प्रयागराजः श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर द्वारा सेक्टर 20 संगम लोअर मार्ग पर शास्त्री ब्रिज के नीचे कुंभ मेला क्षेत्र में लगाए गए श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर में शुक्रवार को विधायक संजीव शर्मा ने पूजन किया। देश-विदेश से हजारों भक्त शिविर में पहुंचे और श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया। विधायक संजीव शर्मा 25 कारों के काफिले के साथ गुरूवार की रात्रि शिविर में पहुंचे और भोजन प्रसाद ग्रहण कर रात्रि विश्राम किया। शुक्रवार की प्रातः उन्होंने संगम में स्नान कर शिविर में पूजन किया और महाराजश्री का आशीर्वाद लिया।
आंध प्रदेश से उन्नी कृष्णम, किशोर सिंह राज पुरोहित सुधाकर समेत देश-विदेश से आए हजारों भक्तों ने भी गगा स्नान, गंगा पूजन, वेणी माधव पूजन के बाद श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर में पूजन किया व महाराजश्री से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। शिविर में चल रहे नर सेवा नारायण सेवा के तहत हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। श्रीमहंत नारायण गिरि ने बताया कि बसंत पंचमी के अंतिम अमृत स्नान के बाद अब कढ़ी पकौड़ा भोजन के साथ अखाडों का प्रस्थान शुरू हो गया है। यहां से साधु-संत अब काशी प्रवास करेंगे और होली पर्व तक वहीं प्रवास करेंगे। अखाडों के प्रस्थान के बाद भी भक्तों के अनुरोध पर श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर 12 फरवरी तक लगा रहेगा। देश-विदेश से प्रतिदिन आ रहे हजारों श्रद्धालंु गंगा स्नान के बाद शिविर में पूजन का लाभ भी लेना चाहते हैं। इसी कारण शिविर को 12 फरवरी तक के लिए बढाया गया है।