गाजियाबाद । लोगों में जागरूकता के लिए एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसे इंडियन ऑयल ,भारत गैस, और एचपी गैस तीनों कंपनियों के सौजन्य से हिंदी भवन गाजियाबाद में आयोजित किया गया । जिसका मुख्य उद्देश्य है लोगों में जागरूकता फैलाना इस प्रोग्राम को "हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी" स्लोगन के साथ इस कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों को वह उज्वला के लाभार्थियों को उससे होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में जागरूक किया गया । मंच का संचालन इंडियन ऑयल के फील्ड ऑफिसर दीपक राज द्वारा किया गया। इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि डीएसओ गाजियाबाद अमित तिवारी जी रहे । उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया और सरकार द्वारा मुफ्त मिल रहे सिलेंडरों की जानकारी व अन्य योजनाओं की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में कुछ वितरको ने खाने के स्टॉल लगाकर व्यंजन का स्वाद ही चखाया । इसी बीच एक महिला गंगा देवी ने अपनी व्यथा डीएसओ के साथ साझा कर अपना गैस कनेक्शन और राशन कार्ड बनवाने का आग्रह किया जिसे मुख्य अतिथि ने तुरंत स्वीकार कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया और और सभी कंपनियां के ऑफिसर्स को लोगों तक जानकारी पहुंचाने में सहयोग के लिए भी कहा ताकी सरकार द्वारा चलाई जा रही है योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंच सके। और स्वादिष्ट बने व्यंजनों में से कुछ स्टॉल की गृहणीयों को भी पुरस्कृत किया गया । और साथ ही डिलीवरी मैन को भी पुरस्कृत किया गया।
शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
मंगलवार, 26 नवंबर 2024
गाजियाबाद की कानून व्यवस्था में मील का पत्थर साबित हुए हैं, गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा : संजीव गुप्ता
मुकेश गुप्ता
अपने पिता के सपनों को साकार करते हुए, पुलिसिंग में कायम की है, अजय कुमार मिश्रा ने एक नई मिसाल
गाजियाबाद । समरकूल ग्रुप के चेयरमैन एवं देश के सुप्रसिद्ध उद्योगपति और वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव कुमार गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा है। कि वह गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा से अनेकों अवसर पर मुलाकात कर चुके हैं। परंतु जब भी व्यक्तिगत रूप से उनसे बातचीत करने का अवसर प्राप्त हुआ है। तब अजय कुमार मिश्रा ने अपने शालीन और दूरदर्शी व्यक्तित्व से उन्हें प्रभावित किया है । संजीव कुमार गुप्ता ने कहा है कि मुझे ज्ञात है, कि किस तरह उन्होंने ने बचपन से पुलिसिंग को जीते हुए, अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए, एक संस्कारी पुत्र के रूप में अपने पिता के सपनों को पूरा करते हुए 2003 बेंच के आईपीएस अधिकारी बने हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि गाजियाबाद को प्रथम पुलिस कमिश्नर के रूप में एक दूरदर्शी और अनुभवी के साथ साथ संवेदनशील अधिकारी मिला है। 7 साल इंटेलिजेंस ब्यूरो में और अनेकों जिलों में तैनाती के बाद गाजियाबाद में इनका पुलिसिंग नेटवर्क बहुत दुरुस्त रहता है। जिसके चलते आज गाजियाबाद जिले के अपराधियों में उनके नाम का खौफ है। तथा यहाँ का क्राइम रेट घटा है। तथा इतने अनुभव और उच्चपद पर नियुक्ति के बाद भी में स्वयं कमिश्नर साहब की शालीनता और व्यवहार कुशलता का मुरीद हूँ। जिसके फल स्वरुप आज मैंने अपने मन के विचारों को साझा किया है। देश को ऐसे जांबाज और काबिल अधिकारियों की आवश्यकता है। में माता रानी से प्रार्थना करता हूँ कि उनपर सदैव अपनी कृपा बनाये रखें।
एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी संविधान दिवस पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन
गाजियाबाद । 26 नवंबर 2024 को संविधान दिवस के अवसर सुंदर दीप कॉलेज आफ लॉ के तत्वाधान में एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय संविधान की महत्ता को समझाना और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की कड़ी मेहनत और समर्पण को सलाम करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो डॉ प्रसन्नजीत कुमार डॉ उर्मिला जाटव प्राचार्य सुंदरदीप कॉलेज आफ लॉ एवम डॉक्टर अवधेश प्रताप सिंह प्राचार्य सुंदरदीप कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन एंड इनफार्मेशन ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ) प्रसन्नजीत कुमार ने छात्रों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए संविधान की भूमिका और इसकी सामाजिक-आर्थिक प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "हमारे संविधान ने देश को एकजुट करने का कार्य किया है और यह हमें अधिकारों और कर्तव्यों के बीच संतुलन बनाए रखने का मार्गदर्शन करता है।"
कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकगण द्वारा संविधान के प्रासंगिक अनुच्छेदों पर चर्चा की गई, और संविधान की उद्देशिका को पढ़ने का आयोजन भी हुआ। छात्रों ने भारतीय लोकतंत्र, अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर अतिथि व्याख्यान कॉलेज की ओर से आमंत्रित अतिथि प्रो. (डॉ.) सीमा शर्मा (एम एम एच कॉलेज गाजियाबाद) ने संबोधित किया, इस अवसर पर विभाग की सहायक-प्रोफेसर सीमा चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं संस्थान के समस्त प्रवक्तागण मो. इमरान, श्री आकाश सैनी, सुश्री वर्तिका, सागर सक्सेना एवं समस्त स्टाफ एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय में इस दिन को एक शैक्षिक अवसर के रूप में मनाते हुए, इसने विद्यार्थियों को संविधान से जुड़े ऐतिहासिक पहलुओं को समझने का एक प्लेटफार्म प्रदान किया। इस कार्यक्रम का समापन एक संकल्प के साथ हुआ, जिसमें सभी ने भारतीय संविधान के प्रति अपनी निष्ठा और सम्मान व्यक्त किया।
लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट ने ज्ञानपीठ केन्द्र मे शिक्षाविद रामदुलार यादव "संविधान दिवस” कार्यक्रम आयोजित किया
गाजियाबाद/साहिबाबाद । 26 नवम्बर को लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में “संविधान दिवस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, यह कार्यक्रम संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव शिक्षाविद के नेतृत्व में आयोजित किया गया, अध्यक्षता एच0 एल0 विद्यार्थी ने किया, मुख्य अतिथि भंते बुद्ध प्रकाश भी कार्यक्रम में शामिल रहे, सञ्चालन श्रमिक नेता अनिल मिश्र ने किया, हुकुम सिंह, राजेन्द्र सिंह, विनोद त्रिपाठी ने देश प्रेम के गीत और भजन प्रस्तुत कर सभी को आत्मविभोर कर दिया, जोरदार नारों के साथ आकाश गूंज उठा, कार्यक्रम को राम प्यारे यादव, चन्द्रबली मौर्य, श्याम नारायण, अर्जुन सिंह यादव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना वितरित की गयी।
संविधान दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि 26 नवम्बर 1949 को बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर द्वारा निर्मित संविधान अंगीकार किया गया। बाबा साहेब ने विश्व के सभी संविधानों का अध्ययन कर संविधान की रचना की, जिससे समाज का अंतिम व्यक्ति भी गौरवान्वित हो सके और गरिमापूर्ण जीवन जी सके, तथा उसे यह महसूस हो कि देश के विकास में हमारा भी महत्वपूर्ण योगदान है, डा0 अम्बेडकर ने कहा कि भारत का संविधान सभी प्रकार से देश, समाज और व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में योगदान देने के लिए परिपूर्ण है, लेकिन यदि यह अहंकारी और ख़राब लोगों के हाथ में पड़ जायेगा तो यह महज एक किताब ही रह जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सामाजिक, आर्थिक आजादी के बिना राजनैतिक आजादी अधूरी है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, समता, समानता, न्याय और बंधुता राष्ट्र की एकता, अखंडता के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना है, लेकिन अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि आजादी के 77 वर्ष होने के बाद भी आज संवैधानिक संस्थाएं निष्पक्षता पूर्वक कार्य नहीं कर रही है, लगातार लोकतंत्र और संविधान को कमजोर करने में अधिनायक वादी, अलोकतांत्रिक ताकतें लगी हुई है, जनमत को धनबल, बाहुबल से कुचला जा रहा है। “झूठ, लूट, अनैतिक आचरण” संविधान को लहूलुहान कर रहा है, धर्मनिरपेक्षता, समाजवादी समाज बनाने की अवधारणा पर चोट की जा रही है, मन में मनुस्मृति मैदान में संविधान को चरितार्थ किया जा रहा है, यह देश और संविधान के लिए शुभ संकेत नहीं है, देश को संचालित करने वालों को स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों की कुर्बानियों को स्मरण करते हुए आचरण करना चाहिए, तभी बाबा साहेब डा0 अम्बेडकर का सपना साकार होगा, क्योंकि धार्मिक कट्टरता से देश में सुख, शान्ति और समृद्धि नहीं हो सकती| बहुसंख्यक आबादी को बरगलाकर घोर पूंजीवादी व्यवस्था लागू की जा रही है, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, मंहगाई, गरीबी बढ़ रही है, यह नैतिक आचरण से ही कम की जा सकती है।
मुख्य वक्ता कैलाश चन्द ने सभी ज्ञानपीठ में उपस्थित विद्वानों और सदस्यों को संविधान दिवस की बधाई दी और विस्तार से व्याख्या की, उन्होंने कहा संविधान में अर्थव्यस्था पर काम करने के लिए प्रेरित किया गया है, अनुच्छेद 15 को सबसे महत्वपूर्ण बताया जो समता की व्यवस्था करता है| अनुच्छेद 32 नागरिकों को मौलिक अधिकार की व्यवस्था कर सम्मानजनक जीवन जीने के साथ-साथ संवैधानिक उपचारों का अधिकार भी देता है।
बुद्ध प्रकाश भंते जी ने जादू-टोना को झूठ बता अन्धविश्वास पर करारी चोट की, और कहा कि विज्ञान ही भगवान है, उन्हें क्रियान्वित कर सभी को बताया कि चमत्कार, झूठ और पाखंड है, स्वर्ग-नर्क, रुढ़िवाद, झूठ है, इससे बचकर रहे, और सभी को शिक्षित करें।
प्रमुख रूप से राम दुलार यादव, भंते बुद्ध प्रकाश, एच0 एल0 विद्यार्थी, राजेन्द्र सिंह, ब्रह्म प्रकाश, विजय मिश्र, सी0 पी0 सिंह, कैलाश चन्द, अर्जुन सिंह, परमानन्द, ए0 एस0 यादव, हीरा लाल, पुष्पेन्द्र सिंह, देवमन यादव, शेर बहादुर, राम प्यारे यादव, सी0 बी0 मौर्य, श्याम नारायण, सहदेव गिरी, महेन्द्र यादव, राजपाल, अर्जुन प्रसाद, राज नाथ यादव, सम्राट सिंह, अनिल मिश्र, विनोद त्रिपाठी, बैजनाथ, नागेन्द्र मौर्य, देवकर्ण चौहान, राम सेवक, बाल करन, फूलचंद वर्मा, सी0 पी0 मिश्र, ओम प्रकाश अरोड़ा, हुकुम सिंह, प्रभा शंकर मिश्र, खेमचंद, के0 के0 दीक्षित, नवल मौर्य, विजय भाटी एडवोकेट, अंकुर यादव एडवोकेट, विश्वनाथ यादव, फौजुद्दीन आदि सैकड़ों लोगों ने संविधान दिवस कार्यक्रम में शामिल रहे।
रविवार, 24 नवंबर 2024
संजीव शर्मा को मिली जबरदस्त जीत पर प्रदीप चौधरी ने दी बधाई
गाजियाबाद । भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव शर्मा को जबरदस्त जीत मिलने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं का बधाई देने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने उनके घर जाकर उन्हें बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रकट की। इस अवसर पर प्रदीप चौधरी ने कहा यह जीत जनता के विश्वास और पार्टी की नीतियों के साथ साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 2027 के विजन की विजय है एक बड़ी कामयाबी है। विधायक संजीव शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र का विकास नई ऊंचाइयों को छुएगा। इस दौरान संजीव शर्मा ने भी प्रदीप चौधरी और अन्य कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह जीत टीम वर्क और जनता के भरपूर समर्थन का परिणाम है। दोनों नेताओं के बीच चर्चा के दौरान क्षेत्र की विकास योजनाओं और प्राथमिकताओं पर भी मंथन हुआ। इस मुलाकात की तस्वीरें क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई हैं, जो पार्टी की एकजुटता और सामूहिक प्रयासों को दर्शाती हैं।
बधाई देने वालों में हजारों लोगों के बीच दूधेश्वर नाथ बाबा का आशीर्वाद लेकर पूरे मंत्रोंचार के साथ वहां पहुंचे पुजारियों ने संजीव शर्मा को पुष्प माला पहना कर बधाई एवं आशीर्वाद दिया। संजीव शर्मा ने सिर झुकाकर सभी का अभिवादन किया।
बधाई देने वालों में पुजारी मंडल,पंडित अशोक भारतीय, पार्षद पप्पू नागर,राजेश वर्मा मंसाराम ठेकेदार ,वेद प्रकाश ठेकेदार, आशु शर्मा आदि उपस्थित रहे।
शनिवार, 23 नवंबर 2024
गाजियाबाद में संजीव शर्मा की जीत बीजेपी की नीति और कार्यकर्ताओं के मनोबल की विजय है : नरेंद्र कश्यप
नरेंद्र कश्यप ने संजीव शर्मा को विधायक बनने पर दी बधाई , सर्टिफिकेट लेने साथ पहुंचे थे
गाजियाबाद : विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव शर्मा ने रिकॉर्ड मतों से विजय हासिल करते हुए गाजियाबाद सीट पर फिर कमल खिलाने का काम किया है। संजीव शर्मा की जीत होने पर सर्टिफिकेट दिलवाने के लिए खुद उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी पहुंचे थे। उन्होंने संजीव शर्मा को शहर विधायक बनने पर बधाई दी और भारतीय जनता पार्टी को जीत के लिए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए इसे संजीव शर्मा की बेहतर नेटवर्क , स्वभाव और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों की तारीफ की। बता दें कि इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने संजीव शर्मा के चुनाव के लिए लगातार जनसंपर्क अभियान चलाने के साथ ही मुख्यमंत्री के रोड शो से लेकर अनेक कार्यक्रमों में संजीव शर्मा का समर्थन किया था।
नरेंद्र कश्यप ने कहा विपक्ष पहले ही हार मान चुका था
गाजियाबाद शहर सीट पर भारतीय जनता पार्टी की जीत होने पर संजीव शर्मा ने भाजपा का कमल खिलाया है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि विधानसभा उपचुनाव के लिए विपक्ष पहले ही हार मान के बैठा हुआ था। विपक्ष के पास ठीक कैंडिडेट नहीं थे, तो वही जिस तरीके से सपा वाले बसपा का उम्मीदवार और बसपा वाले सपा के चेहरे पर चुनाव लड़ रहे थे। उससे साफ है की जीत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव शर्मा की ही हर हाल में होगी।
लाइन पार की जनता को मिलेगा फायदा
उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने शहर विधायक संजीव शर्मा की जीत के लिए सभी को बधाई दी और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि अब लाइन पार के क्षेत्र का विकास होगा। यहां पहले से ज्यादा विकास कार्य होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि संजीव शर्मा जिस प्रकार से पार्टी से लेकर पदाधिकारी के बीच पहचान रखते हैं उसका फायदा इलाके के लोगों को भी मिलेगा। इस मौके पर उन्होंने संजीव शर्मा को बधाई दी और कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाया।
महाकुभ महापर्व में कालभैरव जयंती पर धर्म ध्वजा की स्थापना हुई, 14 दिसंबर को भगवान दत्तात्रेय की जयंती पर पेशवाई व संगम स्नान होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के मार्गदर्शन व अध्यक्षता में संगम पूजन, गंगा, यमुना, सरस्वती पूजन, भूमि पूजन के साथ सभी देवी-देवताओं का आहवान पूजन भी हुआ
प्रयागराजः महाकुभ महापर्व का आगाज 3 नवंबर को नगर प्रवेश से हो चुका है। महाकुंभ महापर्व में देश-विदेश से संतों व भक्तों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। मेले में शनिवार 23 नवंबर को काल भैरव जयंती पर धर्म ध्वज की स्थापना की गई। धर्म ध्वज पूजन के साथ ही संगम पूजन, गंगा-यमुना-सरस्वती पूजन, संगम पर कुंभ मेला प्राधिकरण द्वारा आवंटित भूमि का पूजन, गंगा माता द्वारा छोडी गई जमीन का पूजन तथा सभी देवी-देवताओं का आहवान पूजन भी किया गया। सभी अखाडों को जमीन का आवंटन भी किया गया। श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि जिनके मार्गदर्शन व अध्यक्षता में धर्म ध्वजा पूजन, गंगा-यमुना-सरस्वती पूजन, संगम पर कुंभ मेला प्राधिकरण द्वारा आवंटित भूमि का पूजन, गंगा माता द्वारा छोडी गई जमीन का पूजन तथा सभी देवी-देवताओं का आहवान पूजन श्री पंच दशनाम अखाडे से जुडे जूना अखाडा, आहवान अखाडा, अग्नि अखाडा, संयासिनी अखाडा व आलोक दरबार समेत सभी अखाडों के महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, श्रीमहंत, महंत, थानापति, देश-विदेश से आए संतों की मौजूदगी में हुआ। जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज, श्रीमहंत उमा शंकर भारती महाराज, अखाडा परिषद के अध्यक्ष व निरंजनी अखाडे के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज, आहवान अखाडे के सभापति जमुना गिरि महाराज, अग्नि अखाडा के सभापति मुक्तेश्वरानंद ब्रहमचारी महाराज, श्रीमहंत पृथ्वी गिरि महाराज, श्रीमहंत केदारपुरी महाराज,
श्रीमहंत सिद्धेश्वर यति महाराज, श्रीमहंत धनंजय गिरि महाराज, श्रीमहंत मुकंुंद पुरी महाराज, मेला प्रभारी श्रीमहंत मोहन भारती महाराज, सचिव श्रीमहंत शैलेंद्र गिरि महाराज, श्रीमहंत महेश पुरी महाराज, श्रीमहंत गणपत गिरि महाराज, श्रीमहंत प्रेम भारती महाराज, थानापति धीरज गिरि महाराज, थानापति रवि भारती महाराज, थानापति मनोज गिरि महाराज, थानापति कुशपुरी महाराज, रमता पंच के श्रीमहंत निरंजन भारती महाराज, श्रीमहंत रामचंद्र गिरि महाराज, श्रीमहंत द्धिज पुरी महाराज, श्रीमहंत मोहन गिरि महाराज, अष्टकौशल महंत कमल भारती महाराज, महंत सतचेतन पुरी महाराज, महंत योगानंद गिरि महाराज, श्रीमहंत शिवानंद सरस्वती महाराज थानापति, श्रीमहंत बल्ले गिरि महाराज, श्रीमहंत विद्यानंद गिरि महाराज पंजाब, अष्टकौशल महंत योगेश्वरानंद गिरि महाराज, श्रीमहंत मनोहर गिरि महाराज, श्रीमहंत ओम भारती सचिव, श्रीमहंत सुमेर गिरि थानापति कुश बिहार पश्चिम बंगाल, मुन्ना गिरि समेत हजारों साधु-संत मौजूद रहे। 14 दिसंबर को भगवान दत्तात्रेय की जयंती है। उस दिन समूह के द्वारा पेशवाई व संगम स्नान होगा। महाराजश्री ने बताया कि पेशवाई में महामंडलेश्वर आदि तथा अखाडों का प्रवेश होगा। आहवान, अग्नि व जूना अखाडा के साथ किन्नर अखाडा भी होगा। उस दिन निवास, खिचडी, प्रसाद, भोजन आदि भी होगा। कुंभ महापर्व में मंगलवार 14 जनवरी को मकर सक्रांति का पहला शाही स्नान होगा। द्वितीय शाही स्नान बुधवार 29 जनवरी को मौनी अमावस्या को व तृतीय शाही स्नान सोमवार 3 फरवरी को बसंत पंचमी का होगा। साथ ही चार पर्व स्नान होगे। इनमें पहला पर्व स्नान पोष एकादशी को शुक्रवार 10 जनवरीए दूसरा पर्व स्नान माघी एकादशी शनिवार 8 फरवरीए तीसरा पर्व स्नान माघी पूर्णिमा बुधवार 12 फरवरी व चौथा पर्व स्नान महाशिवरात्रि बुधवार 26 फरवरी को होगा।
विधानसभा उपचुनाव मे भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर एक रिकॉर्ड कायम किया
मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद। विधानसभा उपचुनाव में गाजियाबाद विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर एक रिकॉर्ड कायम किया है। भाजपा प्रत्याशी शर्मा ने 69304 चोटों से विशाल जीत दर्ज की है। दूसरे नंबर पर सपा प्रत्याशी सिंह राज जाटव रहे उन्हें 27995 मत प्राप्त हुए हैं।गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में मतगणना की गई। जहां सुरक्षा के कड़े बंदोवस्त किए गए थे। भारी संख्या में पुलिस बल वहां मौजूद रहा। चुनाव परिणाम के पहले रूझान से ही भाजपा ने अपनी पकड़ बना ली थी। पहले राउंड में ही भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा को सबसे अधिक 3625, सपा प्रत्याशी सिंहराज जाटव को 560 और बसपा प्रत्याशी परमानंद गर्ग को पहले राउंड में 451 वोट मिले थे। इसके बाद इस बढ़त का सिलसिला लगातार आगे ही बढ़ता रहा आखिरकार भाजपा प्रत्याशी ने 69304 वोटों के अंतर से विशाल जीत दर्ज कर अपना वर्चस्व कायम रखा। संजीव शर्मा को 96878 मिले है। संजीव शर्मा ने जहां फीसदी से भी ज्यादा वोट हासिल किए। वहीं उनके सबसे निकटतम प्रतिद्वंदी सपा गठबंधन से सिंह राज जाटव को 27574 चोट मिले। जबकि बसपा प्रत्याशी पीएन गर्ग को 10729, असपा से सत्यपाल चौधरी को 6302 और एआई एमआईएम के रवि गौतम को केवल 6535 वोट ही मिल सके।
भाजपाई उत्साहित, शहर विधानसभा सीट पर दबदबा बरकरार विधानसभा उपचुनाव के जरिए भाजपा को हैट्रिक पूरी कर ली है। परिणाम सामने आते ही भाजपाइयों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा की भविष्यवाणी सच साबित हुई। संजीव शर्मा ने 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीत का दावा किया था। जीत हासिल होने के बाद भाजपाइयों में संजीव शर्मा को बधाई देने की होड़ लग गई। संजीव शर्मा ने जनता और संगठन का जताया आभार विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी ने जनता और संगठन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह जीत जनता के उस विश्वास की जीत है, जो जनता ने उनमें दिखाया था। उन्होंने कहा कि बिना संगठन के सहयोग के यह कभी भी इतनी बड़ी जीत के बारे में सोच नहीं सकते थे। यह सभी के ताउम्र आभारी रहेंगे।
चिल्ड्रन्स एकेडमी स्कूल ने अपना 39वाँ वार्षिकोत्सव धूमधाम तथा हर्षोउल्लास के साथ मनाया
अन्य सम्मानित अतिथियों में, अजय जैन ,डॉयरेक्टर , एस0एस0डी0 जैन स्कूल , सांसद प्रतिनिधि गुलशन भाम्बारी , शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के राकेश त्यागी, इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम में विधालय के डायरेक्टर पी0एस0 राणा , एकेडमिक डायरेक्टर हर्ष राणा , प्रधानाचार्या श्रीमती कमलेश राणा इत्यादि उपस्थित थे । प्रतिवर्ष की भाँति सहजवीर फाउण्डेशन की ओर से विद्यालय के 20 होनहार बच्चों को उनके गत् वर्ष में सी0बी0एस0ई0 परिक्षाओं में उनके द्वारा अर्जित असाधारण प्रदर्शन हेतु छात्रवृत्ति के रुप में 51,000/- , 31,000/- एवं 21,000/- की धनराशि का वितरण सहजवीर फाउण्डेशन की अध्यक्षा डा0 दीप्ती राणा द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ बच्चों ने विष्णु स्तोत्र के साथ किया गया तथा तत्पश्चात् भगवान विष्णु के अवतार स्वरुप भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर महाभारत युद्ध तक श्रीकृष्ण की लीलाओं पर अधारित रंगारम कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें श्रीकृष्ण जन्म , कंस वध , पुतना वध , कालिया नाग वध , गोर्वधन पर्वत उठाने , श्रीकृष्ण गोपी रास लीला , द्रौपदी चीर हरण तथा महाभारत युद्ध का नृत्य एवं नाटकीय प्रस्तुतीकरण किया जिसने उपस्थित अतिथियों तथा दर्शकों का मन मोह लिया ।
विद्यालय के एकेडमिक डॉयरेक्टर हर्ष राणा ने विद्यालय की वार्षिक रिर्पोट पढ़ी । जिसमें उन्होंने गत् वर्ष में विद्यालय द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों तथा बोर्ड परिक्षाओं में विद्यालय के छात्रों द्वारा अर्जित प्रदर्शन की जानकारी साझा की ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती स्मिता सिंह तथा विशिष्ठ अतिथि डॉ0 दिनेश यादव ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की भूरी - भूरी प्रशंसा की तथा विधालय के मैनेजमेन्ट , शिक्षकों तथा बच्चों को बधाई दी ।
विधालय के डायरेक्टर पी0 एस0 राणा ने सभी को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।
शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
प्रसिद्ध लेखक रॉस वेलफोर्ड ने नेहरू वर्ल्ड स्कूल के छात्रों को प्रेरित किया
गाजियाबाद । बृहस्पतिवार को नेहरू वर्ल्ड स्कूल में प्रसिद्ध ब्रिटिश लेखक रॉस वेलफोर्ड आए। वेलफोर्ड जो द मैजिक सर्कल एक प्रतिष्ठित ब्रिटिश संस्थान के प्रमुख सदस्य भी हैं। अपनी मिडिल स्कूल के पाठकों के लिए लिखी गई शानदार कहानियों के लिए जाने जाते हैं। उनकी अन्य प्रसिद्ध कृतियों द 1000 ईयर ओल्ड बॉप और द डॉग हूँ सेव्ठ द वर्ल्ड में हास्य रोमांच और भावनात्मक गहराई का अद्भुत मिश्रण देखने को मिलता है। प्रसिद्ध ब्रिटिश लेखक रॉस वेलफोर्ड ने नेहरु वर्ल्ड स्कूल के बच्चों का विज्ञान कथा और फैंटेसी पर आधारित एक विशेष ऑनलाइन सत्र का आयोजन किया। सत्र के दौरान वेलफोर्ड ने कक्षा 4 से 8 तक के छात्रों के साथ जुड़ते हुए अपनी लेखन प्रक्रिया और कहानियों के निर्माण के पीछे की प्रक्रिया साझा की। छात्रों ने उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना उत्साह से प्रश्न पूछे और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। कुछ छात्रों ने कविताएँ प्रस्तुत की जबकि कुछ ने वेलफोर्ड के मार्गदर्शन में बनाए गए अपने लेखन के नमूने साझा किए।
रॉस वेलफोर्ड ने छात्रों के लिए लेखन पर तीन उपयोगी सुझाव भी दिए पहला शीर्षक ऐसा होना चाहिए जो पाठकों को आपकी किताब खरीदने के लिए प्रेरित करें। दूसरा अगर आप अच्छी कहानियाँ लिखना चाहते हैं तो विभिन्न प्रकार की किताबें पढ़ें। तथा तीत्तरा अपनी किताब के पहले पृष्ठ पर कुछ नाटकीय लिखें ताकि पाठक की रुचि तुरंत जाग जाए। कार्यक्रम का समापन करते हुए नेहरू वर्ल्ड स्कूल की एग्जीक्यूटिव हैड़ सूसन होम्स ने वेलफोर्ड को धन्यवाद देते हुए कहा. श्री वेलफोर्ड की लेखन के प्रति समझ और साहित्य के प्रति उनका जोमा हमारे युवा लेखकों को न केवल लेखन के लिए प्रेरित करता है, बल्कि हमें एक अच्छी किताब में डूबने के अनमोल आनंद की याद दिलाता है।
यह सत्र छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव साबित हुआ जिसने उनकी कल्पनाशक्ति को प्रोत्साहित किया और लेखन व पढ़ने के प्रति उनकी रुचि को और गहराई प्रदान की।
राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन हुआ
गाजियाबाद । राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी गाजियाबाद में दिनांक 22.11.2024 को "एडवांसमेंट इन इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग" (ए. ई. सी. ई.) पर चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का आयोजन इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन एवं कंप्यूटर साइंस & इंजीनियरिंग विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ एस के सिंह (वाईस चांसलर, आर टी यू कोटा ) एवं गेस्ट ऑफ़ हॉनर प्रो आशीष कुमार सिंह (एम् एन एन आई टी, अलाहाबाद) एवं डॉ एस इंदु (एक्स वाईस चांसलर, डी टी यू डेल्ही) ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो एस के सिंह ने वायु एवं जल प्रदुषण के स्तर को सुधारने पर टेक्नोलॉजी के प्रयोग से अवगत कराया। जैसा कि हम सब जानते है की वायु प्रदुषण एन सी आर की ही नहीं बल्कि विश्व की एक प्रमुख समस्या है, उन्होंने वायु गुणवत्ता सुधारने पर विशेष रूप से जोर दिया। संगोष्ठी के संयोजक डॉ आर के यादव एवं डॉ अमित सिंघल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं ए. ई. सी. ई. 2024 के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के आज के मुख्य वक्ता डॉ पाओ एन ह्यूइंग (वाईस डायरेक्टर, एन सी सी यू, ताइवान) ने आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस की मदद से पॉल्युशन मॉनिटरिंग एवं ट्र्रैफिक नयमों को तोड़ने का पता लगाने पर व्याख्यान दिया। । कार्यक्रम में मिस शियु छन शु (नेशनल चुंग चेंग यूनिवर्सिटी, चिअई, ताइवान), डॉ अफ़ज़ल सिकंदर (एन आई टी, जालंधर), डॉ महेश कोल्हेकर (आई आई टी, पटना) ने भी अपने विचार रखे। संगोष्ठी में चयनित शोध पत्रों को पढ़ा गया और उनका प्रकाशन संगोष्ठी के बाद आई. ई. ई. ई. एक्सप्लोर में किया जाएगा। संस्थान के ग्रुप एडवाइजर डॉ लक्ष्मण प्रसाद एवं एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ डी के चौहान ने शोधार्थियों को वर्तमान समय की इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कंप्यूटर की नई तकनीकियों और भविष्य की चुनौतियों के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। संस्थान के वाइस चेयरमैन श्री अक्षत गोयल ने सभी को कार्यक्रम सफल होने की बधाई दी। कार्यक्रम में डीन ई आई आई डॉ पुनीत चंद्र श्रीवास्तव, डीन एक्रीडिटेशन डॉ रामेन्द्र सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर एच जी गर्ग, डॉ विपुल गोयल (हेड एच आर) भी मौजूद रहे।
गुरुवार, 21 नवंबर 2024
राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 22 नवंबर से
गाजियाबाद । राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में आई. ई. ई. ई. द्वारा आयोजित "एडवांसमेंट इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग" (ए ई सी ई - 2024) पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 22-23 नवंबर 2024 को किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक डॉ आर के यादव एवं डॉ अमित सिंघल ने बताया कि इस संगोष्ठी के लिए 1035 शोध पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से संगोष्ठी में 265 शोध पत्रों को प्रस्तुत किया जाएगा। चयनित शोध पत्र आई. ई. ई. ई. एक्सप्लोर में प्रकाशित होंगे।
इस संगोष्ठी के लिए इंडोनेशिया, सऊदी अरब, फिलीपीन्स, उज्बेकिस्तान, टर्की, सिंगापुर, मलेशिया, तथा भारत के विभिन्न क्षेत्रों से शोध पत्र प्राप्त हुए हैं। इस दो दिवसीय संगोष्ठी में विश्व के विभिन्न क्षेत्रों से सम्मानित लोग व्याख्यान देंगे। संगोष्ठी में विभिन्न देशों की प्रतिष्ठित संस्थानों के आमंत्रित वक्त भी अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। यह महत्वपूर्ण संगोष्ठी शोधकर्ताओं को नए उभरते हुए क्षेत्र में सक्रिय रूप से शामिल लोगों के साथ भविष्य की समस्याओं और उनके व्यावहारिक समाधान, वैज्ञानिक परिणाम और विषयों पर चर्चा करने और मिलने के लिए उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है। कार्यक्रम की प्रेस वार्ता में संस्थान के वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल, ग्रुप एडवाइजर डॉ लक्ष्मण प्रसाद, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ डी के चौहान, डायरेक्टर डॉ बी सी शर्मा, डीन ई आई आई डॉ पुनीत चंद्र श्रीवास्तव, डीन एक्रीडिटेशन डॉ रामेन्द्र सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर श्री एच जी गर्ग, संयोजक डॉ आर के यादव (डीन एकेडमिक) एवं डॉ अमित सिंघल (एचओडी, सी एस ई), डॉ विपुल गोयल (हेड एच आर) मौजूद रहे।
मंगलवार, 19 नवंबर 2024
507 मतदेय स्थलों पर पुख्ता हुए इंतजाम, निगम ने पिंक बूथ के साथ साथ युवाओं, दिव्यांगो तथा मॉडल बूथ भी बनाए, अधिकारियों ने लिया जायजा
मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । नगर निगम द्वारा उपचुनाव की तैयारियों को लगभग पूर्ण कर लिया गया है नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार सभी निगम आधिकारी अपने अपने क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं, 507 बूथों को भी तैयार किया जा चुका है, कमला नेहरू नगर पोलिंग पार्टी ग्राउंड में निरंतर सफाई का अभियान चल रहा है जिसमें पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है अन्य मतदान केंद्रों को भी पूर्ण रूप से व्यवस्थित कराया गया है, गाजियाबाद नगर निगम के वरिष्ठ निर्वाचन प्रभारी अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव द्वारा मौके पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, प्रकाश व्यवस्था पेयजल व्यवस्था, पानी छिड़काव की व्यवस्था सभी बूथों पर कराई गई है, इसके अलावा रजाई गद्दा की व्यवथा स्थलों पर कराई गई है, बताया गया है ।
मुख्य अभियंता निर्माण एन के चौधरी द्वारा बताया गया ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में महिलाओं के लिए बनाया गया है, चौधरी छबिल दास पब्लिक स्कूल पटेलनगर में दिव्यांगों हेतु बूथ, गोल्डन पब्लिक स्कूल सेक्टर 11 प्रताप विहार में युवाओं के लिए बूथ बनाया गया है, इसके अलावा इंद्रापुरम पब्लिक स्कूल डूंडाहैडा में मॉडल बूथ बनाया गया है। नगर आयुक्त द्वारा गाजियाबाद नगर निगम टीम को चुनाव तक व्यवस्था में डेट रहने के निर्देश दिए गए।
पावन चिंतन धारा आश्रम प्रांगण मे हुआ ज्योतिष कोर्स के विद्यार्थियों के ‘दीक्षांत समारोह का आयोजन
मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । मुरादनगर स्थित भारतीय ज्ञान शोध संस्थान द्वारा संचालित ज्योतिष कोर्स के विद्यार्थियों के ‘दीक्षांत समारोह 2024’ का पावन चिंतन धारा आश्रम प्रांगण भव्य आयोजन किया गया। इस दीक्षांत समारोह में ज्योतिष कोर्स के प्रणव, प्रभाकर और प्रवीण के बैचों के देश भर के अलग-अलग शहरों से लगभग 500 से अधिक विद्यार्थी एवं उनके परिवारजन उपस्थित थे। ज्योतिष एक प्राच्य विद्या है जिसे त्रेता युग में श्रीराम जी ने भी अपने विद्यार्थी जीवन में गुरु के सान्निध्य में पढ़ा और द्वापर युग में श्रीकृष्ण ने भी। यह विद्या अनेक युगों से अपने पठन-पाठन की ऐतिहासिक यात्रा की साक्षी रही है। ज्योतिष किसी भी विज्ञान की तरह एक विशुद्ध विज्ञान है और इसे उसी तरह से पढ़ा और समझा जाना चाहिए जैसे गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र आदि को पढ़ा और समझा जाता है। ज्योतिष कोई चमत्कार का शास्त्र नहीं है बल्कि वैज्ञानिक पद्धति से अनेक प्रकार की गणनाओं के माध्यम से किसी भी व्यक्ति की मानसिक, शारीरिक और वैचारिक क्षमताओं, विकारों आदि के बारे में बताता है। जीवनोपयोगी इस ज्योतिशास्त्र का आयुर्वेद, योग और अष्टांग योग से गहन संबंध है।
संस्थान के संस्थापक परमपूज्य डॉ. पवन सिन्हा ‘गुरुजी’ का कहना है कि प्रत्येक व्यक्ति को योग, आयुर्वेद के साथ-साथ ज्योतिष भी सीखना चाहिए जिससे वह विभिन्न लक्षणों के आधार पर गणना करते हुए रोगों आदि के बारे में आंकलन कर सके और सही समय पर उचित चिकित्सीय सलाह भी दे सके। इस प्रकार से वह अपने ज्ञान और अनुभव को समाज के लिए उपयोगी बनाते हुए समाज की सेवा कर सके। दीप प्रज्वलन से दीक्षांत सामरोह का शुभारंभ हुआ और ज्योतिष पाठ्यक्रम की संयोजिका शीतल जी ने सभी अतिथियों, विद्यार्थियों और समारोह में उपस्थित अन्य सभी प्रतिभागियों का आश्रम की ओर से स्वागत किया और भारतीय ज्ञान शोध संस्थान, ज्योतिष पाठ्यक्रम के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया। दीक्षांत समारोह 2024 के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ. राजकुमार द्विवेदी, आचार्यगण श्रीमती बरखा सिंघल, श्रीमती अलका शर्मा , श्रीमती ज्योति व्यास, श्रीमती स्नेहा अनेजा को उपहार भेंट आदि से सम्मानित किया गया। संस्थान की निदेशिका गुरु माँ डॉ. कविता अस्थाना ने कहा कि दीक्षांत यानी दीक्षा का अंत होता है लेकिन शिक्षा का कभी अंत नहीं होता। शिक्षा निरंतर जारी रहनी चाहिए और ज्योतिषी को आध्यात्मिक होना जरूरी है क्योंकि आध्यात्म ज्योतिष की अगली सीढ़ी है। तदुपरांत परमपूज्य डॉ. पवन सिन्हा जी 'गुरुजी' ने अपने संभाषण में ज्योतिष शास्त्र की वैज्ञानिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ज्योतिष एक सुव्यवस्थित और वैज्ञानिक पद्धति है, जो गणना और विश्लेषण के माध्यम से विभिन्न बिंदुओं का आकलन करती है और तब निष्कर्ष देती है। यह निष्कर्ष व्यक्ति के भविष्य जीवन, उनकी शारीरिक और मानसिक क्षमताओं, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं, और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में मूल्यवान जानकारी प्रदान करता है।
परमपूज्य श्रीगुरु जी ने ज्योतिष कोर्स के सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ज्योतिष एक सतत सीखने की प्रक्रिया है, जिसमें नए ज्ञान और अनुभवों को आत्मसात करना आवश्यक है। एक ज्योतिषी के रूप में, यह महत्वपूर्ण है कि छात्र स्वयं को निरंतर बेहतर बनाते रहें और नए रिसर्च कार्य करते रहें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ. राजकुमार द्विवेदी ने अपने संभाषण में ज्योतिष पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को हृदय से बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विशेष रूप से विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
डॉ. द्विवेदी ने अपने ज्योतिष, संस्कृत, शास्त्र आदि के गहन ज्ञान और व्यापक अनुभव के आधार पर उपस्थित लोगों को मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने ज्योतिष के महत्व और इसके व्यावहारिक अनुप्रयोगों पर प्रकाश डाला, जिससे उपस्थित लोगों को ज्योतिष के प्रति गहरी समझ और सम्मान की भावना विकसित हुई।
इसके उपरांत, सभी आचार्यगणों ने एक-एक करके सभी विद्यार्थियों को संबोधित किया और अपने शुभकामना संदेश दिए। आचार्यगणों ने विद्यार्थियों को उनके जीवन के आगे के चरण के लिए प्रेरित किया और उन्हें अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इसके बाद सभी बैच में शीर्षस्थ तीन स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, रजत पदक और कांस्य पदक से अलंकृत किया गया। प्रवीण बैच (2020-21) में ऋचा शर्मा जी को स्वर्ण पदक और श्रीमती नमिता मालेवार जी को कांस्य पदक से अलंकृत किया गया। प्रवीण 2021-22 बैच की श्रीमती स्मिता शर्मा को स्वर्ण पदक और श्रीमती अर्चना शर्मा को कांस्य पदक से अलंकृत किया गया । प्रणव 2022-23 बैच के श्री. देवेन्द्र गुलाटी को रजत पदक और श्री.विवेक मिश्रा जी को कांस्य पदक से अलंकृत किया गया । प्रभाकर 2022-23 बैच के श्रीमती विनीता शेवानी को स्वर्ण पदक, श्रीमती शालिनी शुक्ला को रजत पदक और श्रीमती लीला मंधानिया जी को कांस्य पदक से अलंकृत किया गया ।
प्रणव 2023-24 बैच की श्रीमती मीन गुप्ता को स्वर्ण पदक, श्री केतन सागर एवं श्रीमती विनोद कुमारी को रजत पदक और श्रीमती हरप्रीत कौर चड्ढा जी को को कांस्य पदक से अलंकृत किया गया। प्रभाकर 2023-24 बैच के श्री नवल किशोर को स्वर्ण पदक, श्रीमती हेमा जोशी को रजत एवं श्रीमती सुनीता भोभारिया को कांस्य पदक से अलंकृत किया गया।
भारतीय संस्कृति और परंपरा के एक विशेष शास्त्र, एक विशेष ज्ञान परंपरा ‘ज्योतिष शास्त्र’ के संरक्षण, संवर्धन के लिए सभी विद्यार्थियों ने अपने योगदान के लिए प्रण लिया। समाज में ज्योतिषशास्त्र की सही अवधारणा की प्रतिस्थापना के लिए कटिबद्ध होकर कार्य करने का आश्वासन दिया। सामूहिक फोटो के उपरांत धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। भारतीय ज्ञान शोध संस्थान अनेक दशकों से भारतीय प्राच्य विद्याओं, जैसे योग, ज्योतिष, धर्म आदि के पुनर्जागरण के लिए कार्यशालाओं, वेबीनार आदि का आयोजन एवं ऊससे संबंधित पुस्तकों, पत्रिका का प्रकाशन भी करता है।
सोमवार, 18 नवंबर 2024
भाजपा ने रोड शो के जरिए किया ऐतिहासिक शक्ति का प्रदर्शन
मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी ने अपने परंपरागत रोड शो का आयोजन करते हुए भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन में शक्ति प्रदर्शन किया। इस आयोजन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रोड शो की शुरुआत रेलवे रोड बजरिया स्थित गुरुद्वारे से हुई, जहां कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा,राज्य मंत्री नरेन्द्र कश्यप, राज्यमंत्री बृजेश सिंह लोकसभा सांसद अतुल गर्ग पूर्व महापौर आशु वर्मा पूर्व महापौर आशा शर्मा, बलदेव राज शर्मा, सरदार इंदरजीत सिंह टीटू आदि सभी ने प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत के लिए प्रार्थना की। इसके बाद यह शो घंटाघर , चौपला मंदिर, सिहानी गेट, दुर्गा भाभी चौक होते हुए शहीद स्थल नवयुग मार्केट मार्केट पर संपन्न हुआ।
रोड शो के दौरान बाजार में व्यापार मंडलों ने वह क्षेत्र वासियों ने भाजपा प्रत्याशी एवं अन्य सभी जनप्रतिनिधियों का भव्य एवं शानदार स्वागत किया रोड शो में कार्यकर्ताओं का हुजूम एवं आम जनमानस समर्थन के लिए जनसलब के रूप में उमड़ा। वहीं बजरिया गुरूद्वारा मे सिख समाज ने संजीव शर्मा को सरोपा और तलवार भेट कर स्वागत किया।
रोड शो ने न केवल पार्टी की ताकत को प्रदर्शित किया, बल्कि क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के प्रति बढ़ते जनसमर्थन को भी स्पष्ट किया। रोड शो में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा की धर्मपत्नी रितु शर्मा एवं उनके पुत्री भी शामिल हुई व्यापारियों ने उनका भी बहुत ही शानदार स्वागत अभिनंदन किया। रैली के काफिले में प्रमुख रूप से एक गाड़ी में लोकसभा सांसद अतुल गर्ग मंत्री स्वतंत्र विभाग नरेंद्र कश्यप भाजपा के प्रत्याशी संजीव शर्मा चुनाव सहसंयोजक राजीव शर्मा अन्य गाड़ी में महापौर सुनीता दयाल, पूर्व आशु वर्मा और आशा शर्मा ,एमएलसी दिनेश गोयल एवं श्री चंद शर्मा,पृथ्वी सिंह कसाना, चुनाव सह संयोजक सुनील यादव, पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, सुशील गौतम, राजेश त्यागी, बॉबी त्यागी, संदीप त्यागी, प्रदीप चौधरी , बलप्रीत सिंह ,अनुज मित्तल, रनिता सिंह , मोनिका पण्डिता, उदिता त्यागी, रूबी अग्रवाल, प्रीति चंद्रा, लवली कौर,रेनू चंदेला आदि नेतागण गाडियों में एवं पैदल शामिल रहे।
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स की अध्यक्षता में मंगलवार को प्राधिकरण सभागार में हरनन्दीपु...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 14 दिसंबर दिन शनिव...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । मंगलवार को नेहरू वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद द्वारा भूकंप अभियांत्रिकी राष्ट्रीय सूचना केन्द्र...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । सुंदरदीप वर्ल्ड स्कूल में 7 दिसंबर, 2024 को आयोजित वार्षिक समारोह -दीपोत्सव "नृत्यंजल...