शनिवार, 9 नवंबर 2024

महावीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन गुरजिन्दर सिंह सूरी को 25 वें शहादत दिवस पुष्पांजलि अर्पित की गई

 

                        मूकेश गुप्ता

गाजियाबाद
। आज महावीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन गुरजिन्दर सिंह सूरी को 25 वें शहादत दिवस पर शास्त्री नगर पार्क मे पुष्पांजलि अर्पित की गई

इस अवसर पर कर्नल टी पी सिंह सूरी परिवार, ले जन के एस मान, ले जन जी एस चंदेल, मेजर जनरल मनोज नटराजन, मेजर जनरल नारंग, महापौर सुनीता दयाल, मृणालनी सिंह, ब्रिगेडियर सोनल, ब्रिगेडियर पी मिश्रा, कर्नल राकेश कौल, कर्नल संदीप पांडे, कर्नल अमित भटनागर, कैप्टन जिशा चाहर, सरदार एस पी सिंह, हरप्रीत सिंह जग्गी, अतुल जैन, परमजीत सिंह, अमरदत्त शर्मा, वी के हनुमान, नेहरू वर्ल्ड स्कूल के के पी सिंह, मिलिंद स्कूल आदि ने पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। 


महापौर सुनीता दयाल, ले जन जी एस चंदेल, ले जनरल के एस मान व मृणालिनी सिंह ने अपने देश के वीर जवानों से प्रेरित होकर राष्ट्र सेवा में सदैव अग्रणी भूमिका में रहने का आवाहन किया। श्री सिंह द्वारा सैनिक अधिकारियों, सुनीता दयाल, मृणालनी सिंह, सरदार एस पी सिंह, हरप्रीत सिंह जग्गी, नेहरू वर्ल्ड स्कूल, मिलिंद एकेडमी, गुरु नानक कन्या इन्टर कॉलेज, बी के बंसल, 12 बटालियन बिहार बोर व अन्य आये अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर सुनीता दयाल ने की और संचालन सरदार एस पी व एडवोकेट बी के बंसल ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें