ कराना सुनिश्चित कराएं। मेजर मोहित शर्मा राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन के पास सड़क पर पानी निकासी का स्लोप एवं पैच वर्क ठीक से न पाए जाने पर उन्होंने निर्देशित किया कि ठेकेदार के विरुद्ध पेनल्टी लगाते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। 




इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा  मंत्री जी को अवगत कराया गया कि डिफेक्ट लायबिलिटी दूर करने के लिए पूर्व में नोटिस दिया जा चुका है जिसमें अभी 08 दिनों का समय शेष बचा है जिसके अंतर्गत पानी का स्लोप एवं पैच वर्क का कार्य गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित करा दिया जाएगा।  मंत्री जी द्वारा निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सड़कों के किनारे बने नालों की साफ सफाई नियमित रूप से कर मंत्री  द्वारा मेजर मोहित शर्मा राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन से थोड़ा आगे सड़क की गुणवत्ता की कोर कटर मशीन द्वारा जांच कराई गई। कोर कटर मशीन के द्वारा लिए गए सैंपल को अपने सामने सील कराते हुए प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया। अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में माननीय राज्यमंत्री नरेंद्र कशयप विधायक गाजियाबाद अतुल गर्ग विधायक साहिबाबाद सुनील शर्मा, विधायक लोनी नंद किशोर गुर्जर,  विधा मोदीनगर मंजू शिवाच, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा,  केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह के प्रतिनिधि कुलदीप सिंह चौहान सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रह

राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने गिनाई उपलब्धियां नगर निकाय चुनाव में भाजपा का लहराएगा परचम नरेंद्र कश्यप

 ​ 

गाजियाबाद। योगी सरकार सबका साथ, सबका विकास के सूत्र को लेकर उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्प है । इसी को दृष्टिगत रखते हुए  पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं दिव्यांगनजन सशक्तिकरण विभाग के दायित्व का सफलतापूर्वक निवर्हन किया जा रहा है। 

पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप में दिव्यांग जनों के कल्याण हेतु चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की बाबत विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीते 6 माह के अंतर्गत जो लक्ष्य रखा गया उसके सापेक्ष उससे अधिक दिव्यांग छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ दिया गया। पिछले वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष 200 करोड़ खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है जिससे करीब 15 लाख छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे।जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे है


समाज के अन्य पिछडे़ वर्गों के लोंगो को सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक स्तर ऊॅंचा उठाने के उद्देश्य से उनके हितार्थ पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा प्रमुख रूप से पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना, दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना, कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना एवं छा़त्रावास निर्माण योजनायें संचालित की जा रहीं हैं। पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना- इस योजना के अन्तर्गत कक्षा - 9-10  में अध्ययनरत छात्रों, जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय रू0 2.00 लाख तक है, को 10 माह हेतु प्रतिमाह रू0 150/- छात्रवृत्ति तथा रू0 750/- एकमुश्त तदर्थ अनुदान दिये जाने की व्यवस्था है। प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु निर्गत समय-सारिणी के अनुसार इस योजना के अन्तर्गत ऑन-लाइन आवेदन आमन्त्रित किये जाते हैं, जिसकी कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। अब तक कुल 1169514 छात्रों के आवेदन प्राप्त हुए हैं । इन छात्रों को 15 दिसम्बर, 2022 तक छात्रवृत्ति धनराशि की हस्तान्तरण की कार्यवाही सम्पन्न कर ली जायेगी 


2- दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना- समस्त राजकीय विद्यालय, राजकीय सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं, जो उत्तर प्रदेश में स्थित हैं। वार्ता के दौरान उन्होंने आने वाले नगर निकाय चुनाव की बाबत भी चर्चा की, साथ ही कहा कि प्रदेश की सभी नगर निगम पर इस बार भाजपा का परचम लहराएगा। उन्होंने बसपा को डूबता हुआ जहाज बताते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी अपने लक्ष्य से भटक चुकी है और प्रदेश में अपना वजूद बचाने की लड़ाई लड़ रही है। सपा और कांग्रेस को जुमलेबाज पार्टी बताते हुए कहा कि भाजपा के आगे दोनों दल कहीं दूर दूर तक नहीं टिकते नजर आ रहे हैं। गाजियाबाद नगर निगम में भाजपा पूरे दमखम से चुनाव मैदान में उतरेगी और एक बार फिर भाजपा का निगम पर कब्जा होगा। प्रेस वार्ता में मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल, महानगर कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता सुबोध गुप्ता आदि मौजूद रहे प्रेस वार्ता से पूर्व सभी ने राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप का फूल मालाओं से स्वागत किया।

उत्तर प्रदेश मार्शल आर्ट गेम्स एसोसिएशन को उत्तर प्रदेश ओलिंपिक एसोसिएशन ने संबद्धता प्रदान की----अनिल कौशिक

 

 गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश मार्शल आर्ट गेम्स एसोसिएशन को उत्तर प्रदेश ओलिंपिक एसोसिएशन ने संबद्धता प्रदान कर दी है।तथा मार्शल आर्ट गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया ने क्रॉसबो को सम्मिलित कर लिया है। ओर  मार्शल आर्ट गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश ने ग़ज़िआबाद जनपदीय क्रॉसबो शूटिंग एसोसिएशन को मान्यता प्रदान कर दी जिससे अब उत्तर प्रदेश में क्रॉसबो अब उत्तर प्रदेश ओलिंपिक एसोसिएशन के एक हिस्सहो गयी है ।मार्शल आर्ट गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महा सचिव शिहान अमित गुप्ता जी तथा मार्शल आर्ट गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव  शिहान दीपक अग्रवाल ने कल क्रॉसबो शूटिंग का स्वागत किया और कहा कि भारत मे क्रॉसबो का भविष्य उज्जवल है सभी क्रॉसबो शूटर्स का आव्हान किया कि आगामी राष्ट्रीय मार्शल गेम्स जो कि जनवरी मैं दिल्ली में आयोजित होंगे कि तयारी रखे।


लोहा व्यापारियों का दीपावली मंगल मिलन समारोह कल 22 अक्टूबर को रामलीला मैदान कविनगर में आयोजित होगा-- अतुल जैन

 

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल द्वारा पारंपरिक दीपावली मंगल मिलन का आयोजन इस बार कवि नगर रामलीला मैदान में 22 अक्टूबर  दिन शनिवार को शाम 7:00 बजे से कविनगर रामलीला मैदान में

प्रारंभ होगा इस पारिवारिक मंगल मिलन में सभी लोहा व्यापारी परिवार सहित उपस्थित रहेंगे और मुख्य अतिथि डॉ.अनिल अग्रवाल सांसद राज्यसभा, नरेंद्र कश्यप मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार, महापौर आशा शर्मा,विधायक अतुल गर्ग, सुनील शर्मा, अजीत पाल त्यागी,व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग,विधान परिषद सदस्य दिनेश गोयल, दर्जा प्राप्त मंत्री बलदेव राज शर्मा, और व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष अशोक गोयल मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे और अति विशिष्ट अतिथि श्री संतोष यादव आईएएस अपर सचिव शिक्षा विभाग केंद्र सरकार दिल्ली, राकेश कुमार सिंह आईएएस जिलाधिकारी गाजियाबाद,मुनिराज जी आईपीएस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद,नितिन गौर आईएएस मुख्य नगर आयुक्त,निपुण अग्रवाल आईपीएस पुलिस अधीक्षक नगर गाजियाबाद भी उपस्थित रहेंगे ।

लोहा विक्रेता मंडल द्वारा आयोजित होने वाले पारंपरिक पारिवारिक मंगल मिलन में विभिन्न प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रम लाफ्टर चैलेंज शो के टीवी कलाकारों द्वारा हास्य प्रस्तुति,राजस्थानी,हरियाणवी और डांडिया नृत्य के साथ-साथ भंगड़ा का भी कार्यक्रम होगा,स्वादिष्ट चाट और खानपान की सुंदर व्यवस्था रहेगी ।

बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस और डांस कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा और लकी ड्रॉ निकाला जाएगा जिसमें आकर्षक इनाम गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल द्वारा वितरित किए जाएंगे । गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने बताया कि पिछले 2 वर्षों में कोविड-19 के कारण यह दीपावली मंगल मिलन का आयोजन नहीं हो पाया था इसलिए 2 साल के अंतराल के बाद भव्य रूप में इसका आयोजन रामलीला मैदान कवि नगर में किया जा रहा है ।

सभी व्यापारियों में बड़ा ही जोश है और बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं । मुख्य संयोजक सुबोध गुप्ता, जय कुमार गुप्ता और अमरीश जैन बंटू है,सांस्कृतिक मंत्री राजीव गुप्ता भी तैयारी में लगे हुए हैं। कोऑर्डिनेटर आनंद प्रकाश, अविनाश चंद्र ,दीपक सिंघल, और राजीव सिंघल है ।

संयोजक मंडल में सुरेश चंद गुप्ता,सतीश बंसल,सुशील जैन सौरभ गोयल,मोहनलाल अग्रवाल,कपिल जैन, प्रदीप बंसल,संजय गोयल,अनुराग अग्रवाल,वीरेश मित्तल,मुकेश कुमार जेवर,गौरव मिगलानी, मुकेश मित्तल,संजय मित्तल, विकास जैन,अजय जैन और राजीव खन्ना इत्यादि भव्य दीपावली मंगल मिलन के आयोजन में लगातार संलग्न है। राकेश सिंघल तिरुपति कंटेनर प्राइवेट लिमिटेड, राजकुमार जिंदल जिंदल स्टील कंपनी,अजय बंसल हाईटेक पाइप्स लिमिटेड,संजीव गुप्ता समर कूल होम अप्लायंसेज, प्रमोद गुप्ता कृष्णा स्टील कॉरपोरेशन,दिनेश गोयल आरकेजीआईटी,संजीव अग्रवाल अंबर गोल्ड टीएमटी, गौरंग प्रोडक्ट से महेंद्र अग्रवाल, विक्रांत इस्पात उद्योग से भूपेंद्र बंसल, रजत स्टील से रमेश गोयल और सैनी एलोयेज प्राइवेट लिमिटेड से रामनिवास सैनी का विशेष सहयोग प्राप्त है ।

इस भव्य प्रस्तावित आयोजन के लिए डॉ.अतुल कुमार जैन अध्यक्ष, इंद्र मोहन कुमार कोषाध्यक्ष और राजकुमार अग्रवाल महामंत्री लगातार विभिन्न गतिविधियों मैं संलग्न रहते हुए दीपावली मंगल मिलन की सफलता के लिए लगातार प्रयासरत है ।

इस दीपावली मंगल मिलन में जनप्रतिनिधियों,प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के अतिरिक्त गाजियाबाद शहर के सभी प्रतिष्ठित नागरिकों विभिन्न व्यापार मंडलों और उद्योग संगठनों के पदाधिकारियों के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ समाजसेवियों को भी आमंत्रित किया गया है ।

दयाल पब्लिक स्कूल मे दीया व मोमबत्ती प्रतियोगिता आयोजित

 

गाजियाबाद।दयाल पब्लिक स्कूल विजय नगर में दीपावली के उपलक्ष में छात्र-छात्राओं द्वारा मोमबत्ती सजाने व दीया, कार्ड बनाने की प्रतियोगिता आयोजित  की गई   जिसमें छात्र - छात्राओ  ने सहभागिता की और विद्यालय के द्वारा मोमबत्ती ,दिया व कार्ड बनाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । 

जिसमें हरिओम, तन्मया, शौर्य, रवि ,कुलदीप, जगदीश रोहन, जाह्नवी, कार्तिक आदि बच्चो को प्रशस्ति पत्र  प्रदान  करके पुरस्कृत         किए गए इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सरदार दामोदर सिंह जग्गी प्रधानाचार्य सतविंदर कौर व उप प्रधानाचार्य दीपेन्द्र कोर उपस्थित थी।

22 अक्टूबर को ही मनाएं धनतेरस का पर्वः आचार्य दीपक तेजस्वी, 23 अक्टूबर को प्रदोष काल शुरू होते ही खत्म हो जाएगी त्रयोदशी

 

 गाजियाबादः धनतेरस पर्व को लेकर इस बार शहर के लोग असमंजस में हैं। दो-दो दिन त्रयोदशी तिथि होने के कारण वे समझ नहीं पा रहे हैं कि धनतेरस का पर्व किस दिन मनाएं। आचार्य दीपक तेजस्वी ने लोगों के असंमजस को दूर करते हुए बताया कि त्रयोदशी तिथि भले ही 22 अक्टूबर व 23 अक्टूबर को पड रही है, मगर धनतेरस का पर्व 22 अक्टूबर को मनाना ही शास्त्र सम्मत है। आचार्य दीपक तेजस्वी ने बताया कि इस बार त्रयोदशी तिथि 22 अक्टूबर की सांय 6.02 बजे से शुरू हो जाएगी और 23 अक्टूबर की शाम 23 अक्टूबर की सायं 6.03 पर समाप्त होगी। इसी से असमंजस की स्थिति बनी और लोग परेशान हैं कि धनतेरस 22 अक्टूबर को मनाएं या 23 अक्टूबर को मनाएं। धनतेरस का पर्व मनाते समय हमें यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि यह पर्व त्रयोदशी तिथि में प्रदोष काल में मनाया जाता है और 22 अक्टूबर को ही प्रदोष काल है। ऐसे में धनतेरस का पर्व 22 को मनाना ही शास्त्र सम्मत है। धनतेरस की खरीदारी 23 अक्टूबर की सायं 6 बजे तक की जा सकती है, मगर धनतेरस का पर्व 22 अक्टूबर को ही मनाया जाएगा।

गुरुवार, 20 अक्तूबर 2022

कार्तिक क्वीन बनी दीपा जिंदल, नई पीढ़ी को दिया पुरातन संस्कृति का ज्ञान

   
गाजियाबाद। अखिल भारतीय महिला वैश्य अग्रवाल महासभा की ओर से नेहरू नगर में कार्तिक मास में कार्तिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर सौभाग्य के विभिन्न प्रतीक चिन्हों के आधार पर दीपा जिंदल को कार्तिक क्वीन का पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम की मुख्य संयोजक एवं संस्था की अध्यक्षा भारती गर्ग ने बताया कि हमारी नई पीढ़ी पुरातन संस्कृति से प्रायः विमुख हो रही है। 

नई पीढ़ी को कार्तिक मास में तुलसी जी के पूजन का महत्व बताया गया तथा पूजन के साथ कार्तिक मास की कथा भी सुनाई गई। इस मौके पर कई अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें उषा गर्ग, रूपल गर्ग, लता मित्तल, रश्मि गर्ग, श्रीवा अग्रवाल, शीला गुप्ता आदि विजयी रहीं। इस मौके पर भजन एवं लोक गीतों पर सभी ने मिलकर नृत्य भी किया। इस अवसर पर रेखा अग्रवाल, रेनू गर्ग, अल्पना अग्रवाल, गीता गोयल, बीना गर्ग, राजबाला गोयल, रजनी गुप्ता, सविता गोयल,मणि गर्ग  आदि ने भाग लिया।

बुधवार, 19 अक्तूबर 2022

Special इंटरनेट से बढ़ रहा ‘IDIOT Syndrome’, कहीं आप तो नहीं हैं ग्रसित, जाने Symptoms डा० बी पी त्यागी

 


गाजियाबाद। गाजियाबाद के प्रसिद्ध वरिष्ठ सर्जन डॉ बी पी त्यागी बताते हैं कि IDIOT Syndrome का मतलब है Internet Derived Information Obstructing Treatment (IDIOT). डॉक्टरी भाषा मे इसे Obsessive Compulsive Neurosis कहा जाता है. ये एक प्रकार का ओसीडी (Obsessive Compulsive Disorder) है. मौजूदा समय में लोगों को इंटरनेट इस्तेमाल करने की लत सी लग गई है. देखने को मिलता है यदि इस लत से ग्रसित व्यक्ति इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करता है तो चिंता (Anxiety) होने लगती है. यदि इस लत से ग्रसित व्यक्ति हमारे पास किसी बीमारी के इलाज के लिए आता है और उसे इलाज का ट्रीटमेंट बताया जाता है कि वह व्यक्ति घर जाकर उस ट्रीटमेंट को इंटरनेट से टेली कर अनुमान लगाता है कि क्या डॉक्टर ने उसकी सही ट्रीटमेंट या बीमारी की सही डायनोसिस की है। 


डॉ त्यागी बताते हैं कि उदाहरण के तौर पर किसी मरीज के गर्दन पर एक सेंटीमीटर से बड़ी गांठ है. यदि वह मरीज इंटरनेट पर गर्दन की गांठ को ढूंढेगा और उसके पीछे का कारण ढूंढेगा या किस कारण गांठ बनी है उसका पता लगाने का प्रयास करेगा तो इंटरनेट पर सीधे तौर पर उस गांठ को कैंसर बताया जाएगा. जबकि गांठ किसी इन्फेक्शन या टीबी की भी हो सकती है। 

 


उन्होंने बताया इंटरनेट पर जब व्यक्ति किसी छोटी सी परेशानी को बड़ी बीमारी के रूप में पढ़ लेता है तो उसको चिंता (Anxiety) होने लगती है. अंत में वे व्यक्ति डॉक्टर के पास वापस लौटता है और बताता है कि मुझे तो कैंसर होने का अंदेशा है. कई बार देखने को मिला है कि इस तरह के मरीज हम पर विभिन्न प्रकार के मेडिकल टेस्ट बनाने का दबाव बनाते हैं. जिनकी जरूरत नहीं होती लेकिन फिर भी मरीज की संतुष्टि के लिए मेडिकल टेस्ट लिखने पड़ते हैं. कई बार देखने को मिला है कि मरीज बिना डॉक्टर से सलाह लिए ट्रीटमेंट तक रोक देते हैं। 

डॉ त्यागी बताते हैं कि सरल भाषा मे इसे Cyberchondriasis कहते हैं. तकरीबन 40 से 45% मरीजों में हमें Cyberchondriasis देखने को मिलती है. ऐसे लोग बीमारी, उसके ट्रीटमेंट और डॉक्टर द्वारा इलाज के लिए दी गई दवाइयों के बारे में इंटरनेट पर काफी अधिक सर्च करते हैं. डॉक्टर द्वारा लिखी गई एक दवाई सिर्फ एक ही नहीं बल्कि कई बीमारियों यह स्वास्थ संबंधी समस्याओं को ठीक करने में इस्तेमाल होती है. यदि मरीज उस दवाई के बारे में इंटरनेट पर ढूंढता है और उसे मिलता है की यह दवाई अन्य बीमारियों के उपचार में भी इस्तेमाल होती है तो उसे लगता है कि वह शायद अन्य बीमारियों से भी ग्रसित है. जिससे उसकी चिंता और बढ़ जाती है. साथ ही मरीज इन्टरनेट पर बीमारी के लक्षण पढ़ के खुद को उस बीमारी से ग्रसित समझ लेते हैं। 




मंगलवार, 18 अक्तूबर 2022

योग से शारीरिक ही नहीं मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहा जा सकता हैः संतोष यादव, नई शिक्षा नीति में बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए प्राथमिक शिक्षा से ही योग को लागू किया, राजनगर रेजिडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन ने शिक्षकों का किया सम्मान

 

गाजियाबाद। राजनगर रेजिडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रविवार को सामूहिक योग व राजनगर योग शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बडी संख्या में लोग शामिल हुए और खुद को स्वस्थ रखने के टिप्स लिए। 

 राजनगर के सेक्टर तीन स्थित पार्क में आयोजित सामूहिक योग व राजनगर योग शिक्षक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त सचिव शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार संतोष यादव ने कहा कि आज के समय में खुद को स्वस्थ रखने के लिए योग से बढकर कोई साधन नहीं है। योग से शारीरिक व मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ रहा जा सकता है। यही कारण है कि आज पूरा विश्व योग को अपना रहा है और यशस्वी प्रधान मंत्री  नरेंद्र मोदी जी के कारण पूरा विश्व इंटरनेशनल योग डे मना रहा है। 

योग के लाभों को देखते हुए ही शिक्षा में भी योग को शामिल किया गया है और नई शिक्षा नीति में प्राथमिक शिक्षा से ही योग को लागू कर दिया गया है ताकि बच्चे स्वस्थ रहें। बच्चे स्वस्थ रहेंगे तभी वे शिक्षा ही नहीं खेल आदि में भी अपने शानदार प्रदर्शन से देश का नाम रोशन कर सकेंगे। पार्षद राजेंद्र त्यागी ने कहा कि राजनगर रेजिडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा योग शिक्षकों को सम्मानित करने से राजनगर ही नहीं पूरे शहर में योग की लोकप्रियता और बढेगी। bharatiya yog संस्थान ke delhi प्रांत ke अध्यक्ष योगाचार्य योगेश शर्मा ने ओम् गायत्री मंत्र, सूर्या नमस्कार ,सिंह गर्जना ,हास्य आसान प्राणायाम, ध्यान व आसनों का अभ्यास किया और उनसे होने वाले लाभ की जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि योग शरीर का कायाकल्प कर देता है। हमें पूरी तरह से स्वस्थ करने के साथ नकारात्मकता को बाहर निकालकर हमारे अंदर सकारात्मकता लाता है, जिससे हमारे अंदर नई उर्जा का संचार होता है। आर के जैन, जीपी अग्रवाल, माया प्रकाश त्यागी आदि ने भी योग नियमित रूप से करने का आहवान किया। संस्था के अध्यक्ष दीपक कांत गुप्ता, महासचिव प्रभाकर त्यागी व कोषाध्यक्ष डी के गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर किया। 

उन्होंने बताया कि पहले सामूहिक योग कराया गया और उसके बाद योग शिक्षकों को सम्मानित किया गया। 

राजनगर रेजिडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन सभी योग शिक्षकों का धन्यवाद करती है, जो शहर के लोगों को निरेागी बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। समारोह का संचालन योगाचार्य देवेंद्र हितकारी ने किया।


उन्होंने कहा कि हमें योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। ऐसा करके हम खुद को पूरी तरह से स्वस्थ रख सकते हैं। समारोह में योगाचार्य देवेंद्र हितकारी, सोनी पांडे, गजेंद्र सिंह, सुधा शर्मा, सरोज सब्बरवाल, वी के भाटिया, बाबू राम पाल, सतनाम सिंह, मेघा अग्रवाल, रेखा जोशी, वी के अग्रवाल, हेम अग्रवाल, महेश अग्रवाल, सुरेश चंद गुप्ता, शालनी शर्मा डी सी तिवारी, सुरभि, शालिनी दत्त शर्मा, रंजना सेंगर, विजयलक्ष्मी शर्मा, कामिनी पांडे, अंजू गुप्ता, शशि शर्मा, रागिनी अग्रवाल, सीमा त्यागी, दिव्या शर्मा, अजय मित्तल, प्रीति त्यागी, आर के अग्रवाल, बी के गुप्ता, डॉ आर के पौददार, रीना यादव, एन के त्यागी, जगत आर्य, हिमांशु लोधी, सुभाष गर्ग, के के अरोडा, फूलचंद तिवारी, रमेश मंगल, अमित पाल, आशुतोष यादव, गीता गुप्ता, देवेंद सिंह बिष्ट, वी के गुप्ता, राजीव मोहन, आर एन पांडे,बी सी बंसल, अमरीश त्यागी, सहदेव भारद्वाज, राकेश, एस एस पुरी जय कुमार गुप्ता,संजीव गुप्ता , समर कूल ,आदिनारायण गुप्ता, RN पांडेय , भोला , सहदेव भारद्वाज , राकेश चावला ,दिनेश शर्मा , राजबीर त्यागी,आदि को सम्मानित किया गया।अंत में शांति पाठ व प्रसाद वितरित क़र कार्यक्रम का समापन हुआ।

कविता अविराम-3 समेत 5 पुस्तकों का लोकार्पण समारोह आयोजित - 3 दर्जन से अधिक रचनाकारों का हुआ सम्मान - गजलकारों ने गजल पाठ कर बांधा समां’

 

गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विवेकानंद सभागार में देवप्रभा प्रकाशन गाजियाबाद द्वारा साझा गजल संग्रह ‘कविता अविराम-3’ समेत 5 पुस्तकों का लोकार्पण, रचनाकार सम्मान व गजल गोष्ठी का आयोजन किया गया। कविता अविराम-3 के अलावा जिन पुस्तकों का लोकार्पण किया गया, उनमें कुसुम लता कुसुम का कुसुमांजलि काव्य संग्रह, डॉ. सुरेन्द्र शर्मा रसिक का प्रकाश की ओर कहानी संग्रह, डॉ. ममता जोशी का क्षितिज की ओर काव्य संग्रह एवं वरिष्ठ पत्रकार रवि अरोड़ा का दंगा नाटक संग्रह शामिल रहे। इस अवसर पर स्थापित एवं नवोदित रचनाकारों ने अपनी गजलों का मनमोहक पाठ किया। 

 मंचासीन देश के कई हिस्सों से आए शायरों-शायराओं ने अपने गजल पाठ से खूब समां बांधा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ. रमा सिंह ने की, जबकि मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ अग्निहोत्री उपस्थित रहे, जबकि अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मशहूर गजलकार अब्दुल रहमान मंसूर, उत्कर्ष गाफिल, डॉ. माला कपूर, डा. वीके शेखर, सीए महिम मित्तल, उर्वशी उर्वी, मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल रहे। अन्य जिन नामचीन साहित्यकारों ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दी, उनमें सुप्रसिद्ध कवि बाबा कानपुरी, सुरेन्द्र शर्मा उदय, डॉ. सपना सक्सेना दत्ता, रजनी श्रीवास्तव, पूनम चंदन वामसी, डॉ. शुभदा पांडेय, डॉ. मनोज कामदेव, डॉ. चित्रलेखा, अंजलि चड्ढा भारद्वाज, डॉ. सुधीर त्यागी, डॉ. ज्योति उपाध्याय, मंजु मन आदि थे। 

कार्यक्रम का संयोजन देवप्रभा प्रकाशन के प्रकाशक डॉ चेतन आनंद ने किया। इस अवसर पर गजलकारों को देवप्रभा साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया। डॉ. माला कपूर ने कविता अविराम-3 गजल विशेषांक की सह-सम्पादिका की हैसियत से पुस्तक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर संगीता आनंद, डॉ. आशीष शर्मा, अनुजा रैना, विक्रांत तोमर आदि भी समारोह में शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन जानी-मानी कवयित्री आकाशवाणी केन्द्र दिल्ली की उद्घोषिका नीरजा चतुर्वेदी ने किया।

जैनों की आस्था के केंद्र गिरनार तीर्थ स्थल को सुरक्षित किया जाए : जैन एकता मंच

 

 गाजियाबाद। जैनों के आस्था केंद्र गिरनार तीर्थ क्षेत्र को सुरक्षित करना । जैन एकता मंच जैन तीर्थ की सुरक्षा हेतु किसी भी सीमा तक जाने को तैयार है।  जैन एकता मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय जैन ने बताया कि जैन एकता मंच द्वारा आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें यह तय किया गया कि गुजरात में स्थित गिरनार तीर्थक्षेत्र जैन संप्रदाय का एक पवित्र पूज्यनीय आस्था का केन्द्र है जिस पर कुछ असामाजिक तत्व और धर्म विरोधी लोगों द्वारा उस पर क़ब्ज़ा करने करने का प्रयास करके अपवित्र किया जा रहा है और सरकार मौन धारण किये हुए बैठी है। 

जिससे जैन समाज में भारी रोष उत्पन्न हो रहा है।इस बैठक में तय किया गया कि देश के माननीय माननीय राष्ट्रपति माननीय प्रधानमंत्री गृहमंत्री और गुजरात के मुख्यमंत्री को तुरंत पत्र लिख करके उन्हें अपने विचारों से अवगत कराया जाये।जैन धर्म के पवित्र तीर्थ स्थल गिरनार तीर्थ जी को जैन धर्म के लोगों को सुपुर्द किया जाए और उसकी रक्षा हेतु उचित क़दम उठाए जायें।

इस अवसर पर जैन एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश जैन ने कहा कि अगर गुजरात और केंद्र सरकार इस ओर ध्यान नहीं देती है तो जैन धर्म के लोग एकत्रित हो करके श्री गिरनार तीर्थ क्षेत्र की रक्षा हेतु उचित क़दम उठाने के लिए मजबूर होंगे जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी गुजरात व केंद्र सरकार की होगी।बैठक में तय किया गया कि जैनों की आस्था के केंद्र गिरनार तीर्थ स्थल को सुरक्षित किया जाए,भगवान नेमनाथ जी की कर्मस्थली और लाखों मुनियों की तपस्या स्थली आस्था के केंद्र गिरनार पर्वत जैन धर्म की भावनाओं के अनुरूप केन्द्र व राज्य सरकार सुरक्षित करने का कार्य करें जिससे जैन समाज में बरसों से फैल रहे रोष को कम किया जा सके इस बैठक में यह भी तय किया गया कि अगर केंद्र और राज्य सरकारें इस ओर ध्यान नहीं देती है तो मजबूरन जैन समाज के लोग जैन एकता मंच के बैनर तले आ करके आने वाले चुनावों में एकत्रित हो करके सरकार के विरोध में अभियान चलाकर के वोट डालने का कार्य करेंगे तथा पूरे देश में जगह जगह रैली,धरना,प्रदर्शन आदि करने के लिए भी मजबूर होंगे।जैन समाज हमेशा से केंद्र और राज्य सरकार के पक्ष में खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेंगी अगर जैन समाज की भावनाओं को केंद्र व राज्य सरकार ध्यान नहीं देती है तो मजबूरन जैन समाज को भाजपा के विरोध में कार्य करना पड़ेगा।जैन समाज हमेशा से अहिंसावादी रहा है तथा उसी में विश्वास रखता है लेकिन अपनी रक्षा के लिए वह भामाशाह बनने के लिए भी तैयार है।जैन समाज देश में सबसे अधिक आयकर व अन्य टैक्स देता है तथा देश सेवा के अलावा सभी प्रकार के देश हित कार्यों में बढ़ चढ़कर तन मन धन से साथ देता है इसलिए जैन समाज केन्द्र व राज्य सरकारों से निवेदन करती है कि जैनों की आस्था के केंद्र गिरनार तीर्थ क्षेत्र को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने का कार्य करें जिससे जैन समाज के लोग वहाँ पर नियमित दर्शन व पूजा कर सकें।जैन समाज हमेशा की तरह केंद्र व राज्य सरकार के प्रति अपना पूर्ण योगदान देता रहे।जैन एकता मंच द्वारा भारत के माननीय राष्ट्रपति,माननीय प्रधानमंत्री,माननीय गृह मंत्री,गुजरात के मुख्यमंत्री को खुला पत्र लिखकर के उपरोक्त माँग की गई है तथा माँग पूरी न होने पर उसकी समस्त ज़िम्मेदारी केंद्र व राज्य सरकार की होगी इस अवसर पर जैन एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश जैन महामंत्री प्रमोद जैन राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय जैन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनीष जैन राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सुनीता जैन काला राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गौरव जैन राष्ट्रीय सह मंत्री मुकेश जैन समेत सैकड़ों की संख्या में जैन एकता मंच के प्रतिष्ठित पदाधिकारी जो कि विभिन्न राज्यों से आए शामिल थे।

हाईटेक इंस्टीटयूट के छात्रों ने मोबाइल से घर की लाइटों को जलाने व बुझाने का प्रोजेक्ट बनाया

 

 गाजियाबाद। एनएच 9 स्थित हाई-टेक इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग के इलेक्ट्रोनिक इंजीनियरिंग के चार छात्रों ने बडी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने ऐसा प्रोजेक्ट बनाया है जिसकी मदद से मोबाइल से ही घर की लाइटों को जलाया व बुझाया जा सकेगा। चारों छात्रों अभिजीत शर्मा, नमन नामदेव, दिव्यांशु चौहान व सारांश शर्मा ने इस प्रोजेक्ट का मंगलवार को कॉलेज में प्रदर्शन किया तथा मोबाइल से लडियों को जलाकर व बुझाकर दिखाया।  

छात्रों ने बताया कि वर्ष 2021 में नमन को घर पर दिपावली पर लड़ियां लगाते समय करंट लग गया था। नमन ने इसका जिक्र उनसे भी किया तो यहीं उनके दिमाग में मोबाइल से लाइट जलाने व बुझाने का आइडिया आया और उन्होंने इस पर 15 दिन में प्रोजेक्ट तैयार भी कर लिया जिस पर 1800 रुपयेे की लागत आई। मोबाइल से लाइट जलाने-बुझाने के लिए इंटरनेट हो व घर में वाई-फाई की सुविधा होना जरूरी है। 

इससे विश्व के किसी भी कौने से अपने घर की लाइटों को जलाया व बुझाया जा सकता है। इस प्रोजेक्ट पर और काम किया जा रहा है ताकि स्ट्रीट लाइटों को भी मोबाइल से जला-बुझाकर उर्जा संरक्षण किया जा सके। संस्थान के चेयरमैन आनंद प्रकाश गोयल ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा प्रोजेक्ट तैयार किया है, जिससे उर्जा की बचत की जा सकेगी।  सचिव रेनू गोयल व निदेशक डॉ पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि संस्थान के छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के सपने लोकल फॉर वोकल को चरितार्थ कर दिखाया है। प्रोजेक्ट हेड सुमित प्रजापति, पवन कुमार आदि भी मौजूद थे।

बकाया गन्ना भुगतान व ब्याज को लेकर रालोद का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला

गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष चौधरी तेजपाल सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मोदीनगर शुगर मिल के बकाया गन्ना भुगतान व  ब्याज के संबंध में जिलाधिकारी से मिला । 

 जिसमें प्रतिनिधिमंडल ने यह मांग की कि फरवरी महा का 14 करोड़ रुपया का भुगतान दीपावली से पहले  होना चाहिए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी को आदेश कर 20 अक्टूबर तक भुगतान करने के निर्देश दिए ।  इस मौके पर जिलाधिकारी ने 24 करोड़ की  आर सी है उसकी भी वसूली के आदेश दिए ।

 इस मौके पर जिलाध्यक्ष चौधरी तेजपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन , गन्ना समिति के चेयरमैन अमरजीत सिंह बीड़ी, राष्ट्रीय सचिव सरदार इंदरजीत सिंह टीटू, पूर्व महानगर अध्यक्ष रविंद्र चौहान, सतेंद्र तोमर, राम भरोसे लाल मोरिया, भूपेंद्र बॉबी, संजीव ढिंढार , अजीत खंजरपुर ,योगेंदर पतला, राहुल मनोटा ,उपस्तीर रहे ।

राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने किया विस्तार शैलेश भारद्वाज को बनाया मुरादाबाद विधानसभा का अध्यक्ष

 

गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा  मंगलवार को स्थानीय झिलमिल होटल  मुरादनगर पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया पत्रकार वार्ता को राष्ट्रीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर पंडित राकेश शर्मा राष्ट्रीय व्यापार मंडल के संस्थापक राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर कांत शर्मा राष्ट्रीय व्यापार मंडल के  पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित अशोक भारतीय राष्ट्रीय व्यापार मंडल पश्चिम उत्तर प्रदेश युवा अध्यक्ष रूद्र प्रताप त्यागी आशु पंडित मेरठ मंडल युवा अध्यक्ष विजय गौड गाजियाबाद बार के पूर्व सचिव संदीप त्यागी रसम प्रदीप कंसल नितिन गोयल नगर भाजपा अध्यक्ष परमानंद अनिल वर्मा आदि पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष व रेलवे बोर्ड सदस्य बालकिशन गुप्ता ने मुरादनगर विधानसभा मुरादनगर का विस्तार करते हुए शैलेश भारद्वाज को मुरादनगर विधानसभा का अध्यक्ष घोषित किया गया मोहम्मद साहिल को मुरादनगर शहर का अध्यक्ष बनाया गया इस अवसर पर प्रदीप चौधरी को सदस्य कार्यकारिणी अंशुल त्यागी को विधानसभा मुरादनगर उपाध्यक्ष लोकेश जाटव को मुरादनगर विधानसभा सचिव रमित गोयल को मुरादनगर विधानसभा महामंत्री तथा शाह आलम को मुरादनगर विधानसभा महामंत्री घोषित किया गया

साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखते हुए सभी पंच त्योहारों को दिवाली धनतेरस गोवर्धन भैया दौज आदि मनाने की अपील की राष्ट्रीय व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने ग्रीन पटाखे ही छोड़कर प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की अपील की तथा कोरोना की 2 साल के संकट से फीकी  दीपावली मना रहे व्यापारियों के लिए इस साल मीठी दीपावली मनाने के लिए परम पिता से प्रार्थना की और सभी से अच्छे काम अच्छे व्यापार इस त्यौहार में करने की परमपिता से प्रार्थना की । इस अवसर पर मुख्य रूप से चेतन बिड़ला उर्फ चिंटू रमित गोयल प्रशांत खटीक राजीव त्यागी राज आसिफ राणा परवेज आकाश अग्रवाल आलोक त्यागीआदि उपस्थित रहे




विजय नगर में शहीद वीरांगना झलकारी बाई कोरी जी के नाम पर मार्ग के नामकरण का महापौर ने किया लोकार्पण

 

गाजियाबाद। पार्षद चम्पा माहौर जी के वार्ड 14 प्रताप विहार सेक्टर 12 थाना चौक से संतोष मेडिकल तक जाने वाले मार्ग के नाम(शहीद वीरांगना झलकारी बाई कोरी जी) का लोकार्पण महापौर आशा शर्मा के कर कमलों द्वारा पार्षद चम्पा माहौर,पार्षद सुनील यादव,पार्षद ललित कश्यप, पार्षद सुरेन्द्र सैन,भाजपा में विभिन्न पदों रहे लेखराज माहौर एवं सर्व समाज की उपस्थिति में किया गया। 

,उक्त प्रस्ताव को शहीद वीरांगना के नामकरण के लिए स्थानीय पार्षद ने मा. महापौर से आग्रह किया महापौर ने शहीद वीरांगना के नाम पर मार्ग के नामकरण हेतु उक्त प्रस्ताव नामकरण समिति की स्वीकृति के साथ मा. सदन की बैठक में सभी की सहमति से पास कराया और आज मार्ग पर पत्थर लगाकर लोकार्पण किया गया है।

महापौर आशा शर्मा द्वारा बताया गया कि सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अग्रेंजी सेना से रानी लक्ष्मीबाई के घिर जाने पर झलकारी बाई ने बड़ी सूझबूझ, स्वामीभक्ति और राष्ट्रीयता का परिचय दिया था।

 रानी के वेश में युद्ध करते हुए वे अपने अंतिम समय अंग्रेजों के हाथों पकड़ी गईं और उनको रानी को किले से भाग निकलने का अवसर भी प्राप्त हुआ।

इस देश को बचाने में न जाने कितनी वीरांगना शहीद हो गयी और अपना सब कुछ निछावर कर दिया आज उन शहीद वीरांगना के सम्मान सहित श्रद्धांजलि देकर यह मार्ग का नामकरण किया है.  

इस अवसर पर लेखराज माहौर एडवोकेट, परमानंद कोरी, प्रकाश कोरी, किशन चंद कोरी, धनपाल कोरी, नानक चंद कोरी, सोनू कोरी, राजपाल कोरी, लेखराज कोरी, हरिओम कोरी, कुबेर सिंह कोरी, विजय कोरी, विजय माहोर, हेमराज माहौर, झम्मन सिंह, सुखराम कोरी, नंदकिशोर माहौर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

सोमवार, 17 अक्तूबर 2022

पार्षद मनोज गोयल ने बच्चों को भोजन बांटा

 

गाजियाबाद। लव केयर फाउंडेशन द्वारा आज विश्व खाद दिवस के अवसर पर कौशांबी सेंटर पार्क में बच्चों को भोजन बांटा गया इसका शुभारंभ क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा किया गया लगभग 12 सो बच्चों को आज भोजन दिया गया। 


इस अवसर पर लव केयर के डायरेक्टर संजय दादू रीमा मल्होत्रा सात्विक भोजन से अभिषेक  जी ऑन कंपनी से नरेंद्र कश्यप मोनोटेक से प्रियंका राठी खैतान पब्लिक स्कूल से एमलिन कौशांबी वेलफेयर एसोसिएशन की सचिव शोभा रानी  बरनवाल भाजपा नेता अवधेश कटिहार शिव शंकर उपाध्याय  पूजा मेहरा रेनू मल्होत्रा मंजू बरौनी सहित  क्षेत्र के अन्य निवासी उपस्थित रहे