शनिवार, 1 अक्तूबर 2022

घंटाघर रामलीला मैदान में फूल स्पीड पर चल रहा झूला (कार) टूटा , चार लोग घायल

 

गाजियाबाद । घंटाघर रामलीला मैदान रात  एक फूल स्पीड पर चल रहा झूला टूट कर बाहर गिर गया। जो ट्रॉली बाहर गिरी उसमें दो महिलाएं और दो बच्चे थे। चारों को चोट आई है एक महिला को अधिक चोट है।  घायलों को अस्पताल ले जाया गया।  यह लापरवाही तब हुई है जब बैठने से पहले ही पीड़ितों ने झूले वाले से कहा था कि यह टेढ़ा हो रहा है और हादसा हो सकता है। मामले की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज करा दी गई है

यह तस्वीर रात की है लेकिन रोशनी इतनी भरपूर है कि जिस में दिख रहा है कि हादसा कैसे हुआ है। इसके बाद दिन की तस्वीर दिखाते हैं जो हादसे की चीख चीख के गवाही दे रही है पहले रात की तस्वीर देखिए किस तरीके से काफी स्पीड से घूमता हुआ यह ट्रॉली बाहर आते गिर गई । लेकिन झूले वाले ने भरोसा दिलाया कि ऐसा कुछ नहीं होगा। चारों कोआनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। उसके बाद वहां से उनको घर भेज दिया गया अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं अब सवाल यह उठता है कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है। क्या इस तरह की घटनाओं की रोक नहीं लगनी चाहिए गनीमत को यह रही की चारों की जान बच गई नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। ऐसा लगता है जैसे पुलिस प्रशासन रामलीला कमेटी और झूले वालों का ऐसा कॉकटेल बना हुआ है जो आम आदमी की जिंदगीयों पर भारी पड़ रहा है सभी घायल छपरोला के रहने वाले हैं घायलों में 2 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं एक महिला  ज्यादा घायल हुई है..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें